Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

नकाब पोशों ने हवाई फायर कर पेट्रोल पंप में की लूट,सीसीटीवी में हुए कैद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल चिचोली



चिरापाटला में नकाब पोशों ने हवाई फायर कर पेट्रोल पंप में की लूट,सीसीटीवी में हुए कैद 

एसपी मौके पर पहुंचे

बैतूल ।चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला में देर रात 6 नकाब पोशों ने पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया है । लूट में की घटना में कर्मचारियों से मारपीट भी की है ।घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत डॉग स्कॉड मौके पर पहुंच चुके थे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला के समीप भगवती पेट्रोल पंप पर रात 3 बजे 6 नकाब पोशों ने पम्प के केबिन में पत्थरों से तोड़ फोड़ कर मौजूद कर्मचारियों को डराने हवाई फायर करते हुए मैं पीट की कर्मचारियों से मारपीट के लगभग 70 हजार रुपये की लूट को अंजाम देकर जंगल के रास्ते फरार ही गये ।घटना की सूचना रात्रि में ही एक कर्मचारी ने पेट्रोल पंप मालिक समेत गाँव वालों को रात्रि में दे दी थी ।घटना की सूचना मिलते ही एसपी कार्तिकेयन के साढ़ डॉग स्कॉड, एसडीओपी शाहपुर,समेत चिचोली थाना स्टाफ मौके पर पहुंच कर पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए थे ।पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे है ।जिसकी बिना पर पुलिस जल्द की इन नकाब पोशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर लेगी ।



                    www.graminmedia.com

मुलताई विधानसभा में महिलाएं अपने खेतों में भी असुरक्षित शराबी ने किया हमला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
मंत्री जी की तहसील मुलताई निंदनीय घटना


मुलताई विधान सभा क्षेत्र में खेतों में काम कर रही मुलताई भी असुरक्षित है।
ग्राम डिविटिया में दो महिला अपने खेत मे गेंहू की फसल काट रही थी। पीछे से एक शराबी ने पीछे से बिना कारण गन्ने से पीटना चालू कर दिया। चिल्लाने पर बची अन्यथा जान से मार सकता था। इसी युवक ने पिछले ग्राम में एक बच्चे को पुलिया से नीचे फेका। तत्काल मुलताई पुलिस को सूचना पर घटना स्थल पर पहुच। आरोपी भारत कोडले जोलखेड़ा निवासी को लेकर आए। पीड़ित जनों ने थाना मुलताई में रिपोर्ट की महिलाओं का मेडिकल कराया गया।ग्रामीणों का कहना है कि सख्त कार्यवाही हो। मुलताई विधायक मंत्री सुखदेव पांसे से निवेदन किया कि शराब खोरी,गुंडा गर्दी पर रोक लगे। महिला अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। कानून व्यवस्था के हालत ठीक नही है।
 www.graminmedia.com

संसद के इतिहास में सबसे बड़ा फर्जी बड़ा,भाजापा की 2 बार की आदिवासी सासंद जाति प्रमाण पत्र फर्जी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातन्त्र भारत देश मे । 10 साल में फर्जी सांसद का जाति प्रमाण पत्र की जांच में ओबीसी (पवार) समाज की निकली मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की ज्योति धुर्वे संसाद । ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता है कि , 10 साल बाद जिसमे 2 बार फर्जी जाति प्रमाण पत्र से आदिवासियों के अधिकारों का हनन धारा 420, पद पर जो सुविधाए अर्जित की उसकी वसूली। जाँच को जिस -जिस अधिकारी ने देरी औऱ लटका करके मोरल स्पोट किया। उन पर भी कार्यवाही हो।
छानबीन समिति की रिपोर्ट पड़े। बिंदुवार समझ मे आया जाएगा। 10 साल जो जांच मुश्किल से 2 दिन की भी नही थी। धोखा, छल औऱ कपट।
-
 www.graminmedia.com

प्रथम सेवासमिति बेतुल बाजार ने मनाया यातायात सुरक्षा सप्ताह लोगों को रैली निकाल किया जागरूक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  बैतूल बाजार



दिनाक 11/02/19को प्रथम सेवा समिति बैतुल बाज़ार जो नगर की सामाजिक सांस्कतिक साहित्यिक संस्था है के द्वारा यातायात पुलिस बैतूल व थाना बैतुल बाज़ार के सँयुक्त तत्वाधान में यातायात सुरक्षा के अंतर्गत नगर में रैली निकालर सुरक्षा का संदेश दिया गया 
रैली में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक श्री कनारे जी समिति अध्यक्ष डॉ योगेश तारन उपाध्यक्ष सुनील पंड्या सचिव डॉ अभिषेक कोकने कोषाध्यक्ष विक्रांत वर्मा सह सचिव बबन राठौर संग़ठन प्रचार सचिव रोशन वर्मा योगेश साहू प्रवक्ता मयंक वर्मा(पार्षद) सनम सातपुते सदस्य गौरव वर्मा डॉ चेतन बड़नगरे,नितेश पवार धनराज गोलर ,पंकज जैन, देवेंद्र पवार,मुकेश मुश्रे,सचिन जैन व अन्य नागरिक थे ये जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील सोनी (पत्रकार)द्वारा दी गयी।


                    www.graminmedia.com

लकड़ी पकड़कर कुएं में झांक रहा था युवक, टूटने से गिरा, डूबने से मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | शाहपुर

   शाहपुर थाना क्षेत्र के हाथीकुंड गांव में सोमवार सुबह कुएं में गिरने से एक युवक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गोलू धुर्वे (26) लकड़ी पकड़कर कुएं में झांक रहा था। इसी दौरान लकड़ी टूटने से वह कुएं में गिर गया। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने युवक को कुएं से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दियाहै। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। 


 www.graminmedia.com

2 आरोपियों को दो बार उम्रकैद, बुजुर्ग दंपती की हत्या के बाद कान काटकर कुंडल लूटे थे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


  •     बुजुर्ग दंपती की हत्या के बाद कान काटकर कुंडल लूटने वाले 2 आरोपियों को दो बार उम्रकैद 
  •  भारत-भारती क्षेत्र में 13 फरवरी 2017 को हुई थी हत्या, पुताई करने के दौरान लिया था घर का जायजा 


तलवार मारकर बुजुर्ग दंपती हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मीडिया सेल प्रभारी अमित राय ने बताया 13 फरवरी 2017 भारत-भारती क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड हुआ था। 
लखन पवार और पत्नी मैना बाई की हत्या हो गई थी। कुछ लुटेरे मैना बाई के आभूषण लूटकर उनकी हत्या कर भाग गए थे। पुलिस ने दामाद की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा था। मामला न्यायालय में चल रहा था। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने धारा 302, 34 के तहत पंकज गावंडे और महेन्द्र कनौजे को दोहरे आजीवन कारावास और 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। 
लूटे गए जेवरों को बैंक में गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखने वाले महेन्द्र के पिता गेंदलाल को धारा 414 के तहत 2 साल का कारावास और 1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान अाैर अमित राय ने बताया दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी। यदि सरकार सजा में माफी भी देती है तो इन्हें पूरी जिंदगी कारावास में ही गुजारनी होगी। 


 www.graminmedia.com

बालिका की सर फटने से मौत , पंक्चर खड़ी ट्रॉली में घुसा ऑटो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


आठनेर रोड पर फोरलेन के पास देर रात हादसा, पांच घायल   108 ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया 



आठनेर रोड पर फोरलेन के पास रविवार देर रात ऑटो सड़क किनारे पंक्चर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गया। हादसे में भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बुअा-फूफा और ऑटो चालक भतीजा सहित दो भतीजी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ऑटो सवार बघोली गांव से रिश्तेदार के घर से बडोरा आ रहे थे। 
बडोरा से 3 किमी पहले फोरलेन के पास सड़क किनारे पंक्चर खड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर अाॅटाे पलट गया। इसी दाैरा अाॅटाे से सोनाक्षी पिता कमलकिशोर चंदेलकर (12) बाहर पत्थर पर गिर गई अाैर उसके सिर फटने से मौत हो गई। वहीं इलवंती पति अनिल गाडगे (37), अनिल पिता सुधुजी गाडगे (40) निवासी सावरला थाना वनी जिला यवतमाल, दिव्या पाटिल (10) एवं प्रिया पाटिल (8) एवं ऑटो चालक विक्की चन्देलकर (23) निवासी बडोरा निवासी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल इलवंती पति अनिल गाडगे ने बताया महाराष्ट्र से मायके बडोरा आई थी। रविवार को परिवार एवं भाई की बेटियों के साथ बघोली गांव में मौसी के घर गई थी। रात में वापस बडोरा आ रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर ऑटो पलट गया। 

सोनाक्षी को देखकर में बेहोश हो गई थी 
घायल दिव्या पाटिल ने बताया हम लोग ऑटो से घर आ रहे थे। रास्ते में ऑटो एक ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकराकर पलट गया। जिससे सोनाक्षी ऑटो से बाहर एक पत्थर पर जा गिरी। जिसे देखकर में बेहोश हो गई थी।ऑटो चालक विक्की चन्देलकर ने बताया सड़क किनारे गन्ने से भरी पंक्चर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। उसे ओवरटेक कर निकल रहा था। इसी दौरान सामने से स्कार्पियो की लाइट दिखाई दी। जिसे देखकर घबरा गया जिससे ऑटो ट्रॉली से जा टकराया और पलट गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रेडियम दिखाई नहीं दिए। यदि वह रेडियम एवं लाइट लगे होते तो ट्रॉली दूर से देख जाती। 

अस्पताल चौकी से डायरी आने पर कार्रवाई की जाएगी 
 आठनेर रोड पर फोरलेन के पास ऑटो के ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकराने से एक बालिका की मौत हुई है। 5 लोग घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल चौकी से डायरी आने पर कार्रवाई की जाएगी। एडी कनारे, थाना प्रभारी, बैतूलबाजार 




 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें