Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 15 मई 2019

अचानक फटा टायर, वाहन डिवाइडर से टकराया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल, (ब्यूरो)। एनएच 47 पर एक गाड़ी का अचानक टायर फटने से वह मार्ग मिस्टिक डिवाइडर से जा टकराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 47 पर मुलताई से बैतूल आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 48 सी 7770 का टायर फटने से वाहन डिवाइडर पर जा टकराया बता जा रहा है कि कोई जनहानि नहीं हुई है, वाहन बैतूल के राजा सूर्यवंशी बताया जा रहा है वाहन में 4 लोग बैठे थे। सभी बैतूल के रहवासी बता जा रहे। वही बैतूल एसपी आमला से लौट रहे थे, साईखेडा थाना प्रभारी राशिद खान के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण किया। एसपी बैतूल से घटना के विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि एनएच वालों से बात कर उक्त घटना स्थल में कई बार घटनाएं हो चुकी है और दो-तीन घटना होने के बाद में यह अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र बन गया है, इसी कारण एनएचएआई से चर्चा कर यहां पर गति धीमी रखने वाले बोर्ड तथा इस रोड के ऊपर डामरीकरण किया जाए ताकि सड़क पर टायर की अच्छी पकड़ बन सके।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

चिचोली में लगी आग, मचा हड़कंप, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली

बैतूल- चिचोली चौक क्षेत्र में अचानक आग लगने  से हड़कंप मच गया , आग एक दुकान में लगी है जो  शाला भवन तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक,  यहाँ स्थित प्लास्टिक पाइप और पनिया रखी  हुई थी, जिनमे आग लग गई, और देखते ही देखते  आग ने विकराल रूप ले लिया, अभी सोसाइटी और  अन्य दुकानों की और बढ़ रही है। मामला चिचोली  थाना क्षेत्र का है। आग बुझाने के प्रयास जारी  स्थानीय फायर ब्रिगेड के अलावा बैतूल से भी दो  फायर ब्रिगेड चिचोली की और रावण हो गई है।  आग से फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है।  आग लगने का कारण भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।  किन्तु आग ने भीषण रूप ले लिया है।
Video

Update
बैतूल  - चिचोली  सोसायटी में शाम  को  अचानक आग लग गई जिससे काले धुंआ का गुबार उठने लगा इससे पहले की लोग समझ पाते कि आग कन्हा कैसे लगी है आग ने विकराल रूप ले लिया था धूं धूं कर पूरी सोसायटी को अपने चपेट में लिया आग से निकलने वाली लपटों ने  सोसायटी के पास शासकीय विद्यालय को भी अपनी चपेट में लिया जिससे विद्यालय पूरी तरह जलकर खाक हो गया मौके पर फायर ब्रिगेड भी पँहुची मगर आग पर काबू नही पाया गया लोगो का कहना है कि      यंहा रखे नलजल योजना के एचडीपी पाइप रखे हुए थे जिसमें आग लगी हुई थी यह पाइप केमिकल युक्त होता है जिससे आग भड़क रही थी    जिससे सोसायटी में  आग लग गई  जानकारी  लगी है  की सोसायटी में रखे केरोसिन के कंटेनर भी जल उठे जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया था आग को बुझाने का कार्य जारी है मौके पर बैैतूल और बैतूल बाजार की दमकल गाड़ी पँहुची और आग पर काबू पाया गया है 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कक्षा 10 एवं 12 के विधार्थीओ के सुने मन की बात, कुमारी उज्मा खान से वार्ता (मुलताई)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला
मुलताई की उज्मा खान कक्षा 12 में विकास खंड स्तर पर स्थान,  देखे वीडियो 

एक नई पहल हाल में ही कक्षा दस एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम आ गए। ग्रामीण मीडिया की कोशशि है की इन टॉपर बालक एवं बालिकाओ से आपकी सीधी बातचीत करवाए। क्या है उनके मन में विचार। 

बैतूल जिले के हाल

बैतूल। एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 15 मई को सुबह 11 बजे ही अपडेट हो चुका है, हर बार की तरह इस बार परीक्षा परिणाम बिल्कुल सही समगय से आए हैं, परन्तु इस बार बैतूल जिले से राज्य स्तर पर कोई भी नाम नहीं दिखाई दिया। वही कक्षा दसवीं में बैतूल जिले में टॉप 3 पोजीशन पर 10 विद्यार्थी आये है, इसमें जिले में जितने ही बच्चे दसवीं में टॉप थ्री पोजीशन पर आए हैं वे सभी गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल बैतूल के है। जिसमे प्रथम स्थान पर 487 अंक पाये है, श्रुति गणेशे पिता गंगाधर गणेशे, अंशुल अतुलकर पिता मनीराम अतुलकर, प्रतीक्षा कुंभारे पिता प्रवीण कुंभारे, आशीष बारपेटे पिता शंकर बारबेटे, दूसरे स्थान पर 486 नंबरों के अंतर्गत आयुषी चौहान पिता महेश सिंह चौहान, सजलम चौहान पिता भोले सिंह चौहान, निधि धोटे राम प्रसाद धोटे, तीसरे स्थान के अंतर्गत 485 नंबर में निधि धोटे रमेश धोटे, सोनल ठाकुर पिता शिवम ठाकुर, पूनम डोड़के पिता अनिल डोड़के आये है।
वही कक्षा बारहवीं में कला संकाय में प्रथम स्थान पर प्रणिता मंडल पिता परितोष मंडल शासकीय आदिम जाति कल्याण विभाग स्कूल स्कूल चोपना 441 अंक, द्वितीय स्थान पर हर्षित कापसे पिता दीनदयाल का कापसे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी बाजार बैतूल 440 नंबर पर है।
विज्ञान समूह में प्रथम स्थान पर अभिषेक मारवाड़ पिता दिनेश मारवाड़ 473 शासकीय एक्सीलेंस स्कूल बैतूल प्रथम स्थान पर, दीपा नागले पिता संतलाल द्वितीय स्थान पर 467 अंक शासकीय एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल, किसी सिकरवार पिता मनोज सिकरवार तृतीय स्थान पर 466 अंक शासकीय एक्सीलेंस स्कूल बैतूल।

कॉमर्स संकाय में हनी डिगरसे पिता नरेश डिगरसे प्रथम स्थान पर 442 अंक यूनिक हाई स्कूल सदर बैतूल, देवेन्द्र पिता दंगल सिंह द्वितीय स्थान पर 439 अंक भारत भारती विद्यालय हाई सेकेंडरी स्कूल बैतूल।

कृषि संकाय में जिलेभर में प्रथम स्थान पर अभिषेक नंदवंशी पिता बाबूलाल नंदवंशी 431 भारत भारती विद्यालय हाई सेकेंडरी स्कूल बैतूल है।
होम साइंस ग्रुप में जिले भर में प्रथम स्थान पर करीना मंसूरी पिता नसीम खान 396 अंक गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल से है।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

टेक्टर दुर्घटना में एक जख्मी ग्राम छिंदी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

ग्राम छिंदी में 15 मई 2019 दिन बुधवार को सुबह 9 बजे मुरुम परिवहन करते एक टेक्टर दुर्घटना ग्रस्त हुआ। इस घटना में सुभाष रघुवंशी घायल हुआ। चोट अधिक होने से नागपुर रैफर किया।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई विधान सभा में एक तरफ पानी की चोरी और दूसरी तरफ त्राही त्राही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


बैतूल जिले में पानी के घोर संकट के कारण शासन ने जिले को पेयजल अभाव क्षेत्र घोषित किया है। जिससे की पानी का उपयोग पेयजल,पशुओ और दैनिक कार्य हेतु सुरक्षित रखा है। नियम के बाद भी डेम पर विधुत मोटर पम्प चल रहे है। नियमो का कही कोई पालन नहीं हो रहे है। बिना अनुमति के और फर्जी अनुमति से नलकूप खनन हो रहे है। आम आदमी पानी के लिए तरस रहा है। मुलताई विधान सभा में पानी के लिए त्राही -त्राहि मची है। डेमो पर मोटर जमी है। 
मुलताई ब्लॉक के बुंडाला जलाशय का। गर्मी में जलाशय सूखने की कगार पर पहुंच चुका है। इस जलाशय से गर्मी के मौसम में मवेशियों को पीने और लोगों को निस्तार के लिए पानी लिया जाता है। वर्तमान में पानी कम हाेते जा रहा है। इसके बावजूद जलाशय में सौ से ज्यादा मोटरें लगाकर पानी चाेरी कर फसलों की सिंचाई के लिए लिया जा रहा है। इससे पानी तेज से खत्म हाेते जा रहा है। इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो क्षेत्र में रहने वाले लाेगाें के मवेशियों को पीने अाैर निस्तारी का पानी नहीं मिल पाएगा। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

शराब पीकर की चुनाव ड्यूटी, सचिव निलंबित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई, प्रभातपट्टन



  लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान शराब पीकर कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला के सचिव को निलंबित कर दिया है। निलंबित करने के आदेश जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए है।  प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला के सचिव सुखदेव सूर्यवंशी को लोकसभा चुनाव के दौरान 6 मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को पहुंचाने के लिए गाइड की जिम्मेदारी दी गई थी। सुखदेव सूर्यवंशी ने जिम्मेदारी के निर्वहन में लापरवाही बरतते हुए दल के वाहन को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के पहले शराब पी ली और बस ड्राइवर और कंडेक्टर को भी शराब पीला दी। लापरवाही सामने आने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुलताई ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल को इस संबंध में प्रतिवेदन सौंपा था। प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए जिपं सीईओ एमएल त्यागी ने सुखदेव सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया।  

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

थाने के पास सोने की दूकान में चोरी, CCTV में कैद चोर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

सराफा दुकान से सोने का मंगलसूत्र चुराता युवक सीसीटीवी  में हुआ कैद। 
दुकान से निकलने के बाद बाइक लेकर खड़े सहयोगी के साथ हुआ फरार  

मुलताई  थाने से लगभग 50 फीट दूर स्थित कुंदन ज्वेलर्स में मंगलवार को शाम 5 बजे के ग्राहकों की भीड़ थी। इस दौरान एक युवक दुकान में आया। दुकान संचालक आशुतोष सोनी ग्राहकों को सोने के मंगलसूत्र सहित अन्य सामग्री दिखा रहे थे।  संचालक व्यस्त हो गया तो युवक ने सोने का मंगलसूत्र उठाया और दुकान के बाहर चला गया। कुछ देर बाद आशुतोष सोनी ने सामग्री उठाना शुरू किया तो मंगलसूत्र गायब था। संदेह होने पर उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। जिसमें युवक मंगलसूत्र उठाते और बाहर जाते हुए दिखाई दिया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो युवक थाने की ओर जाते हुए दिखा। इसके बाद पहले से वहां बाइक लेकर खड़े उसके अन्य सहयोगी के साथ पीछे बैठकर भाग गया।  आशुतोष सोनी ने इसकी सूचना पिता सुखदेव सोनी को दी। सुखदेव सोनी ने थाने में और घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिसकर्मी भी दुकान में पहुंचे और फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ युवक गले में भगवा रंग का गमछा डाले हुए है और लाइनिंग की शर्ट पहनी हुई है। टीआई नीतेश पटेल ने बताया फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें