Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

ग्राम करचगांव का गोकुल पिता बलदेव शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


 आज दिनांक 18.04.19 कौ दौराने देहात भ्रमण सूचना मिली कि ग्राम सोनोरा के आगे गोकुल हारोडे नामक व्यक्ति अपने खेत के टपरा के पास हाथ मे थैली लिये अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से बैठा है जो हमराह स्टाफ एवं साक्षी शोभाराम धुर्वे तथा लक्ष्मण धुर्वे को सूचना से अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा एक व्यक्ति पास मे थैला लिये बैठा दिखा । जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना गोकुल पिता बलदेवजी हारोडे उम्र 35 साल नि.करजगांव का होना बताया जिसका थैला चेक करने पर उसमे लाल देशी मदिरा के 180 एमएल के 14 क्वाटर रखे पाये गये कीमती 920 रूपये कोई वैध कागजात नही होने के कारण आरोपी से उक्त 14 क्वाटर देशी लाल मदिरा मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध 34 ए आबकारी एक्ट का पाया जाने से आऱोपी को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया एवं जुर्म जमानती होने से रिहा जमानत मुचलका किया । बाद वापसी पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ग्राम बांडियाखापा मोटरसायकल सवार को स्कूटी क्र.MP48ML8147 के चालक ने अपनी स्कूटी को तेजी टक्क र मारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
एक्सीटेंड का मामला मुलताई थाने में 


मैं ग्राम बांडियाखापा रहता हूं कक्षा 9वी मे पढता हूं दिनांक 19.04.19 को मैं और मेरा मामा का लडका मुकेश पांडे अपनी मोटरसायकल से बघोली बुजुर्ग से हनुमानजी का भंडारा खाकर मेरे मामा के गांव मंगोनाखुर्द जा रहे थे कि करीबन 7.30 बजे शाम को रास्ते मे मुलताई पटटन रोड पर फोनलेन ब्रिज के आगे ढाबे के सामने पटटन तरफ से एक स्कूटी क्र.MP48ML8147 के चालक ने अपनी स्कूटी को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाया और सामने से टक्कर मार दिया जिससे मुझे दोनो हाथ कोहनियो मे एवं दाहिने पैर एवं सिर मे मूंदी मे चोटे लगी है और मेरे मामा के लडके मुकेश को पीछे कंधे एवं सिर मे भी चोटे लगी है। मेरे मामा का लडका बेहोश हो गया था फिर आने जाने वालो ने 108 एंबुलेंस बुलाकर हमे अस्पताल पहुंचाया । मामा का लडका अस्पताल मे मुलताई भर्ती है ।मैं इलाज के बाद रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये ।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मोटर सायकल दुर्घटना में घायल मधु पिता वीरबल परिहार उम्र 54 साल नि.जौलखेडा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

 घायल मधु पिता वीरबल परिहार उम्र 54 साल नि.जौलखेडा के कथन लिये जिसने अपने कथन मे बताया कि घटना दिनांक 03.03.19 को मोटर सायकल चालक अरूण पवार द्वारा उसकी मो.सा.तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दी जिससे बांये पैर मे चोट आयी जो जांच तहरीर पर अपराध धारा 279,337 भादवि का घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मोटर सायकल दुर्घटना में घायल 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

धनिया 2 सौ ऱु किलोग्राम, सब्जी में रिकार्ड तेजी


मंहगाई से परेशान जनता
ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
चुनाव का दौर रोटी,कपड़ा और मकान में उलझा आम मतादाता नीतिओ मंहगाई को छोड़ नेता और चमचे मतादाता का ध्यान बाटने को भिन्न-भिन्न मुद्दे ला रहे है। आम किसान,मजदूर,गरीब मंहगाई,शराब ,जुआ,रिश्वत खोरी से परेशान है। नम्बर दो वाले नेता के लगे है। धर्म,कर्म,चौकीदार में गरीब से पूछो क्या एक किलो धनिया खरीदेगा क्या।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

शुद्ध पानी की यह होना चाहिए गुणवत्ता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


विभागों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी 
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि आरओ वाटर कैन की स्वच्छता के संबंध में स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के कानूनी उत्तरदायित्व की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और नगरपालिका एक्ट 1961 समेत अन्य कानूनों के पेयजल सुरक्षा संबंधी प्रावधान देखे जाएंगे। जिम्मेदारी बनती है तो तय की जाएगी। वैसे कुछ चीजों के बारे में स्पष्ट प्रावधान और नियम नहीं हैं। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में कैन का पानी खाद्य की श्रेणी में नहीं रखा है। 


शुद्ध पानी की यह होना चाहिए गुणवत्ता 
पानी का गुण नापने की यूनिट न्यूनतम अधिकतम 
मटमैलापन निफैलो टर्बिडिटी यूनिट 1.0 10 
कठोरता मिलीग्राम प्रति लीटर 200 600 
क्षारीयता मिलीग्राम प्रति लीटर 200 600 
क्लोराइड मिलीग्राम प्रति लीटर 200 1000 
आयरन िलीग्राम प्रति लीटर 0.1 1.0 
फ्लोराइड मिलीग्राम प्रति लीटर 0.8 1.5 
सल्फेट मिलीग्राम प्रति लीटर 200 400 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई पुलिस ने 2 साथी महिलाओं को भी पेट्रोल पंप, मासोद रोड तिराहे पर अवैध शराब के साथ पकड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  
      मुलताई में पकड़ाई अवैध शराब ले जाते हुए जबलपुर की महिलाए 


जबलपुर की महिलाएं पवित्र नगरी में अवैध शराब बेच रही हैं। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ तब हुआ जब पुलिस ने शराब के साथ तीन महिलाओं को पकड़ा। पूछताछ में महिलाओं ने इटारसी से अवैध शराब लाकर बेचने की जानकारी दी। 
पुलिस को सूचना मिली थी बस स्टैंड पर महिला बैग में शराब लेकर कहीं जा रही है। पुलिस ने सूचना पर बस स्टैंड पर छापा मारा। महिला को घेरा तो पुलिस को देख वे भागने लगीं। महिला आरक्षक ने दौड़कर उसे पकड़ा। महिला के पास मौजूद बैग की जांच की तो बैग में विदेशी शराब की 90 एमएल वाली 90 बोतल रखी हुई थीं। इसकी कीमत 8100 रुपए बताई गई। पूछताछ में महिला ने नाम बिजली पति सूर्यकांत जाट, निवासी गुप्तेश्वर जबलपुर बताया। पुलिस ने बैग से मिली शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 
पेट्रोल पंप और मासोद रोड तिराहे पर मिलीं दो महिला 
पुलिस ने बिजली से पूछताछ के बाद उसकी साथी दो महिलाओं को भी अवैध शराब के साथ पकड़ा। बस स्टैंड से सटे पेट्रोल पंप के पास से रेखा पति रामराज जाट निवासी जबलपुर को पकड़ा। उसके पास से 9 हजार 9 सौ रुपए कीमत की विदेशी शराब की 90 एमएल वाली 110 बोतलें बरामद कीं। वहीं मासोद रोड तिराहे पर से रेखा पति चंद्रकांत जाट निवासी महानंद नागपुर रोड जबलपुर के पास से भी इतनी ही बोतलें शराब जब्त की पकड़ीं। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

महिला थानेदार ने तीन महिला चोरो को पकड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


पुलिस गिरफ्त में अराेपी 3 महिलाएं। आमला रेलवे पुलिस ने करीब तीन लाख की सामग्री जब्त की एक आमला से और दो मुलताई से पकड़ी 21 फरवरी को चोरी हुई थी। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने तीन महिलाओ को पकड़ा और तीन की तालश जारी है। जीआरपी थाना आमला ने इनको कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेजा। 
ऐसे पकड़ी गईं महिलाएं 
पुलिस को गुरुवार को आमला स्टेशन पर ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला संदिग्ध अवस्था में नजर आई। पूछताछ में नागपुर रिंग रोड निवासी रंजीता पति सुखलाल (40) के पास एक मोबाइल मिला। इसकी कीमत 10 हजार रुपए है, लेकिन वह मोबाइल खरीदने के साक्ष्य नहीं दे पाई। पूछताछ की तो महिला ने बताया उसके सहित छह महिलाएं चोरी करने मुलताई स्टेशन पर उतरी हैं। पुलिस तुरंत मुलताई पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन से नागपुर रिंग रोड निवासी सुमित्रा पति बब्बू बिस्से (32) और अंजू पति गोरेलाल मानकर (30) को पकड़ा। नागपुर पहुंचकर महिलाओं से मनीषा का ट्रेन से चोरी गया बैग व सामान जब्त किया। महिलाओं ने बताया कि पारिवारिक जरूरताें ने उन्हें चाेर बना दिया। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

पवित्र नगर मुलताई में धूमधाम से मनाई, हनुमानजी की जयंती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
हनुमान जयंती के चल समाहरो का वीडियो देखें।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें