Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 13 मई 2019

बैतूल, 13 मई 2019 के प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
                                        बैतूल की प्रशासनिक समाचार   


                 
                         मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित 
बैतूल, 13 मई 2019 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 मई को ग्राम पंचायत बडोरा में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री दीनानाथ वाडि़वा एवं अधिवक्ता श्री राकेश पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी दीनानाथ वाडि़वा ने बताया कि मीडिएशन स्कीम के अंतर्गत न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के लंबित प्रकरणों एवं न्यायालय में प्रस्तुति के पूर्व प्री-लिटिगेशन के रूप में प्रस्तुत प्रकरणों का मीडिएशन के माध्यम से त्वरित एवं प्रभावी तरीके से निराकरण किया जाकर पक्षकारों के बीच में मधुर संबंधों को बनाया जा सकता है। उन्होंने मीडिएशन कार्य में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने के तथ्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने मध्यस्थता योजना को अधिक प्रभावी बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही। 
   जेलों में निरूद्ध बंदियों के परिवारजन को मिलेगी कानूनी सहायता 
बैतूल, 13 मई 2019 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल में निरूद्ध बंदियों (विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों) के परिवारजन को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि 10 मई जिला जेल बैतूल में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती शिखा भौंरासे, सुश्री पूनम गौड़, सुश्री सुशीला पांसे, सुश्री चारूलता वर्मा, श्री लोकेश मोरसे, श्री बलदेव आर्य, श्री माखन बनकर, सुश्री साधना चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संगीता अवस्थी द्वारा बंदियों से चर्चा कर उनके परिवारजनों की समस्याओं की जानकारी निर्धारित प्रारूप में एकत्र की गई। श्री मण्डलोई ने बताया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि कोई अपने अधिकारों से वंचित न हो। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए बंदियों के परिवारजनों की समस्याओं के निवारण हेतु जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनता को उनके अधिकारों, विधायी एवं प्रशासनिक कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने हेतु रणनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अभी तक आपराधिक न्याय प्रक्रिया में दो प्रकार के व्यक्तियों (पीडि़त एवं अपराधी पक्ष) की बात की गई है, जबकि अपराधियों के आश्रित परिवारजन भी सामाजिक एवं आर्थिक उत्पीडऩ से पीडि़त हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के परिवारजनों की समस्याओं को जानने एवं उन समस्याओं को हल किए जाने हेतु एक रिसोर्स पुल का गठन किया गया है। उक्त अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माह जून 2019 तक चलाया जाएगा। समाचार क्रमांक/38/776/05/2019 गैस सिलेण्डर का सुरक्षित उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाए-कलेक्टर बैतूल, 13 मई 2019 कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिले के ऐसे व्यावसायिक संस्थान, जहां गैस सिलेण्डर का उपयोग होता है, वहां गैस सिलेण्डर का सुरक्षित उपयोग किए जाने संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उपयोगकर्ताओं को गैस सिलेण्डर के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षा के उपायों की जानकारी से आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नोडल विभाग होगा।
          पुल-पुलियाओं पर आवश्यक संकेत बोर्ड लगाए जाएं 
बैतूल, 13 मई 2019 कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिले की सडक़ों में आने वाले समस्त पुल-पुलियाओं पर आवश्यक सुरक्षा संकेत संबंधी बोर्ड लगाने के निर्देश सडक़ कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र है एवं संकरी पुलियाएं हैं, वहां इस आशय की जानकारी के संकेतक बोर्ड लगे होना आवश्यक है। इसके अलावा सभी नदियों पर उनके नाम के बोर्ड भी लगाए जाएं। समाचार क्रमांक/40/778/05/2019 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य सामग्री न बिकें सघन जांच अभियान चलाया जाए- कलेक्टर बैतूल, 13 मई 2019 कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को सघन अभियान चलाकर जिले में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रमुख रूप से खुले में बिकने वाली आइस्क्रीम, बर्फ, चाट भंडार इत्यादि की सघन जांच की जाए। यदि कहीं दूषित खाद्य सामग्री पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने पानी की शुद्धता की जांच हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि उक्त जांच आकस्मिक रूप से की जाए, ताकि अशुद्ध खाद्य सामग्री बेचने वालों की सघन धर-पकड़ की जा सके। 
 वृद्धाश्रम उड़दन, जिला चिकित्सालय एवं किशोर न्याय बोर्ड में माताओं एवं बच्चों के साथ मनाया मदर्स डे 
बैतूल, 13 मई 2019 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 12 मई को वृद्धाश्रम उड़दन, जिला चिकित्सालय एवं किशोर न्याय बोर्ड में माताओं एवं बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम उड़दन, जिला चिकित्सालय एवं किशोर न्याय बोर्ड में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सुनीता ताराम, श्रीमती अनिता खजुरिया एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सुश्री श्राफ एवं पीएलव्ही श्रीमती शिखा भौंरासे एवं कु. पूजा राने की उपस्थिति में बुजुर्ग माताओं एवं बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया। इस दौरान उन्हें फल वितरित किए गए एवं उनके साथ संवाद कर दिन बिताया। साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा की गई। जिला अस्पताल में पीएलव्ही श्रीमती भौंरासे एवं सुश्री राने द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। समाचार क्रमांक/42/780/05/2019 दस्तक अभियान का प्रशिक्षण प्रारम्भ बैतूल, 13 मई 2019 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 10 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान का प्रशिक्षण सोमवार 13 मई को प्रारम्भ किया गया। दस्तक अभियान के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगीं, जिनमें एनीमिया, दस्त, न्यूमोनिया, विटामिन-ए अनुपूरण बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण, स्तनपान, पूरक आहार संबंधी कौषल, संचार, एन.आर.सी. एवं एस.एन.सी.यू. से डिस्चार्ज बच्चों का फॉलोअप कुपोषण, जन्मजात विकृतियों की पहचान एवं उनका रैफरल के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। जिला प्रशिक्षण केन्द्र में सेहरा विकासखण्ड के एलएचव्ही, सेक्टर सुपरवाइजर, एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द भट्ट, डीपीएचएनओ श्रीमती एम.पीटर, आरबीएसके कोआर्डिनेटर श्रीमती कविता साल्वे, प्रशिक्षक श्रीमती मधु शुक्ला एवं पोषक प्रशिक्षक एनआरसी श्रीमती ऊषा पोटफोड़े द्वारा दिया गया। डॉ. चौरसिया ने बताया कि 20 मई को आठनेर विकासखण्ड, 22 मई को आमला विकासखण्ड, 25 मई को भैंसदेही विकासखण्ड, 29 मई 2019 को चिचोली एवं भीमपुर विकासखण्ड, 30 मई को घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड, 01 जून को मुलताई एवं प्रभातपट्टन विकासखण्ड, 03 जून को शाहपुर एवं बैतूल शहरी क्षेत्र का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

एक और हादसा, दुर्घटना में युवक की मौत एक घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आठनेर


आठनेर 
ग्राम हिडली के लोग भीषण आगजनी की घटना से उबर भी नही पाए थे की आज रात 9 बजे के लगभग बैतूल से हिडली आ रहे एक युवक की मौत हो गई।मौत का कारण मृतक एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर मे अपनी जान गवा बैठा।जबकी मृतक का साथी गंभीर घायल है।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की यह दुर्घटना बैतूल के आगे आठनेर मार्ग पर नहर नामक स्थान पर हुई।मृतक का नाम। श्री बताया जा रहा है जिसे अपने ग्राम हिडली में भीषण आगजनी होने खबर मिलते ही वह अपने गाँव पहुचना चाह रहा था।इसी दौरान पिकअप वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक अनियन्त्रित हो गई जिसमे चालक श्री की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकी संदीप नामक युवक गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती है।पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है।



                       नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

दर्दनाक हादसा 5 लोगों की मौत, 2 गभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल बाजार
सापना के पास फोरलेन पर हादसा 5 की मौत, दो गंभीर 
बेटी का नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराने जा रहा था परिवार
आयशर वाहन की बुलेरो से टक्कर में हादसा
साइड लेते समय हाइवे पर टकराये वाहन


बैतूल-नागपुर फोरलेन पर आज एक बुलेरो जीप और आयशर ट्रक की टक्कर में पांच बुलेरो सवार की मौत हो गयी। जबकि एक बालिका और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है। घटना बैतूल से नागपुर की ओर सांपना बांध के पास मदानी ढाबा में घटी ।
घटना में शामिल सभी मृतक  जिले के शाहपुर निवासी है। बताया जा रहा है कि भौरा में वनकर्मी के पद पर पदस्थ मनीराम उइके का परिवार इस बुलेरो वाहन में सवार था। ये परिवार अपनी बच्ची का एडमिशन करवाना जिले के प्रभात पट्टन स्थित नवोदय विद्यालय जा रहा था। इसी बीच मदानी ढाबा के पास आयशर वाहन से साइड लेने के चलते यह हादसा हो गया। जिसमें वनकर्मी के परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है।जबकि बच्ची और एक अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी हृदयविदारक थी कि बुलेरो सवार ड्राइवर दुर्घटना के बाद बुलेरो में ही फंसा रह गया। जिसका शव बड़ी मशक्कत के बाद भी वाहन से नही निकाला जा सका। घटना के बाद आयशर सवार ड्रायवर क्लीनर फरार हो गए है। पुलिस ने वाहन जप्त कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। बोलेरो वाहन घोड़ाडोंगरी जनपद अध्यक्ष के पति और फुलगोहन के सरपंच चरनलाल धुर्वे  का बताया जा रहा है।

वीडियो देखें




घटना स्थल से तस्वीरें ,














 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें