Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 25 मार्च 2019

पुलिस FIR खबरें थाने से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। 

1 जादूटोने के मामले में खल्ला से ये रिपोर्ट
फरियादी के अनुसार-
 मैं ग्राम खल्ला रहता हूं मजदूरी करता हूं कि दिनांक 22.03.19 को रात्रि करीब 8 बजे रात्रि मेरे पडोस मे रहने वाला मंसाराम की कल्लो पत्नी मेरी पत्नी सरस्वती से बोल रही थी कि तुमने हमारी भैसो पर जादू टोना किया है तो मेरी पत्नी कहने लगी कि हमने कोई जादू टोना नही किया मेरी पत्नी से कल्लो की बातचीत चल रही थी कि अचानक से मंसाराम आया और गंदी गंदी गालिया देकर कहने लगा कि बहुत जादू टोने वाला हो गया है। मैने कहा कि गाली मत दे तो मंसाराम ने वही पडी लकडी उठाकर मेरे सिर पर एवं मुहं पर मार दिया इतने मे मेरी मां गायत्री बीच बचाव करने आयी तो उसे भी मंसाराम का लडका आया तो वह भी गाली गुफ्तार करने लगा और मंसाराम का लडका जीवन ने मेरी पत्नी सरस्वती को 2 तमाचे मार दिया और दोनो कहने लगे कि अगर जादू टोना किया तो जान से खत्म कर दूंगा घटना के गवाह पिंटू एं नीखदास है जिनने घटना देखी है ।रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये । रिपोर्ट पर अप.कायम कर विवे.मे लिया गया ।

2 पुलिस रक्षक के अनुसार शराब पकड़ने की ये रिपोर्ट
2.1
मै आर.168 रघुराज यादव थाना मुलताई के पुलिस सहायता केन्द्र पट्टन मे आरक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि आज दिनांक 24.03.19 को चौकी प्रभारी प्रउनि.विकास गेहलोत द्वारा देहाती नालसी अप.क्र. 0/19 धारा 34ए आब.एक्ट की केश डायरी असल कायमी हेतू थाना भेजा है जो असल कायमी हेतू पेश करता हूँ शब्द ब शब्द हस्वजेल है ........मै थाना मुलताई के पुलिस सहायता केन्द्र पटटन मे चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ हूँ आज दौराने कस्बा भ्रमण के मुखिबर से सूचना मिली की भोजू चवारे के घर के पीछे भोजू चवारे अवैध शराब बेचने की गरज से बैठा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं राहगीर साक्षी सुरेश हेमंत के मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुआ जाकर देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हाथ मे कुप्पी लिये भागते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम भोजू पिता महादेव चवारे उम्र 35 वर्ष जाति गायकी नि.प्रभात पटटन का बताया जिसके कब्जे से कुप्पी चेक करने पर 6 लीटर कच्ची महुआ शराब अवैध पायी गयी आरोपी का यह क्रत्य अपराध धारा 34 एआब.एक्ट का पाया जाने से मुताबिक जप्ती पत्रक के 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया जुर्म जमानती होने से आरोपी को न्यायालय उपस्थित होने का सूचना पत्र तामिल कराया वापसी पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

2.2 
मै थाना मुलताई उनि.के पद पर पदस्थ हूँ । कि आज दिनांक 24.03.19 को अवैध शराब बिक्री की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के ग्राम सांडिया की ओर रवाना हुआ था कि कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की सोनोली पुलिया के पास टपरिया के पास ग्राम सांडिया मे एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी मे अवैध शराब रख कर बेच रहा है की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व हमराही साक्षी कमलेश पाटिल के टपरिया के पास पहुचा जो एक व्यक्ति हाथ मे बोरी लिये भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका बोरी चेक किया जिसमे देशी मदिरा प्लेन के 180 एमएल के 40 क्वाटर रखे पाये गये जिससे उक्त शराब के संबंध मे वैध दस्तावेज पूछा नही होना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम नवलसिह पिता घुडिया सिह राजपूत उम्र 44 साल नि.वलनी का होना बताया जिसके कब्जे से देशी मदिरा प्लेन के 180 एमएल के 40 क्वाटर किमती करीब 2000 रुपये के समक्ष पंचान कमलेश पाटिल एवं आर.452 विवेक के विधिवत 21.00 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपी नवलसिह को 21.30 बजे गिरफ्तार किया मौके पर समक्ष जमानत दार नही होने हमराह थाना लाया व जप्ती माल मालखाना जमा किया अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

2.3
कायमी अपराध क्र.240/19 धारा 34ए आब.एक्ट द्वारा उनि खान ।मै आर. 127 मनोज थाना मुलताई के चौकी मासोद मे कार्यरत हूँ कि आज दिनांक 24/03/19 को चौकी मासोद से प्रआर. 551 गंभीर सिंह रघुवंशी द्वारा देहाती नालसी 0/19 धारा 34 ए आब.एक्ट का असल कायमी हेतू थाना भेजा है असल कायमी हेतू थाना लाकर पेश करता हूँ नकल नालसी हस्वजेल है । ......मै ओपी मासोद थाना मुलताई मे गस्ती प्र.आर. के पद पर पदस्थ हूँ आज दिनांक 24/03/19 के दौराने देहात भ्रमण मे हमराह स्टाफ आर.332 के ग्राम मासोद मुखबिर सूचना प्राप्त की एक व्यक्ति प्रीतम ठाकुर उसके घर के पीछे अवैध देशी शराब लिये बैचने कि गरज से गरज से खड़ा है सूचना तस्दीकी हेतू हमराह स्टाफ के मौके पर पहुचा तो प्रीतम उसके घर के पीछे एक व्यक्ति हाथ मे सफेद थैला लेकर दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे मौके पर उपस्थित साक्षी पवन कवड़कर एवं भोलाराम सुरजाहे समक्ष हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रीतम पिता कमलसिह ठाकुर उम्र 22 साल नि.मासोद का रहना बताया हाथ मे रखी थैली समक्ष गवाहान चैक करने पर 06 कच्ची महुआ शराब किमती 360 रू. के मिली शराब रखने एवं बैचने के संबंध मे वैध कागजात पुछा जो नही होना बताया आरोपी का कृत्य 34 ए आब.एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जुर्म जमानतीय होने एवं मौके पर जमानतदार हाजिर होने से जमा. मुच मे रिहा किया गया बाद कार्यवाही के जप्ती माल के चौकी वापस आया अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

2.4
मै थाना मुलताई प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि आज दिनांक 22.03.19 को दौराने देहात भ्रमण अपराध विवेचना के सूचना मिली की मुलताई माही ढाबे के आगे बोरदेही रोड ग्राम चंदोराखुर्द पास एक व्यक्ति अवैध शराब बैचने की गरज से बैठा है कि सूचना पर राहगीर गवाहान दीनू मालवीय एवं महेश नागले को अवगत कराकर मौके पर पहुचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे राहगीर साक्षीयो के मदद से बामुश्किल पकड़ा जिसके पास रखा सफेद थैला चेक करने पर 14 सफेद प्लेन प्रत्येक 180 एम.एल. के कुल किमती 700/- रू. के रखे हुये थे पूछताछ पर उसने अपना नाम किशोर पिता बिसन बुआडे उम्र 34 साल नि.चंदोराखुर्द थाना मुलताई का होना बताया एवं विक्रय हेतू रखना बताया व वैध लायसेंस नही होना बताया आरोपी का यह कृत अपराध धारा 34 ए आब.एक्ट का पाया जाने से उक्त समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के 17.30 बजे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया मौके की कार्यवाही किया जुर्म जमानतीय होने से व आऱोपी द्वारा जमानतदार को पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर मय जप्ती माल के थाना आया अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

आठनेर थाने से
मैं थाना आठनेर में प्रआर के पद पर पदस्थ हुँ कि आज उनि मस्तकार के हमराह स्टाफ के देहात भ्रमण में था कि मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चारसी में कुछ लोग जुँआ खेल रहे है सूचना तस्दीक हेतु राहगीर साक्षी पवन कवनपुरे , अशिष बर्डे को अवगत कराकर हमराह ले ग्राम चारसी पहुँचा जो कोटवार के घर के बाजु में लाईट के प्रकाश में कुछ लोग ताश पत्तो पर दाँव लगाकर हार जीत का खेल जुँआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछा जो क्रमश: राजेश पिता सुम्मत धुर्वे उम्र 20 साल निवासी रगडगाँव , सुनिल पिता भग्गू परते उम्र 25 साल निवासी वलनी , संजय पिता श्यामराव ढीमर उम्र 48 साल बताया जिनके पास से एवं फड से 1200 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते अवैध रुप से मिले आरोपी का कृत्य धारा 13 जुँआ एक्ट का पाये जाने से 22.00 बजे ताश के पत्ते एवं नगदी जप्त किये एवं आरोपियो को गिरफ्तार किया जुर्म जमानती होने से पवन के उपस्थित आे पर जमानत मुचलका पर छोडा गया बाद थाना वापस आया जप्ती माल एचसीएम सुपुर्द किया अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है

आमला थाने से
मै थाना आमला चौकी बोडखी मे उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि आज दिनांक 24.03.19 को हमराह स्टाफ प्रआर.400 ,आर. 611 के रवाना होकर ग्राम अंधारिया मे अपराध विवेचना शिकायत जांच बाद दौरान जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अंधारिया में तालाब के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ राहगीर सोनू रावत पिता चिरोजी रावत उम्र 26 साल निवासी भीमनगर बोडखी एवं सुभाष पिता गुड्डी गडेर उम्र 38 साल निवासी ग्राम अंधारिया को सूचना से अवगत कराकर हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान अंधारिया में तालाब के पास पहुचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगना जिससे हमराह स्टाफ एवं राहगीर पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकडा आरोपी सदर का नाम पता पूछने पर अपना नाम अकलेश पिता मिश्रीलाल किराड उम्र 32 साल निवासी ग्राम अंधाऱिया का होना बताया जिसके पास हाथ मे रखी झोला को चेक किया जिसमे देशी मदिरा प्लेन 14 पाव 180 एम.एल. कीमती 700 रूपये का रखे मिला उक्त आरोपी से शराब बेचने एवं रखने का लायसेंस पूछा जो नही होना बताया आरोपी उक्त से शराब समक्ष उपरोक्त पंचान के मौके पर दिनांक 24/03/19 के 20.10 बजे विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपी सदर कृत्य अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से उपरोक्त पंचानो के समक्ष 24/03/19 के 20.20 बजे विधिवत गिरप्तार कर गिरप्तारी पंचनामा तैयार किया आरोपी का जुर्म जमानती होने से सक्षम जमानतदार मौके पर पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया बाद जप्तशुदा शराब के रवाना होकर इस समय थाना वापस आया जप्तशुदा शराब एच.सी.एम.के सुपुर्द कर जमा मालखाना किया वापसी पर अपराध धारा सदर की कायमी कर विवेचना मे लिया गया ।

कोतवाली बैतूल
1
मैं पुलिस चौंकी पाढ़र में सैनिक (141 अर्जुन) के पद पर पदस्थ हूँ कि आज दिनांक 24/3/19 को मुझे चौकी प्रभारी नें 0/19 धारा 34(1) आबकारी एक्ट की देहाती नालसी थाना कोतवाली बैतूल असल कायमी हेतु भेजी हैं जो लाकर पेश करता हूँ नकल नालसी हस्ब जेल है । मैं प्रआर. के पद पर चौकी पाढ़र में गस्ती के रूप में पदस्थ हूँ आज कस्बा भ्रमण व वारंटी तलाश के दौरान मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि जाखली जोड़ टेक्सी स्टेंड चौबराढाना पाढ़र पर चौबराढ़ाना कि चम्पी नावड़े कच्ची महुआ शराब एक प्लास्टिक की कुप्पी में लेकर बेचने की नियत से बैठी है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह मनोज व कमलेश को सूचना से अवगत कराया बाद गवाह व स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचा घेरा बंदी किया उक्त महिला को पकड़ा नाम पता पूछा जिसनें अपना नाम चम्पी पति रामू नावडे उम्र 50 साल निवासी चौवराढ़ाना की रहना बताया जिसकें पास में रखी एक प्लास्टिक की कुप्पी में कच्ची महुआ शराब 6 लीटर कीमती 360 रूपये महुआ शराब के बारे में पूछा जिसनें कोई कागजात होना नहीं बताया व बेचने की नियत से बताया उक्त महिला का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का होने से उक्त महिला के कब्जे से 14/10 बजे समक्ष गवाहान के समक्ष जप्त किया व उक्त महिला का कृत्य जमानतीय होने से आरोपी को सूचना देने का पत्रक से अवगत कराया व न्यायालय उपस्थित होने का नोटिस तामिल कराया बाद जप्त शुदा शराब को लेकर चौकी आया चौंकी पर 0/19 की कायमी किया व असल कायमी थाना भेज कर कराई जाती है अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

2

मैं थाना कोतवाली बैतूल में प्र.आर. गश्ती के पद पर पदस्थ हुँ कि आज दिनाँक 24/03/19 को थाने से रवाना होकर कस्बा में अपराध विवेचना में था कि दौराने अपराध विवेचना के जरिये मुखबिर से सुचना प्राप्त हूई की हर्राढाना में गुड्डु के मकान के पीछे एंक व्यक्ति प्लास्टिक की कुप्पी में हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बेचने की गरज से लेकर खडा हैं कि की सुचना पर राहगीर साक्षी दसन धुर्वे पिता मनीराम धुर्वे उम्र 60 साल निवासी हर्राढाना एंव उमेश पवांर पिता नकुल पवांर उम्र 37 साल निवासी मोती वार्ड बैतूल को मुखबिर की सुचना से अवगत कराकर हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम हर्राढाना बैतूल जाकर देखा जहाँ एक व्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक की कुप्पी लिये खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह साक्षीयों की मदद से घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पुछा जिसने अपना नाम गुड्डू पिता बाबुलाल मर्सकोले उम्र 45 साल निवासी ग्राम हर्राढाना का रहना बताया जिसके पास रखी कुप्पी को चेक किया जिसमें करीबन 6 लीटर द्रव भरा मिला जिसे साक्षीयों के समक्ष चख सुघं कर चेक किया जो हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब होना पाया गया जो आरोपी का कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का घटित करना पाया जाने से आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक की कुप्पी में 6 लीटर हाथ की कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 300 रुपये की समक्ष गवाहान उक्त के दिनांक 24/03/19 के 13.00 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया । आरोपी का जुर्म जमानती होने से आरोपी गुड्डु मर्सकोले को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु धारा 41(क) जाफौ का तामिल कर रुकसत किया गया । बाद साक्षीयों के कथन लेख किये । बाद मय जप्ती माल के थाना वापस आया । जप्ती माल मालखाना मोहरिर्र के सुपुर्द किया । आरोपी के विरुद्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
चिचोली थाने से
मैं ओपी भीमपुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हुँ । ओपी भीमपुर से अपराध क्र. 0/19 धारा 34 ए आबकारी एक्ट की नालसी असल कायमी हेतु थाना आया । नकल नालसी हस्व जेल है । मैं चौक भीमपुर में प्र.आर. गश्ती के पद पर पदस्थ हूँ । आज दिनांक 24.03.19 को हम. आर. 22 के देहात भ्रमण के मुखबिर सूचना मिली की जयपाल धुर्वे नि. खामापुर अपनी दुकान के सामने अवैध शराब बैचने हेतु बैठा है । सूचना पर रवाना होकर बताये स्थान पर रेड किया जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम जयपाल S/O सोमा धुर्वे 40 वर्ष नि. खामापुर बताया जिसके कब्जे में 25 क्वाटर 180 ML के देशी प्लेन मदिरा के सीलबंद कुल 4 लीटर कीमती 1250 रूपये के मिले शराब का लायसेंस पूछा जो नही होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 34 (1) आबकारी का पाया जाने से मौके पर शराब मुता. जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को समक्ष गवाहन गिरफ्तार किया जुर्म जमानतीय होने से मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया । जप्त शराब लेकर चौकी वापस आया कामयी पर अपराध क्र. 0/19 धारा 34(1) आबकारी अधि. का कायम कर विवे. में लिया जाकर असल कायमी हेतु थाना चिचोली भेजी जाती है । हस्ताक्षर अंग्रेजी में अस्पष्ट शंकर सिंह मीणा प्र.आर. 561 ।


मैं थाना चिचोली में प्रआऱ. के पद पर पदस्थ हूँ । आज दिनांक 24.03.19 को दौराने कस्बा भ्रमण के मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कान्हेगाव में एक व्यक्ति शराब बैचने की नियत से खड़ा है सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर राहगीर गवाहन गोलमन धुर्वे एवं जीवन को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर बताये स्थान पर पहुचा जहाँ एक व्यक्ति हाथ में थैली लिये खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ व साक्षीयो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इंदल पिता शंभू धुर्वे जाति गोंड उम्र 48 वर्ष निवासी कान्हेगाव का रहना बताया जिसके पास रखी थैली को चैक किया जिसमे 16 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के सीलबंद 180 एमएल के कीमती करीबन 960 रूपये के रखे मिला जिससे शऱाब रखने का लायसेंस पुछा नही होना बताया जिसके कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के 16 क्वाटर देसी प्लेन मदिरा के 16/00 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को विधिवत 16.15 बजे गिरफ्तार किया गया । जुर्म जमानती होने एवं आरोपी द्वारा जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलके पर रिहा किया । बाद थाना वापसी पर जप्तशुदा माल HCM के सुपुर्द कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
                    www.graminmedia.com

प्रशासनिक समाचार बैतूल, 25 मार्च 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

रंगपंचमी पर पीले चावल से मतदान करने के लिए निमंत्रण दिया
बैतूल, 25 मार्च 2019
शासकीय जयवंती हॉक्सर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का पुरुष इकाई शिविर गोद ग्राम सिहारी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन सोमवार 25 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत स्वीप गतिविधि अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया।

कलेक्टर ने धार चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

बैतूल, 25 मार्च 2019
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत होशंगाबाद मार्ग पर स्थित धार चेकपोस्ट का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ तैनात स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों से चर्चा की एवं उनके कार्य की जानकारी ली। 

रंगपंचमी पर पीले चावल से मतदान करने के लिए निमंत्रण दिया
बैतूल, 25 मार्च 2019
शासकीय जयवंती हॉक्सर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का पुरुष इकाई शिविर गोद ग्राम सिहारी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन सोमवार 25 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत स्वीप गतिविधि अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया।

डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनाने आज से 31 मार्च तक विशेष अभियान
बैतूल, 25 मार्च 2019
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के ऐसे मतदाता जिनकी इपिक कार्ड पिछले 10-15 वर्ष पूर्व बने हैं और उनके वोटर कार्ड खराब हो गए है या गुम गए हैं, ऐसे सभी मतदाताओं को आयोग के माध्यम से सतर्क किया गया है कि वे अपने-अपने डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवा लें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने के संबंध में विशेष अभियान 25 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान के दौरान सभी बीएलओ को संबंधित मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं से आवेदन प्राप्ति के उपरांत फार्मों का निराकरण कर 01 अप्रैल को डुप्लीकेट इपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

बैतूल का युवक बेंगरौल में लापता, अनहोनी की आशंका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|बैतूल   


रोजगार की तलाश में कर्नाटक गए बैतल  के एक युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  होली पर घर लौट रहे इस युवक के साथ हुई अनहोनी से घर के लोग  परेशान है और वे युवक की तलाश में बैतूल से बैंगलोर के चक्कर  लगा रहे है लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।  बताया जा रहा है कि युवक 7-8 महीने बाद घर लौट रहा था और  उसके पास बीते आठ महीने की तनख्वाह का रुपया रखा हुआ था।  लौटते  समय उसके पीछे कुछ बदमाश पड़ गए जिससे बचने के लिए  वह कर्नाटक पुलिस के पास भी गया लेकिन उसे मदद नही मिली  और तभी से युवक गायब है। 

   युवक राजकुमार सराटकर बीते चार साल से बैंगलोर की कंस्ट्रक्शन  कंपनी एच आर सी प्राइवेट लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर का काम  करता था। पिछले 20 मार्च को वह होली पर अपने घर बैतूल के  शिरडी गांव लौट रहा था। परिजनों के मुताबिक उसने लौटते समय  फोन कर कहा कि उसके पीछे कुछ गुंडे पड गए है जिनसे बचने वह  कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन जा रहा है। इसके बाद राजकुमार  का फोन बंद हो गया। बस तभी से वह गायब है। उसके छोटे भाई  दिलीप ने राजकुमार की बैंगलोर स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेकर  पुलिस थाने तक मे खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही  मिला।अब राजकुमार की पत्नी मोनिका और भाई दिलीप बैतूल  पुलिस से उसे खोजने की गुहार लगा रहे है लेकिन यहां भी उन्हें कोई  मदद नहीं मिल सकी है। कांग्रेस नेता हेमन्त वागद्रे ने इस मामले में  एसपी बैतूल कार्तिकेयन के से मदद की मांग करते हुए कर्नाटक  पुलिस से संपर्क करने की मांग की है।                          www.graminmedia.com

थ्रेसर में फसा, मौत, दिल दहलाने वाली घटना मुलताई तहसिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

www.graminmedia.com



प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  लगभग 1  बजे दोपहर में नाज़िद मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन, थ्रेसर मशीन में गेहू की दावन कर रहे थे, दावन करते समय जरा सी लापरवाही से उनकी शर्ट की आस्तीन बोल्ट में फस गयी और वो मशीन की चपेट में आ गए। उसी समय वहाँ उपस्तिथ लोगो द्वारा तुरंत 108 तथा पुलिस को सुचना दी गायी। मौके पर ही नाज़िद की मृत्यु हो गयी। 

जरा सी लापरवाही बहुत बड़ी हानि पंहुचा सकती है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी ही घटनाओ की सम्भावनाओ के  कई कारण हो सकते है , यदि उन्हें नजरअंदाज किया गया तो ये आपकी या आपके आसपास उपस्थित किसी मासूम की जान जाने का कारण बन सकते है, जिन्हे ध्यान में रखना आवश्यक है जैसेकि :
१.   ट्रेक्टर ट्रालियों में लाइट व रेडियम पट्टियों का न लगा होना, जिस से रात में पीछे से आ रहे वाहन को आपकी उपस्तिथि का अंदाजा ही नही होता है, और एक बड़ी घटना की गुंजाइश होती है। 
२.  4 लेन हाइवे पे सीधे हाथ की सड़क पट्टी तीव्र गति से चलने वाले वाहनों के लिए होती है, दो पहिया वाहनों, बैलगाड़ियों के लिए उल्टे हाथ पे छोटी पट्टी बानी होती है , गलत लेन में चलने से या उल्टी दिशा में लम्बी दूरी तय करने से बड़ी घटना की आशंका होती है। 
३.   कृषि के उपकरणों में बड़ी बड़ी ज्यादा हॉर्स पवार की मोटर लगी होती है। साथ ही तीव्र गति से घूमने वाले कई पार्ट लगे होते है, काम करते समय जरा सी लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।  
४.   अत्याधिक जहरीले कीटनाशक का छिड़काव फसलों पे करने से स्वास लेने के दौरान जहरीली गैस हमारे फेफड़ो में पहुंच जाती है। जिस से फेफड़ो में इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है जो किसी बड़ी बीमारी को निमत्रण दे सकता है। 
५.   बिजली की नंगे तारो को लापरवाही से बिजली की लाइनों पे डाला जाता है, जो जगह पर ही आपकी जान ले सकता है। 

यदि इन छोटी छोटी बातो को नजरअंदाज किया जाये तो ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। और जान की हानि भी हो सकती है।  


साथियो हमारे स्वस्थ शरीर से बड़ी संपत्ति इस दुनिया में कुछ नहीं है। वैसे तो मानव शरीर अमूल्य है, मगर अमेरिका के एक वैज्ञानिको की टीम क द्वारा शरीर के अलग  अलग अंगो का मूल्याक्मन कर पाया की एक सस्वस्थ मनुष्य कें शरीर की कीमत लगभग 440 करोड़ रुपये है। इसका ख्याल रखे। 




 www.graminmedia.com

थ्रेसर मशीन में फसने से गयी युवक की जान, मुलताई तहसील

ग्रामीण मीडिया संवाददाता www.graminmedia.com



प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  लगभग 1  बजे दोपहर में नाज़िद मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन, थ्रेसर मशीन में गेहू की दावन कर रहे थे, दावन करते समय जरा सी लापरवाही से उनकी शर्ट की आस्तीन बोल्ट में फस गयी और वो मशीन की चपेट में आ गए। उसी समय वहाँ उपस्तिथ लोगो द्वारा तुरंत 108 तथा पुलिस को सुचना दी गायी। मौके पर ही नाज़िद की मृत्यु हो गयी। 

जरा सी लापरवाही बहुत बड़ी हानि पंहुचा सकती है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी ही घटनाओ की सम्भावनाओ के  कई कारण हो सकते है , यदि उन्हें नजरअंदाज किया गया तो ये आपकी या आपके आसपास उपस्थित किसी मासूम की जान जाने का कारण बन सकते है, जिन्हे ध्यान में रखना आवश्यक है जैसेकि :
१.   ट्रेक्टर ट्रालियों में लाइट व रेडियम पट्टियों का न लगा होना, जिस से रात में पीछे से आ रहे वाहन को आपकी उपस्तिथि का अंदाजा ही नही होता है, और एक बड़ी घटना की गुंजाइश होती है। 
२.  4 लेन हाइवे पे सीधे हाथ की सड़क पट्टी तीव्र गति से चलने वाले वाहनों के लिए होती है, दो पहिया वाहनों, बैलगाड़ियों के लिए उल्टे हाथ पे छोटी पट्टी बानी होती है , गलत लेन में चलने से या उल्टी दिशा में लम्बी दूरी तय करने से बड़ी घटना की आशंका होती है। 
३.   कृषि के उपकरणों में बड़ी बड़ी ज्यादा हॉर्स पवार की मोटर लगी होती है। साथ ही तीव्र गति से घूमने वाले कई पार्ट लगे होते है, काम करते समय जरा सी लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।  
४.   अत्याधिक जहरीले कीटनाशक का छिड़काव फसलों पे करने से स्वास लेने के दौरान जहरीली गैस हमारे फेफड़ो में पहुंच जाती है। जिस से फेफड़ो में इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है जो किसी बड़ी बीमारी को निमत्रण दे सकता है। 
५.   बिजली की नंगे तारो को लापरवाही से बिजली की लाइनों पे डाला जाता है, जो जगह पर ही आपकी जान ले सकता है। 

यदि इन छोटी छोटी बातो को नजरअंदाज किया जाये तो ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। और जान की हानि भी हो सकती है।  
साथियो हमारे स्वस्थ शरीर से बड़ी संपत्ति इस दुनिया में कुछ नहीं है। वैसे तो मानव शरीर अमूल्य है, मगर अमेरिका के एक वैज्ञानिको की टीम क द्वारा शरीर के अलग  अलग अंगो का मूल्याक्मन कर पाया की एक सस्वस्थ मनुष्य कें शरीर की कीमत लगभग 440 करोड़ रुपये है। इसका ख्याल रखे। 


जागमतदाता अब तेरी बारी,सत्ता परिवर्तन के बाद भी मुलताई विधान के हाल बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

विधान सभा के चुनाव के बाद अब लोकसभा के चुनाव ।
ग्रामीण मीडिया ने सत्ता परिवर्तन के बाद मुलताई विधानसभा की जाने जमीनी हकीकत मुलताई से 3 किलोमीटर की दूरी पर आदिवासी औऱ अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम खरसाली की जन समस्याओं से हो रूबरू। मुलताई विधायक एवम मंत्री सुखदेव पांसे । सांसद भाजापा की ज्योति धुर्वे।
 www.graminmedia.com

आज 25 मार्च दो जगह होली रंगपंचमी कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई

गायत्री शक्तिपीठ मुलताई, ताप्ती तट
मुलताई| ताप्ती तट स्थित गायत्री शक्ति पीठ में सोमवार को होली मिलन समारोह होगा। गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नारी जागरण सहित अन्य सामाजिक कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। 

ज्ञान मंदिर,मासोद रोड मुलताई
मुलताई| मासोद रोड पर स्थित ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को फूलों से रंग पंचमी खेली जाएगी। सुबह 8 बजे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद फूलों से रंगपंचमी खेली जाएगी। साधक विनोद ठाकरे ने बताया फूलों और प्राकृतिक रंगों की व्यवस्था मंदिर समिति ने की है। रंग पंचमी खेलने के बाद साधकों की बैठक होगी।
                    www.graminmedia.com

साली से मजाक करने से मना किया तो बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया वार मुलताई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई | ग्राम जामुन बिछवा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई भाभी को भी गिराकर घायल कर दिया। लता पति फंतर उइके ने पुलिस को बताया शनिवार को शाम उसकी बहन के साथ देवर सन्कु उइके मजाक कर रहा था। फंतर ने छोटे भाई सन्कु को साली के साथ मजाक करने से मना किया। इस बात से नाराज सन्कु ने विवाद कर कुल्हाड़ी से फंतर के चेहरे व गर्दन पर वार कर दिया। फंतर के चिल्लाने पर पत्नी लता पहुंची तो उसे भी गिरा दिया। पुलिस ने सन्कु के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने का केस दर्ज किया है। 
                    www.graminmedia.com

युवक के बैग से 5 लाख, 92 हजार, 140 रुपए जब्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। आमला
आमला। युवक से पूछताछ करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी प्रज्ञा। 

जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर जीआरपी की टीम काे एक युवक संदिग्ध हालत में मिला। युवक के बैग से 5 लाख, 92 हजार, 140 रुपए जब्त किए। युवक ने खुद काे शराब दुकान का कर्मचारी बताया है। जीआरपी ने युवक को निर्वाचन की फ्लाइंग स्क्वायड के हवाले कर दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया बैतूल निवासी प्रमोद शिवहरे दोपहर करीब 2 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर बैग लेकर संदिग्ध हालत में खड़ा था। युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें 5 लाख, 92 हजार 140 रुपए रखे मिले। युवक से पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस कारण टीम ने उसे रुपयों के साथ निर्वाचन की फ्लाइंग स्क्वायड के हवाले कर दिया है।  निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वायड के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आरआर शाक्य ने बताया युवक ने रुपए से संबंधित 34 पेज के हिसाब लिखे हुए दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं। यह दस्तावेज विभिन्न दुकानों से राशि इकट्ठा करने से संबंधित हैं। युवक का कहना है कि वह शराब ठेकेदार का कर्मचारी है। विभिन्न दुकानों से उसने रुपए इकट्ठे किए हैं। शाक्य के अनुसार फिलहाल रुपए आमला थाने में जमा करवा लिए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से पूरा मामला जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है। अब वे मामले में जांच के बाद अागे की कार्रवाई काे अंजाम देंगे।  



                    www.graminmedia.com

अज्ञात ने तोड़ी शिव प्रतिमा, जनता में आक्रोश, मुलताई तहसील

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


वंडली में अज्ञात ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर दी। रविवार सुबह 11 बजे के दर मियान गांव का बुजुर्ग पहुंचा तो घटना का पता चला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ करने वाले का जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया। 
गांव की सीमा पर स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया यह स्थल वंडली- गंगापुर मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग से लगातार लोगों की आवाजाही रहती है। संभवत: तोड़फोड़ सुबह 10 बजे के बाद हुई है। सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर टीआई आरएस चौहान पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस से तोड़फोड़ करने वाले का तत्काल पता कर कार्रवाई करने की मांग की। टीआई ने ग्रामीणों से चर्चा कर शांति बनाने की समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। टीआई आरएस चौहान ने बताया ग्रामीण सुखदेव खाड़े की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


                    www.graminmedia.com

पूर्व विधायक के रिश्तेदार पर कुल्हाड़ी से हमला, खुलासा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, घोड़ाडोंगरी


जमीन के बंटवारे काे लेकर घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगल सिंह के बड़े भाई गुप्पा धुर्वे के छोटे दामाद काे कुल्हाड़ी मारने वाले आरोपी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घायल का सगा बड़ा भार्इ है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पूर्व विधायक ने ही घटना की सूचना पुलिस काे दी थी। पुलिस ने आरोपी पर जान लेवा हमले का केस दर्ज किया है। 
शाहपुर थाना एसआई मोहित दुबे ने बताया खदारा निवासी गनीराम अपने छोटे भाई चैतराम (पूर्व विधायक के बड़े भार्इ का दामाद) से 5 एकड़ की जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था। 21 मार्च की रात 12 बजे के आसपास खदारा गांव के करीब खेत में बनी झोपडी में सो रहे चैतराम को गनीराम ने आवाज देकर बाहर बुलाया बाहर आते ही गनीराम ने चैतराम से कहा कि तू खेत मेरे नाम पर करवा। इस बात पर चैतराम ने कहा कल बात करते हैं। इससे नाराज गनीराम ने कुल्हाड़ी से छोटे भाई पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से चैतराम के दाहिने गाल व मुहं पर गहरा घाव हाे गया व पूरे दांत टूट गए। आरोपी उसे मृत मानकर वहां से भाग गया। थोड़ी देर बाद चैतराम किसी तरह अपने गांव पहुंचा व घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद 108 पर सूचना देकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। 
टीआई दीपक पाराशर ने बताया आरोपी पुलिस पार्टी के पहुंचने पर घर के पीछे से भागने का प्रयास कर रहा था, वहां से पकड़ा है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर ली है। 


                    www.graminmedia.com

PHE मंत्री अपना वादा निभाए स्कूलों में बच्चो को पानी पिलाए ग्रह विकास खंड में हालत खराब

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


 मुलताई विधान सभा के विधायक सुखदेव पांसे की ग्रह विकास खंड प्रभात पटट्न ग्राम पंचायत सालबर्डी के प्राथमिक स्कूल के बच्चे पानी के लिए महाराष्ट्र के गांव से पानी पी रहे है। जबकि कांग्रेस के वचन पत्र में पेज नम्बर 35 पर 21 वे वचन पत्र में पेयजल/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में चौथे वचन में सभी शालाओ,आंगनवाडी चिकित्यालय में में जल की नियमित  आपूर्ति करेंगे। 


ब्लाॅक मुख्यालय से 75 किमी दूर मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सालबर्डी के प्राइमरी स्कूल में पेयजल की सुविधा नहीं हाेने से बच्चाें काे महाराष्ट्र के पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणाें ने बताया कि गांव से आधा किमी दूर प्राइमरी स्कूल में बच्चाें के लिए पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे बच्चाें काे अपने साथ घर से बाॅटलाें में पानी भरकर लाना पड़ता है। बाॅटलें खाली हाेने पर बच्चाें काे प्रदेश की सीमा लांघकर महाराष्ट्र के सार्वजनिक नलाें पर जाकर पीना पड़ता है। पालकाें ने बताया गांव के पास जाे पुराना प्राइमरी स्कूल था, वहां बच्चाें के लिए हैंडपंप के पानी की सुविधा उपलब्ध थी, तीन महीने पहले स्कूल नए भवन में शिफ्ट हुआ, लेकिन यहां पानी की व्यवस्था नहीं है। बच्चाें काे पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। स्कूल के हेडमास्टर बालकचंद घिडाेड़े ने बताया कि नए स्कूल भवन में किचन शेड और पानी की सुविधा नहीं हाेने से बच्चाें के लिए दाेपहर का भाेजन पुराने स्कूल के किचन शेड से बनाकर लाना पड़ रहा है। स्कूल में पानी की समस्या के कारण बच्चे महाराष्ट्र सीमा में लगे नलों पर जाकर प्यास बुझाते हैं। 


 www.graminmedia.com

ग्राम हिरदी में नाबालिक बच्चे की तालबा में डूब ने से मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई| ग्राम हिरड़ी में रविवार सुबह दादा के साथ खेत गए नाती की तालाब में नहाने के दाैरान डूबने से माैत हाे गई। आठवीं में पढ़ाने वाला रूपेश पिता नामदेव कोसे (13) दादा किसना कोसे के साथ खेत गया था
दादा खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान रूपेश ने खेत के पास स्थित तालाब से नहाकर अाने की बात दादा से कही। इसके बाद रूपेश तालाब की अाेर चला गया जब थाेड़ी देर तक रूपेश वापस नहीं आया तो किसना तालाब पर देखने पहुंचा। तालाब के किनारे रूपेश के कपड़े और चप्पल मिले। आवाज देने के बाद रूपेश नहीं आया तो किसना ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और पानी में खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद पानी में से रूपेश का शव निकला। सूचना पर मासोद चौकी से आरक्षक गंभीर सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम किया है। 

 www.graminmedia.com

मुलताई तहसील युवा ने खुद को लगाई आग, शौचालय गया था युवा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 






मुलताई| ग्राम नरखेड़ में रविवार दोपहर में एक युवक ने घर के शौचालय में जाकर स्वयं को आग लगा दी। आग से बुरी तरह से झुलसने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक ने किन परिस्थितियों के चलते आग लगाई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। गगन पिता प्रयागराव बारस्कर (20) दोपहर में शौचालय में गया अाैर दरवाजा बंद कर लिया और स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इस दौरान घर में गगन की बहन प्रीति थी। शौचालय के अंदर से धुआं उठता देख प्रीति ने पड़ोसियों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा तब तक गगन आग से बुरी तरह से झुलस चुका था और उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय गगन के पिता प्रयागराव खेत में गए थे और मां राधो बाई रिश्तेदारी में चिखलीखुर्द गई थी। एएसआई वाहिद खान ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया।

संबधित खबर

बैतूल, मानसिक विक्षिप्त युवा ने केरोसिन डाल खुदको आग लगाई
बैतूल।मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी के सुरेंद्र वर्मा ने बताया आठनेर ब्लॉक के पानबेहड़ा निवासी झम्मर पिता रंजी कवड़े (18) का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। उसने शनिवार रात को केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। उसे आठनेर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया था। सुबह उसकी मौत हो गई। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। सुबह उसकी मौत हो गई। 



 www.graminmedia.com

धार्मिक स्थल पर तोड़ो फोड़ ग्राम में आक्रोश मामला मुलताई तहसील ग्राम वंडली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
 ग्राम  वंडली में अज्ञात ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर दी। रविवार सुबह 11 बजे के दर मियान गांव का बुजुर्ग पहुंचा तो घटना का पता चला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ करने वाले का जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया। 

गांव की सीमा पर स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया यह स्थल वंडली- गंगापुर मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग से लगातार लोगों की आवाजाही रहती है। संभवत: तोड़फोड़ सुबह 10 बजे के बाद हुई है। सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर टीआई आरएस चौहान पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस से तोड़फोड़ करने वाले का तत्काल पता कर कार्रवाई करने की मांग की। टीआई ने ग्रामीणों से चर्चा कर शांति बनाने की समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। टीआई आरएस चौहान ने बताया ग्रामीण सुखदेव खाड़े की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें