Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019
हादसा दर्दनाक मौत
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
w
बैतूल- बैतूल बाजार सापना जलाशय के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में उतर गया हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक ट्रैक्टर सोहागपुर गन्ना मील से गन्ना खाली करके जा रहा था। शाम 4 बजे सापना जलाशय के पास सड़क के बाजू में एक खाई में ट्रेक्टर चला गया इस हादसे में जामगांव निवासी आकाश पिता भीमराव वागद्रे 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस की की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
ww.graminmedia.com
बैतूल- बैतूल बाजार सापना जलाशय के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में उतर गया हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक ट्रैक्टर सोहागपुर गन्ना मील से गन्ना खाली करके जा रहा था। शाम 4 बजे सापना जलाशय के पास सड़क के बाजू में एक खाई में ट्रेक्टर चला गया इस हादसे में जामगांव निवासी आकाश पिता भीमराव वागद्रे 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस की की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
ww.graminmedia.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ▼ 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)