आज दिनांक 2 मई को थाना साईंखेड़ा में पुलिसबल और CISF द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया। थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार फ्लैगमार्च साईंखेड़ा और बिरुल बाजार में किया गया। इसके बाद जवान मुलताई के लिए रवाना हुए।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
मुलताई ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेंद्र भार्गव ने विगत दिनों फर्जी तरीके से हो रहे बोरवेल का मामला उठाया था ग्रामीण मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया और मामले की जाँच शीघ्रता से हुई। प्रथम द्रष्टा में मामले में कल दिनांक को FIR दर्ज हुई। मीडिया प्रमुख श्री भार्गव का कहना है कि अभी तो मामले में और भी लोग दोषी निकलेंगे साथ ही ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया कि धरती में बोरवेल के नाम पर ना जाने कितने छेद किये जा रहे है इसका हिसाब शासन की किसी भी विभाग के पास नहीं है। फर्जी तरीके से आदेश जारी होते हैं और बोरवेल किये जा रहे हैं।
देखें दर्ज FIR
मैं अरविंद सोनी तहसील कार्यालय मुलताई मे नायब तहसीलदार वृत्त मासोद के पद पर मार्च 2019 से पदस्थ होकर कार्यरत हूं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई जिला बैतूल के पत्र क्र. क्रमांक / स्टेनो / अ.वि.अ. / 2019 /481 मुलताई, दिनांक 29.04.19 जिसमे मुझे ग्राम जौलखेडा मे रामा वल्द रामदीन के द्वारा खसरा नं.339/4 रकबा 0.070 मे किये गये नलकूप खनन हेतु जारी अनुमति आदेश की जांच के संबंध मे FIR दर्ज कराये जाने बाबत लेख कर संलग्न पत्र क्र. क्रमांक / स्टेनो / अ.वि.अ. / 2019 /489 मुलताई, दिनांक 27.04.19 जो थाना प्रभारी मुलताई को संबोधित होकर कूटरचित आदेश तैयार कर कूटरचित दस्तावेज को असल रूप मे प्रयोग कर नलकूप खनन का कार्य किया गया लेख है संलग्न दस्तावेज राजेन्द्र भार्गव द्वारा प्रस्तुत आवेदन की कापी,कृषक रामा वल्द रामदीन को जारी नोटिस एवं कथन की कापी,बोरबेल प्रोपाईटर संजय,सुनील पोटफोडे को जारी नोटिस,जमादार माल द्वारा संजय सुनील पोटफोडे को जारी नोटिस के संबंध मे प्रस्तुत तामीली रिपोर्ट की कापी नीचे अनुविभागीय अधिकारी मुलताई की सील इम्प्रेशन जिसके ऊपर हस्ताक्षर है पेश करता हूं पत्र शब्द व शब्द हस्वजेल है- कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई ,जिला बैतूल म.प्र. क्रमांक / स्टेनो / अ.वि.अ. / 2019 /489 मुलताई, दिनांक 27.04.19 प्रति,थाना प्रभारी,थाना मुलताई विषय :- ग्राम जौलखेडा मे रामा वल्द रामदीन के द्वारा ख.न. 339/4 रकबा 0.070 हे. मे किये गये नलकूप खनन हेतू जारी अनुमति आदेश की जच के संबंध मे F.I.R. दर्ज कर कार्यवाही किये जाने बाबत। संदर्भ :- आवेदक श्री राजेन्द्र भार्गव द्वारा दिनांक 26/04/2019 को प्रस्तुात आवेदन । उपरोक्त् विषयांतर्गत लेख है कि, आवेदक श्री राजेन्द्रव भार्गव द्वारा प्रस्तु्त आवेदन मे उल्लेेख किया गया है कि दिनांक 21/04/2019 दिन रविवार को ग्राम जौलखेडा के कृषक रामा वल्दत रामदिन के द्वारा उनके स्व यं की कृषि भूमि ख.न. 339/4 रकबा 0.070 हे. मे नलकूप खनन किया गया । उक्त नलकूप खनन हेतू जारी अनुमति आदेश को प्रथम दृष्टरया फर्जी प्रतित होना बताया गया है । जिसकी जच कर कार्यवाही किये जाने के संबंध मे निवेदन किया गया है । उक्तर संबंध मे सर्वप्रथम न्याचयालय मे नलकूप खनन हेतु जारी अनुमति आदेश के संबंध मे संधारित पंजी मे प्रश्नािधीन नलकूप खनन अनुमति आदेश को एन्ट्री को देखा गया उक्तम आदेश पंजी मे संधारित नही पाया गया । एवं उक्तध नलकूप खनन अनुमति आदेश के संबंध मे कोई आवेदन या दस्ताधवेज भी न्या यालय मे नही पाये गये । इसी परिपेक्ष मे ग्राम जौलखेडा के कृषक श्री रामा वल्दज रामदीन को प्रश्ना धीन नलकूप खनन हेतू जारी अनुमति आदेश के संबंध मे साक्ष्ये/जवाब हेतु इस कार्यालय पत्र क्रमांक/स्टेनो/अ.वि.अ./2019/487 मुलताई दिनांक 26/04/2019 से समक्ष मे उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया गया । कृषक रामा वल्दे रामदीन को नोटिस प्राप्ते होते हि जवाब हेतू कार्यालय मे समक्ष उपस्थित हआ । जिसके उपरांत कृषक रामा वल्द रामदिन को समक्ष सुना गया एवं कथन दर्ज किये गये । कृषक रामा वल्दर रामदिन द्वारा अपने कथन मे बताया कि उनके द्वारा दिनांक 21/04/2019 दिन रविवार समय शाम 05:00 बजे स्वनयं की कृषि भूमि पर ख.न. 339 रकबा 0.070 हे. भूमि पर जय भवानी बोरवेल कम्पानी की मशीन द्वारा रूपये 50000/- रूपये मे नलकूप खनन किया गया । उक्त नलकूप खनन के संबंध मे जय भवानी बोरवेल वालों से लगभग 2 माह पूर्व बात हुये थी, जिसमे बोरवेल वाले ने बोला था कि आप केवल आपके खेत का खसरा नम्ब्र बता दिजीये हम स्व2यं नलकूप खनन आदेश भी ले आयेगें एवं आपके खेत मे नलकूप खनन कर देंगे । जब नलकूप खनन करने आपके खेत मे आयेंगे तो आपको फोन करके बता देंगे, ऐसा उनके द्वारा आश्वाससन देने के उपरांत मैने उन्हेख खसरे की कपी प्रदान कर दी और मै फिर उनके फोन का इंतजार कर रहा था की कब वो फोन लगाकर बतायेंगे की आपके खेत मे नलकूप खनन करने आने वाले है । बोरवेल मशीन वाले द्वारा मुझे आश्वा सन देने के उपरांत मै निश्चिंत हो गया । कृषक द्वारा यह भी बताया गया कि, दिनांक 21/04/2019 दिन रविवार को दोपहर मे बोरवेल वालों का फोन आया कि हम आपके खेत मे बोरवेल करने आ रहे है तो हमने बोला कि ठिक है आ जावों । उसके बाद 05:00 बजे बोरवेल वाले बोरवेल मशीन लेकर खेत मे उपस्थित हो गये, मेरे द्वारा अनुमति आदेश के बारे मे पुछे जाने पर बोरवेल वालो द्वारा मुझे नलकूप खनन की आदेश की कपी दिखाई गई जिसके बाद मै नलकूप खनन करने हेतु राजी हो गया एवं मैने इस आधार पर अपने खेत मे नलकूप खनन करा लिया । परंतु महोदयजी बोरवेल वाले उक्तय नलकूप खनन अनुमति आदेश कह से बनाकर लाये मुझे इस संबंध मे कोई जानकारी नही है । ऐसा कृषक रामा वल्दप रामदिन अपने कथन मे बताया गया ।कृषक रामा वल्दध रामदिन द्वारा अपने कथन मे यह भी बताया गया कि, उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्वद महोदय जी के न्यानयालय या तहसीलदार न्याययालय मे कही पर भी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के पास नलकूप खनन के संबंध मे अनुमति हेतु, आज दिनांक तक कोई आवेदन प्रस्तुात नही किया गया है । कृषक रामा वल्द रामदिन के कथन प्रश्नामधीन नलकूप संबंधित जारी अनुमति आदेश जय भवानी बोरवेल वाले स्वृयं लेकर आये थे एवं उक्त अनुमति आदेश कहा से बनाकर लाये मुझे इस संबंध मे कोई जानकारी नही है के आधार पर जय भवानी बोरवेल प्रोपाइटर श्री संजय पोटफोडे एवं सुनिल पोटफोडे को इस कार्यालय के पत्र क्रमांक/स्टेवनो/अ.विअ./2019/488 मुलताई दिनांक 26/04/2019 से नोटिस जारी कर, नोटिस प्राप्तीे के तत्कांल उपरांत प्रश्नानधीन नलकूप खनन संबंधित आदेश की प्रति साक्ष्या/जवाब के साथ कार्यालय के समक्ष उपस्थित होने हेतु तत्कााल नोटिस जारी किया गया । एवं तत्कातल जमादारमाल से तामिल कराया गया किन्तुथ जमादार माल द्वारा प्रस्तुसत तामिल रिर्पोट मे यह उल्लेमख किया गया कि संजय एवं सुनिल पोटफोडे उनके बोरवेल ऑफिस मे मौजूद नही थे । कोटवार एवं भृत्यि श्री मुन्नामलाल द्वारा उनके बोरवेल ऑफिस से प्राप्तर नम्बजर फोन करने पर संजय सुनिल पोटफोडे द्वारा भोपाल मे होना बताया गया जिस कारण नोटिस तामिल न होकर वापस आ गया । प्रोपाईटर श्री संजय पोटफोडे एवं सुनिल पोटफोडे को इस कार्यालय से भी संपर्क किये जाने हेतू बार बार फोन किया गया किन्तुे उनके द्वारा फोन नही उठाया गया । अत:प्रश्नााधीन नलकूप खनन के संबंध मे जारी अनुमति आदेश इस न्याोयालय से जारी नही होने एवं कृषक रामा वल्दस रामदिन के कथन के आधार पर एवं बोरवेल प्रोपाईटर द्वारा उपस्थित नही होने के कारण प्रथम दृष्ट्या उक्त नलकूप खनन अनुमति आदेश बोरवेल मशीन संचालक द्वारा फर्जी तरीके से बनाया जाना प्रतित होता है । जो कि जच का विषय है । अत: ग्राम जौलखेडा मे कृषक रामा वल्दे रामदिन द्वारा ख.न. 339/4 रकबा 0.070 मे किये गये नलकूप खनन हेतु जारी अनुमति आदेश की जच के संबंध मे F.I.R. दर्ज कर, आवश्यतक कार्यवाही की जावे एवं की गयी कार्यवाही से अद्योहस्तांक्षरकर्ता को पत्र के माध्य,म से अवगत कराना सुनिश्चित करें ।संलग्नी :-1-राजेन्द्रर भार्गव द्वारा प्रस्तु्त आवेदन की कपी। 2-कृषक रामा वल्द रामदिन को जारी नोटिस एवं कथन की कपी ।3-बोरवेल प्रोपाईटर संजय सुनिल पोटफोडे को जारी नोटिस । 4-जमादार माल द्वारा संजय सुनिल पोटफोडे को जारी नोटिस के संबंध मे प्रस्तु त तामिली रिर्पोट की कपी । हस्ता.अग्रेजी मे अस्पष्ट अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व ) मुलताई पृ.क्रमांक /स्टेनो/अ.वि.अ./2019/498 मुलताई, दिनांक 27/ 04/2019 प्रतिलिपी :- कलेक्टीर महोदय जिला बैतूल की ओर सादर सूचनार्थ । हस्ता.अंग्रेजी अस्पष्ट अनुविभागीय अधिकारी(राजस्वि) मुलताई ,प्रथम दृष्टया बोरबेल प्रोपाईटर संजय पोटफोडे,सुनील पोटफोडे के विरूद्द अपराध धारा 420, 465, 468, 471, 34 भादवि का पाये जाने से कायम कर विवेचना मे लिया जाता है ।
ग्रामीण मीडिया द्वारा लगाया गया समाचार में मीडिया प्रमुख का वाचन
ग्रामीण मीडिया की 26 अप्रैल को प्रकाशित खबर
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक प्रवीण गुगनानी जी ने इटारसी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपनी पुस्तक
शीर्षक "नमो सरकार के तीन वर्ष" भेंट की। इटारसी सभा में नरेंद्र मोदी जी शामिल होने आये थे जहाँ प्रवीण गुगनानी जी ने उन्हें अपनी यह पुस्तक भेंट की। सभा के बाद वे नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं से भी मिले। ग्रामीण मीडिया को प्रवीण जी ने जानकारी में बताया कि वे जब नरेंद्र मोदी के पैर पढ़ने नीचे झुके तो उन्हें मोदी जी ने कहा कि आप एक सच्चे भाजपा कार्यकर्ता है और वो कार्यकर्त्ता किसी के भी आगे नहीं झुकता।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
मैं ग्राम ग्राम गोरेगांव रहता हूँ खेती किसानी का काम करता हूँ आज दिनांक 01.05.2019 को सुबह करीबन 11.00 बजे काम से भैसदेही जा रहा था कि गोरेगांव से 1.1/2 कि.मी. मासोद रोड के किनारे खकरा के झाड के पास एक व्यक्ति पढा दिखा जो पास जाकर देखा कि उक्त व्यक्ति उम्र करीबन 55 वर्ष चित्त अवस्था में पढा था जो हिलाकर देखा नहीं उठा उसकी मृत्यु हो चुकी थी उक्त व्यक्ति को मैं व आस पास के गांव में कई बार देखा है जो मानसिक रूप से असन्तुलित था जिसके संबंध में मुझे और कोई जानकारी नहीं है उसके शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं दिख रहे है एसा प्रतीत होता है कि लू लगने या बीमारी से उसकी मौत हुई होगी रिपोर्ट करता हूँ
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
मुलताई| कामथ गांव के तिराहे पर बुधवार को सुबह पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया इसके नीचे ड्राइवर दब गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे ड्राइवर को दबा देखा तो इसकी सूचना 108 को दी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को उठाकर ड्राइवर को बाहर निकाला। कामथ निवासी राजेश साहू सुबह पानी से भरा टैंकर लेकर मुलताई की ओर आ रहा था। कामथ तिराहे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया। जिससे राजेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनी तो घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे राजेश को दबा देखा तो सभी ने मिलकर ट्रैक्टर को उठाया और राजेश को बाहर निकाला। 108 लेकर ईएमटी मनोज साबले और पायलट ललित मोहकर भी मौके पर पहुंच गए। राजेश का मौके पर प्राथमिक उपचार उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम करपा के युवाओ ने जांच की मांग
क्षेत्र के गांवों में निजी दवाखाना खोलकर झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों का उपचार कर रहे हैं। उपचार के दौरान डॉक्टरों की गलती का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। करपा सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को चंदोराखुर्द सहित अन्य गांवों में दवाखाना संचालित कर रहे डॉक्टरों की डिग्री की जांच करने की मांग करते हुए एसडीएम और बीएमओ को आवेदन दिया है। करपा निवासी मुरलीधर हिंगवे ने बताया चंदोराखुर्द में एक व्यक्ति आसपास गांवों के ग्रामीणों का उपचार करता है। अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लिखता है। घर में अवैध रूप से दवाइयां भी संग्रहित करके रखी हैं। सूरज के पास वैधानिक चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों का उपचार कर रहे हैं। उपचार के नाम पर ग्रामीणों से रुपए वसूल कर रहे हैं। पूर्व में भी इस प्रकार की झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीएमओ डॉ. उदय तोमर ने बताया जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में उपचार करने वाले डॉक्टरों की डिग्री की जांच की जाएगी। बिना डिग्री और अवैध डिग्री से दवाखाना संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
भरत ने बड़े भाई गोपाला की धारदार हथियार से हमला कर की थी हत्या
भाभी से अवैध संबंधों के चलते बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील भोजराज सिंह के अनुसार सेवंती बाई ने पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दी थी।
सेवंती बाई ने पुलिस को बताया 9 सितंबर 2018 को मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। सुबह पुत्र लक्ष्मण, गोपाला, भरत सहित अन्य परिजन और राजमिस्त्री काम कर रहे थे। दोपहर को पुत्र गोपाला घर पर आराम करने चला गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी भी घर चली गई। घर जाते ही चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग वहां पहुंचे। देखा तो गोपाला बिस्तर पर मृत पड़ा था। गोपाला के गर्दन और सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। जांच के दौरान खुलासा हुआ मृतक गोपाला की पत्नी के साथ छोटे भाई भरत के अवैध संबंध थे। जिसके चलते भरत ने बड़े भाई गोपाला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस ने भरत धुर्वे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश वंशकार ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत भरत को हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
मुलताई| मासोद रोड पर ग्राम सांडिया के पास मंगलवार रात दो बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक पर सवार 4 युवक घायल हो गए। जिसमें से 1 की हालत गंभीर हैं।मुलताई निवासी आसिफ खान रात में बाइक से मासोद से मुलताई आ रहा था। सांडिया जोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई। आसिफ और दूसरी बाइक पर सवार कृष्णा पिता कैलाश, गिरधारी पिता दुर्गा दास दोनों निवासी नागौर (राजस्थान) और शुभम पिता श्यामलाल निवासी मुलताई गिरकर घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। आसिफ के सिर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन उसे नागपुर के अस्पताल लेकर गए हैं।वहीं कृष्णा, गिरधारी और शुभम के हाथ, पैर में चोटें आई हैं।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
लोक सभा चुनाव अंतिम दौर पर है, इसी कड़ी में 1 मई, 2019 को बड़ी संख्या में बैतूल के व्यापारियों में मुलताई नगर में जन सम्पर्क करके, भाजापा पार्टी के कमल निशान पर वोट दे करके मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में मदद करे। ग्रामीण मीडिया से चर्चा में टैक्स सलाहकार प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि, जीएसटी टैक्स देश विकास में सहायक है। ईमानदार व्यापारियो और देश विकास में सहायक है। वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव ने कर्ज माफी किसानों के साथ छल है, 10 दिन नही 110 दिन बाद भी किसान को ऱु नही मिले। मेडिकल संघ के सरदारजी, किराना संघ के हिरानी और व्यापारी समाजसेवी थे। दुकान-दुकान गए।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।