Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 5 मई 2019

लोकसभा संसदीय क्षेत्र 29-बैतूल 1568 मतदान केन्द्रों 1142826 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, इनमें 586068 पुरूष मतदाता, 556735 महिला मतदाता एवं 23

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
06 मई को होगा मतदान

बैतूल, 05 मई 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत लोकसभा संसदीय क्षेत्र 29-बैतूल में सोमवार 06 मई 2019 को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र 29-बैतूल अंतर्गत जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129-मुलताई, 130-आमला, 131-बैतूल, 132-घोड़ाडोंगरी एवं 133- भैंसदेही में 1142826 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, इनमें 586068 पुरूष मतदाता, 556735 महिला मतदाता एवं 23 अन्य मतदाता शामिल हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रांतर्गत स्थापित किए गए 1568 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

अवैध शराब पकड़ाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
मुलताई अनुविभागीय पुलिस अनिल शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। प्रमुख सड़को पर ढाबों पर शराब के कारोबार के कारण बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है। अधिकाँश ढाबो पर भोजन नहीं उसकी आड़ में शराब की बिना अनुमति की शराब की दुकाने संचालित होती है। समय समय पर पुलिस की कार्यवाही से थोड़ा बहुत अंकुश लगता है। 
 ग्राम बरई के आगे त्यम ढाबे का संचालक दिनेश पवार भारी मात्रा मे शराब बेचने की नियत से ढाबा केस काऊंटर के पास बैठा हुआ है कि सूचना पर राहगीर गवाहन विक्रमसिह तथा दयाराम पवार एवं हमराह स्टाफ को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया तथा उक्त गवाहन तथा हमराह स्टाफ को हमराह लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दिया जो सत्यम ढाबा केस काऊंटर के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था उस वक्त ढाबा के आसपास बिजली की रोशनी थी जो पुलिस स्टाफ को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा उसके काऊंटर के पास चेक करने पर 9 कार्टून देशी एवं विदेशी शराब के पाये गये जिसे गवाहन गवाहन विक्रमसिह तथा दयाराम पवार एवं संदेही दिनेश पवार से गिनवाये गये जिसमे पावर 10000 ब्रांड की 48 बियर 650 ml की है ,ब्लू चीप टेंगो 50 क्वाटर प्रत्येक 180 ml,आफिसर च्वाईस 48 क्वाटर प्रत्येक 180 ml, देशी लाल मसाला 50 क्वाटर प्रत्येक 180 ml ,देशी प्लेन मदिरा 100 क्वाटर प्रत्येक 180 ml कुल शराब 75 लीटर 840 मि.ली.पायी गयी जिसकी कुल कीमत 27,420 रूपये आंकी गई । आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता मुन्ना पवार उम्र 28 साल नि.बरई बताया जिससे उक्त देशी एवं विदेशी शराब अपने कब्जे मे रखने के संबंध मे लायसेंस / दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज होना नही बताया । आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध शराब समक्ष गवाहन के दिनांक 03.05.19 के 23.40 बजे जप्त की तथा जप्त शराब मे से शराब परीक्षण हेतु प्रत्येक ब्रांड बीयर,बाटल /क्वाटर के सेंपल निकाले गये । मौके पर जप्तशुदा शराब,सेंपल सीलबंद की गई । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को समक्ष गवाहन विक्रमसिह तथा दयाराम पवार के दिनांक 03.05.19 के 23.50 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दी गई । बाद गिरफ्तारी आरोपी ,जप्ती माल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया । आरोपी को हवालात बंद किया ,जप्तशुदा माल एचसीएम को सुपुर्द किया बाद प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

चुनाव ड्यूटी के दौरान कोटवार की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर

देर रात चुनाव ड्यूटी के दौरान एक ग्राम कोटवार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। घटना शाहपुर में हुई। प्रशासन ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है।
एसडीएम शाहपुर श्री पीयूष भट्ट और चिचोली तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा के मुताबिक चिचोली तहसील के गोण्डु मंडई के ग्राम कोटवार श्री नंदू नागले की शाहपुर अनुविभाग में चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी। इसके लिए वे मतदान कर्मियों के साथ बालक उच्च माध्यमिक विधायल शाहपुर में ठहरे थे। रात भोजन के बाद वे सो गए थे।करीब एक बजे रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। 62 वर्षीय श्री नागले के शव का परीक्षण कर परिजनों को सौप दिया गया है।
 बताया जा रहा है कि फिलहाल कोई सहायता राशि परिजनों को नही दी गयी है। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथौडे ने बताया कि प्रावधान अनुसार जो भी सहायता राशि दी जाना है वह  आश्रितों को शीघ्र प्रदान की जाएगी।
 चुनाव ड्यूटी में घटना नही मान रहे अफसर
जानकारों के मुताबिक चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों का बीमा करवाया जाते है। जिसके तहत इस दौरान होने वाली दुघटनाओ मृत्यु पर बीमित को राशि दिए जाने का प्रावधान है।लेकिन इस मामले में तहसीलदार चिचोली के बयान ने संशय पैदा कर।दिया है। उन्होंने ख़बरम को बताया कि सहायता राशि तभी दी जा सकती है जब मतदान दल रवाना हो जाये।  इधर एसडीएम बैतूल आरआर पांडे ने भी कहा है कि अभी तो मतदान दल रवाना ही नही हुआ है।तो मतदान कर्मी कैसे माना जाए।हालांकि उन्होंने कहा कि प्रकरण बनाकर चुनाव आयोग को भेजा जाएगा । वही से तय होगा कि उन्हें चुनाव ड्यूटी में माना जाए या नही।
आचार संहिता के बाद आयोग के मातहत
आमतौर पर यही माना जाता है कि आचार संहिता लगते ही पूरा प्रशासनिक अमला एक तरह से चुनाव आयोग के मातहत हो जाता है। फिर प्रशिक्षण से लेकर चुनाव प्रक्रिया के सारे कार्य प्रशासन शुरू कर देता है।जिसमे कर्मचारी अधिकारी भाग लेते है।ऐसे में कोई घटना होने पर इसे चुनाव कार्य ही माना जाना चाहिए। श्री नागले भी चुनाव ड्यूटी में ही बैतूल अनुविभाग से शाहपुर अनुविभाग भेजे गए थे। रात में उनकी मृत्यु इसी श्रेणी में मानी जानी चाहिए क्योंकि वे चुनाव ड्यूटी के लिए अपनी आमद।दे ही चुके थे।ये अलग है कि मतदान दल अभी रवानानही हुए है।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण चुनाव के लिए शराब की दुकान बंद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार शान्ति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहती है। सरकारी ठेके की दुकानों को सील कर दिया जाता है। कुछ असामाजिक तत्व इस नियम की आड़ में चोरी छिपे शराब बंदी का लाभ उठाते है। जनहित में आम नागरिक निष्पक्ष चुनाव के लिये पुलिस को सूचना दे या निर्वाचन की साइड पर शिकायत कर।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में आदर्श पुलिंग बूथ 11 सुविधाओं से ओत-प्रोत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई नगर पालिका के द्धारा उत्कृष्ट स्कूल में आदर्श पुलिंग बूथ में 11 सुविधाए उपलब्ध है।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ताप्ती नदी में डूबने से 2 बालिकाओं की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई




ताप्ती सरोवर मे डूबने से दो मासूम बालिकाओ की मौत 
मुलताई। 
 ताप्ती सरोवर मे नहाने गई दो बालिकाओं की पानी मे डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह आजाद वार्ड निवासी मयज़ा फिरोज शेख और रानी शेख राजु श्रीराम मंदिर के सामने वाले घाट पर नहाने के लिए सरोवर के पानी मे गईं। दोनो गहरे पानी मे जाने से पानी मे डूब गई। लोगों ने दोनो को निकाल कर अस्पताल लाया। डाक्टर ने दोनो को म्रत घोषित कर दिया।

                      
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

लोकसभा उमीद्वार डी डी उइके से ग्रामीण मीडिया की सीधी बात

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

लोकसभा चुनाव बैतूल हरदा संसदीय  चुनाव का महाकुंभ अब अपने अंतिम छोर पर है जिसमे कल मतदाता 6 मई को अपना मतदान देंगें। ग्रामीण मीडिया के कार्यक्रम जाग मतदाता अब तेरी बारी आई है कि कड़ी में भाजपा प्रत्याक्षी डी.डी. उइके जी से सीधी बात। उइके जी ने 4 भाषाओँ में मतदाता से अपील भी की वीडियो में देखें।

वीडियो

वीडियो खुलने में समय लग सकता है 


मतदाता के लिए जानकारी
साफ़ फोटो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें-




ग्रामीण मीडिया के सभी मतदाता से मांग स्व विवेक से मतदान अवश्य करें और मतदान को सफल बनायें और अपना भविष्य उज्जवल बनाये।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

सूचना के अधिकार में सूचना के बदले अपमान मामला पहुँचा, मुलताई थाने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में एक लंबे संघर्ष के बाद भारत देश मे लागू हुआ। भ्रष्ट्राचार खत्म करना और पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिये। देश मे लागू हुआ है।
सूचना लेना आम आदमी का संवैधानिक अधिकार है। काफी हद तक इस कानून से सुधार भी हुआ। 
मुलताई शासकीय अस्पताल में प्रभु सुनारे पत्रकार ने अस्पताल के भष्ट्राचार पर नियंत्रण के लिये जानकारी मांगी तो पहले 200 ऱु की जानकारी के बदले 4 हजार का डिमांड नोटिश दिया। अपील की तो लोक सूचना अधिकारी ने अपमानित किया। पत्रकार ने इस लोक सूचना अधिकारी की मुलताई थाने में शिकायत की। गौरतलब हो कि इससे पूर्व आमला में सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर ने बड़ा घोटाला किया था। जेल की हवा खाई। सूचना मांगने वाले का आरोप है कि इस अस्पताल में भी बड़ी गड़बड़ से इनकार नही किया जा सकता है। इसी कारण ये हरकत हो रही है। शासन जांच करे। 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

जागमतदाता अब तेरी बारी आई, 6 मई को करे मतदान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

ग्रामीण मीडिया की आम मतादाताओ से निवेदन, कैसे बनती है योजनाएं और बन्द होती है। समझे प्रजातन्त्र की इस तिकड़म बाजी को। खास रिपोर्ट वीडियो ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें