Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 1 जून 2019

मंत्री पांसे Vs पानी, जनता त्रस्त, कुए में लटकते लोग, जाने आपका हक, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला


वक्त था दिसंबर 11 2018, मन मे उत्साह था उमंग थी कि अब कुछ होगा। फिर घोषणा हुई कि आजादी के बाद मुलताई को पहला केबिनेट मंत्री मिला, खुशी तब और  बढ़ गई जब विभाग का पता चला। परन्तु जब आज जनता के मैसेज हमारे पास आते हैं कि सर पीने को पानी नही, कुएं में लटके लोगों के वीडियो आते हैं, पानी के लिए सचिव कोटवार की पिटाई के मैसेज आते है, जनता कितनी अधिक त्रस्त है तब दिल दुःखी होता है।


ग्रामीण मीडिया को काफी समय से पूरे जिले से अलग अलग जगह से पानी की समस्या को लेकर आये जिसमे हमने खबर लगाई और कुछ समस्या का समाधान भी निकला। कुछ जगह फर्जी ट्यूबवेल उत्खनन के मामले उजागर हुए, आज भी पानी की चोरी नही रुक रही। ग्रामीण इलाकों में जनता की समस्या पानी को लेकर जस की तस है। ऐसा नही है कि हालात मंत्री जी ने नही सुधारे कुछ जगह पानी के लिए काम भी हुए और जनता को लाभ मिला परन्तु ऐसे मामले बहुत कम है और जनता पानी के लिए बुरी तरह त्रस्त है। आप वीडियो देखें-



वर्तमान कानून पर एक नज़र

आइए आपको आपके हक के बारे में आज जानकारी देतें हैं

भारतीय मानक, जल निकास और स्वास्थ्य की मूल अपेक्षाओं की सहिंता अर्थात IS code 1172: 1993 जो कि 2002 में पुनः रिवाइज्ड हुआ, उसके अनुसार पानी की न्यूनतम आवश्यकता प्रति आदमी प्रति दिन 70 से 100 लीटर होनी चाहिए जो कि शहरी क्षेत्र की लिए लागू है।
वहीं ऐसे क्षेत्र जिनकी जनसंख्या 20000 से कम है परंतु शौचालय बिना फ्लशिंग सिस्टम के है वहां पानी की न्यूनतम आवश्यकता 40 लिटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन है। परंतु यदि ODF ग्राम है तो वहां सौचालय भी उच्च गुडवत्ता वाले है और जहां पानी सर्विस लाइन के जरिये दिया जाता है वहां पानी की न्यूनतम आवश्यकता 70 से 100 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन है।
जिन जगह की आबादी 20 हजार से ज्यादा है और 1 लाख से कम है वहां 100 से 150 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन
जिन जगह की आबादी 1 लाख से ज्यादा है वहां 150 से 200 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन।
वर्तमान के नियमों के हिसाब से 135 लीटर से 225 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हैं। परंतु वर्तमान 2019 की सरकार में 55 लीटर प्रतिव्यक्ति का कानून कुछ बात हजम नही होती।

यदि विकसित देशों में यह आंकड़े देखें तो यह 340 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हैं।

अब आप खुद सोचिये आपको एक ओर जहां लगभग 135 लीटर पानी मिलना चाहिए वहां आपको मिलता है 55 लीटर पानी और ये भी सिर्फ कानून है असलियत तो आप सब बखूबी जानते हैं।
कहानी यहीं खत्म नही होती आपको आज मैं आपके और भी हक़ बताता हूँ। इसी कोड के अनुसार आपको पानी बिना मोटर के 10.3 मीटर हेड का मिलना चाहिए अर्थात पानी 2.5 मंजिल तक बिना किसी मोडर के जाना चाहिए। साथ ही पानी इतना शुद्ध होना चाहिए कि आप बिना किसी यंत्र का उपयोग किये पानी को बिना छाने सीधे पे सकते हैं। चलिए देखते हैं पानी की कुछ बेसिक नीड्स

फ़ोटो साफ ना दिखने पर फ़ोटो पर क्लिक करें-


तो देखा आपने


ग्रामीण मीडिया के अनुसार ऐसे कानून बने तो पानी के वर्तमान स्तिथि और दुखद होगी क्योंकि कानून में पक्षपात है। ग्रामीण को पशुओं के लिए भी पानी लगता है और उन्ही को सबसे कम पानी!

इसी तरह चलता रहा तो पानी की कालाबाजारी जो अभी छोटे रूप में है वो बड़े रूप में होगी, पानी का धंधा जोरों पर होगा। जिसमें फिर राशन की दुकानों जैसा हाल होगा। वो दिन भी दूर नही की पानी के वाटर पंप खुल जाए और पानी भी बिके। 
ये कानून की जो बात वर्तमान में चल रही है इसमें ग्रामीण के साथ पक्षपात हो रहा है इसलिए इस कानून को सही ढंग से बनवाना चाहिए। साथ ही कानून के नाम पर वाह वाही लूटने के बाद उसे पालन भी करवाया जाना चाहिए।

यदि आप चाहते हैं कि आप स्वयं के स्तर पर भी इस पानी की समस्या और बदलते मौसम को स्थिर करने में अपना योगदान देना चाहतें हैं तो ग्रामीण मीडिया की मुहिम से जुड़े

*पहल - ग्रामीण मीडिया की इस अनोखी पहल का हिस्सा बने और ज्यादा से ज्यादा सहयोग दे।*
*खबर शेयर करें,हर मित्र को अपने ग्रामीण मीडिया परिवार से जोड़ें*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/05/blog-post_344.html



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

प्रत्येक व्यक्ति अपनी सुविधानुसार स्वेच्छा से एक पौधा जरूर लगाए- श्री पिथोड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 01 जून 2019

     कलेक्टर ने की आमजन से पौधरोपण करने की अपील


कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने भीषण गर्मी एवं जलसंकट को देखते हुए आमजन से एक-एक पौधा लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने निवास स्थान के आसपास अथवा ऐसे उपयुक्त स्थल जहां पर पहुंच आसान एवं सुविधाजनक हो, उस मार्ग या स्थान पर अनिवार्यत: स्वेच्छा से एक पौधा रोपित कर उसकी देखरेख कर उसे वृक्ष रूप में विकसित होने में अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि आमजन द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य जिले को हरियाली से परिपूर्ण बनाने में सार्थक होगा एवं सभी के लिए प्रेरणादायक भी सिद्ध होगा। 
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि सतपुड़ा की वादियों में बसा बैतूल जिला एक समय पर्याप्त हरियाली से भरपूर तथा प्रदेश के हरियाली से परिपूर्ण जिलों में शामिल था। धीरे-धीरे जिले में कतिपय कारणों से वृक्ष कटते एक और हरियाली से भरपूर यह जिला आज अपनी वास्तविक पहचान खो रहा है। जिले में भ्रमण के दौरान कतिपय मार्ग/स्थान ऐसे पाए गए हैं जिनमें पौधरोपण आसानी से तथा सुविधापूर्वक किया जा सकता है एवं इन मार्ग/स्थानों पर रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी आसानी से की जा सकती है। निश्चित ही इन मार्ग/स्थानों से आप भी भली-भांति परिचित होंगे तथा आपके मन में इन मार्गों/स्थानों पर पौधरोपण करने का विचार आया होगा, परन्तु आपकी अन्य व्यस्तताओं के कारण आपने पौधरोपण के विचार को कार्यक्रम में परिणित नहीं किया, जिसके कारण आज भी वह मार्ग/स्थान पौधरोपण की राह देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि पौधरोपण के लाभ बहुत ज्यादा हैं, लेकिन हम अभी भी उनके महत्व की अनदेखी करते हैं। पेड़ हमारे पर्यावरण के साथ-साथ हमारे सामाजिक आर्थिक कल्याण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हम में से हर एक को जब भी संभव हो, पौधरोपण की जिम्मेदारी लेना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
यदि आमजन को पौधरोपण में कोई कठिनाई आती है तो उपसंचालक उद्यानिकी से कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07141-234580 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल खनिज विभाग ने की अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।    बैतूल, 31 मई 2019 

      अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई

खनिज विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरु होते ही अवैध खनिज के मामलों में लगातार कड़ी कार्रवाई की गई है। रेत के अवैध उत्खनन के 13 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 13 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर नियमानुसार जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। प्रकरणों में निर्णय होने के उपरांत अभी तक 60 हजार रूपए जुर्माना कराया गया है, शेष प्रकरण निर्णय हेतु प्रचलन में है। एक प्रकरण में एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। जेसीबी मशीन को राजसात किए जाने हेतु प्रकरण प्रस्तावित किया गया है। 
इसी प्रकार विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 46 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें आठ ट्रक, 31 डम्पर एवं सात ट्रैक्टर जब्त कर नियमानुसार जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। इनमें अवैध परिवहन के 35 प्रकरणों का निराकरण किया गया है एवं 26 लाख 45 हजार 850 रूपए जुर्माना राशि जमा कराई गई है। अवैध भण्डारण के 8 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 745 घन मीटर रेत खनिज एवं 4 टन कोयला जब्त किया गया है।
जिले की तहसील घोड़ाडोंगरी तथा शाहपुर में रेत के सर्वाधिक प्रकरण बनाए गए। तहसील घोड़ाडोंगरी के चोपना, कोटमी क्षेत्र में रेत खनिज के अवैध उत्खनन, भण्डारण तथा परिवहन की अधिक कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र के वाहनों पर ओवर लोड के अधिक प्रकरण बनाए गए हैं। इसी प्रकार कोयला के अवैध परिवहन के तीन प्रकरण बनाकर 11 लाख रूपए का जुर्माना आरोपित किया गया है। अवैध भण्डारण में एक प्रकरण में चार टन खनिज कोयला जब्त किया गया है, जिसे नीलाम किया जाना है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर लगातार कार्रवाई जारी है। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

फर्जी-मिलावटी नसबंदी, आपरेशन के बाद भी बच्चा, जबरन होती नसबंदी, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । डिवटीया, मुलताई, डिवटिया


मुलताई तहसील से ग्राम पंचायत डिवटिया का ये मामला सामने आया जहां पहले तो लुभावने वादे कर प्रशासन द्वारा लोगों की जबरन नसबंदी करवादी वहीं दूसरी ऒर नसबंदी के बाद जो वादे किए थे वे अभी तक इन्हें नही मिले। इस ग्राम पंचायत में एक और मामला सामने आया जहां नसबंदी तो हुई परन्तु नसबंदी के बाद भी एक व्यक्ति को बच्चा होगया। स्वास्थय विभाग खानापूर्ति और टारगेट पूरी करने के लिए फर्जी वादे करते और उन्हें पूरा नही करते साथ ही आपरेशन में भी मिलावट की जाती, जिससे आपरेशन भी सफल नही होते। देखें वीडियो



ग्रामीण मीडिया इस खबर पर इसलिए भी विशेष जोर दे रहा क्योकि ग्रामीण मीडिया का का जो उद्देश्य है वो भी इस खबर से सार्थक होता नजर आता है अर्थात ग्रामीण मीडिया का उद्देश्य था कि ग्राम का हर युवक जाग्रत और अपने अधिकारों के प्रति लड़ सके और ऐसा ही कुछ हुआ ये जो आप नीचे वीडियो रिपोर्ट देखेंगे ये ग्राम के ही युवक ने अपने मोबाइल से तैयार करके हमे भेजी है जिनका नाम है संजय बुआडे, जी हां वर्तमान में लगभग हर ग्राम में ग्रामीण मीडिया का नेटवर्क इसी तरह फैला है क्योंकि हमारे लाखो पाठक याने की आप ही हमारे संवाददाता भी है। इसी तरह ग्रामीण मीडिया से जुड़ें रहें धन्यवाद।



नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई , पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महा महोत्सव और विश्व शांति महायज्ञ शुरू हुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 





नगर में शुक्रवार को घट यात्रा के साथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महा महोत्सव और विश्व शांति महायज्ञ शुरू हुआ। सुबह पार्श्वनाथ जैन मंदिर स्थल से बाजेगाजे के साथ घट यात्रा निकाली। यात्रा में महिलाएं हाथों में घट लेकर और पुरुष गुरुदेव का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे.उनके पीछे गज पर सवार होकर सौधर्म इंद्र चल रहे थे। यात्रा में स्वात्मनंदी महाराज, प्रणुत सागर महाराज और साध्य सागर महाराज भी शामिल थे। जैन मुनियों के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ गई। घट यात्रा कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड पर पहुंची, जहां ध्वज पूजन और मंडप का शुभारंभ हुआ। मंडप पूजन के बाद अभिषेक संपन्न हुआ। सात दिवसीय अनुष्ठान में शामिल होने मप्र, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से भी जैन बंधु पहुंचे। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया शनिवार को सुबह 7 बजे विशुद्ध सागर महाराज का संघ के साथ नगर आगमन होगा। 

गुरु का संदेश- धर्म की शरण में आए तो आत्म के कल्याण के लिए रहें सजग 

श्री 108 स्वात्मनंदी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा जिंदगी कोल्हू के बैल के समान नहीं जीना चाहिए। काम के दौरान धर्म का भी ज्ञान होना चाहिए। धर्म की शरण में आए हो तो आत्मा के कल्याण के लिए सजग रहना आवश्यक है। पंच कल्याणक महोत्सव में आकर बैठे हो तो पूरा ध्यान लगाना चाहिए। श्री 108 प्रणुत सागर महाराज ने कहा पंचकल्याणक महा महोत्सव के लिए विशाल पांडाल बनाया है। पांडाल के अंदर और आसपास सफाई रहे इसकी जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने सफाई के प्रति हमेशा सजग रहने का संदेश दिया। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।


ग्राम नरखेड़ के युवाओं की रचनात्मक पहल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  ग्राम नरखेड़ 


 ग्राम नरखेड़ के युवा साथियो ने भी एक निर्णायक फ़ैसला लिया और मुलताई अमरावती रोड पर ग्राम नरखेड़ में बने स्पीड बेक्रर पर आये दिनों  छोटे बड़े हादसे होते रहते है इन हाद्सो को देखते हुऐ युवावो ने एक एक रुपय चंदा जमा कर स्पीड बेक्रर पर संकेत चिन्ह लगाने का काम किया आने वाले समय मे किसी प्रकार से बडा हद्सा न हो इस लिये यह निर्णय ग्राम के मानिकराव जी खाडे , साहेबराव लोखणडे , युवा अमित देशमुख, नितेश खाडे ,भीमराव पवार, विजय माकोडे,  अलकेश विश्व्कर्मा, मुकेश मनोटे सतिश साहू, सुभाष धुर्वे  दुर्गेश देशमुख दिनेश साहु, और ,साहियोगियो ने इस कार्य के लिये अपनी रुचि दिखाई

विजय माकोड़े 
स्पीड बेक्रर पर संकेत लगाने के लिये प्र्साशन को अवगत करना था
अमित देशमुख
जब स्पीड बेक्रर  बनाया था तब ही प्रसाशन को संकेत लगाना चाहिये था प्रसाशन सो राहा युवा जाग राहा

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें