Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

निर्धारित किराए से ज्यादा किराया न लें ऑटो चालक- जिला परिवहन अधिकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।



ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय में ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के प्रतिनिधि एवं ऑटो चालक उपस्थित हुए।बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह भदौरिया ने ऑटो चालकों को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल परिसर एवं अन्य स्थानों पर संचालित ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से निर्धारित किराए से ज्यादा किराया नहीं लिया जाए तथा यात्रियों से किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए। चालक निर्धारित यूनिफार्म में रहें तथा समस्त वैध दस्तावेज जैसे- परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी एवं चालक लाइसेंस अनिवार्य रूप से साथ में रखें।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में संचालित ऑटो रिक्शा में निर्धारित बैठक क्षमता में अधिक बालक-बालिकाओं को नहीं बैठाया जाए, अन्यथा भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने/आकस्मिक चैकिंग के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई पुलिस ने ढाबे से 5 जुआड़ी और 3260 रु का जुआ पकड़ा हतनापुर हाइवे पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  
मुलताई पुलिस की जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल 2019 को 
 कुछ लोग राकेश ढाबा हथनापूर हाईवे के पास मे कुछ लोग ताश के पत्तो पर से रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ का खेल खेल रहे है कि सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु हमराह बल को लेकर मौके पर रवाना हुआ एवं राहगीर गवाहन पीरथी पवार तथा नीलसिंह राजपूत को सूचना से अवगत करा हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुंचे कि पांच व्यक्ति ताश के पत्तो पर रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर खेल खेलते दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा गया चारो से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः (1) राकेश पिता फागू देशमुख उम्र 30 वर्ष नि. हथनापूर (2) अजय पिता पीरथी पवार उम्र 27 वर्ष नि. हथनापूर (3) सूर्यभान पिता जाबू गाठे उम्र 36 वर्ष नि. हथनापूर (4) संजू पिता डोना पवार उम्र 28 वर्ष नि. हथनापूर (5) संजय उर्फ राधे पिता श्रीकृष्ण उइके उम्र 30 वर्ष नि. अर्जुन नगर बैतूल का बताया फड एवं प्रत्येक की तलाशी ली गई जिनसे सामने फड / तलाशी पर क्रमशः 400- 250, 350- 270, 400- 250, 410- 300, 350- 280 कुल नगदी 3260 रूपये एवं एक ताश की गड्डी जिसमे 52 पत्ते है वजह सबूत समय 02.15 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो का क्रत्य 13 जुआ एक्ट की परिधि मे होने से आरोपीगणो को मौके पर समय 02.30 बजे गिरफ्तार किया गया एवं मौके पर समक्ष जमानतदार उपस्थित होने से व जमानत पेश करने पर आरोपीगण को मौके पर जमा.मुच.पर रिहा किया गया ,मौके पर की गई कार्यवाही पश्चात मय जप्तमाल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया । जप्तमाल सुपुर्द एचसीएम किया गया कायमी की जाकर प्रकरण विवेचना मे लिया जाता है ।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

दर्दनाक हादसा, दो की मौके पर मौत, बस-मोटरसायकल की भिड़ंत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर


भौरा, । शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौरा काष्ठकार डिपो के
पास निजी बस द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
जिससे मोटरसाइकिल चालक चाची,भतीजा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई
 प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश पिता मंगल उईके उम्र 20 वर्ष निवासी टांगना पंचायत तहसील इटारसी जिला होशंगाबाद अपनी चाची सुमित्रा पति कन्हैया लाल उम्र 40 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम  टांगना से  सीतापुरा एक सगाई कार्यकर्म में शामिल होने आए थे। जहां से वह किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने बेतुल रोड पर जा रहे थे। काष्ठाकार  डिपो  के पास एक बेतूल से भोपाल की ओर जा रही। प्राइवेट बस MP-28, P 0785  ने बाइक में टक्कर मार दी।
| जिससे बाइक पर सवार सतीश व सुमित्रा टकरा का नीचे जा गिरे।
जिससे बस के पहिये के नीचे आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर भेज दिया। मर्ग कायम कर बस को भौरा चौकी में खड़ा करवा लिया।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

युवक की पुलिस थाने में पिटाई, वीडियो वायरल, अब SI निलंबित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल




कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई राहुल रघुवंशी द्वारा युवक के पिटाई का वीडियो वायरल होने के एसपी कार्तिकेयन के. ने मंगलवार काे एसअाई काे निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। 
कोतवाली थाने के एसआई राहुल रघुवंशी ने बिना कारण एक युवक पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आहत हुए युवक ने घटना के 15 दिन बाद इसकी शिकायत एसपी से की थी। 
पीड़ित नेकराम यादव ने शिकायत में बताया कि उनके मौसा भोलाराम स्वयं की जीप सुधरवाने बैतूल लाए थे। गाड़ी का पूर्ण रूप से सुधार कार्य नहीं होने के चलते माैसा जी ने जीप मेरे प्लाॅट पर खड़ी कर दी। माैसा जी के भतीजे बलराम और राजेश जब जीप लेने उनके खंजनपुर स्थित प्लाॅट पर पहुंचे तो पीड़ित ने कहा कि यह जीप मेरे मौसा की है। गाड़ी ले जाने से मना करने पर बलराम और राजेश ने डायल 100 पर उसकी शिकायत कर दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कोतवाली ले जाकर नेकराम की बेरहमी से पिटाई की। बलराम और राजेश ने नेकराम की बेइज्जती करने की नियत से पीड़ित के गांव एवं ससुराल में वाट्स एप ग्रुपों पर थाने में पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने अपने रिश्तेदारों में प्रतिष्ठा धूमिल होने के चलते उनके साथ हुई इस घटना के खिलाफ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की थी। एसपी कार्रवाई करते हुए एसआई को निलंबित कर दिया। 

 थाने में एसआई के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। युवक ने इसकी शिकायत की थी। एसआई राहुल रघुवंशी को निलंबित कर दिया है। कार्तिकेयन के., एसपी, बैतूल 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

PHE मंत्री की विधानसभा में पानी का घोर संकट, महिला और बुजुर्ग ज्यादा परेशान4

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

ग्राम करचगाव में भाजापा पार्टी ने चुनाव के अंतिम समय उद्घाटन के पत्थर लगाए। कांग्रेस ने सपने दिखाए। देखे परेशान लोग।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

सिवनी जिले मे, प्रेमी के साथ मिली लापता बालिका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई नाबालिग बालिका सिवनी जिले के ग्राम चिरचिरा में मिली। बालिका अपने ही गांव के एक युवक के साथ रह रही थी। 9 मार्च को नाबालिग बालिका गांव से लापता हो गई थी। बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था।  परिजनों ने गांव के ही संदीप पर बालिका का अपहरण करने का संदेह जताया था। इस आधार पर पुलिस ने संदीप के मोबाइल की लोकेशन निकाली। मोबाइल की लोकेशन ग्राम चिरिचरा में मिली। लोकेशन के आधार पर एसआई राकेश सरियाम के साथ पुलिस बल चिरचिरा पहुंचा। जहां बालिका संदीप के साथ रहते हुए मिली। पुलिस ने बालिका और संदीप को थाना लाया। पुलिस ने संदीप के खिलाफ अपहरण के साथ दुष्कर्म करने और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

रेल्वे ट्रैक पर गिरी JCB मशीन, यातायात बाधित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल से करीब 65 किलाेमीटर दूर दिल्ली-चैन्नई रेल मार्ग पर पाढुंर्ना के पास घुड़नखापा रेल पटरी के पास हुई ब्लास्टिंग से डाउन रेल ट्रैक बंद हो गया है। ब्लास्टिंग से रेल ओएचई केबल और ट्रैक को भी नुकसान हुआ। ब्लास्टिंग से वहां काम में लगी जेसीबी रेल ट्रैक पर आ गिरी। बाधित रेल मार्ग को जल्द ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
इस घटना के बाद बंद हुए रेल मार्ग के कारण कई एक्सप्रेस गाड़ियों को दूसरे स्टेशनों पर रोके रखा। जानकारी के अनुसार शाम 7.10 से रात 9.30 बजे तक ब्लॉक लेकर यहां काम किया जा रहा था। चिचंडा रेलवे स्टेशन से आगे घुड़नखापा घाट कटिंग के पास तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के दौरान घाट काटने के लिए निर्माण कंपनी ब्लास्टिंग कर रही है। घटना से ट्रैक और ओएचई केबल को नुकसान हुआ है। यहां पूना की कंपनी आईएससी कार्यरत है। हादसे की वजह से संपर्क क्रांति, गंगा कावेरी और नागपुर पैसेंजर को अन्य स्टेशनों पर रोका गया। 


यातायात बाधित हुआ है। 
 ट्रैक पर पत्थर गिरने से रेलवे यातायात बाधित हुआ है। शाम 7.10 बजे से ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है। अनिल वाल्दे, पीआरओ मध्य नागपुर 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की दबने से मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


मध्य रेल के ग्राम चिचंडा रेलवे पुल के पास मंगलवार को शाम में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर को क्रेन से हटाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। ग्राम चिल्हाटी निवासी रूपेश पिता अजाबराव कवडेती (22) शाम को नरखेड़ (महाराष्ट्र) से ट्रैक्टर लेकर चिचंडा में निर्माणाधीन तीसरी रेलवे लाइन के पास आ रहा था। रूपेश ट्रैक्टर लेकर वर्धा नदी के रेलवे पुल के पास पहुंचा। इस स्थान पर ढलान होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रूपेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। 
तीसरी रेलवे लाइन के पास काम कर रहे मजदूरों ने देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। मजदूरों की आवाज सुनकर ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को उठाकर रूपेश को निकालने का प्रयास किया। ट्रैक्टर नहीं उठा तो क्रेन को बुलाया गया। क्रेन से ट्रैक्टर को उठाकर अलग किया और रूपेश को निजी वाहन से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर पल्लव अमृतफले ने रूपेश को मृत घोषित कर दिया। 


                       नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

हादसा 3 की मौत, अन्य घायल, दिल दहलाने वाला मंजर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


नागपुर से कार से बैतूलबाजार आ रहा था। पांढुर्ना से 6 किमी दूर मोरडोंगरी के पास एक कार पलटी दिखाई दी। दो महिलाओं के शव एक-दूसरे के ऊपर सड़क पर पड़े थे। एक युवक और दो बच्चे घायल पड़े थे। एक युवती रो रही थी। सड़क पर वाहन रुक गए थे। लोग की मदद से घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाने के लिए बैठकाकर ले जाने लगे। वहीं मृतिका की 20 साल की बेटी सड़क पर राेते हुए लोगों से गुहार लगा रहे थी कि मेरे मां को भी अस्पताल पहुंचाओ। बेटी को समझाइश दी। इसके बाद घायलों को पांढुर्ना अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नागपुर रैफर कर दिया गया। नागपुर में घायल मोबाइल व्यापारी की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर 4 से 5 पलटी खाकर पलट गई थी। जिससे कार सवार सभी सात लोग कार से बाहर गिर गए थे। 
-(जैसा मीडिया को विवेक वर्मा (बंटी) निवासी बैतूलबाजार ने बताया) 
हादसे में मृत पड़ी बड़ी बहन और मां। 
भांजी आयुषी को आईं मामूली चोटें 
हादसे इतना भयावह था की कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर लोग डर रहे थे। वहीं कार सवार आयुषी इस हादसे में बाल-बाल बच गई। आयुषी को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं। वहीं अमित के दोनों बच्चों को भी कम चोटें आई हैं। 
मृतक चंद्रप्रभा 
मृतक अमित 
रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होकर नागपुर से बैतूल लौट रहा था परिवार 
बैतूल गंज में मोबाइल की दुकान के संचालक अमित सोनी, पत्नी पूजा सोनी 26 साल, मां शकुंतला सोनी, बड़ी बहन चंद्रप्रभा सोनी निवासी बैतूलबाजार, बेटी अर्पिता (5), बेटा अर्पित डेढ़ साल एवं भांजी आयुषी सोनी (20) साल के साथ नागपुर से रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होकर बैतूल लौट रहे थे। पांढुर्ना के करीब 6 किमी दूर मोरडोंगरी के पास सुबह 9 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मां शकुंतला और बहन चंद्रप्रभा की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बच्चे घायल हो गए। वहीं व्यापारी अमित साेनी को अस्पताल पहुंचाया। नागपुर से बैतूलबाजार आ रहे विवेक वर्मा उर्फ बंटी ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। महिलाओं के शव का पांढुर्ना अस्पताल में पीएम कराया। मृतकों का अंतिम संस्कार बैतूलबाजार में किया जाएगा। 
अमित की नागपुर के अस्पताल में हुई मौत, पत्नी और बच्चे भर्ती 
हादसे में घायल अमित सोनी, उनकी पत्नी और बच्चों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पत्नी पूजा के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। 
तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना 
 मोरडोंगरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल है। घायलों को नागपुर रैफर किया गया है। कार की रफ्तार तेज होने के कारण दुर्घटना हुई है। कवलजीत सिंह रंधावा, थाना प्रभारी, पांढुर्ना 





 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

चौपाल में ग्रामीणों ने की चुनावी चर्चा मुलताई विधानसभा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
चौपाल चर्चा का वीडियो देखें

जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किसकी कीमत पर किसका विकास। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में ग्राम बाड़ेगाव में ग्रामीणों ने मतदान का महत्व,शासन की जन कल्याणकारी नीतिओ, मूलभूत सुविधाओं,रोजगार कृषि को लाभकारी बनाने और अन्य विषयों पर चर्चा की।ग्रामीण मीडिया ने इस चौपाल चर्चा को कवरेज दिया।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें