ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 18 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत गुरूवार 18 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल में सेल्फी विथ आइकॉन एवं ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन डॉ. एनआर पाढ़ी, डॉ. पूनम पाढ़ी, दिव्यांग आइकॉन श्री रामबरन पाल, श्री शिवम ठाकुर, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरूण सिंह भदौरिया, प्राचार्य शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।
संस्था की छात्राओं के समक्ष ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। सभी छात्राओं ने दिखावटी मतदान करके देखा तथा जिला आइकान्स के साथ सेल्फी ली। डॉ. एनआर पाढ़ी द्वारा सभी उपस्थितों को लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने एवं समाज के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई गई। छात्राओं को दिव्यांग, गर्भवती, धात्री एवं बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री त्यागी ने सभी से जिले में शत्-प्रतिशत् मतदान कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं धात्री महिलाओं द्वारा मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण कर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी एवं शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई में संस्था स्तर पर मत के लिए खत के संबंध में स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग सारनी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रैली आयोजित की गई।
विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम जूनापानी में ग्रामीणों को बीएलओ द्वारा मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई। ग्राम जामगांव सेक्टर मासोद प्रभातपट्टन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा शत्-प्रतिशत् मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई।
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचें आम नागरिक
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बैतूल, 18 अप्रैल2019
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को आवश्यक सुझाव दिए हैं। इसके लिये विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है।
इस एडवाइजरी के अनुसार आमजन को धूप व गर्मी से बचने को कहा गया है। घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें। अत्यधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में नहीं करे। सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्रों का उपयोग करे। सिर को कसे कपड़े या टोपी से ढंके। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी ले। अधिक से अधिक पेय पदार्थों, नॉन अल्कोहॉलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें। शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषों को घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक होता है। कभी भी किसी को बंद, पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छोड़ें। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें।
नाम निर्देशन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के शपथ पत्र वेबसाइट पर हो रहे हैं प्रदर्शित
बैतूल, 18 अप्रैल2019
आगामी 06 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/showaffidavit/1/S12/29/PC पर भी देखा जा सकता है।
18 अप्रैल को पांच नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त
बैतूल, 18 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल गुरूवार को 29-बैतूल (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पांच नाम-निर्देशन पत्र जमा किए गए। इस प्रकार कुल नाम-निर्देशन पत्र जमा होने की संख्या 14 रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में सुनील कुमार कवड़े पिता काल्या सिंग निवासी मु. पो. चुनालोहमा तह. भैंसदेही जिला बैतूल, बहुजन मुक्ति पार्टी राजनीतिक दल से पुष्पा मर्सकोले पति दुर्गासिंह मर्सकोले निवासी 158 विकास नगर वार्ड नं. 28 बैतूल जिला बैतूल, निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में निमिष सरियाम पिता गवनसिंह सरियाम निवासी 629/1 चन्द्रशेखर वार्ड तह. बैतूल जिला बैतूल, राजनीतिक दल इंडियन नेशनल कांग्रेस से सावित्री कुमरे पति सुरतसिंग कुमरे निवासी ग्राम मालीपुरा पोस्ट केसिया तह. चिचोली जिला बैतूल एवं राजनीतिक दल अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से कलाबाई पति तुलसीराम निवासी गोलगांव तह. सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा किया गया।
इससे पूर्व 11 अप्रैल गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल से दुर्गादास उइके वल्द सूरतलाल उइके निवासी अर्जुन नगर वार्ड नं.-2 मकान नंबर 324/1 तहसील बैतूल जिला बैतूल, 12 अप्रैल शुक्रवार को अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी राजनीतिक दल से पुष्पा पेंदाम पति शैलेन्द्र पेंदाम निवासी चैतन्य हास्पिटल मस्जिद के पास कोठीबाजार बैतूल, 15 अप्रैल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल से दुर्गादास उइके पिता सूरतलाल उइके निवासी अर्जुन नगर वार्ड नं.-2 मकान नंबर 324/1 तहसील बैतूल जिला बैतूल द्वारा दो नाम-निर्देशन पत्र, निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में भागचरण वरकड़े पिता स्व. रामलाल निवासी ग्राम चिखलार पो. बैतूल तह. व जिला बैतूल एवं बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल से अशोक भलावी पिता मोतीराम निवासी ग्राम सोहागपुर मु.पो. सोहागपुर तह. व जिला बैतूल, 16 अप्रैल मंगलवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस राजनीतिक दल से रामू टेकाम पिता मुकचंद निवासी सांवलमेंढा तह. भैंसदेही जिला बैतूल द्वारा दो नाम-निर्देशन पत्र, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राजनीतिक दल से बिसराम पिता गुलबू निवासी ग्राम बामला पो. छिपन्या पिपरिया तह. आमला जिला बैतूल द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से की जाएगी। सोमवार 22 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 6 मई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत शत्-प्रतिशत् मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।