Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 10 मई 2019

अतिक्रमण की चपेट में आदर्श-मॉडल विधानसभा मुलताई बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । वीडियो देखें।

पवित्र नगर मुलताई में आम और खास आदमी दोनो परेशान है। अतिक्रमण से शासन और प्रशासन बेखबर। हर सड़क पर ही हाल है। देखे गांधी चौक की 80 फिट की सड़क 4 फिट की हो गई। देखे वीडियो ??

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल, 10 मई 2019 प्रशासनिक समाचार जनहित के

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

ऑनलाइन लॉटरी प्रवेश प्रक्रिया में पालकों का सत्यापन कराना आवश्यक
बैतूल, 10 मई 2019  
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 30 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हुई आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में पालक फार्म भरने के उपरांत जनशिक्षा केन्द्रों में सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऑनलाइन लॉटरी प्रवेश प्रक्रिया में सिर्फ वे ही बच्चे शामिल हो सकेंगे, जिनका 29 जून 2019 के पूर्व सत्यापन किया गया हो। गत वर्ष तक लॉटरी प्रक्रिया में नाम आने के उपरांत सत्यापन कराया जाता था, जिससे बच्चों के अपात्र होने पर अन्य बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश का लाभ नहीं मिल पाता था। शासन द्वारा उक्ताशय को ध्यान में रखते हुये प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। अब ऑनलाइन फार्म भरने के उपरांत सत्यापन प्रपत्र लेकर समीपस्थ जन शिक्षा केन्द्र में सत्यापन कराना आवश्यक है। सत्यापन में पात्र पाये जाने पर ही उक्त बच्चों का नाम ऑनलाइन लाटरी हेतु शामिल किया जाएगा, सत्यापन नहीं करने से फार्म स्वयं ही निरस्त हो जाएगा। 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 06 मई 2019 को मतदान हो चुका है एवं 23 मई 2019 को मतगणना होना है। मतगणना कार्य हेतु लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश आवेदन पत्रों का निराकरण किए जाने के लिए अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे को प्राधिकृत किया गया है। मतगणना ड्यूटी को छोडक़र अधिकारियों/कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश संबंधित आवेदन पत्रों का निराकरण पूर्ववत् कार्यालय प्रमुखों द्वारा किया जाएगा। 

जिला परियोजना समन्वयक श्री आईडी बोडख़े ने बताया कि अभी तक कुल 1159 फार्म पोर्टल पर पालकों द्वारा अपलोड किये गये हैं, किन्तु सत्यापन मात्र 204 पालकों द्वारा ही कराया गया है। श्री बोडख़े ने समस्त एमपी ऑनलाइन एवं कियोस्क सेन्टर से भी अपील की है कि ऑनलाइन फार्म भरने के उपरांत पालकों को जनशिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर सत्यापन करने हेतु अवश्य बताया जाये।
आरटीई के तहत विगत 11 दिवस में 1159 फार्म ही भरे जाने के फलस्वरूप जिला परियोजना समन्वयक ने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको प्रचार प्रसार किये जाने एवं अधिक से अधिक बच्चों को उक्ताशय का लाभ दिलाने हेतु पत्र जारी कर निर्देशित किया है।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को
बैतूल, 10 मई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज के लार्वा विनिष्टिकरण एवं उसे रोकने हेतु सम्पूर्ण जिले के विकासखंडों में जैविक प्रबंधन के उपायों पर चर्चा की जायेगी तथा साथ ही शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगेे।
डेंगू, चिकनगुनिया, जीका आदि रोग एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है, अत: सप्ताह में एक बार कूलर, टंकी एवं अन्य स्थानों पर भरे हुये पानी को अवश्य खाली करना चाहिये एवं पानी को खुले स्थानों एवं टायर, गमले, नारियल के खोल आदि में जमा नहीं होने देना चाहिये, जहां पानी खाली करना संभव न हो वहां मीठा तेल डाल दें, जिससे पानी के ऊपर तेल की परत बन जाती है और एडीज मच्छर के लार्वा नष्ठ हो जाते हैं। सायंकाल में एवं बाहर घूमते समय प्रयास करना चाहिये कि पूरी बाहों के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों को भगाने वाली क्रीम एवं रिपेलेन्ट लिक्विड का इस्तेमाल करें। 

डेंगू बुखार के लक्षण 
-----------------------
किसी भी प्रकार के तेज बुखार आना, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द होना, सिर दर्द होना एवं शरीर पर लाल चकत्ते पडऩा आदि। इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच एवं इलाज कराएं। डॉ. जीसी चौरसिया ने जन-सामान्य से अपील की है कि डेंगू के प्रति स्वयं जागरूक रहें एवं अन्य लोगों में जागरूकता का प्रसार करें।



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में भी आईपीएल मे आज के मैच हेदराबाद बनाम दिल्ली के मैच पर रूपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल खिला रहा है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई में IPLसट्टा कारोबारी 4 पकड़ाए 

मै थाना मुलताई मे थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हूँ दिनांक 08/05/19 को थाने से हमराह सउनि. राजपूत ,आर. 185, 56,437,604 म.आर. 138 के अवैध शराब जुआ , सट्टा रेड हेतू रवाना हूआ था दौराने कस्बा भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना मिली की राजीव गांधी वार्ड मुलताई मे राजेश बोबड़े अपने साथियो के साथ आईपीएल मे आज के मैच हेदराबाद बनाम दिल्ली के मैच पर रूपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल खिला रहा है तथा सट्टा पर्ची लिख रहा है । बस स्टेण्ड पर खड़े स्वतंत्र साक्षी श्यामसिंह ठाकुर तथा बबलू देशमुख एवं हमराह स्टाफ को उक्त सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर राजेश बोबड़े के मकान के बाजू गैलरी मे चार लोगो को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर (1) राजेश पिता रमेश बोबड़े उम्र 36 वर्ष नि. राजीव गांधी वार्ड मुलताई (2) मोहम्मद रईस खान पिता मोहम्मद इरशाद खान उम्र 36 वर्ष नि. सुभाष वार्ड आमला (3) नीलकंठ पिता गोपाल तिलन्ते उम्र 29 वर्ष नि. सुभाष वार्ड मुलताई (4) ताज मोहम्मद पिता मोहम्मद अफाक उम्र 38 वर्ष नि. पीर मंजिल आमला का रहने वाले बताये । राजेश के कब्जे से तीन नग सट्टा पर्ची, एक केल्कुलेटर, एक मोबाईल, मय सीम , नगदी 3 हजार रूपये, एक लीड पेन तथा मोहम्मद रईस खान के कब्जे से दो नग सट्टा पर्ची , हिसाब की कापी, एक मोबाईल मय सीम , नगदी 13 सौ रूपये , एक लीड पेन एवं नीलकंठ तिलन्ते के कब्जे से 9 नग सट्टा पर्ची , एक मोबाईल मय सीम, नगदी 2 हजार 50 रू. , एक लीड पेन व ताज मोहम्मद के कब्जे से 8 नग सट्टा पर्ची , एक मोबाईल मय सीम , नगदी 11 सौ रूपये , एक लीड पेन मिला जो पंचानो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के प्रथक प्रथक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया उक्त चारो आरोपीयो का कृत्य धारा 4 क सट्टा का दण्डनीय पाया जाने से गिरफ्तार न करते हूये धारा 41 क जाफौ के तहत न्यायालय मे उपस्थित होने का सूचना पत्र तामिल कर मौके पर छोड़ दिया बाद हमराह स्टाफ व जप्त माल के थाने वापस आया जप्त माल जमा मालखाना किया तथा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया

। नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में शराब की तस्करी जोरो पर इंडिका क्र. MP48C0244 कुल योग क्वाटर 550 सीलबंद कुल कीमत 33000 रूपये

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  
इंडिका क्र.MP48C0244 पुलिस ने कार मालिक को भी आरोपी बनाना चाहिए। 
Registration No : MP48C0244
Owner Sr No : 1 Registration Date : 21-01-2003
Owner's Name : SHRI SATYA NARAYAN AGRAWAL Issue Date : 21-01-2003
Father's/Husband's Name : SHRI BIN PRASAD Year Of Manufacture : 01-01-2002
Permanent Address : C/O ROOPAM ENTERPRISES
NEAR BUS STAND MULTAI
 City : BETUL
Temporary Address : C/O ROOPAM ENTERPRISES
NEAR BUS STAND MULTAI
 Card Serial No. : A103B08513
Registration Type : NEW
मैं थाना मुलताई मे सउनि के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 09.05.19 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि इंडिका क्र.MP48C0244 का चालक सतीष बारंगे अधिक मात्रा मे अवैध शराब बिक्री करने हेतु नरखेड से मुलताई आ रहा है सूचना तस्दीक हेतू दो स्वतंत्र साक्षी रवि पिता नागेन्द्रसिह ,अरूण पिता रामपाल यादव दोनो निवासी मुलताई को तलब कर मय साक्षी व स्टाफ व मय विवेचना किट के रवाना होकर मासोद जोड मुलताई पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगा थोडी देर मे नरखेड तरफ से इंडिका क्र. MP48C0244 का चालक तेजी से वाहन चलाते लाया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका ड्रायवर घबरा गया उसका नाम पूछा तो सतीश बारंगे पिता रामू बारंगे नि.कामथ मुलताई का रहना बताया । समक्ष गवाहन के वाहन चेक किया तो इंडिका की सीट पर सात पेटी रखी दिखी व डिग्गी मे चार पेटी रखी मिली जिसके संबंध मे ड्रायवर सतीश से पूछा तो बताया देशी शराब है जिसे बेचने मुलताई ले जा रहा हूं साहब गलती हो गयी अब दोबारा शराब बेचने नही ले जाऊंगा समक्ष गवाहो के पेटियो को खोलकर चेक किया तो सात पेटी मसाला शराब की मिली जिसमे प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर देशी मसाला शराब कुल क्वाटर 350 प्रत्येक 180 एमएल के सीलबंद मिले जो कीमती करीबन 21000 रूपये एवं चार पेटी डिग्गी मे रखी मिली जिन्हे चेक करने पर प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन कुल क्वाटर 200 कीमती करीबन 12000 रूपये की मिले । कुल योग क्वाटर 550 सीलबंद कुल कीमत 33000 रूपये करीबन के मिले । आरोपी से शराब रखने का वैध लायसेंस पूछा तो नही होना बताया । आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहन के 15.30 बजे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ,प्रत्येक पेटी से सैंपल परीक्षण हेतु चार चार क्वाटर कुल 44 क्वाटर प्रथक से निकालकर सीलबंद समक्ष गवाहो के किये गये । आरोपी सतीश पिता रामू बारंगे उम्र 32 साल नि.कामथ से विधिवत तलाशी लेकर समक्ष गवाहन के 16.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिसकी सूचना उनके परिजनो को दी गई ।बाद जप्ती ,गिरफ्तारी हमराह स्टाफ मय शासकीय वाहन जप्तशुदा माल मय आरोपी के थाना वापस आया । माल एचसीएम के सुपुर्द किया एचसीएम व संतरी को मुनासिब हिदायत देकर आरोपी बंद हवालात किया । अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में पहली नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी से जुड़े - मुकेश पवार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता विज्ञापन
वीडियो



बैतूल जिले के मुलताई शहर से आरम्भ हो रही नवनिर्माण ट्रेडिंग कम्पनी क्षेत्र की पहली नेटवर्क मार्केटिंग जो डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी है। यहां 1100 ऱु में आपके लिये 10 पैकेज में अनेको प्रोडक्ट है। जिससे जीन्स की पेंट, शर्ट, टी शर्ट,घड़ी,प्रेस,ट्रिमर,ड्रायर, मिक्सर,होमथेटेर आदि। बाजार भाव से कम दरों पर बेस्ट क्वालिटी सामग्री उपलब्ध है।
आवश्यकता है - सेल्स एक्जीक्यूटिव की सैलरी योग्यतानुसार सम्पर्क करें  mob- 8458973810



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।
यह विज्ञापन है ग्रामीण मीडिया का संस्था से कोई नाता नहीं।

ग्राम दुनावा में घोर पेयजल संकट ग्रामीणों की रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  
मुलताई विधान सभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत एक ग्रामीण पाठक ने सीधे ग्रामीण मीडिया को ये वीडियो इस आशय से भेजा कि समस्या शासन और प्रशासन तक पहुचे। PHE मंत्री जी के ध्यान में समस्या आए। चुनाव के बाद हालत बिगड़े। मुलताई नगर के भी यही हाल है। आगे नगर पालिका और ग्राम पंचायतों के चुनाव आने वाले है। जागमतदाता फिर तेरी बारी और पारी आएगी।
सालाना करोडो की कमाई करने वाली  मुलताई की सबसे बड़ी पंचायत दुनावा के नागरिको को करनी पडती है पानी के लिए जद्दो-जहद।
मुलताई तहसील जहाँ सुर्य पुत्रि माँ ताप्ती का उद्गम स्थल है वहाँ की सबसे बड़ी पंचायत दुनावा जहाँ करोडो की सालाना आय होती है वहाँ की जनता को पानी के लिए सुबह से शाम तक परेशानी का सामना करना पड्ता है और इस समस्या से घर की महिलाओ को जूझना पड्ता है।जो सुबह से शाम तक घर के विभिन्न कार्यो मे व्यस्त रहती है वही उन्हे पानी के लिए रोज 2-3 घन्टे अलग से परेशानी का सामना करना पड्ता है!
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

महिला को जिन्दा जलाया 75% जली, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।पंखा बैतूल





बैतूल - संसुन्दा पंखा में आग लगा कर बहू को  जलाने का मामला सामने आया है। महिला 75 तक  आग से जल गई है, महिला के चेहरा , हाथ, पैर बुरी  तरह झुलस गए है। जिसे बैतूल के पंडाग्रे  हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। पीडित  महिला के घर वालों को ससुराल वालों पर जलाने का  आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला का  पुत्र घटना का साक्षी है।

वीडियो

विस्तृत खबर

महिला 75 % झुलसी : 5 साल का बेटा बोला- बुआ ने मम्मी के बाल पकड़ पीटा और जलाया 



पति बोला- घरेलू विवाद में पत्नी ने खुद को लगाई आग, बचाने में मैं भी जला 




आमला के ससुंद्रा गांव की घटना, महिला 75% जली, 2 माह की मासूम भी झुलसी 



आमला थाने के ससुंद्रा गांव में गुरुवार दोपहर दंपती सहित 2 माह की मासूम आग में झुलस गई। 108 ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 5 साल का बेटा दक्ष साेनारे ने मीडिया काे बताया बुअा ने मां को पीटा अाैर जला दिया। वहीं 2 माह की बहन भी जली है। वहीं पति ने अपने बयान में घरेलू विवाद में पत्नी के द्वारा खुद केरोसिन डालकर आग लगाना बताया है। आग से महिला 75 फीसदी तक जल गई है। गंभीर हालत में उसका इलाज बैतूल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पति जिला अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल चाैकी से मिली जानकारी के अनुसार जली महिला के पति रामेश्वर सोनारे (28) ने चाैकी में बताया कि ससुंद्रा गांव निवासी मेरी पत्नी सरिता सोनारे (27) ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली थी। मैं बचाने गया ताे में भी आग में झुलस गया। पत्नी ने घरेलू विवाद में खुद को आग लगाई है। 

 दंपती के जलने की सूचना मिलने पर ससुंद्रा गए थे, लेकिन तब तक दंपती को अस्पताल ले जा चुके थे। प्रांरभिक जांच में महिला ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की बात सामने आ रही है। बचाने में पति के दोनों हाथ जल गए हैं। परिजनों के बयान लिए जाएंगे, मामले की जांच की जा रही है। 
एसएन मुकाती, थाना प्रभारी, आमला 


बुआ ने मारपीट कर जलाया 
सरिता के 5 साल के बेटे दक्ष सोनारे ने अस्पताल की पुलिस चाैकी में मीडिया काे बताया बुआ और मम्मी में लड़ाई हुई थी। बुआ ने मम्मी को बाल पकड़कर मारा। बुआ मम्मी के ऊपर बैठ गई। फिर मम्मी को लात से भी मारा। फिर मम्मी रोने लगी इसके बाद बुआ ने मम्मी को जला दिया। मम्मी को बचाने आए पापा का हाथ भी जल गया है। 



ग्रामीण मीडिया के ग्रुप से जुड़ें नीचे JOIN पर क्लिक करें साथ ही अपने मित्रों को भी जोड़ें ताकि हर ग्रामीण भाई बहन अपने इस परिवार से जुड़ पाए।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। सारणी

सारनी मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के राखड़  डेम पर ठेके पर काम कर रहे युवक की ट्रैक्टर के  निचे दबने से मौत हो गई। युवक सारनी के वार्ड  क्रमांक 12 शांति नगर निवासी रोहित पंड्या उर्फ़  लल्लू 27 वर्ष है जो राखड़ डेम पर ट्रैक्टर से राख  उठाने का काम करता था। इसी दौरान ट्रैक्टर  पलटने से वह दब गया। घटना के बाद आसपास  काम कर रहे कामगारों ने तत्काल मोटरसाइकिल से  उसे डब्ल्यूसीएल अस्पताल पंहुचाया। किन्तु तब तक  दम तोड़ चूका था।

एम्बुलेंस मिलती तो बच सकती जान  
युवक के घटना में गंभीर घायल होने लोगों को उसे  बाइक से अस्पताल ले जाना पड़ा यदि समय पर  एम्बुलेंस सेवा और स्ट्रेचर मिला होता तो शायद  युवक की जान बचाई जा सकती थी।
वीडियो

विस्तृत खबर
सतपुड़ा पावर प्लांट के घोघरी राख डेम में एश पाइप लाइन का काम करते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। इससे ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता बेटा था। घटना के समय पाइप लाइन की शिफ्टिंग का काम चल रहा था। 
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे घोघरी गांव के राख डेम में पाइप लाइन का काम किया जा रहा था। पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली का उपयोग हो रहा था। ट्रैक्टर ड्राइवर शांतिनगर निवासी रोहित पिता सुरेंद्रु पंड्या (25) शिफ्टिंग कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डेम के किनारे बने नाले में गिर गया। इसके नीचे रोहित दब गया। साथी उसे करीब पड़ने वाले डब्ल्यूसीएल के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित डब्ल्यूसीएल से रिटायर सुरेंद्रु पंड्या का इकलौता पुत्र है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव का पीएम कराया। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठेकेदार के बयान लिए जा रहे हैं। 



ग्रामीण मीडिया के ग्रुप से जुड़ें नीचे JOIN पर क्लिक करें साथ ही अपने मित्रों को भी जोड़ें ताकि हर ग्रामीण भाई बहन अपने इस परिवार से जुड़ पाए।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें