Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 20 मई 2019

आचारसहिंता का उलंघन एक और DJ जब्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला

मै थाना आमला मे सउनि के पद पर पदस्थ हूँ कि जरिये टेलीफोन द्वारा सूचना प्राप्त होने पर हमराह प्र.आर. 400 विश्वनाथ को लेकर गोविन्द कालोनी मे डाँ. चौरिया के मकान के सामने रोड़ पर पहुँचा एक वाहन सफेद कलर का आयसर कम्पनी का क्रमाँक एम.पी. 48 जी. 2676 का चालक गाड़ी मे रखे डीजे जोर जोर से बजाकर शादी मे ले जा रहा था जो आचार साहिता का उलग्घन एवं शोर कर रहा था जो ड्रायवर जितेश धोड़के निवासी बिरूल बाजार से पूछा कि डीजे बाजने की परमीशन है क्या जिसने परमीशन होना नही बताया जो आचार सहिता का उलग्घन धारा 188 भादवि का अपराध जो शासकीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का आदेश का उलग्घन पाया गया तथा कोलाहाल अधिनियम की धारा 13 का उलंग्घन पाये जाने से मय वाहन डीजे के समक्ष गवाहान कैलाश एवं यादोराव के जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर थाना लाया अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाता है ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खान बस के कन्डेक्टर को सरपंच ने पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता थाना आमला, उमरिया

यज्ञ सिंह पिता जगदेव सिंह ने अपनी जाकारी में बताया कि,मैं ग्राम उमरिया रहता हूं खान बस मे कन्डेक्टरी करता हूं कि आज दिनांक 18.05.19 को रात्रि 08.00 बजे मे एवं गांव का तीरथसिंह बघेल के साथ मेघनाथ चौक गुटखा खाने गया था कि वही पर सरपंच तीमा पहाड़े, मिला तो मैने बोला कि सरपंच साहब हमारे मोहल्ले मे 2 महिने से पानी नही आ रहा है तो सरपंच बोला कि तुम मेरे को ज्ञान मत दो मैं सब जानता हूं कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा तो मैने उसे गालिया देने से मना किया तो सरपंच ने मेरी कालर पकड़कर हाथ से मारने लगा इतने मे सरपंच के लडके रवि पहाड़े ,रोशन पहाड़े ,भाई बन्दू पहाड़े आ गये तो मुझे बन्दू पहाड़े ने लकड़ी से सिर मे मार दिया तीरथ सिंह ने बीच बचाव करने लगा तो उसे भी रोशन ने लकड़ी से मारा जो बाये बक्खा तरफ चोट लगी है बाकि लोगो ने हाथ थप्पड़ से मारपीट किये और जान से मारने की धमकी दिये गवाह सुभाष कुशवाह ,बिट्टू कुशवाह ने देखा एवं सुना है कह रहे थे कि रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से खत्म कर देगे हरिजन एक्ट मे फंसा देंगे फिर हमने 100 डायल को काल किया 100 डायल से थाना रिपोर्ट करने आये है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे।

दूसरी घटना
मैं ग्राम नाहिया रहता हूं प्रायवेट बस बारंगे की चलाता हूं कि दिनांक 18.05.19 के रात्रि 10.00 बजे की बात है बस बोडखी मे मोटर मालिक की यहां खड़ी करके अपने घर पहुंचकर खाना खा रहा था कि गांव का अजय आदिवासी शराब पीकर घर के सामने आकर मां बहन की गालिया देने लगा तो मैं निकलकर बोला कि गाली क्यो दे रहा है तो एक दम से लकड़ी से मारपीट करने लगा जिससे मस्तक में, दाहिने गाल मे चोट आई गवाह मेरी पत्नी तुलसीया मर्सकोले ,एवं गीता मर्सकोले ने देखा एवं सुना है और जान से मारने की धमकी दिया रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से खत्म कर दूंगा 100 नंबर लगाया नही आई तो मैं स्वयं थाने रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे।



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ग्रामीण आवास योजना पट्टा वितरण में गड़बड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
वीडियो देखें।

मुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचयात पाराड़सिंगा में पंचयात द्वारा सरकारी भूमि की जगह किसान की भूमि पर पट्टा दे दिया। वर्ष 1994 - 95 में पंचायत ने खसरा नम्बर 41 में रकबा 219 आरे शासकीय भूमि पर 30 बाई 30 के 24 नग पट्टे काटे पृरी जमीन पर फिर पंचायत ने वर्ष 2018 में एक प्लाट नम्बर 28 ग्राम के भावराव पिता बापू कुँबी को पट्टा दिया और भूमि बाजू के किसान की नाप करके दे दी। जब हितग्राही किसान ने मकान का निर्माण चालू किया तो पत्ता लगा। किसान ने 25 हजार के लेन देन की बात भी कही। सरपंच ने कहा ये रुपये रिश्वत नही हाथ उधारी ली है। 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई, नपाकर्मी की आत्महत्या के मामले में पत्नी, सास को किया गिरफ्तार आरोपी शिक्षक ससुर ने थाना पहुंचकर दी गिरफ्तारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

राजेन्द्र बचले


नगर के आजाद वार्ड निवासी नपाकर्मी राजेंद्र बचले के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से तीनों फरार चल रहे थे। 
पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को ग्राम हसलपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आरोपी शिक्षक ससुर ने भी थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दे दी है। 
यह है मामला 
4 फरवरी 2019 को नपा में पदस्थ पंप अटेंडर राजेंद्र बचले ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। जांच में खुलासा हुआ राजेंद्र को पत्नी भारती उसे मां के साथ नहीं रहने और अलग मकान लेकर रहने की बात को लेकर प्रताड़ित करती थी। 3 फरवरी को राजेंद्र के ससुर रूपकुमार बेले और सास अनीता बेले ने भी विवाद कर मारपीट की थी। इस बात से मानसिक रूप से परेशान राजेंद्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने राजेंद्र के ससुर रूपकुमार, सास अनीता और पत्नी भारती के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद से तीनों फरार हो गए थे। राजेंद्र के ससुर ग्राम मोरडोंगरी के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। 
पुलिस ने तीनों की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। एसआई एआर खान ने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ जेएमएफसी न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। भारती और अनीता के ग्राम हसलपुर में होने की सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया। रूपकुमार ने पुलिस थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी है।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

रात 12 बजे हुआ नरसिंह अवतार, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । साईंखेड़ा
मुलताई। ग्राम साईखेड़ा में नरसिंह अवतार कथा का मंचन देखने उमड़ी भीड़। 


ग्राम साईखेड़ा में शनिवार रात को नरसिंह अवतार की कथा सुनने और देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। रात 12 बजे नरसिंह अवतार हुआ। भगवान नरसिंह और राजा के बीच घमासान युद्ध हुआ। इसके पहले गांव में एक सप्ताह से चल रहे नवचंडी महायज्ञ और सप्ताह पूर्णिमा पर्व का समापन हुआ। 


ग्रामीण वासु कापसे ने बताया महामंडलेश्वर स्वामी सुरेंद्र गिरी के मार्गदर्शन में सप्ताह पूर्णिमा और नरसिंह अवतार की कथा हुई। शनिवार को सुबह से ही मंदिर में पूजन करने वालों की भीड़ लग गई थी। ग्रामीणों ने परंपरानुसार अपने बच्चों का तुलदान किया। इसके बाद रात में नरसिंह अवतार की कथा हुई। राजा ने पूरे गांव का भ्रमण किया। आधी रात में विट्ठल रूकमणी मंदिर से भगवान नरसिंह का अवतार हुआ। भगवान नरसिंह का उग्र रूप देखकर ग्रामीण डर गए। राजा और नरसिंह जी के बीच युद्ध हुआ। इसके बाद भगवान नरसिंह का पूजन हुआ। कथा देखने साईखेड़ा सहित आसपास गांवों से भी ग्रामीण पहुंचे। देर रात तक पूजन का दौर चलते रहा। 


वीडियो




 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें