बैतूल 6 मई 2019 को लोक सभा चुनाव में रिकार्ड मतदान हुआ। जिले में कुल 5 विधान सभा क्षेत्र में कुल मतादाता की संख्या 11 लाख 42 हजार 826 है। शाम 6 बजे तक 9 लाख 8 हजार 506 मतादाता ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसके अनुसार जिले में 79.50 % मतदान हुआ। शाम 6 बजे 902 मत दाता कतार में थे।
जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 विधान सभा मे प्रतिशत के अनुसार विधानसभा वार इस प्रकार है।
1. मुलताई 79.00 %
2. आमला 78.27 %
3. बैतूल। 75.81 %
4. घोड़ाडोंगरी 83.36 %
5. भैसदेही 89.83 %
कुल मिलाकर मतदान शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुए।
ग्रामीण मीडिया ने ही उक्त जानकारी सबसे पहले अपने पाठकों तक पहुचा रहा है। जिला प्रशासन को शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए आभार एवं धन्यवाद।
मुलताई देखें वीडियो रिपोर्ट
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।