Pages

शुक्रवार, 3 मई 2019

वन मेन मिलिट्री, 76 साल का बुजुर्ग प्रजातन्त्र की मजबूती के लिए, नोटा का प्रचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में 76 साल के एक सेवा निवृत्त शिक्षक बीआर घोड़ासे जी ने 20 हजार पाम्पलेट में कुल 80 हजार ऱु खर्च करके 41 और 42 डिग्री तापमान पर आम मतादाता को लिखित प्रमाणित जानकारी दे रहे है। जाने उनकी मन की दर्द भरी देश प्रेम की पीड़ा,दर्द भरी दास्ता सुने और विडियो में देखे ,,
। नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

राजा पवाँर (भाजापा) नेता ने कहा कमल की बटन दबाओ, मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

मुलताई में आज नितिन गडकरी जी की विशाल आम सभा हुई। इस अवसर पर राजा पवाँर  और ग्रामीणों से ग्रामीण मीडिया की खास चर्चा।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।