Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

दो ट्रक आपस मे भिड़े, दो की मौत, कटर से काट कर निकाले शव, ट्रक में था केमिकल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली 

चिचोली :- बीती रात एन एच 59 A पर आलमगढ़ के पास केमीकल्स से भरे दो ट्रकों मे हुई सीधी भिड़त से मौके पर ही दोनो ट्रक ड्रायवर की मौत हो गई ! दुघर्टना मे ट्रक मे सवार दोनो ड्रायवर के शव बुरी तरह फंसे हुए थे ! जिसे चिचोली से ले गई गैस कटर की मदद से रात दो बजे तक निकाला गया ! घटना रात आठ बजे की बताई जा रही है

*आलमगढ़ के पास हुआ हादसा*
मंगलवार रात आठ बजे के आसपास हुई इस र्दुघटना मे ट्रक ड्रायवर हंसराज पिता सूरजाराम गुर्जर 47 वर्ष निवासी ग्राम कोटपुतली थाना कोटपुतली राजेस्थान एव मुबारीक खान पिता मोहम्मद खान निवासी चन्दन नगर इंन्दौर की मौके पर ही मौत हो गई ।

*6 घंटे की मस्ककत के बाद दोनो शवो को गैस कटर से निकाला*
चिचोली तहसील मुखाख्लय से 25 किलो मीटर दूर घटित इस हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुची हेड्रड डायल थाना पुलिस एवं नगर परिषद की दमकल ने मौके पर पहुचकर मदद की !
कटर मशीन से 6 घंटे तक मस्ककत करने के बाद ट्रक फंसे दोनो ड्रायवर के शवो को निकला गया !
घायल शेषराम पिता झालाराम निवासी राजेस्थान ने बताया कि ट्रक जयपुर से नागपुर की ओर जा रहा था ! तभी चिचोली की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़त हो गई !

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

बैतूल, 10 अप्रैल2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो प्रशासनिक  

आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति जिला बदर  
बैतूल, 10 अप्रैल2019  लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने आपराधिक गतिविधियों में संलग्र बाजार मोहल्ला सारनी निवासी सुनील उर्फ लेफ्टी पिता मुन्नालाल बंगाली को छ: माह की अवधि तक के लिये जिलाबदर करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में उक्त व्यक्ति को बैतूल सहित समीपवर्ती छिन्दवाड़ा, होशंगाबाद, खण्डवा एवं हरदा जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। अपराधी को आदेश जारी होने की दिनांक से 48 घण्टों के भीतर उपरोक्त जिलों की सीमाएं छोडऩे के आदेश दिए गए हैं।  सहायक अध्यापक निलंबित  बैतूल, 10 अप्रैल2019  सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री अमरनाथ सिंह ने विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी की प्राथमिक शाला लोनिया के सहायक अध्यापक श्री नंदलाल नर्रे को लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान दल के 24 मार्च 2019 को आयोजित प्रशिक्षण में शराब के नशे में उपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी रहेगा।     

खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध  
बैतूल, 10 अप्रैल2019  कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देश क्रम में Air (Prevention & control of Pollution) Act 1981 के अंतर्गत प्रदेश में फसलों विशेषत: धान एवं गेहूं की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाए जाने को प्रतिबंधित किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू किए जाने के निर्देश हैं। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर व्यक्ति/निकाय को नोटिफिकेशन प्रावधान अनुसार पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि देय होगी।  श्री पिथोड़े ने बताया कि ऐसे छोटे कृषक जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है उनको 2500 रूपए, दो एकड़ से पांच एकड़ तक जमीन वाले कृषकों को 5000 रूपए तथा पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले कृषकों को 15 हजार रूपए प्रत्येक घटना अनुसार जुर्माना देना होगा।   

प्रथम दिन कोई भी नाम-निर्देशन पत्र जमा नहीं  
बैतूल, 10 अप्रैल2019  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिन 10 अप्रैल 2019 को कोई भी अभ्यर्थी द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया। अत: नाम-निर्देशन पत्र जमा होने की संख्या निरंक रही।   

एक्जिट पोल 19 मई तक प्रतिबंधित    
बैतूल, 10 अप्रैल2019  भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के लिये 11 अप्रैल प्रात: 7 बजे से 19 मई 2019 सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।  साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध  बैतूल, 10 अप्रैल 2019  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट http://ceomadhyapradesh.nic.in/ को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अपडेट कर दिया गया है। वेबसाइट पर आम नागरिकों की सुविधा हेतु निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसमें विगत वर्षों में सम्पन्न विधानसभा/लोकसभा/ राज्यसभा चुनावों, वर्षवार निर्वाचन नामावली में दर्ज मतदाताओं, वर्षवार मतदान केन्द्रों, प्रदेश में निर्वाचनों से संबंधित चुनावी इतिहास की विस्तृत जानकारी शामिल है।  इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण म.प्र. में चुनाव आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों/ ढाँचे की जिलेवार जानकारी एवं उनके दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नम्बर, राजनैतिक दलों, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट से संबंधित दिशा निर्देश, निर्वाचन सबंधी सभी आदेश/परिपत्र, स्वीप गतिविधियाँ, मुख्य निर्वाचन कार्यालय से संबधित प्रशासनिक, राज्य-स्तरीय सम्पर्क केन्द्र, जिला सम्पर्क केन्द्र, अपने बीएलओ को जानने के लिये लिंक, विभिन्न गतिविधियों का सार/संग्रह, मतदाता सूची, लोकसभा आमचुनाव-2019 से संबंधित आवश्यक विवरण, भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. एप्लीकेशन/एप्स का विवरण एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा डेवलप एप्स का विवरण आदि की जानकारी दी गयी है।  वेबसाइट पर लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन-पत्रों के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र /काउंटर शपथ पत्र भी अपलोड किये जा रहे हैं।      Attachments area  


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

बैतूल, 10 अप्रैल2019 मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो 
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 10 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत बुधवार 10 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। 
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल चिचोलीढाना में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, व्हॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। हाईस्कूल बांसपुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्रामीणों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से मतदान करने हेतु शपथ ली गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत निबंध लेखन एवं पेंटिंग बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। विकासखण्ड शाहपुर में मतदाता जागरूकता अंतर्गत ग्रामीणों के समक्ष ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। 
महिला एवं बाल विकास विभगा प्रभातपट्टन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता का प्रदर्शन किया गया। महिला एवं बाल विकास मुलताई द्वारा ग्रामीणों को सामूहिक शपथ दिलाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम मौरनडोल, जामठी में मतदाता जागरूकता अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं/महिला मतदाताओं के घर जाकर भेंट देकर सम्मान किया गया। भारत-भारती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शत्-प्रतिशत् मतदान करने की सामूहिक शपथ ली गई। ग्राम साझपुर सेक्टर खण्डारा बैतूल ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत कुर्सी दौड़ आयोजित की गई। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल में शासकीय और अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों की बैठक कर स्वीप गतिविधियों के संबंध में योजना बनाई गई।
शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनपीएम महाविद्यालय आमला में लोकसभा निर्वाचन 2019 की स्वीप गतिविधि अंतर्गत सेल्फी, रंगोली, मेंहदी, भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
परियोजना अधिकारी आठनेर द्वारा ग्रामीणों के समक्ष ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। परियोजना महिला एवं बाल विकास भैंसदेही द्वारा ग्राम झल्लार, चिचोलाढाना, केरपानी, ठेसका में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। 
नोट:  ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सांई नवरात्र उत्सव समिति, बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल। 


दादाजी का इक्का 13 से, भण्डारा प्रसादी 14 को
बैतूल। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर जिले की प्रमुख सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सांई नवरात्र उत्सव समिति, बैतूल द्वारा इस वर्ष 13 अपै्रल अष्टमी को दादाजी महाराज के इक्के (अखंड दादा नाम जाप) का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा 13 अपै्रल, शनिवार शाम 5 बजे से एक्सेस बैंक के सामने, कॉलेज रोड, सिविल लाइन्स, बैतूल में इक्का प्रारंभ किया जाएगा। रामनवमी के दिन 14 अपै्रल, रविवार को शाम 6 बजे महाआरती के बाद भण्डारा-प्रसादी के साथ इक्के का समापन होगा। समिति ने सभी श्रद्धालु, भक्तजनों एवं दादा जी के भक्तों से सादर उपस्थिति की अपील की है और निवेदन किया है कि सभी इसे ही आमंत्रण समझे और कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लें।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

पत्थर से की हत्या ,पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो नोट: मुलताई


पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी के अनुसार 10 जनवरी 2018 को मयावाड़ी के मवेशी चराने वालों ने नाले के पास पांच से छह दिन पुराना युवक का शव देखा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास मिले आधार कार्ड, वोटर कार्ड जब्त किया। आधार कार्ड में करण सिरसाम निवासी आरूल लिखा हुआ था। सूचना पर उमराव ने मुलताई पहुंचकर शव की शिनाख्त पुत्र करण के रूप में की। पुलिस को मृतक के पास से एक शपथ पत्र मिला था। जिसमें करण और राधा सिरसाम निवासी आमाडोह की शादी का उल्लेख था। इस आधार पर पुलिस ने राधा सिरसाम से पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ सितंबर 2016 में राधा और करण के बीच वैवाहिक राजीनामा हुआ था। इसके बाद से करण और राधा बैतूल में रह रहे थे। पड़ोस में रहने वाले जयदेव सालमे निवासी मयावाड़ी से राधा के प्रेम संबंध बन गए थे। जिसके चलते राधा और जयदेव भोपाल चले गए। 3 जनवरी 2018 को राधा ने पति करण को बैतूल स्टेशन पर मिलने बुलाया और मयावाड़ी में जयदेव के जन्मदिन की पार्टी में चलने के लिए कहा। राधा उसे लेकर मयावाड़ी के स्टोन क्रेशर के पास गई। जहां जयदेव और करण ने शराब पी। इसके बाद राधा और जयदेव ने पत्थर से करण की हत्या कर दी और शव नाले के किनारे फेंक दिया था। न्यायाधीश ने जयदेव सलामे और राधा सिरसाम को हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। 


ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

दो साल नर्सिंग छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो नोट:  आमला

 आमला थाना क्षेत्र के कोंढरखापा गांव का रहने वाला है आरोपी 

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक एयरफोर्स कर्मी शादी का झांसा देकर दो साल नर्सिंग छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था। शादी से इनकार करने पर छात्रा ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया है। 
पुलिस के अनुसार बैतूल में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ आमला थाने के कोंढरखापा गांव निवासी एयरफोर्स कर्मी पंकज नरवरे (28) दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहा था। दो साल से वह अक्सर आमला से बैतूल आकर युवती कमरे पर रुकता था। शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता था। छात्रा ने जब पंकज नरवरे से शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। अब पंकज की अन्य लड़की से शादी तय हो गई है। छात्र ने जब युवक को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी तो पंकज ने छात्रा के साथ मारपीट की। छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। 
युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है 
 युवक दो साल से नर्सिंग की छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया है। तरुणा भारद्वाज, एसआई, कोतवाली 


ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

महुआ बीनने की बात पर बड़े भाई ने दिव्यांग छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो नोट:  बोरदेही


बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बारंगवाड़ी में महुआ बीनने की बात पर बड़े भाई ने दिव्यांग छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घटना स्थल से लगभग फीट दूर ले जाकर झाड़ियाें में फेंक दिया। 
पैरों से दिव्यांग बाबूलाल इवने (25) सोमवार को सुबह महुआ बीनने खेत में गया था। बाबूलाल की पत्नी मायके गई हुई थी। देर तक बाबूलाल घर नहीं आया तो पड़ोसियों ने खोजबीन की। खोजबीन के दौरान मेघनाथ ढाने के मंदिर के पास झाड़ियों में बाबूलाल का शव दिखाई दिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना बोरदेही पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पंचनामा बनाया। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया मामले की विवेचना की दौरान ग्रामीणों ने बताया बाबूलाल का बड़ा भाई हरीकिशन है। बाबूलाल 6 साल से पत्नी के साथ अलग मकान में रहता था। बाबूलाल और हरीकिशन पैतृक भूमि पर खेती करते थे। दोनों के बीच जमीन को लेकर मन मुटाव भी था। बाबूलाल सुबह जल्दी खेत में जाकर महुआ बिन लेता था। जिससे हरीकिशन को महुआ नहीं मिलता था। इस बात काे लेकर दाेनाें के बीच विवाद हाेता था। जब भाई हरीकिशन काे पूछताछ के लिए बुलाया ताे उसने हत्या करना कबूल लिया। 
महुआ नहीं मिलने के कारण की हत्या 
एसडीअाेपी ने बताया हरीकिशन ने महुआ नहीं मिलने के कारण बाबूलाल की हत्या की योजना बनाई थी। सोमवार को सुबह बाबूलाल खेत में महुअा बीनने पहुंचा था। इस दौरान हरीकिशन भी पहुंच गया और बाबूलाल के साथ विवाद कर उसका गला दबा दिया। जिससे बाबूलाल की मौत हो गई। बाबूलाल के गले में रस्सी बांधकर हरीकिशन ने घसीटते हुए मंदिर के पास झाडिय़ों में फेंक दिया। पुलिस ने हरीकिशन के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 


 ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें