Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 31 मई 2019

2 जून को लेपर्ड अस्पताल मुलताई में निशुल्क शिविर लाभ उठाएं

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
पुणे के ख्यातनाम अक्युपंक्चरिस्ट २ जून को मुलताई में  स्थानीय लेपर्ड चेरिटेबल हॉस्पिटल के निमंत्रण पर प्रसिद्ध अक्युपंक्चरिस्ट सचिन इंगले रविवार को यहाँ आएंगे .
रविवार २ जून को दोपहर २ से ६ तक वे निशुल्क रोगनिदान करेंगे .इस समय जर्मनी मेड टेस्टिंग मशीन भी उपलभ्द रहेगी जिससे करीब ३५ टेस्ट किये जायेंगे. शिविर में प्रथम ५० रुग्णो को इस उपक्रम का लाभ दिया जायेगा. 
मुख्र्य रूप से घुटनो का दर्द, कमर दर्द, स्पेन्डोलेसिस, बीपी, शुगर, पेट के विकार में डॉक्टर द्वारा जांच
कर निराकरण किया जायेगा. 
शिविर का लाभ उठाने का आव्हान मनीष 
खंडेलवाल, वर्षा गडेकर ,काशीनाथ साहू
 पंकज राउत द्वारा किया गया है .
संपर्क 9665051234
         6265078474
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

पहल - ग्रामीण मीडिया की इस अनोखी पहल का हिस्सा बने और ज्यादा से ज्यादा सहयोग दे।

प्रदुषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है। वस्तुतः पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है , अन्यथा मंगल ग्रह आदि ग्रहों की तरह धरती का जीवन-चक्र भी एक दिन समाप्त हो जायेगा।
यु तो हमारे देश में पर्यावरण प्रेमी हर साल हजारो पेड़ लगाते है, पर क्या है इन पेड़ो का सर्वाइवल रेट ? क्या आपको पता है कि वृक्षारोपड़ तभी सफल माना जायेगा, जब 90% से ज्यादा पेड़ पनप जाये। 
मान लीजिये आप और हम मिलकर इस साल 1000  पेड़ लगा दे परन्तु साल के अंत में केवल 10 पौधे ही बचे, तो हमारी पूरी मेहनत और पैसा व्यर्थ गया। 
तो एक सच्चा और अच्छा प्लान ही सही मांयने में वृक्षारोपड़ की सफलता की कुंजी है। 
यदि आप सही मायने में पर्यावरण के लिए कुछ करने के लिए तैयार है, तो आगे आकर इस अनोखी सोच का हिस्सा बनिए। 
यदि आप तैयार है तो हमें 7875382170 या 7999563818 ये नंबर पर अपना नाम पता और कितने और कौन से पेड़ आप गोद लेने के लिए तैयार है, जानकारी दे। 
अपने बच्चो को आगे लाइए और उन्हों मौका दीजिये एक अच्छा इंसान बनने का। इस साल एक या अधिक पेड़ का संरक्षक बनिए और देश की इस पहल का हिस्सा बनिए। 

नोट: आपको पेड़ो की उपलब्धता (20 से 100 रूपये प्रति वृक्ष - पेड़ का प्रकार, पेड़ की आयु के अनुसार आपको वहन करना होगा), पेड़ लगाने का तरीका, पेड़ लगाने के सही स्थान चुनाव का तरीका हमारे द्वारा बताया जायेगा। या आप स्वयं भी अपने पेड़ ला सकते है। बारिश की शुरुवात के साथ ही बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है, तो जल्दी से जल्दी अपना सहयोग दे।  

अधिक जानकारी के लिए ये दोनों वीडियो शुरू से आखिर तक देखना ना भूले : - 









ग्रामीण मीडिया संवाददाता । नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मोदी सरकार का मंत्रिमंडल जाने किसे मिला कौनसा विभाग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । नईदिल्ली

  • नितिन गडकरी को सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम का प्रभार
  • स्मृति ईरानी का कपड़ा मंत्रालय के साथ महिला और बाल विकास का प्रभार
  • नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री बने, हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री और पीयूष गोयल रेल मंत्री

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय संभालेंगे। वहीं, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर विदेश मंत्री बनाए गए हैं। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम का प्रभार दिया गया है। स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के साथ महिला और बाल विकास का प्रभार मिला है। नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री बने हैं। हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री और पीयूष गोयल रेल मंत्री होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को-
कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, सभी नीतिगत मुद्दे, ऐसे विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं है।

कैबिनेट मंत्री
फ़ोटो साफ नही दिखने पर फ़ोटो पर ही क्लिक करें-

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

राजमंत्री


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

क्या आपको लगी लाखों की लॉटरी? मुझे भी लगी- देखें लाइव ठगी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


ग्रामीण मीडिया की यह विशेष खबर आप सभी ध्यान से पढ़ें-
 इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं|मासूमों को फसाना और एक बड़ी रकम अपने खाते में फर्जी तरीके से डालना आम बात हो गई है। आज आपको ग्रामीण मीडिया ऐसी ही एक लाइव ठगी दिखायेगा जिसमे आप देखेंगे किस तरीके से ये लॉटरी के नाम पर मूर्ख बनाते हैं।

वीडियो में रकम 25 लाख की लॉटरी की है यह कुछ भी हो सकती है जैसे 25 करोड़, 10 हजार आदि । आपको फसाने के और भी तरीके हैं -जैसे मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी, कार खरीदी बिक्री, ATM कार्ड बदलकर या नेट बैंकिंग और ATM की गुप्त जानकारी आपसे लेकर ठगी, paytm के माध्यम से आदि, आपसे निवेदन वीडियो को ध्यान से देखें और ऑनलाइन ठगी से बचें-

वीडियो
 
 नोट:

कैसे?


वो ऐसे कि, पहले आपके पास फोन आएगा कि हेलो सर हम आपका अकाउंट या ATM कार्ड बंद कर रहे हैं. और अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो अपना बैंक अकाउंट डीटेल दे दो जैसे अकाउंट नंबर, पिन या OTP. और जैसे ही आप ये डीटेल देते हो, दूसरी तरफ एक लड़का जो लैपटॉप पर कोई ई-कॉमर्स साइट या ई-वॉलेट खोले बैठा है आपके अकाउंट को चमका देता है. लेकिन हैव नो फियर , बबुआ इज हिअर.


इस मजाकिया भाषा का प्रयोग आपके मनोरंजन और बात समझाने के लिए है-
मैं आपको बताऊंगा 4 ऐसी तरकीब जिनसे आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं


तरकीब नंबर 1

अपनी पूरी जन्मपत्री सोशल मीडिया पर चिपकाना बंद करो. सोशल मीडिया है तुम्हारा पंचांग नहीं. जरूरत भर की डीटेल रखो और उसमें से कोई भी डीटेल का इस्तेमाल अपने मेल या अकाउंट की सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट करने में मत करना. पता चला, सवाल है गांव का नाम और जवाब फेसबुक पर छाप रखा है।

तरकीब नंबर 2

अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड या किसी भी पहचान पत्र की फोटो कॉपी, गोलगप्पे के दोने की तरह कही भी मत फेंक आया करो. काहे कि इनको यूज करके कोई भी आपके फोन के सिम की क्लोनिंग माने डुप्लीकेट नंबर टेलीकॉम कंपनी से ले सकता है. तो इससे बचने के लिये सबसे पहले अपने डाक्यूमेंट्स का ध्यान रखो और सिम लेते वक्त अपने सर्विस प्रोवाइडर को दूसरा नंबर दो ताकि कल को कोई दूसरा सिम कार्ड मांगे तो सर्विस प्रोवाइडर तुमसे चेक करेगा नंबर देने से पहले।

तरकीब नंबर 3

बबुआ: रिंकू, बोलो.
अरे बबुआ लॉटरी लगी है, 1 करोड़ की. मेल आया है और एक गोरी मैडम का कॉल भी.
बबुआ: अकाउंट डिटेल मांगा होगा, नहीं ? तुम्हें कैसे पता ?
बबुआ: हमरी खोपड़ी में भेजा है ,तुम्हारी तरह भूसा नहीं. फ्रॉड है. एक करोड़ नहीं एक कददुआ मिलेगा और जो सौ दोसो अकाउंट में पड़े हैं ,वो भी गायब. चल अब फोन काट!
हां, तो ऐसा कोई जाली मेल आये तो सीधा डिलीट मारो.

तरकीब नंबर 4

ऑनलाइन मूवी डाउनलोड मार के अगर चौड़े हो रहे हो तो किसी दिन मालवेयर के लपेटे में आ जाओगे. मालवेयर आपके सिस्टम पे खुद बा खुद डाउनलोड हो जाता है और आपके सेंसेटिव इन्फो जैसे कि पासवर्ड्स , पिंस या अकाउंट नंबर्स को चुरा के, किसी रिमोट लोकेशन पर बैठे सोर्स यानि जो चोर है उसे भेजता है. तो अगली बार, फ्री के चक्कर में किसी भी आएं दाएं साइट से डाउनलोड मत कर लेना कुछ. वरना अकाउंट साफ.
तो इन तरकीबों का इस्तेमाल करो और ये गांठ बांध लो कि बैंक आपसे कभी भी डीटेल फोन पर नहीं मांगेगा. तो कल को फोन आये तो पूछना जामताड़ा से हो का बे ?

सावधान
1 अपना बैंक की जानकारी किसी को भी न दें।
2 अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए ना दें।
3 फर्जी लुभावने कॉल पर किसी को भी मोबाइल ओटीपी, पिन, नेटबैंकिंग की जानकारी न दें फिर वो बैंक का ही अधिकारी होने का दावा क्यो न करें।
4किसी भी तरीके की पैसों से संबंधित रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।

सावधान रहें किसी भी घड़ी आपके साथ यह धोका हो सकता हैं।

खबर को शेयर करें ताकि सभी मित्र परिवार के लोग सुरक्षित रहें।



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें