ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
पुणे के ख्यातनाम अक्युपंक्चरिस्ट २ जून को मुलताई में स्थानीय लेपर्ड चेरिटेबल हॉस्पिटल के निमंत्रण पर प्रसिद्ध अक्युपंक्चरिस्ट सचिन इंगले रविवार को यहाँ आएंगे .
रविवार २ जून को दोपहर २ से ६ तक वे निशुल्क रोगनिदान करेंगे .इस समय जर्मनी मेड टेस्टिंग मशीन भी उपलभ्द रहेगी जिससे करीब ३५ टेस्ट किये जायेंगे. शिविर में प्रथम ५० रुग्णो को इस उपक्रम का लाभ दिया जायेगा.
मुख्र्य रूप से घुटनो का दर्द, कमर दर्द, स्पेन्डोलेसिस, बीपी, शुगर, पेट के विकार में डॉक्टर द्वारा जांच
कर निराकरण किया जायेगा.
शिविर का लाभ उठाने का आव्हान मनीष
खंडेलवाल, वर्षा गडेकर ,काशीनाथ साहू
पंकज राउत द्वारा किया गया है .
संपर्क 9665051234
6265078474
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।