ग्रामीण मीडिया संवाददाता l मुलताई
ग्राम पाराड़सिंगा - मुलताई से छिन्दवाड़ा मार्ग पर ग्राम पाराड़सिंगा के पास ऑटो क्रमांक MP48R1020 वाहन चालक कुसुम लाल ने नानू देशमुख कोंडर निवासी को टक्कर मारी । जिससे नानू को काफी चोट आई। दिनांक 17 मई शुक्रवार रात 8 बजे लगभग की बात है। घटना स्थल एम्बुलेंस पहुची और तत्काल घायलों को सरकारी अस्पताल में ईलाज हुआ।
इस स्थान पर आए दिन दुघर्टना होती है।
Update
मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा के पास शुक्रवार रात 8.30 बजे ऑटो और बैलगाड़ी में टक्कर हो गई। घटना में ऑटो ड्राइवर सहित एक यात्री घायल हो गया। बरखेड़ निवासी ऑटो ड्राइवर कुसुमलाल हारोड़े ने बताया ऑटो में कोंडर निवासी नानू देशमुख को बैठाकर बरखेड़ की ओर जा रहे थे। पारड़सिंगा के पास मार्ग से जा रही बैलगाड़ी से टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पलट गया। कुसुमलाल को हाथ, पैर और देवाजी को सिर, चेहरे, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। नानू की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है। इलाज के दौरान कोंधर निवासी नानू देशमुख का नागपुर ले जाते समय निधन होगया।
Update
मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा के पास शुक्रवार रात 8.30 बजे ऑटो और बैलगाड़ी में टक्कर हो गई। घटना में ऑटो ड्राइवर सहित एक यात्री घायल हो गया। बरखेड़ निवासी ऑटो ड्राइवर कुसुमलाल हारोड़े ने बताया ऑटो में कोंडर निवासी नानू देशमुख को बैठाकर बरखेड़ की ओर जा रहे थे। पारड़सिंगा के पास मार्ग से जा रही बैलगाड़ी से टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पलट गया। कुसुमलाल को हाथ, पैर और देवाजी को सिर, चेहरे, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। नानू की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है। इलाज के दौरान कोंधर निवासी नानू देशमुख का नागपुर ले जाते समय निधन होगया।
।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।