Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

दर्दनाक हादसा ट्रैन से फिसलकर व्यक्ति की मौत, मदद के लिए आमला वासी आगे आये

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  आमला



मदद के लिए आगे आये आमला वासी और जनसेवा कल्याण समिति आमला



*मैसूर के व्यक्ति की स्टेशन पर फिसलने से आमला में मौत*
*आमलावासियो की मदद से शव भिजवाया गया मैसूर*
आज दोपहर 2 बजे के आसपास मैसूर के राजीवनगर निवासी नदीम अहमद जो मैसूर से अजमेर के लिए जयपुर चेन्नई ट्रेन से यात्रा कर रहे थे।
आमला में पानी भरने के लिए ट्रेन से उतरकर पानी भरकर ट्रेन में चढ़ने के पहले ही फिसल गए और गम्भीर चोट आने से उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गयी।
जिसकी सुचना जी आर पी एफ द्वारा जनसेवा कल्याण समिति एवम् मुस्लिम समुदाय को दी गयी
 तब मुस्लिम समुदाय द्वारा चन्दा जुटाकर उनकी आर्थिक मदद की गयी।
साथ ही जनसेवा कल्याण समिति द्वारा उनके शव के अंतिम संस्कार के साथ सम्पूर्ण पुलिस कार्यवाही करवायी गयी, एम्बुलैंस बुलवाकर शव को मैसूर के लिए रवांना किया गया।
इसके पहले भी जनसेवा कल्याण समिति एवम् आमला वासियो द्वारा नेपाल, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार एवम् अन्य शहरो के शवो को उनके गृह ग्राम भिजवाया गया है।

                    www.graminmedia.com

मुलताई की राधाकृषणा मिल सील , राशन के चावल तस्करी मामले में चौथे दिन कलेक्टर

ग्रामीण मीडिया ब्यूरो 
ग्रामीण मीडिया लगातार
Video

आज 29 मार्च 11 बजे जिला कलेक्टर बैतूल के आदेश से मुलताई में खरसाली रोड़ स्थित राधाकृष्ण राईस मिल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीएल चानाप के मार्ग दर्शन में जांच के बाद राईस मिल औऱ गोदाम सील कर दिया। इसमें लगभग 2 हजार क्विंटल चावल और अन्य अनाज की जानकारी दी। प्रथम दृष्ट्रा संचालक ने सही जानकारी बिल,बिल्टी न दिखाने के कारण सील लगा दी।
दिनांक 26 मार्च को 2 ट्रक राशन का चावल पकड़ा था। 29 को फिर जांच की। जानकार सूत्रों का मत है कि तीन दिनों में बड़ी मात्रा में चावल ट्रकों में भर करके गायब भी हुआ है। तत्काल अगर राईस मिल ओर दस्तावेज सील हो जाते तो और अधिक राशन के चावल पकड़े जाते। देर से ही सही राशन की तस्करी का बड़ा मामल उजागर हुआ।
अनुविभागीय पुलिस ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि, 26 मार्च के छापे में FIR दर्ज हुई। दोनों गाड़ी के ड्राइवर,वाहन मालिक नवीन साहू औऱ राईस मिल संचालक पर मुलताई पुलिस ने अपराध दर्ज किया।
 www.graminmedia.com

बैतूल जिले के , 29 मार्च 2019 के प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



सेल्फी विद आईकॉन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बैतूल, 29 मार्च 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी की अध्यक्षता में सेल्फी विद आईकॉन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला आईकॉन डॉ. एनआर पाढ़ी एवं डॉ. पूनम पाढ़ी, दिव्यांग जिला आईकॉन श्री रामबरन पॉल, महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। समस्त जिला आईकॉन ने सभी विद्यार्थियों से लोकतंत्र के महा त्यौहार लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया। 
जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री त्यागी ने कहा कि इस महाविद्यालय मेें लगभग साढ़े छ: हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं जो कि पूरे जिले से आते हैं। यदि ये सभी शत्-प्रतिशत् मतदान करने एवं करानेका संकल्प लें तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। श्री त्यागी ने प्राध्यापकों से भी आह्वान किया कि वे भी मतदाता जागरूकता का कार्य करें एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। लोगों को डुप्लीकेट फोटो परिचय पत्र के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं मतदान के समय फोटो परिचय पत्र के अतिरिक्त अन्य 12 दस्तावेजों में से किसी एक पहचान पत्र को ले जाने की जानकारी भी दें। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला आईकॉन के साथ सेल्फी ली। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शाहपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों, केम्पस एम्बेसेडर एवं ईएलसी के सदस्यों द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें गेड़ीढाना, कालापानी गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की एवं शत्-प्रतिशत् मतदान करने एवं अपने साथ-साथ 10-10 मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान कराने की शपथ दिलाई गई। 
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत चिचोली एवं नगर परिषद् चिचोली क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर एवं सार्वजनिक स्थलों पर तथा महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम को एवं परिचय पत्र गुम अथवा खराब हो गए हों, जिसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने हेतु लगाए गए विशेष केम्प के साथ-साथ क्षेत्रों में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया।
शासकीय महाविद्यालय सारनी के केम्पस एम्बेसेडर एवं बूथ सैनिकों द्वारा बगडोना पेट्रोल पम्प पर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा ईएलसी सदस्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान किया गया। 
मुलताई परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुलताई विधानसभा क्षेत्र में बीएजी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर शत्-प्रतिशत् मतदान की शपथ दिलवाई गई। विकासखण्ड आठनेर में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा बीएजी सदस्यों ने हिडली में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत्-प्रतिशत् मतदान की शपथ दिलवाई एवं ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया।
विकासखण्ड प्रभातपट्टन में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बीएजी की गतिविधियां नियमित संचालित करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
सारनी में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल ने मतदाता जागरूकता के लोकगीत गाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।  
मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां नियमित संचालित हों-श्री त्यागी
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने सभी जनपद सीईओ को दिए निर्देश
बैतूल, 29 मार्च 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान की नियमित गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं। श्री त्यागी ने बताया कि सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर 03 अप्रैल को बीएजी प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने कार्यशाला व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
श्री त्यागी ने सभी बीएजी सदस्यों के मतदान केन्द्रों पर कुल मतदाता (महिला एवं पुरूष), 75 प्रतिशत् से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी, दिव्यांग मतदाता वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी, 5 प्रतिशत् से अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी, विधासभा निर्वाचन 2018 में 10 प्रतिशत् न्यूनतम मतदान केन्द्रों की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों पर, बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, मेलों आदि में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लघु फिल्मों का प्रदर्शन कराए जाने के निर्देश भी दिए।
 उन्होंने दिव्यांग मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, बीमार मतदाता एवं गर्भवती/धात्री महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं एवं इनका मतदान कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही गांवों से पलायन किए गए मतदाताओं की जानकारी एकत्र कर इनका मतदान सुनिश्चित करने तथा सभी विकासखण्डों पर प्रतिदिन मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। 
श्री त्यागी ने बीएजी के माध्यम से मतदान केन्द्रों को आकर्षक बनाने, मतदान केन्द्र भ्रमण कराने, मतदान केन्द्रों पर पिकनिक मनाने, महिला मतदाताओं की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। 
30 मार्च को बिजली कटौती का शेड्यूल
बैतूल, 29 मार्च 2019
बैतूल नगर में 11 केव्ही रामनगर फीडर के रखरखाव के कार्य हेतु 30 मार्च को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा। 
विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च को दोपहर 12.30 बजे से सायं 5 बजे तक रामनगर, गर्ग कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी, उदय परिसर, खकरा जामठी, डॉन बास्को आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 

6 Attachments
 www.graminmedia.com

पेड़ पर चढ़े बालक को लगा करंट, बुरी तरह झुलसा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई 


बांगा गांव में पेड़ पर चढ़े बालक को लगा करंट, गंभीर, जिला अस्पताल रैफर  ग्राम बांगा में गुरुवार को पेड़ पर चढ़े बालक को 11 केवी लाइन से करंट लग गया। करंट लगने से बालक बुरी तरह से झुलस गया। जिसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर किया। हिमांशु पहाड़े (12) घर से कुछ दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी भवन के पास खेल रहा था। इसी दाैरान वह करंजी के पेड़ पर चढ़ गया। वहां पेड़ के पास से गुजर रही 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से हिमांशु का पीठ का हिस्सा झुलस गया और वह नीचे गिर गया। इस दौरान हिमांशु के पिता संपत और मां मजदूरी करने गए हुए थे। ग्रामीणों ने हिमांशु को करंट से झुलसा देखा तो परिजनों को जानकारी दी और निजी वाहन से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। 


 www.graminmedia.com

खलियान में लगी आग 2. 50 लाख का नुक्सान, सब जलकर खाक, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | सांडिया मुलताई 


वीडियो 

आग से खलिहान में रखी गेहूं की फसल जलकर खाक  किसान को ढाई लाख से अधिक का नुकसान  भास्कर संवाददाता| मुलताई  ग्राम सांडिया में गुरुवार को दोपहर में गेहूं की थ्रेसिंग करने के दौरान खलिहान में रखे गेहूं की फसल को आग लग गई। आग से गेहूं की फसल के साथ थ्रेसिंग कर निकला तीन क्विंटल गेहूं भी जलकर खाक हो गया। किसान नत्थू डायके के खेत के खलिहान में गेहूं की थ्रेसिंग की जा रही थी। इस दौरान अचानक खलिहान में रखी गेहूं की खराई में आग लग गई। खलिहान में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। देखते ही देखते आग फैली और खलिहान में बोरों में रखा गेहूं भी आग की चपेट में आ गया। आग को फैलता देख नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से फैले ही तीन क्विंटल गेहूं और गेहूं की दो खरई जलकर खाक हो गई। आगजनी में किसान को ढाई लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।   

 www.graminmedia.com

मुलताई में फिर हुई चोरी

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क| मुलताई 



मुलताई नगर में चोर लगातार सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी कर रहे हैं। लगातार चोरी के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो रही है। चोरों ने कॉलेज रोड पर रहने वाले मजदूर के सूने मकान को भी अपना निशाना बनाकर जेवर सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए। अशोक पवार ने बताया 25 मार्च को परिवार सहित ग्राम बिछुआ गए थे। बुधवार को लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की दो पायल, चैन नदारद थे। चोर जेवरात के साथ घर में रखा गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और किराना सामान भी चुरा ले गए। अशोक ने चोरी की सूचना पुलिस थाने में दी है।


सरकारी चावल से भरे 2 ट्रक पकडा़ने के मामले में 45 घंटे बाद भी नहीं हुई एफआईआर

ग्रामीण मीडिया बैतूल ब्यूरो 

सरकारी अनाज के अवैध भंडारण पर प्रवीण साहू पर केस दर्ज, 

गोंडवाना कंट्रोल दुकान में स्टॉक से अधिक मिला राशन  साहू ब्रदर्स पर कसा शिकंजा : टीम ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट, आज मुलताई मामले में हो सकती है दूसरी एफआईआर  अवैध रूप से स्टॉक किए सरकारी अनाज काे शंकर वार्ड में निजी गोदाम से जब्त करने के मामले में गुरुवार को एसडीएम ने जांच

अवैध रूप से स्टॉक किए सरकारी अनाज काे शंकर वार्ड में निजी गोदाम से जब्त करने के मामले में गुरुवार को एसडीएम ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी। सरकारी अनाज निजी गोदाम में रखवाते पाए प्रवीण साहू के खिलाफ प्रशासन केे गंज थाने में एफआईआर के लिए दिए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए देर रात प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

एसडीएम राजीव रंजन पांडे ने जांच कर प्रतिवेदन गुरुवार को कलेक्टर को सौंप दिया। कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी केके टेकाम ने अनाज के अवैध भंडारण पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया। उल्लेखनीय है कि मुलताई में बीपीएल के दो ट्रक चावल की धरपकड़ के बाद जिला प्रशासन ने शंकर वार्ड में स्थित गोदाम की जांच में भारी मात्रा में सरकारी अनाज व केरोसिन जब्त किया था। इस मामले में निजी गोदाम के करीब राशन दुकान चलाने वाले और अनाज परिवहन का लाइसेंस रखने वाले नवीन साहू का नाम पूरी कार्रवाई में सामने नहीं आया है। जबकि बैतूल ब्लॉक का अनाज परिवहन का लाइसेंस उसके पास है। नवीन साहू की राशन दुकान भी कार्रवाई वाली जगह के समीप है। ऐसे में संदेह के दायरे में वे भी आते हैं। वहीं इसी नवीन साहू के दो ट्रक मुलताई की राइस मिल में सरकारी चावल के साथ पकड़ाने पर इस गोदाम का पता चला था और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर विभाग उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। 
जिस ट्रांसपोर्टर नवीन को बचा रहा विभाग, मुलताई में उसी के खिलाफ तैयार हुआ एफआईआर का प्रतिवेदन 
आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन, धारा 3/7 के तहत गंज थाने में शिकायत 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी केके टेकाम समेत अन्य ने गंज थाने में बुधवार को की गई कार्रवाई का हवाला देते हुए दोषी व्यक्ति पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया। टेकाम ने बताया कि सरकारी राशन का राशन दुकान के अलावा कहीं और स्टॉक अवैधानिक है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत यह अपराध है। बुधवार को पकड़ा गया अनाज और केरोसिन भी सरकारी था और निजी जगह पर रखा था। इस कारण स्टॉक रखने वाले प्रवीण साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने आवेदन किया है। इस मामले में देर रात तक गंज थाने में कार्रवाई चलती रही। 
ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई खाद्य अाैर आपूर्ति विभाग कराएगा 
 मुझे सरकारी अनाज काे जब्त करने के आदेश मिले थे, वह मैंने जब्त किया। ट्रक में चढ़ रहे माल को उतरवाकर गाेदाम में सील किया है। ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई खाद्य अाैर आपूर्ति विभाग कराएगा, ट्रक पर क्या कार्रवाई करनी है पुलिस जांच कर करेगी। -राजीव रंजन, एसडीएम, बैतूल 
सहकारी दुकान में मिली गड़बड़ी, संचालक के खिलाफ तैयार हुअा एफआईआर का प्रतिवेदन 
गुरुवार को नायब तहसीलदार टीएल इरपाचे, कनिष्ठ खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी भैंसदेही ममता सिरसाम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लाेकेन्द्र सिंह चाैहान ने गंज अंडर ब्रिज के समीप भाजपा कार्यालय के सामने स्थित गोंडवाना प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित दुकान पर दाेपहर 12 बजे जांच की। जांच में उचित मूल्य की दुकान के स्टॉक में स्टाॅक रजिस्टर से गेहूं 29.80 क्विंटल अधिक, चावल 18.29 क्विंटल अधिक और चना 26.99 क्विंटल अधिक निकला। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार दुकान संचालक द्वारा लाेगाें काे शासकीय याेजना से वंचित करते हुए अन्यत्र लाभ कमाने का दोषी पाया गया। विक्रेता डिकलेश साहू पिता दामाेदर साहू पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) अादेश 2015 की कंडिका 11 (1), 10 एवं 18 का उल्लंघन पाते हुए अवाश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 317 के तहत दंडित अपराध बताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया। 
एफएफआईआर कराई है 
 बुधवार को अवैधानिक रूप से स्टॉक किए अनाज पकड़ाने के मामले में एसडीएम ने गुरुवार को रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर के आदेश दिए हैं। तरुण पिथोड़े, कलेक्टर 
 प्रवीण साहू अवैध रूप से निजी जगह स्टॉक किए सरकारी अनाज के साथ पकड़ाए थे। इसलिए प्रवीण साहू के नाम से ही रिपोर्ट की है। यह बात सही है कि बैतूल ब्लॉक का अनाज परिवहन का लाइसेंस उनके भाई नवीन साहू के नाम पर है। उनकी उचित मूल्य की राशन दुकान भी है। इस पहलू की भी जांच की जाएगी। रश्मि साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी 
 रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें यदि कुछ आरोपी छूट गए हैं तो तहकीकात कराकर उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। मुलताई थानांतर्गत हुए मामले की भी पूरी जानकारी ली जाएगी। जिससे बैतूल के मामले में मदद मिल सके। कार्तिकेयन के., एसपी, बैतूल 
 नायब तहसीलदार से मिले आवेदन के आधार प्रवीण साहू काे अाराेपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की है। जुगलकिशाेर, एएसअाई, गंज थाना 
सरकारी चावल से भरे 2 ट्रक पकडा़ने के मामले में 45 घंटे बाद भी नहीं हुई एफआईआर 
प्रतिवेदन बनाने में ही बीत गया दूसरा दिन 
भास्कर संवाददाता| मुलताई 
सरकारी चावल से लदे दो ट्रक पकडा़ने के मामले में गुरुवार रात 8.30 बजे तक भी एफआईआर नहीं हुई। खाद्य विभाग के अधिकारी पूरे दिन ट्रक में भरे चावल की जांच और प्रतिवेदन तैयार करने में जुटे रहे। 
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया पूरे मामले में ट्रांसपोर्टर नवीन साहू, ट्रक ड्राइवर मनमोहन बघेल और मोहम्मद को जांच के दायरे में लिया है। ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों में पहुंचने वाला चावल भरा हुआ है। यह चावल बैतूल के मालवीय वेयर हाऊस से ट्रकों में भरकर भीमपुर क्षेत्र की राशन दुकानों में पहुंचाना था। दोनों ट्रक भीमपुर नहीं जाकर मुलताई के राइस मिल पहुंचे थे। जिससे पूरा मामला संदेह के दायरे में है। उन्होंने कहा जांच प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम को सौंपा जा रहा है। प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी। दोनों ट्रक अभी थाना परिसर में ही खड़े हैं। 
ट्रांसपोर्टर नवीन साहू वही है जिसके भाई प्रवीण साहू के बैतूल स्थित गाेदाम से शासन ने गेहूं, चावल, चना अाैर केरोसिन जब्त किया था। जिसके खिलाफ गुरुवार को एफआईआर हुई है। गौरतलब है मंगलवार रात 12.30 बजे के दरमियान राजस्व विभाग, पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने ट्रकों की जांच की थी। जांच के दौरान ट्रकों में भरे चावल की बोरियों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लगाए जाने वाले टेग और धागे लगे थे। 

मुलताई विधानसभा के ग्रामीण के गरीबो के बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
देखे वोडिओ

मुलताई विधानसभा के जाने हाल, सत्ता परिवर्तन के बाद भी ग्रामीणों का जीवन और शासन की जन कल्याण कारी योजना  बदहाल है।
सुने प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार गारंटी योजना की जमीनी हकीकत। पंच,सरपंच,जनपद पंचायत एवम जिला पंचायत सदस्य, विधायक,मंत्री से मुख्यमंत्री।
दूसरी ओर ग्राम कोटवार,ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,पंचायत इंपेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला सीईओ पंचायत अधिकारी, एसडीएम,कलेक्टर औऱ न जाने कौन सरकार को आंकड़े भेजने औऱ समीक्षा में व्यस्त सब जनता की सेवा कर रहे है। मुलताई की नही पूरे देश के ग्रामो के हाल है। हर गरीब अपनी किस्मत को कोषता है। बात है कुछ और किस्मत नही शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही औऱ भ्राष्ट्राचार के कारण ये हाल है। सभी वर्ग के गरीब,विकलांग,अनुसूचित जाति , अशिक्षित ग्रामीण इस शोषण के ज्यादा शिकार है। नेता सेल्फी में व्यस्त है।
ww.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें