Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

मुलताई सरपंच संघ ने केबिनेट मंत्री का किया अभिनन्द 50 सरपंच शामिल हुए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो मुलताई

आज मुलताई विकास खण्ड के सरपंच संघ ने मंत्री 
सुखदेव पांसे का पंचवटी होटल छिन्दवाड़ा रोड पर भव्य पार्टी का आयोजन कर स्वागत,अभिनन्द किया।
विकास खण्ड के 69 सरपंचों में से 50 शामिल हुए। इस मे प्रभात पटट्न के 65 सरपंच भी नही थे। लोक सभा चुनाव के कारण इस आयोजन को चुनावी समीकरण से जोड़ करके देखा जा रहा है।
स्वागत समाहरोह के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। विकास निधि से सम्बंधित बात और गली से दिल्ली तक चुनाव जीत की रणनीति। ग्रामीण मीडिया की खास रिपोर्ट है। लोक सभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस आगे भाजापा पीछे पीछे दिखाई दे रही है।मंत्री जी 52 जिले को छोड़ करके मुलताई विधान सभा मे विषय मेहनत कर रहे है।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

बैतूल, 09 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल  



बैतूल संसदीय क्षेत्र के लिए 10 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना 
6 मई को मतदान होगा
बैतूल, 09 अप्रैल2019
लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र 29- बैतूल में 6 मई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। संसदीय क्षेत्र बैतूल के लिए कलेक्टर न्यायालय संयुक्त कार्यालय भवन बैतूल में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। अधिसूचना जारी होने की तिथि से नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जायेगा।
निर्वाचन कार्यक्रम
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र भरने का समय प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। इस बीच 13, 14 एवं 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से होगी एवं 22 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 6 मई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
सडक़ दुर्घटना में मृतक के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि मंजूर
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने सडक़ दुर्घटना में मृत ग्राम गारादेही आठनेर निवासी रामदयाल वल्द सुम्मत उइके के परिजन को 15000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।
इसी तरह सडक़ दुर्घटना में घायल बडोरा बैतूल निवासी देवेन्द्र पाटिल वल्द आनंदराव, श्रीमती पार्वतीबाई पत्नी आंनदराव एवं कु. चंचल पिता हेमंत बामने, प्रत्येक को 7500-7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।  

अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने के निर्देश- कलेक्टर
नरवाई जलाने पर होगी कार्रवाई
फायर ब्रिगेड दुरुस्त एवं तैयार रहें
बैतूल, 09 अप्रैल2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने मंगलवार को आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधीनस्थ अमले को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में खेतों में नरवाई नहीं जलाई जाए। प्रतिबंध के बावजूद यदि कोई नरवाई जलाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने समस्त फायर ब्रिगेड एजेंसियों को भी अपने फायर फाइटर सिस्टम दुरुस्त एवं तैयार रखे जाने के निर्देश दिए हैं। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फसल की अग्नि से सुरक्षा के लिए विद्युत व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए। किसी भी स्थान पर तार झूलते हुए न रहें एवं ट्रांसफार्मर के आसपास भी अग्नि सुरक्षा के प्रबंध हों। इसके अलावा लोगों को अग्नि दुर्घटना से बचाव की भी जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि अग्नि दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की रक्षा कैसे हो, इस बात की भी लोगों को जानकारी दी जाए एवं सरकार अमला सजग रहे। 
ग्राम पंचायतों में तैयार होगे छोटे फायर फाइटर
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले की ग्राम पंचायतों में उपलब्ध पानी के टैंकरों में डीजल पंप लगाकर उन्हें छोटे फायर फाइटर के रूप में तैयार किया जाए, ताकि अग्नि दुर्घटना की स्थिति में इनसे अग्नि शमन का काम लिया जा सके। 
पुलिस थानों के नियंत्रण में रहे फायर बिग्रेड
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने कहा कि अग्नि दुर्घटना की स्थिति में तत्काल नियंत्रण हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में उपलब्ध फायर ब्रिगेड संबंधित थाना क्षेत्र के नियंत्रण में रहे। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 100 के अलावा जिला पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07141-232300 अथवा 07141-232520 पर भी सूचना दी जा सकती है। 
बैठक में बताया गया कि खेतों में नरवाई जलाने की स्थिति में दोषी पाए जाने पर दो एकड़ से कम वाले कृषक पर 2500 रूपए, दो से पांच एकड़ भूमि वाले कृषक पर पांच हजार रूपए एवं पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले कृषक पर 15 हजार रूपए तक जुर्माने के प्रावधान हैं। 
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक आयोजित
बैतूल, 09 अप्रैल2019
आगामी 15 अप्रैल से प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2019-20 की रूपरेखा एवं तैयारियों पर चर्चा हेतु कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में 09 अप्रैल मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखकर खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए एवं आयोजन में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का पालन किया जाए। 
बैठक में जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर समस्त 10 विकासखण्डों में दो-दो ग्राम पंचायतों एवं जिला स्तर पर 11 प्रशिक्षण स्थलों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड आमला की ग्राम पंचायत बोरदेही में कबड्डी एवं व्हॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड आठनेर की ग्राम पंचायत हिडली में व्हॉलीबॉल, कबड्डी तथा ग्राम पंचायत देहगुड़ में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। विकासखण्ड बैतूल की ग्राम पंचायत जैतापुर एवं भडूस में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत रानीपुर में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, ग्राम पंचायत पाढर में व्हॉलीबॉल, कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर एवं सारनी में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल एवं बेडमिंटन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इसी तरह विकासखण्ड शाहपुर की ग्राम पंचायत भौंरा एवं कुण्डी में कबड्डी, खो-खो खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड मुलताई की ग्राम पंचायत सांईंखेड़ा एवं जाम में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत प्रभातपट्टन एवं हिवरखेड़ में कबड्डी, खो-खो खेल प्रशिक्षण शिविर, विकासखण्ड भैंसदेही की ग्राम पंचायत आमला में कबड्डी, खो-खो एवं ग्राम पंचायत सांवलमेंढा में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
विकासखण्ड चिचोली की ग्राम पंचायत चिचोली में कबड्डी, खो-खो एवं ग्राम पंचायत चूनाहजूरी में व्हॉलीबॉल, कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर तथा विकासखण्ड भीमपुर की ग्राम पंचायत भीमपुर में कबड्डी, खो-खो खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। 
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में हॉकी, कराते एवं कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर, पुलिस ग्राउण्ड में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर, न्यू बैतूल हाई स्कूल ग्राउण्ड में फुटबॉल, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बॉस्केटबॉल, नगरपालिका ग्राउण्ड में व्हॉलीबॉल, एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड में व्हॉलीबॉल, पुलिस लाइन में बॉस्केटबॉल एवं व्हॉलीबॉल, शासकीय कृषि विद्यालय बैतूलबाजार में हैण्डबॉल, व्हॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षण शिविर, उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउण्ड बैतूल में वुशू, टेबल टेनिस, रिदमिक एक्सरसाइज, नगरपालिका बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन तथा बजरंग अखाड़ा टिकारी में मलखम्भ खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। 
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि समस्त प्रशिक्षण स्थलों पर एक साथ प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति गठित
बैतूल, 09 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप (मतदाता जागरूकता अभियान) अंतर्गत गतिविधियों के नियमित एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति गठित की गई है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, जिला श्रम अधिकारी श्री धम्मदीप भगत, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग श्री कमलेश सिंह, प्रभारी प्राचार्य जेएच कॉलेज श्री केआर मगरदे, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री बीआर तांडिया, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग डॉ. आशा उपवंशी वासेवार, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री अरूण सिंह भदौरिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग श्री विशाल श्रीवास, जिला परियोजना समन्वयक श्री आईडी बोडख़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई को सदस्य बनाया गया है। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

बूढे पिता की होस पाईप से पिटाई कलयुगी लड़के कारनामा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो मुलताई
देखे वीडियो,,,

ग्राम सांडिया की घटना एक कलयुगी लड़के ने अपने 78 वर्षी पिता को लकड़ी,फावड़ा जो हाथ मे आता उससे मारता। मामला थाने पहुचा। पिता की शिकायत पर लड़के पर प्रकरण दर्ज हुआ। ग्रामीण मीडिया की मदद से वृद्धा आश्रम पहुचाया। माता और दो छोटे भाई इसके अत्याचार से विगत दो माह से घर से गायब है। मुलताई पुलिस उसकी गिरिफ्तारी का प्रयास कर रही है। मुलताई विधानसभा क्षेत्र में शराब,जुआ और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी के कारण ये हालत बन रहे है। ग्राम टेमझिरा में बहु ससुर की पिटाई की भी रिपोर्ट आई है। वलनी गाँव मे भी यही हाल है।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, सास-ससुर और साले से परेशान हूं।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल





लाखापुर रेलवे गेट के पास सोमवार शाम को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को गंभीर हालत में 108 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के जेब से दो सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें उसने सास-ससुर और साले से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। 

पुलिस के अनुसार युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके जेब से दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक में उसने उसका नाम हर्ष झरबड़े लिखा है। वहीं दूसरे सुसाइड नोट में उसने हरीश झरबड़े लिखा है। सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाने की बात लिखी है। वहीं सुसाइड नोट में साइन के बाद 10 अप्रैल 2019 लिखा है। युवक के बेहोश होने के कारण उसके बयान नहीं हो सके हैं। इस कारण उसका नाम क्या है, वह कहा रहता है, किस विभाग में नौकरी कर था। इसका पता नहीं लग सका है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। 

सुसाइड नोट में यह लिखा युवक ने अपने दोनों सुसाइड एक ही बात लिखी है। उसने लिखा है कि मेरे सास-ससुर और साले से परेशान हूं। मेरी नौकरी मेरी पत्नी को नहीं मेरी बेटी को दी जाए। 


 युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। 108 ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। युवक के पहचान नहीं हो सकी है। उसका इलाज चल रहा है। सुरेंद्र वर्मा, अस्पताल चौकी प्रभारी 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

बैतूल युवा ने परेशान हो करके फांसी लगाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल 


 हमलापुर में रविवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन युवक द्वारा कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस मां से विवाद के कारण युवक के आत्महत्या करने की बात कह रही है। सूचना मिलने पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची अाैर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। 
पुलिस के अनुसार अरुण भुजाड़े (19) ने रविवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय वह घर पर अकेला ही था। मां रिश्तेदार के घर साईंखेड़ा व छोटा भाई रात 9 बजे काम पर चला गया था। सुबह छोटा भाई तरुण घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खोला तो तरुण ने खिड़की खोलकर देखा। अरुण फांसी के फंदे पर लटका था। तरुण ने पुलिस को सूचना दी। गंज पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ 

परिजनों के अनुसार अरुण ने काम के लिए किसी व्यक्ति से एक लाख रुपए लिए थे। वह व्यक्ति अरुण पर कर्ज चुकाने का दबाव बना रहा था। जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। तरुण भुजाड़े ने बताया भाई ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है। 
मां से किसी बात को लेकर चल रहा था विवाद कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की अभी कोई बात सामने नहीं आई है। मां से किसी बात को लेकर विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के बयान एवं जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुगलकिशोर सिंह, एएसआई, गंज थाना 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

ब्यूरो बैतूल सरकारी राशन के हेराफेरी का मामला, प्रवीण ,नवीन और डिकेश साहू की सम्पति होगी कुर्क

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल सरकारी राशन के हेराफेरी का मामला 


बैतूल | सरकारी राशन दुकान से अनाज की हेराफेरी करने और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत सरकारी राशन की कालाबाजारी के आरोपी बनाए प्रवीण, नवीन और डिकलेश साहू की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की हो सकती है। दरअसल पुलिस ने फरार चल रहे तीनों आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा तहसीलदार और आरटीओ से मांगा है। पूरा ब्यौरा मिलने और आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू हो सकती है। एएसआई जुगलकिशोर ने बताया कि प्रवीण, डिकलेश और नवीन साहू की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा तहसीलदार को पत्र लिखकर मांगा है। इसी तरह आरटीओ कार्यालय को पत्र लिखकर भी वाहनों के बारे में जानकारी मांगी है। यदि जानकारी मिलने के पहले तक ये गिरफ्तार नहीं होते है तो संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें