Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

जागमतदाता अब तेरी बारी, किसकी कीमत पर किसका विकास ग्रामीण जीवन बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता वीडियो देखें,,,


ग्रामीण मीडिया का जागमतदाता अब तेरी बारी कार्यक्रम में आमला विकास खण्ड के ग्राम लालडान के देखे बदहाल। आधे ग्राम में लाईट तो आधा अंधरे  में, सड़क, पानी के अलावा शौचालय के लिये परेशान 
 www.graminmedia.com

बैतूल, 06 अप्रैल2019 के प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


कलेक्टर ने मुलताई एवं आमला में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया


बैतूल, 06 अप्रैल2019    
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने शनिवार को जिले के तहसील मुख्यालय आमला एवं मुलताई में लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुलताई के स्ट्रांग रूम में एक्जास्ट फेन लगाने के लिए निर्देशित किया गया। 
मुलताई में ईव्हीएम कमीशनिंग स्थल पर बेरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए। आमला में निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल के निरीक्षण के दौरान सुव्यवस्थित इंतजाम करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आमला श्रीमती निशा बांगरे भी मौजूद थीं। 
आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति जिला बदर
बैतूल, 06 अप्रैल2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने आपराधिक गतिविधियों में संलग्र दुर्गा वार्ड बैतूल निवासी सुनील उर्फ गब्बर उर्फ कनकटा पिता शेरसिंह को छ: माह की अवधि तक के लिये जिलाबदर करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में उक्त व्यक्ति को बैतूल सहित समीपवर्ती छिन्दवाड़ा, होशंगाबाद, खण्डवा एवं हरदा जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। अपराधी को आदेश जारी होने की दिनांक से 48 घण्टों के भीतर उपरोक्त जिलों की सीमाएं छोडऩे के आदेश दिए गए हैं। 
समाचार क्रमांक/30/620/04/2019
मतदाता जागरूकता के लिए रन फॉर वोट 7 अप्रैल को
बैतूल, 06 अप्रैल2019
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत समूचे जिले में 7 अप्रैल रविवार को प्रात: 6 बजे से रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ग्राम पंचायत स्तर से जिला स्तर तक एक साथ किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्रा ने समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, खेल संगठनों, धार्मिक संगठनों से रन फॉर वोट में शामिल होने की अपील की है।
जिला मुख्यालय पर रन फॉर वोट 07 अप्रैल रविवार को प्रात: 6 बजे पुलिस ग्राउण्ड के मेन गेट से प्रारंभ होगी एवं नेहरू पार्क रोड से स्टेशन रोड पर मैकेनिक चौक, शनि मंदिर, रसोई रेस्टोरेंट, एसपी ऑफिस चौक, मेन पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए पुलिस ग्राउण्ड मेन गेट पर समाप्त होगी।
रन फॉर वोट में मैकेनिक चौक, रसोई रेस्टोरेंट, एसपी ऑफिस चौक पर पेयजल व्यवस्था रहेगी। रैली के साथ एम्बुलेंस चलेगी एवं यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। रूट चार्ट अनुसार अलग-अलग स्थानों पर जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के खेल शिक्षक-प्रशिक्षक सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक/31/621/04/2019
राष्ट्रीय पल्स-पोलियो टीकाकरण अभियान  7 से 9 अप्रैल तक
बैतूल, 06 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक किया जाएगा। हमारा पहला प्रयास है कि अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह जाये। इस अभियान के तहत् 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स-पोलियो की दवाई पिलाई जाना है। बैतूल जिले में 165239 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 140614 ग्रामीण एवं 24625 शहरी बच्चे सम्मिलित हैं। विकासखंडवार दलों का गठन कर अभियान में शत्-प्रतिशत् उपलब्धि अर्जित करने का कार्य किया जायेगा। इस अभियान में कुल 2024 दल नियुक्त किये गये हैं एवं 323 सेक्टरों हेतु 321 सेक्टर सुपरवाईजर की आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 4048 टीकाकरण दल सदस्य इस अभियान में कार्य करेंगे। अभियान के तहत 20 वेक्सीन वितरण पाइंट का निर्माण किया गया है। समस्त कार्यकर्ताओं को उक्त अभियान हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां अतिरिक्त वेक्सीन एवं अतिरिक्त दलों की भी व्यवस्था रहेगी।
डॉ. चौरसिया ने 0 से 5 वर्ष तक के सभी अभिभावकों से अपील की है कि 7 अप्रैल 2019 पल्स पोलियो टीकाकरण के प्रथम दिवस बूथ पर लाकर अपने बच्चों को पोलियो की दो बंूद अवश्य पिलवायें, जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें। डॉ. चौरसिया ने बताया कि यह अभियान वर्ष में एक बार ही संचालित किया जायेगा, इसलिये अपने बच्चों को अवश्य दवा पिलाएं।

मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने वी.सी. से की गेहूँ उपार्जन की समीक्षा
बैतूल, 06 अप्रैल2019
मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती ने गत दिवस मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री मोहन्ती ने संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि सभी खरीदी केन्द्रों की संख्या और उनके स्थान की उपयुक्तता की समीक्षा करें। समीक्षा में परिवहन सुगमता को ध्यान में रखा जाये। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से परिवहन के लिए ट्रक में गेहूँ के लदान के साथ ही पेमेंट नोट किसान को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य सचिव ने गेहूँ उपार्जन में दो टैग के स्थान पर एक टैग लगाने के निर्देश दिये। जिले से कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।
मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने कहा कि उपार्जन प्रक्रिया में एसएमएस व्यवस्था को जल्द ही जिला स्तर पर विकेन्द्रीकृत किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टरों को भण्डारण व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर आवश्यक समन्वय बनाये रखते हुए निरंतर सक्रिय रहने को कहा। श्री मोहन्ती ने कहा कि मंडियों में गेहूँ उपार्जन के दौरान पेयजल, कूलर, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम और किफायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से खरीदी केन्द्रों, संभावित आवक तथा भण्डारण व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थागत विषयों की जानकारी ली।

अवैध मदिरा के प्रकरण पंजीबद्ध
बैतूल, 06 अप्रैल 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं होमगार्ड विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध सघन तलाशी अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 अप्रैल को संयुक्त दल द्वारा जिले के वृत्त बैतूल क्षेत्र में विभिन्न चिन्हित स्थलों मरामझिरी, हर्राढाना, भयावाड़ी, झाड़ेगांव, बुजुर्ग मंडई आदि गांवों में अनेक स्थानों पर महुआ के अवैध आसवन से बनाई जा रही अवैध हथ भट्टी मदिरा के विरूद्ध छापामारी कार्रवाई की गई, जिसमें आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत तीन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त प्रकरणों में 130 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग आठ हजार किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त की गई सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 413000 रूपए है।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे, श्री सीएल मधुकर, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, श्री गौरव पांडे, श्री गोवर्धन पाठे, श्री राजेश वट्टी, श्री दिलीप भादे तथा मुख्य आबकारी आरक्षकों व आबकारी आरक्षकों का सहयोग रहा।


 www.graminmedia.com

ग्राम परेगॉव में आगजनी


ग्रामीण मीडिया संवाददाता। पारेगांव

6 अप्रैल सुबह ग्राम परेगॉव के एक घर मे आग लगी। शीघ्र ही दूसरा मकान भी आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने तत्काल ग्रामीण मीडिया को सूचना दी। ग्रामीण मीडिया ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शुक्ला एवं सीएमओ राहुल शर्मा को जानकारी दी। बिना देरी के एक के पीछे दो फायर ब्रिग्रेड पहुच आग पर काबू पाया। पूरा गांव आग की चपेट में आ सकता था। गर्मी के दिनों में विशेष सावधानी रखें। अपने घर के आजू बाजू का सूखा कचरा, घास पूस साफ रखें।
 www.graminmedia.com

आमाडोह, मोहि,नगरकोट,जूनापानी की जनता करे पुकार पानी की चोरी रुकवा दो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्राम आमाडोह के युवाओं ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि, पेयजल का घोर संकट है। वही निस्तारी तलाब से पानी चोरी हो रहा है। वह भी चोरी की लाईट से।

 www.graminmedia.com

मुलताई निवासी दो बहनें फतेहाबाद में मिली, घर वालों को सौपा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई
 

गुरु साहब वार्ड से लापता दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में पानी पुरी बेचने वाले युवक के पास से बरामद किया। पुलिस ने दोनों बहनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई रणवीर सिंह राजपूत ने बताया गुरुसाहब वार्ड निवासी 12 और 15 वर्षीय दो नाबालिग बहने 10 जनवरी से लापता थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। बालिकाओं की | मां से पूछताछ में यह बात सामने आई थी भिंड का रहने वाला लल्ला उर्फ ललित कहार (20) मुलताई मेंनागपुर नाके पर पानी पुरी बेचता था। लल्ला का घर पर आना जाना भी था। पुलिस जानकारी निकाली तो पता चला वह भी नगर में नहीं है। टीआई आरएस चौहान ने बताया बालिकाओं ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी। मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जो हरियाणा के फतेहाबाद में मिली। इस आधार पर एसआई राजपूत के नेतृत्व में आरक्षक गजराज, संजीत जाट और महिला आरक्षक पे रखने को बालिकाओं की मां के साथ फतेहाबाद भेजा। बालिका की मां ने फोन कर दोनों बालिकाओं को फतेहाबाद के बस स्टैंड पर बुलाया। पुलिस ने दोनों बालिकाओं को मां के सुपुर्द किया और आरोपी लल्ला को मुलताई लाए।
 www.graminmedia.com

पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को सजा, अवैध शराब, जुआरी को भी सजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार ने दोषी ठहराते हुए 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी के अनुसार बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेगांव निवासी दुर्गा बिंझाड़े मजदूरी करती है। दुर्गा बाई का पति कृष्णा मोची का काम करता है। पति कृष्णा आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। साथ ही शराब के लिए घर का सामान बेच देता था और मायके से रुपए लाने के लिए भी प्रताड़ित करता था। 4 जुलाई 2015 को सुबह दुर्गा बाई अपने पिता ढेपल्या बामने के साथ बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने के लिए खेड़लीबाजार जा रही थी। रास्ते में पति कृष्णा मिला और विवाद कर चमड़ा छिलने के औजार से दुर्गा बाई के पेट पर वार कर दिया। जिससे दुर्गा घायल होगई। पिता ढेपल्या बामने ने दुर्गा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बोरदेही पुलिस ने दुर्गा बाई की रिपोर्ट पर कृष्णा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किय। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत कृष्णा को हत्या के प्रयास के आरोप में दोषी ठहराते हुए 7 साल के सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड लगाया है। 

अवैध शराब बेचने पर 6 को कोर्ट उठने तक की सजा 
मुलताई| अवैध शराब बेचने वाले 6 आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज ने बताया पुलिस ने सांवगी निवासी सुरेश पंद्राम, सिवनपानी निवासी रतिराम सलामे, प्रभातपट्टन निवासी बलवंत नहाल, जगदीश नहाल, कामठी निवासी रामदयाल और कामथ निवासी शिवकुमार साहू को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा था। न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को न्यायालय उठने तक की सजा और पांच-पांच सौ रुपए अर्थदंड लगाया। 

पांच जुआरियों को कोर्ट उठने तक की सजा 
मुलताई| न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने 5 जुआरियों को जुआ एक्ट के तहत दोषी पाते हुए कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अभयसिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने प्रभातपट्टन- त्रपाबल रोड पर जुआ खेल रहे मुन्नालाल, लक्ष्मण परमार दोनों निवासी अमरावती घाट, नीतेश लोखंडे, गणपत पाटिल दोनों निवासी प्रभातपट्टन और किशोर पवार निवासी अंभोरी को जुआ खेलते पकड़ा था। न्यायाधीश ने सभी को कोर्ट उठने तक सजा और तीन-तीन सौ रुपए अर्थदंड लगाया। 


                    www.graminmedia.com

शराब की बोतले सड़क किनारे मुलताई में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

दिनांक 6 अप्रैल 2019 को शनिवार सुबह  राजीव गांधी वार्ड बिरुल रॉड पर है। ग्रामीण मीडिया ने आदर्श आचार संहिता के दौरान सड़क किनारे सरकारी शराब की बोतल पर एक वीडियो रिपोर्ट तैयार की है। जानकार सूत्रों का दावा है कि, मार्च माह में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबारी स्टॉक करते है। यहां लोग कम कीमत में शराब खरीद करके उसके ढक्कन में छेद करके प्लास्टिक की बोतलों यह तक कि दूध की कैनो में खुला स्टॉक करते है। एक बड़ा रैकेट है। विधान सभा चुनाव में भी ये हुआ था।
www.graminmedia.com

शासन की आवास सुविधाओ की देखे जमीनी हकीकत ग्राम लालढाना (आमला)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 




इस वीडियो को ध्यान से देखे 
आपको समझ मे आएगा आजादी के इतने सालों में हमने क्या पाया और क्या खोया ???
आमला विधान सभा के ग्राम गुबरेले आबादी 478 कुल आवास 108 उनमें से आदिवासियो के घरों की हालत देखे। एक ओर विकास की गंगा की जमीनी हकीकत नरकीय जीवन सारी शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं पर अपात्रों का कब्जा और पात्र हितग्राही तरस रहे। कोई सुनने वाला नही।
देखे वीडियो 
www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें