Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

9 माह की गर्भवती महिला को पति ने पीटा, मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।चिचोली

थाना क्षेत्र चिचोली का यह मामला है जिसमे महिला के रिपोर्ट अनुसार जानकारी है-
मैं  23 वर्ष निवासी ग्राम चुडिया थाना चिचोली में रहती हूँ घरेलू काम करती हुँ वर्ष 2016 में मेरी शादी ग्राम चुडिया के संदीप से सामाजिक रितिरिवाज से हुई थी जिससे मेरा एक पुत्र राजविर उम्र 13 माह है मैं वर्तमान में 9 महिने की गर्भवती हूँ । बात यह है कि मैं सुबह करिब 8 बजे बेटे राजविर को घर पर दूध पिला रही थी साथ ही फोन पर मम्मी पापा से बात हो रही थी उतने में मेरे पति संदिप  नें पूछा किससे बात कर रही है मैंने बोला मम्मी पापा से बात हो रही है तो मेरे पति को गुस्सा आ गया और वे मेरा फोन छिन कर फोन काट दिये और मुझे गंदी गंदी गालीया देने लगा और मुझे मेरा बाँया हाथ पकडकर मरोड दिया और मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिससे मुझे मेरे बाँये गाल कान बाये हाथ कि कलाई , कोहनी पिठ एवं गर्दन में पेट पर चोट आई थी जिससे मुझे चक्कर आने लगा तो मैंने बोला कि डक्टर के पास ले चलो तो उसने बोला कि मार पिट की बात किसी को बताई तो तुझे जान से खतम कर दूंगा अपने मायके वालो भी ये बात मत बताना उसके बाद उसने मुझे निजी डॉक्टर के पास ईलाज के लिये बैतूल ले गया वहाँ ईलाज नही हो पाया और उतने में ही मेरे मायके वाले भी वहाँ आ गये वहाँ मैंने घटना की सारी बात अपनी बहन सविता , निशा एवं पापा शिवपाल  को बताई वहाँ मेरा इलाज 5 दिन तक चला उन्होने मेरे बेटे राजविर को अपने साथ रख लिया था उसी कारण दूसरे दिन मेरी बहन सविता बेटे राजविर को लेने थाना चिचोली गई थी और मेरे पित के पास से बेटे राजविर को लेकर आई मेरा पति संदिप यादव मुझे गंदी गंदी गाली देकर मेरे साथ मारपिठ की तथा घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जाये । 


                       नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

NH47 पर हादसा , पलटी कार, 5 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

■मुलताई चैनपुर के पास पलटी कार, सभी घायल खतरे से बाहर
■मुलताई बोहरा समाज ने की काबिले तारीफ मदद

दुर्घटना ग्रस्त वाहन
विडियो देखें( वीडियो खुलने में समय लग सकता है)





मुलताई में आज दोपहर एक कार NH47 फोरलेन पर चैनपुर, मालेगांव के पास पलटी खा गई। कार में ड्राइवर सहित चार लोग मौजूद थे। ड्राइवर को मामूली चोट आई, वहीँ बोहरा समाज के तीन लोग इस गाडी में और थे जिन्हें इलाज के लिए पहले मुलताई लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें नागपुर रेफेर कर दिया गया। ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी अनुसार घायलों में चेन्नई निवासी बुरहानुद्दीन जी 50 वर्ष, इनकी पत्नी नसरीन जी 43 वर्ष सब्बीन/मोसिन जी 40 वर्ष है। घटना में चकनाचूर हुई गाड़ी का नंबर TN-04-AQ-8110 है।इस घटना में घायल हुए लोग फिलहाल खतरे से बाहर हैं।मुलताई में बोहरा समाज को जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली संपूर्ण समाज मदद के लिए घटना स्थल से लेकर हर पल घयलों के साथ बना रहा जो की काबिले तारीफ है। 

Update
चैनपुर के पास हुआ हादसा, सभी घायल भर्ती 
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम चैनपुर के पास शनिवार को शाम में चेन्नई से उज्जैन जा रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गति तेज होने से कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। कार में सवार 5 लोग अंदर ही फंस गए। राहगीरों ने कार के अंदर फंसे लोगों को देखा तो बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चेन्नई निवासी बुरहानउद्दीन (50), नासरिन बुरहानउद्दीन (43), जैनब ताजिर अली (18), सब्बीन मौसिन (40) और आदरिन बुरहानउद्दीन (22) कार से उज्जैन जा रहे थे। चैनपुर के पास हाईवे पर कार के सामने अचानक मवेशी आने से कार अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टकराने के बाद कार लगभग 10 फीट दूर जाकर पलट गई। कार के चारों पहिए ऊपर हो जाने से सभी कार के अंदर फंस गए। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार में फंसा देखा तो सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

68 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आठनेर


लोस चुनाव की सर्चिंग के दौरान आज दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनुर और गेहूंबारसा के बीच पुलिस ने एक कमांडर जीप को पकड़ा, जिसमें लगभग 68 हजार रूपए मूल्य की अंग्रेजी शराब के रूप जब्त की है। आठनेर टीआई अजय मरकाम ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। कमांडर जीप में सतीश, सुखदेव साहू और उदनसिंग ठाकुर निवासी मासोद अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे थे। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/ 2 का प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन के राजसात की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि यह शराब सालबर्डी क्षेत्र से चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से ग्रामों में जा रही थी। आठनेर पुलिस ने सतर्कता पूर्वक इस खेप को पकडऩे में सफलता हासिल की है।



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

अज्ञात कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर 3 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । कोतवाली बैतूल

राजेश पिता परसराम यादव निवासी हिवेरखेड़ी, बैतूल ने जाकारी में बताया कि
 मैं हिवरखेडी चौकी खेडी थाना कोतवाली बैतूल रहता हूँ कल रात्री 8/30 बजे करीबन की बात हैं मै तथा पत्नि लालाबाई एवं कारु का लड़का हम तीनों मेरी मोटर सायकल से मढई बुजुर्ग जा रहे थे । मोटर सायकल मे स्वयं चला रहा था जैसे ही कोदारोटी जोड़ पहुचे कि पीछे से एक फोर व्हीलर सफेद रंग को उसके चालाक ने बडी तेज एवं लापरवाही से चलाकर मेरी मोटर सायकल को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे हम तीनो गिर गये मुझे बाई जांघ पर चोट लगी राजु को बाए पैर में अंधरुनी चोट एवं पत्नि लालाबाई को कमर मे अंधरुनी चोट एंव बाऐ हाथ की कोहनी पर चोट आई । गाड़ी वाला चिचोली तरफ भाग गया जिसका नम्बर में नही देख पाया फिर 100 डायल से अस्पताल बैतूल आऐ पत्नि लालाबाई को भर्ती कर दिया मुझे एवं राजू को मामुली चोट आई भर्ती नही हुए । घटना पानठेले एवं आने जाने वाले लोगो ने देखे । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही कि जावे रिपोर्ट कहे अनुसार लिखी है ।

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

अज्ञात ने की बिजली के तारों से छेड़छाड़, 24 घंटे कई गांवों में रही बिजली बंद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

आशिष पावर पिता यंशवत पवार उम्र 37 वर्ष निवासी विकास नगर आठनेर सहायक प्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.आठनेर द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र ग्राम काबला में अज्ञात व्यक्ति द्वारा विधुत लाईनों से छेड छाड कर विधुत व्यवस्था अवरूध करने एवं विधुत दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश करने बावत् प्रस्तुत किया है जिसके मजमून पर से अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द धारा 140 भारतीय. विधुत अधिनियम 2003 का पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन पत्र हस्व जेल है। कार्यालय कनिष्ट अभियंता (सं.सं) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.आठनेर वितरण केन्द्र 308 दिनाँक 24/4/19 प्रति, श्रीमान, थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना आठनेर जिला बैतुल(म.प्र) विषयः अज्ञात व्यक्तियों के विरूध्द प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करने बावत्, उपरोक्त विषय में लेख है कि दिनाँक 24/4/19 को हिडली ग्राम के पास स्थित (33/11) के.व्ही. विधुत उपकेन्द्र से निर्गत 11 के.व्ही. सातकुण्ड घरेलू फिडर पर आे वाले ग्राम काबला के आंगनवाडी केन्द्र के पास, 11 के.व्ही. सातकुंड घरेलू फिडर के तारो पर दोपहर 2.30 मिनट लगभग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तार हुक बनाकर डाल दिया गया जिससे 11 के.व्ही. सातकुंड घरेलू फिडर फाल्ट हो गया जिससे इस फिडर पर आे वाले 09 नम्बर ग्रामों कि विधुत सप्लाई बाधित हो गई लाईनमैन श्री अनिल सोनी, एवं अकुशल श्रमिक श्री राजेश लिखितकर के द्वारा लाईन पेट्रोलिग करते हुए शाम 07 बजे हिडली सबस्टेशन से 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम काबला में आंगनबाडी केन्द्र के पास 11 के.व्ही. सातकुंड घरेलु फिडर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाले गये तारों को निकलाकर 11 केव्ही लाईन चालू कि एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता को मोबाइल सूचना दी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 के.व्ही सातकुड घरेलू फिडर पर तार डालने से ग्राम आष्टी, गारदेही, छिन्दवाड, मेढाठाना, गारगुड, डागरापाठा, आमढाना, काबला एवं ग्राम सातकुण्ड के विधुत सप्लाई लगभग 4.30 घंटे बाधित रही इस कारण वश इन ग्रामों में 24 घण्टे आपूर्ति नहीं हो पाई अतः आप उपरोक्त विषय में उचित माध्यम से कार्यवाही कर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करने की कृपा करे। सहायक प्रबंधक(स.सं) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.आठनेर हस्ताक्षर अग्रेजी अस्पषट।



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

चोरी के डर से चिल्लाया युवक, पड़ी लकड़ी से मार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


प्राप्त सूचना अनुसार घायल के बयान
मै बंडू पिता कचरिया वाघमारे जाति कुन्बी उम्र 60 वर्ष नि. ग्राम सांडिया मो.न. 6261155400 ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै ग्राम सांडिया  रहता हूँ। कास्तकारी का काम करता हूँ मै अपने खेत मे बने झोपड़ी मे रहता हूँ मेरा खेत गांव से एक डेढ़ किमी. दुरी पर है । कि दिनांक 24/04/19 के रात करीब 09.00 बजे मै अपने लिये रोटी बना रहा था कि इतने मे मोटर सायकल से एक व्यक्ति मेरे खेत मे आया तो मै समझा कि चोर है तो जोर से चोर चोर चिल्लाने लगा जब पास आया तो देखा तो गांव का ही अंगद पिता मानिकराव था और मुझे अंगद कहने लगा कि चोर किसको बोला और मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा और मोबाईल से फोन लगा कर अपने भाईयो को बुला लिया अंगद के ही परिवार का उमेश ने मुझे पास मे पड़ी लाठी से मुझे सिर मे मार दिया जिससे मुझे सिर एवं नाक मे चोट लगकर खुन निकला है इतने मेरा लड़का महेन्द्र तथा रोशन आकर बीचबचाव किया जाते जाते कह रहे थे कि अगर पुलिस मे रिपोर्ट किया तो जान से मार देंगे । फिर मेरे लड़के महेन्द्र तथा रोशन के साथ रिपोर्ट को थाने आये है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।



                       नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

3 वर्ष की बालिका को बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

हेटीखापा निवासी अनीता पति श्री राम पवार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मै ग्राम उपरोक्त पते पर रहती हूँ खेती किसानी का काम करती हूँ । दिनांक 22.04.19 को मै मेरे घर पर थी व घर पर पडोसन संगीता पवार ,सुमन पवार बैठने आयी थी जो कुछ देर बाद चली गयी कि शाम करीबन 05.30 बजे संगीता पवार आयी और बोली कि तुम्हारी लडकी प्रिन्सी को घर के सामने रोड पर एक अज्ञात मोटर सायकल चालक ने मोटर सायकल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया औऱ प्रिन्सी को टक्कर मार दिया जिससे प्रिन्सी को पैर मे चोट लगी तो मै तुरन्त घर के बाहर पहूची तो देखा कि मेरी लडकी प्रिन्सी के बाये पैर पर चोट लगी है मैने आसपडोस वालो से मोटर सायकल के संबंध मे पूछा तो किसी ने भी मोटर सायकल चालक व मोटर सायकल के बारे में कोई जानकारी नही दिया फिर मै मेरी लडकी प्रिन्सी को अनमोल अस्पताल मे डाक्टर शुक्ला को दिखाया जिसका इलाज चल रहा है । उक्त अज्ञात मोटर सायकल चालक के बारे मे मोहल्ले वालो से एवं पडोसीयो से आज दिनांक तक पूछताछ करने पर भी पता नही चलने व लडकी प्रिन्सी उम्र 3 साल को पैर मे ज्यादा दर्द होने से आज थाना रिपोर्ट करने अपने देवर लखन पवार व लडकी प्रिन्सी को लेकर आयी हूँ रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

सरकारी वाहन और बारातियों से भरी जीप में टक्कर, ड्राइवर बाराती आपस में भीड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल. कंट्रोल रूम चौराहे के सामने  शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक  जीप ने आबकारी विभाग के वाहन  को टक्कर मार दी। जिसके बाद  बारातियों और जीप ड्राइवर ने  आबकारी वाहन के चालक के साथ  हाथापाई शुरू कर दी। मामला गंज  थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने दोनोंपक्षों को समझाइश देकर छोड़ दिया। घटना को लेकर बताया गया कि आज सुबह 11 बजे पांढुंना से बारात लेकर पाथाखेड़ा जा रहे जीप चालक ने आबकारी विभाग के वाहन को सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों वाहन के चालकों में विवाद हो गया। इस दौरान जीप में सवार बीमारियों एवं चालक ने आबकारी वाहन के चालक से मारपीट की थी। आबकारी विभाग के चालक रामजी परते ने बताया कि वह विभाग में लगे वाहन से अपने अधिकारी को लेने जा रहा था तभी कंट्रोल रूम चौराहे के सामने से आ रही बारातियों से भरी जीप ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मारपीट करने वाली दो महिला आरोपियों को छह माह की जेल बैतूल|

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल| मारपीट करने वाली दो महिला आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भैंसदेही ने छह माह के कारावास तथा 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। प्रकरण में अभियोजन का संचालन मनवीर सिंह ठैनुआ ने किया। घटना के अनुसार फरियादी प्रेमलता पति रामभाऊ निवासी कोकाढाना ने 26 नवंबर को करीब 12 बजे आरोपी मालन पति मनोहरी तथा पूनम पति सुखदेव ने रुपए मांगने की बात पर प्रेमलता के साथ मारपीट की। घटना की रिपोर्ट के बाद मामला न्यायालय पहुंचा,जहां न्यायाधीश ने आरोपियों को छह माह का कारावास तथा 500-500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई, पटाखे फोड़ने के विवाद में 4 लोगों ने युवक को पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

मुलताई | ग्राम करपा में विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। करपा निवासी प्रवीण हजारे ने पुलिस को बताया गुरुवार को गांव में विवाह समारोह था। बोरदेही मार्ग पर करपा जोड़ के पास बाराती पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान पटाखों से बचने के लिए वह पीछे हटा तो ग्राम केकड़िया निवासी ज्वाला पवार से टकरा गया। इस बात पर ज्वाला ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मंगल पवार, गोलू पवार और संपत देशमुख भी आ गए। इसके बाद चारों ने मिलकर उसे पाइप से मारा। जिससे उसकी आंख और सिर में चोट आई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

एक की मौत एक का शव मिला (2ख़बरें)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत

बैतूल| गोंडूमंडई गांव के पास सड़क हादसे में घायल युवक की गुरुवार रात को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार रामप्रसाद उइके (45) सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। 

दिलबहार चौक पर मिला बुजुर्ग महिला का शव 
बैतूल| गंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दिलबहार चौक पर एक बुजुर्ग महिला का शव मिला। सूचना मिलने गंज पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई जुगलकिशोर सिंह ने बताया 70 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। नपा के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

रिपोर्ट अनुसार
मैं सदर बाजार बैतूल में रहता हूँ मैं अपना मकान का निर्माण करा रहा हूँ बगल में मुन्ना लोहरिया का प्लाट है जिसमें एक महिला अज्ञात उम्र करीबन 60 65 साल की है । वही रहती थी भींक मागने बाली है मैने देखा की धूप में पडी है मैने हीलाकर देखा तो वह मरी पडी है । फिर मैने 100 नम्बर पर सूचना दिया महिला कही की है मुझे नही मालूम रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही जाये रिपोर्ट करता हूँ।




नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें