Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

छात्र को उठा कर पटकने के मामले टीम ने स्कूल पंहुचकर की जांच,छात्रों ने की पिटाई की पुष्टि,सहायक आयुक्त करेंगे कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  आठनेर






आठनेर। ब्लॉक के मेन्ढा छिंदवाड़ गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक महेश जितपुरे की करतूत ने समूचे शिक्षकों को शर्मसार कर दिया है। यहां पर मौजूद शिक्षक महेश जितपुरे ने तीसरी कक्षा के आदिवासी छात्र आयुष पिता बुध्दु को बगैर वजह उठाकर पटक दिया था ।जिसके कारण छात्र को कमर मे चोट आयी है और पैर में भी तकलीफ है । सोमवार को बी ई ओ आर पी गिहारे और सीएसी जितेंद्र वागद्रे की टीम जांच करने   स्कूल पहुंची। यहां पर टीम को शिक्षक नहीं मिला। अधिकारियों ने पीडित छात्र और अन्य छात्रों के बयान लिए है। छात्रों ने शिक्षक द्वारा पिटाई की बात बताई है। और जांच रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त के पास प्रतिवेदन भिजवाया है। जिस शिक्षक ने छात्र को पीटा है।वह शिक्षक पट्टन ब्लॉक की प्राथमिक शाला बोरपेन्ड मे पदस्थ है ।और 2 सालों से मेन्ढा छिंदवाड़ में अटैच होकर कार्य कर रहा था।


                    www.graminmedia.com

मुलताई पवार समाज की बेटी, दहेज प्रताड़ना कुएं में फेंका मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

लड़की के परिवार वालों का कहना वीडियो देखें
(वीडियो खुलने में समय लग सकता है)


मुलताई की पंवार समाज की बेटी बाली देहज प्रताड़ना का हुई शिकार।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई इस कि निदा करता है। दोषियो पर शीघ्रता कार्यवाही की माँग। सामाजिक मुद्दा है। पवार समाज मे आक्रोश
दिनांक 9 फरवरी 2019 को ग्राम आमाबघोली में बाली पति दुर्गेश डोंगरे उम्र 22 वर्ष की मौत कुए में डूबने से हुई। लड़की के परिवार जनों ने देहज प्रताड़ना, जान से मार करके कुए में फेकना बताया। 
लड़की के भाई,जीजा,मामा ने वीडियो पर सविस्तार जानकारी में बताया जो आप ऊपर वीडियो में देख सकतें हैं। परिवार जन का कहना है इस मामले की शीघ्रता से जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो।

वंही दूसरी ओर ससुराल पक्ष का कहना

ससुराल पक्ष
मुलताई| आमाबघोली गांव में शनिवार को एक महिला का शव कुएं में मिला। बाली पति दुर्गेश डोंगरे (22) सुबह चाची कांता बाई के साथ खेत पर गई थी। खेत में काम करने के दौरान बाली पानी लाने का कहकर कुएं पर गई। इसके बाद लौटी नहीं। देर तक बाली के आने पर कांता बाई ने खेत में ही मवेशी चरा रहे बाली के पति दुर्गेश को जानकारी दी। दुर्गेश पत्नी को खोजते हुए कुएं के पास पहुंचा। कुएं में देखा तो पत्नी की चप्पल और प्लास्टिक की बाल्टी तैर रही थी। संदेह होने पर कुएं के पानी में तलाश की तो बाली का शव मिला। सूचना पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, एसआई एआर खान सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बाली का विवाह दो साल पहले ही हुआ था। मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। 

                    www.graminmedia.com

किशोरी की संदिग्ध मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई| ग्राम देवगांव में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को लता गाठे की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उपचार के लिए वरूड़ (महाराष्ट्र) के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने लता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 



।                    www.graminmedia.com

मुलताई, यात्रियों से भरी बस से वैन टकराई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

मुलताई| प्रभातपट्टन में रविवार को बस स्टॉफ के सामने खड़ी बस को पीछे से वैन ने टक्कर मार दी। वैन टक्कर से बस का पिछला हिस्सा और वैन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। बस ड्राइवर शेख जमील निवासी वरूड़ ने बताया सुबह बस लेकर बिरूल बाजार से नागपुर जा रहा था। प्रभातपट्टन के बाजार चौक के बस स्टॉफ के पास बस खड़ी कर यात्रियों को बैठा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे वैन के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिससे बस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से पांच हजार रुपए का नुकसान हुआ है। ड्राइवर शेख जमील की शिकायत पर पुलिस ने वैन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


।                    www.graminmedia.com

उड़दन के पास भिड़े ऑटो और स्काॅर्पियो ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत पाढर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |पाढर


पाढर चौकी के उड़दन गांव के पास रविवार दोपहर 1 बजे ऑटो और स्काॅर्पियों में भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 100 डायल ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चौकी प्रभारी लक्ष्मी अवासे ने बताया नागपुर की ओर जा रही स्काॅर्पियों ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक सुनील धुर्वे (36) की मौत हो गई। 

ww.graminmedia.com

पत्नी से विवाद में पति ने लगाई फांसी, भर्ती बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


बैतूल| कोतवाली थाने के दनोरा गांव में रविवार सुबह पत्नी से विवाद होने पर पति ने फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार झब्बू बारस्कर (35) अक्सर शराब पीकर घर आता था। पति के शराब पीने की आदत से परेशान पत्नी से रविवार सुबह झब्बू को शराब पीने के लिए मना किया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिससे झब्बू ने घर में फांसी लगा ली थी। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। 





                    www.graminmedia.com

शिक्षक बना हैवान, तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर



ब्लॉक के मेंढा छिंदवाड़ गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के एक आदिवासी छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला सामने आने पर घायल छात्र को आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। 
हालत गंभीर हाेने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया। जानकारी के अनुसार तीसरी कक्षा के छात्र आयुष पिता बुद्ध की पिटाई स्कूल के एक शिक्षक ने शनिवार को कर दी थी। पिटाई से छात्र की कमर और निचले हिस्से में गंभीर चोट आई है। इस संबंध में मेंढा छिंदवाड़ हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र गढ़वाल और बीईओ आरपी गिहारे ने मामले काे गंभीरता से लिया है। उन्हाेंने बताया टीचर से संपर्क नहीं हाे पा रहा है। इस कारण वे घटना के बारे में कुछ भी बता नहीं पाएंगे, लेकिन टीचर के छात्र काे बेरहमी से पीटने की जानकारी मिली है। वे संपर्क करने में जुटे हुए हैं। 

मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी 
 छात्र की पिटाई के मामले की जांच कराई जा रही है। बीईओ से प्रतिवेदन मंगाया है। प्रतिवेदन अाने के बाद स्थिति स्पष्ट हाे सकेगी अाैर शिक्षक के दाेषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। -अमरनाथ सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण, बैतूल 



ww.graminmedia.com

बैतूल-हरदा लोक सभा क्षेत्र में मुलताई विधानसभा से प्रदीप उइके का नाम चर्चा में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस आई पार्टी से प्रदीप मधु उइके का नाम चर्चा में।
ग्राम - कोल्हिया, मालेगांव विकास खण्ड मुलताई के निवासी। शिक्षा- एम.एस. सी.रसायन शास्त्र पी.एच. डी. विगत 10 वर्षों से सामाजिक मुद्दों और राजनीति में सक्रिय। 
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से प्रदीप उइके से खास चर्चा।  हाल में विधानसभा चुनाव में मंत्री सुखदेव पांसे के मंत्री पद मिलने के बाद फव्वारा चोक मूलताई की आभार सभा के मंच से इन्होंने जनता को जानकारी के साथ अपने विचार रखे थे। इस अनुसार पांसे पैनल का कहा जा सकता है। देखे वीडियो।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें