ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक आयोजित
बैतूल, 09 अप्रैल2019
आगामी 15 अप्रैल से प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2019-20 की रूपरेखा एवं तैयारियों पर चर्चा हेतु कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में 09 अप्रैल मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखकर खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए एवं आयोजन में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का पालन किया जाए।
बैठक में जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर समस्त 10 विकासखण्डों में दो-दो ग्राम पंचायतों एवं जिला स्तर पर 11 प्रशिक्षण स्थलों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड आमला की ग्राम पंचायत बोरदेही में कबड्डी एवं व्हॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड आठनेर की ग्राम पंचायत हिडली में व्हॉलीबॉल, कबड्डी तथा ग्राम पंचायत देहगुड़ में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। विकासखण्ड बैतूल की ग्राम पंचायत जैतापुर एवं भडूस में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत रानीपुर में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, ग्राम पंचायत पाढर में व्हॉलीबॉल, कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर एवं सारनी में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल एवं बेडमिंटन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इसी तरह विकासखण्ड शाहपुर की ग्राम पंचायत भौंरा एवं कुण्डी में कबड्डी, खो-खो खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड मुलताई की ग्राम पंचायत सांईंखेड़ा एवं जाम में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत प्रभातपट्टन एवं हिवरखेड़ में कबड्डी, खो-खो खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड भैंसदेही की ग्राम पंचायत आमला में कबड्डी, खो-खो एवं ग्राम पंचायत सांवलमेंढा में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
विकासखण्ड चिचोली की ग्राम पंचायत चिचोली में कबड्डी, खो-खो एवं ग्राम पंचायत चूनाहजूरी में व्हॉलीबॉल, कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर तथा विकासखण्ड भीमपुर की ग्राम पंचायत भीमपुर में कबड्डी, खो-खो खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में हॉकी, कराते एवं कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर, पुलिस ग्राउण्ड में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर, न्यू बैतूल हाई स्कूल ग्राउण्ड में फुटबॉल, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बॉस्केटबॉल, नगरपालिका ग्राउण्ड में व्हॉलीबॉल, एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड में व्हॉलीबॉल, पुलिस लाइन में बॉस्केटबॉल एवं व्हॉलीबॉल, शासकीय कृषि विद्यालय बैतूलबाजार में हैण्डबॉल, व्हॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउण्ड बैतूल में वुशू, टेबल टेनिस, रिदमिक एक्सरसाइज, नगरपालिका बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन तथा बजरंग अखाड़ा टिकारी में मलखम्भ खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि समस्त प्रशिक्षण स्थलों पर एक साथ प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति गठित
बैतूल, 09 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप (मतदाता जागरूकता अभियान) अंतर्गत गतिविधियों के नियमित एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति गठित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, जिला श्रम अधिकारी श्री धम्मदीप भगत, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग श्री कमलेश सिंह, प्रभारी प्राचार्य जेएच कॉलेज श्री केआर मगरदे, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री बीआर तांडिया, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग डॉ. आशा उपवंशी वासेवार, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री अरूण सिंह भदौरिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग श्री विशाल श्रीवास, जिला परियोजना समन्वयक श्री आईडी बोडख़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई को सदस्य बनाया गया है।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।