Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 18 मई 2019

दर्दनाक हादसा तीन की मौत, ट्रक से भीड़े बाइक सवार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली


बैतूल चिचोली मार्ग पर खेड़ी स्थित वाटर पार्क के पास मोटर साइकिल को ट्रक की टक्कर में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है। तीनो मच्छी बोरगांव और टेमनी के बताए जा रहे है। तीनों युवक अपनी पल्सर बाइक से नसीराबाद से शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे  तभी सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसे । बताया जा रहा है कि ट्रक की एक हेड लाइट बन्द थी जिससे मोटरसाइकिल  चालक समझ नही पाए और ट्रक में जा घुसे।जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।जिसमे एक युवक दूल्हे का  भाई है । जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतकों में टेमनी का अर्जुन धुर्वे,मच्छी का विकास और विवेक शामिल है। घटना के बाद लोगो ने ट्रक को  देवगांव के पास पकड़ा जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए है जिनकी तलाश जारी है।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिले का अनोखा इंसान, खाता है कांच देखें वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
ग्रामीण मीडिया के लिए मिलिंद खत्री निवासी अमरावती घाट की विशेष रिपोर्ट


ग्राम अमरावती घाट (प्रभात पटट्न) विकास खण्ड का युवा नाम बबलू चावरे पिता चिरकुटया जाति गायकी शिक्षा 5 वी तक पेशा मजदूरी करता है। ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि, ये युवा को अजीबो-गरीब आदत है। ये मोटे-मोटे कांच तोड़ करके बड़े चाव से चबा-चबा करके खाता है। पूरा चबाने के बाद निगल जाता है। इसमें कभी कांच मुह में चुभते थ नही है। ये सामान्य आदमी से ज्यादा मेहनती है। शराब पीता है। मार और शारारिक चोट का कोई असर नही होता है। इसके शरीर के घाव बहुत जल्दी ठीक हो जाते है। ग्राम में कौतूहल का विशेष है। इसका रोज रोज कांच खाना। ग्रामीण मीडिया का निवेदन हूं कि कोई भी दर्शक,पाठक इससे प्रेरित हो करके कांच न खाए, ये शरीर के लिये हानिकारक है।

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

युवती के कपड़े उतरवाए, की छेड़छाड़, बाबा को लोगों ने पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

बैतूल | गंज थाना क्षेत्र में झाड़फूंक के नाम पर एक बाबा ने युवती के कपड़े उतारकर छेड़छाड़ करने कर दी। पुलिस ने शिकायत पर बाबा पर केस दर्ज किया है। बाबा की इस हरकत पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। एएसआई जुगलकिशोर सिंह ने बताया पीड़ित युवती बाबा के पास झाड़ फूंक करवाने जाती थी। बाबा ने उसका फायदा उठाते हुए युवती से कहा उसके शरीर में भूत है, वह घर आकर भूत उतर देगा। इसके बाद बोड़खी निवासी बाबा नरेंद्र पंडोले युवती के घर पहुंच गया। उसने परिवार वालों को घर के बाहर भेज दिया और युवती के कपड़े उतारकर छेड़छाड़ करने लगा। इस पर युवती ने चिल्लाना शुरू किया तो परिवार सहित ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने आरोपी बाबा की पिटाई कर दी। बाबा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बाबा पर धारा 454, 354, 354 क का मामला दर्ज किया है। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

शादी के 7 दिन बाद पत्नी को घर लाया और अगले ही दिन लगा ली फांसी, मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

सुसाइड नोट में कहा- मेरा भविष्य अंधकार में दिख रहा, जिंदगी से परेशान हो गया हूं, मौत के बाद किसी को परेशान न करें साईंखेड़ा थाने के नागझिरी गांव की घटना 
 

साईंखेड़ा थाने के नागझिरी गांव में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर साईंखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। 
थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया सोनखापा निवासी श्यामचरण पिता हीरा सिंह (28) ने नागझिरी गांव में अपने खेत में महुए के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की एक सप्ताह पहले ही गोठाना की युवती से शादी हुई थी। वह गुरुवार को ही गोठाना बैतूल से अपनी पत्नी को ससुराल से वापस लेकर आया था। शुक्रवार सुबह घर से नागझिरी में अपने खेत जाने के लिए निकला था। खेत में पहुंचकर उसने फांसी लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला है इसमें उसने लिखा है कि मुझे मेरा भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है, जिंदगी से परेशान हो गया हूं। इसीलिए यह कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत के बाद जांच में किसी को परेशान न किया जाए। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मां से कहा- 12वीं पास हो गया; एक दिन बाद देनवा में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मरना आसान नहीं, कम नंबर आने से आहत हूं...

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी

परीक्षाओं में नंबरों की बढ़ती होड़  इस कदर हावी  हो है कि कम  नंबर लाने वाले विद्यार्थियों का  मनोबल टूट रहा  है। कमजोर  मनोबल वाले विद्यार्थी आत्महत्या के कदम उठा  रहे हैं। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार  सुबह घोड़ाडोंगरी के पास देनवा  नदी के पुल पर हुई। यहां 12वीं में  एक विषय में पूरक आने पर छात्र  ने देनवा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने पुल के  नीचे छात्र का शव देखकर पुलिस  को सूचना दी। सूचना मिलने पर  घोड़ाडोंगरी, सारनी एवं रानीपुर  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र  की शिनाख्त की।  शोभापुर निवासी सचिन पिता  राजेंद्र पाटिल (18) ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट बुधवार को आया था। तब सचिन  ने मां से कहा था कि वह पास हो  गया है। इसके बाद सचिन गुरुवार  सुबह 9 बजे से घर से लापता  था। परिजनों ने उससे ढूंढने की  कोशिश की, लेकिन वह नहीं  मिला।  परिजनों ने सोशल मीडिया पर  सचिन के लापता होने की पोस्ट की थी, लेकिन थाने में लापता की  शिकायत नहीं की थी। शुक्रवार  सुबह देनवा नदी के पुल पर उसका  शव मिला।

सुसाइड नोट में यह लिखा 
छात्र की जेब से अंग्रेजी में लिखा  सुसाइड नोट मिला। मरना इतना  आसान नहीं है, मुझे वार्षिक परीक्षा में कम नंबर मिलने की वजह से मैं आहत हूं। इस वजह से मैं इस  तरह का कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत  में किसी का कोई हाथ नहीं, मरना  इतना आसान नहीं हैं और आप  मरने की कोशिश भी ना करना।  
गणित में आई थी पूरक
 सचिन पाटिल की जेब से एक  सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने 12वीं के एक विषय में पूरक आने की बात लिखी है। पुलिस नेशव  का घोड़ाडोंगरी में पीएम कराकर  परिजनों को सौंप दिया है।

■घोड़ाडोंगरी के पास देवना नदी   में पुल के नीचे एक युवक का   शव मिला है। मृतक के जेब में   एक सुसाइड नोट मिला है, छात्र ने  12वीं में एक विषय में सप्लीमेंट्री  आने के कारण आत्महत्या की है।   मर्ग कायम कर मामले की जांच   कर रहे है।  - हेमंत पांडे, थाना प्रभारी, रानीपुर

विद्यार्थियों से अपील

मामूली असफलता पर ना हो निराश,कम नंबर पाने वाले आज है सफलता के शिखर पर,छात्र की आत्महत्या के बाद आईएएस अधिकारी की अपील

बैतूल। जीवन मे सफलता का पैमाना परीक्षा में आए कम नंबरों से कभी नही किया जा सकता है,देखने मे आ रहा है कि किशोर उम्र के विद्यार्थी परीक्षा में कम नंबर या मामूली असफलता से निराश व हताश होकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। जिसके कारण परिजनों को गहरे सदमें से गुजरना होता हैं,वैसे अधिकांश तौर पर देखने मे आता है कि अपने अपने क्षेत्र में जो भी व्यक्ति सफलता के शिखर को छू रहा है उसके जीवन में पढ़ाई के दौरान कभी ना कभी परीक्षा में कम नंबर या अपेक्षित प्रतिशत नही बने,पढ़ाई में बेहतर परिणाम नही आने के बावजूद भी ऐसे व्यक्तियों ने जीवन को खत्म करने की बजाए कड़ी मेहनत का रास्ता अख्तियार किया जिसका सुखद परिणाम है कि सफलता उनके कदम चूमने को बेताब हैं उपरोक्त बातों को संदर्भ में रखते हुए जब हम कुछ शख्स पर गौर करते है तो हमारे सामने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम प्रमुख रूप से आता है जिन्होंने परीक्षा परिणामों में वो सफलता का वो मुक़ाम नही पाया जो उनके सहपाठी आसानी से हासिल कर सके लेकिन अपनी खेल प्रतिभा के बदौलत पूरे विश्व में वो प्रतिष्ठा पाई जिसके आसपास पहुंचना बेहद कठिन माना जाता हैं। शुक्रवार के दिन जिले में घटित हुए एक हादसे ने सभी को गमगीन करने के साथ ही यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई सफलता की असली कुंजी परीक्षा में बेहतर परिणाम आना है..?नही बिल्कुल ऐसा नहीं है जबकि सच्चाई यह है कि कम नंबर या प्रतिशत होना सफलता के मार्ग में कभी रुकावट नही बन सकता, घोड़ाडोंगरी के एक छात्र ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसके एक विषय में कम नंबर आए थे। घटना की खबर लगते ही पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार ने अपने विद्यार्थि जीवन में आए परीक्षा परिणामों को सार्वजनिक किया है जिसमें उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया कि परीक्षा परिणामों में उन्होंने कभी उत्कृष्ट अंक हासिल नहीं किए और ना ही खुद को कभी निराश किया बल्कि कम अंक आने के बाद लक्ष्य को केंद्रित कर अपना कार्य जारी रखा जिसका परिणाम है कि वे आज एक आईएएस के पद पर रहकर देश सेवा कर रहे हैं। श्री अविनाश का मानना है कि असफलता की से निराश होकर नही ग़लत क़दम ना उठाए। कालका न्यूज़ छात्रों के अभिभावकों से भी अपील करता है अपने बच्चों को ऐसी स्थिति से बचाए,परीक्षा परिणामों के बाद बच्चों के लगातार संपर्क में रहे। कंही ऐसा ना हो आपके भविष्य की ज़िंदगी काग़ज़ के टुकड़ों की मार्कशीट पर भारी पड़ जाए।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें