ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली
बैतूल चिचोली मार्ग पर खेड़ी स्थित वाटर पार्क के पास मोटर साइकिल को ट्रक की टक्कर में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है। तीनो मच्छी बोरगांव और टेमनी के बताए जा रहे है। तीनों युवक अपनी पल्सर बाइक से नसीराबाद से शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसे । बताया जा रहा है कि ट्रक की एक हेड लाइट बन्द थी जिससे मोटरसाइकिल चालक समझ नही पाए और ट्रक में जा घुसे।जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।जिसमे एक युवक दूल्हे का भाई है । जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतकों में टेमनी का अर्जुन धुर्वे,मच्छी का विकास और विवेक शामिल है। घटना के बाद लोगो ने ट्रक को देवगांव के पास पकड़ा जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए है जिनकी तलाश जारी है।
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।