Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 3 जून 2019

थाना प्रभारी पर अदालत ने लगाया जुर्माना

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के प्रकरण में सुनवाई के दौरान गवाहों की उपस्थिति के लिए न्याायालय द्वारा जारी वारंट को तामील कराने के प्रति लापरवाही बरतने वाले आमला टीआई पर एडीजे सुशील कुमार जोशी ने एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। एडीजे ने जुर्माने की राशि वसुलने के लिए एसपी बैतूल को पत्र लिखा है।
सरकारी वकील भोजराजसिंह सघुवंशी ने बताया कि आमला थाने में दर्ज आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण अपर सत्र न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण में अभियोजन साक्षी गण तत्कालीन एएसआई पवन कुमार पटेल और डीएम पठारिया पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नही हो रहे थे। न्यायालय ने पेशी दिनांक 8 अप्रेल, 2 मई और 3 जून को साक्षी गण तत्कालीन एएसआई पवन कुमार पटेल और डीएम पठारिया को उपस्थित कराने के लिए 500-500 सौ रूपए के जमानती वारंट जारी कर आमला टीआई को तामील कराने के लिए भेजे थे। पेशी दिनांक 8 अप्रेल और 2 मई के लिए भेजे गए साक्षी गण के वारंट टीआई ने तामील किए या नही इस संबंध में न्यायालय को जानकारी नहीं दी। न्यायालय ने 8 अप्रेल और 2 मई को टीआई आमला को शोकाज नोटिस भी जारी किया था। लेकिन TI ने नोटिस का भी स्पष्टीकरण भी नही दिया। साथ ही पेशी दिनांक के लिए जारी वारंट तामील नहीं होने का कोई कारण बताया। एडीजे श्री जोशी ने टीआई आमला शिवनारायण मुकाती द्वारा न्यायालय के आदेश की जानबूझकर उपेक्षा करने और अनपे कर्तव्यों का जिमेदारी से निर्वहन ना किया जाना मानते हुए श्री मुकाती पर पुलिस एक्ट की धारा 29 के तहत एक हजार रूपए का जुर्माना लगाने के आदेश दिए है।

*वेतन से राशि काटकर न्यायालय में करें जमा*
एडीजे श्री जोशी ने एसपी को लिखे पत्र में निर्देशित किया कि टीआई शिवनारायण मुकाती के वेतन से जुर्माने की राशि काटकर न्यायालय में जमा कराए। साथ ही टीआई की लापरवाही के लिए किए गए जुर्माने की जानकारी टीआई की सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाए। एडीजे ने टीआई के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की अनुशंसा भी की है।

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ट्राली में लदे थे लोग, ट्रॉली पलटी 33 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सोमगढ़ के पास घाट में रविवार रात को चालक के नियंत्रण खो देने से ग्रामीणों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। दुर्घटना में ट्राली में सवार 33 ग्रामीण घायल हो गए। जिसमें से 6 ग्रामीणों की हालत ग्रभीर है। ग्रामीण चोटी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर अपने ग्राम बिछवा खरसाली लौट रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई।
ग्राम बिछवा खरसाली निवासी सुरेसिंह मरकाम ने बताया ग्राम के जीतू कवड़े के यहां चोटी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिछवा से बड़ी संया में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर ग्राम सोमगढ़ गए थे। चोटी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। रात 11 बजे के दरमियान ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सोमगढ़ घाटी में ट्राली पलटा दी। ट्राली पलटने से ट्राली में सवार सभी ग्रामीण फिंका गए। दुर्घटना में घायल हुए ग्रामीणों में श्यामलाल, बुज्गा, मुन्नी, प्रवीण, अभिषेक, सुनीता, बाबूराव, रामरती, प्रदीप, रामप्रसाद, रंचु, इंद्रा बाई, किसनी बाई, रामयारी बाई, अजय, कलावंती, बलवंत, सेवंती बाई, मुन्ना, चतुर, पंजू, सुनीता, पंतू, इमरती बाई, कू, लीलावती बाई, जिवया, अनुसया बाई, जिवतू सहित अन्य का समावेश है। घायलों को प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सुनीता बचले,बाबा बचले, श्यामलाल उइके,मुन्नी टेकाम,इंद्रा कवड़े,रंछु कवड़े सेवंती भलावी,जिवया भलावी और किसनी कवड़े को सिर और हाथ पैर में चोट आने के कारण जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस ने सुरेसिंह मरकाम की रिपोर्ट पर बिना पंजीयन नंबर के ट्रैक्टर-ट्राली के चालक गुरूप्रसाद उइके के खिलाफ केस दर्ज किया है।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

जय महावीर, पवित्र नगरी मुलताई में आए, लाभ उठाएं सन्तो के सत्संग का

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
देखे वीडियो जय महावीर
जय महावीर का सिद्धांत जियो और जीने दो

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में लेपर्ड चेरिटेबल हॉस्पिटल में निशुल्क जांच शिविर सम्पन्न

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

स्थानीय लेपर्ड चेरिटेबल हॉस्पिटल और पंकज राउत मित्र परिवार द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिवर सफल रहा .
    दर्द से बेहाल मरीज मुस्कराते हुए यहाँ से लौटे .
दोपहर शुरू हुआ जांच शिविर देर रात तक जारी था .लेपर्ड हॉस्पिटल के काशीनाथ साहू ने बताया की शिविर की सफलता को देखते हुए डॉ सचिन इंगले को  महिने में एक बार मुलताई आमंत्रित किया जायेगा. शिविर की सफलता हेतु श्रीमती वर्षा गडेकर ,मनीष खंडेलवाल ,बी इ ठाकरे, काशीनाथ साहू, संजय यादव ,गौतम देशमुख ,मोहित देशमुख, प्रदीप देशमुख, के के अरोरा ,एम एम    पटवा ,ममता गडेकर, ललिता मालवीय ,गीता हरोड़े ,आश्विन धोटे, नीलेश वर्मा ,बरोदेजी मासोद, अरविन्द तिवारी, मोरेश्वर फाटे, शिवप्रसाद शिवहरे ने सहयोग दिया

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

जल बचाने का लिया संकल्प गायत्री परिवार प्रभात पटट्न

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

प्रभात पटटन के बिसनुर मे गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ द्वारा गायत्री मंदिर परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे लोगो के घरो मे गायत्री यज्ञ के माध्यम से सभी को जल बचाने का और जल का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम मे आये दुर्गेश कुमार  भोयरे ने सभी को स्वच्छता अभियान  और  नारी जागरण कार्यक्रम के बारे मे संदेश दिया और जल्द ही कन्या कौशल शिविर की शुरूआत करने की बात कही । सभी बहनो व भाईयो ने घर घर यज्ञ करके लोगो से निवेदन करते हुए कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है श्रीमति गीता साहु ने बाल संस्कार शाला के शुभारंभ करने की बात कही और अपने बच्चो को बाल संस्कार शाला भेजने की अपील की ।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

हाईकोर्ट के आदेशों की मुलताई नगर पालिका करती है, अवमानना विज्ञापन के बोर्ड

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

मुलताई हाईकोर्ट के सरकार को स्पष्ट निर्देश है कि, प्रमुख मार्गों पर किसी भी प्रकार से विज्ञापन के बोर्ड न लगे। वाहन  चालक और पैदयात्री इसको देखते है, सड़क दुघर्टना होती है। एक जनहित याचिका महत्वपूर्ण फैसला आया था। सभी स्थानीय निकाय,पुलिस और अनुविभाग अधिकारी राजस्व,जिला प्रशासन को आदेश जारी हुए थे। 
उपरोक्त आदेशो के बाद भी मुलताई नगर में इसका खुला उलंघन हो रहा है। विज्ञापन के जो पोस्टर लगाने वाले मजदूर जान जोखिम में डाल करके लगाते है। इनके फ्रेम सड़ चुके है। बड़े-बड़े होल्डिंग लगाते है, आम नागरिकों पर भी गिर सकता है। एक दिन का किराया एक हजार ऱु तक लेते है। शिकायत कर्त्ता कॉमडी जिम वाले ने की थी। बस स्टेण्ड की नगरपालिका दुकानों के फ्रेम सड़ गए है। किसी दिन कोई मरेगा। चुनाव आचार संहिता में कानून का पालन होता है।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज ने कहीं, शांति के लिए शस्त्र रखने और शास्त्र उठाने की जरूरत है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

मुलताई, प्रवचन देते विशुद्ध सागर महाराज जो दिख रहा है उसे देखने के लिए नेत्र की ज्योति नष्ट मत करो, नेत्र बंद करके उसे देखों जो नहीं दिख रहा है। विशाल पेड़ों को सब कोई देखते हैं लेकिन उसकी जड़ों की गहराई को नहीं देख पाते हैं। हमे अपने अंदर की गहराई को देखने की जरूरत है। यह बात पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महा महोत्सव में रविवार को प्रवचन के दौरान आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज ने कहीं।  

उन्होंने कहा शांति के लिए शस्त्र रखने और शास्त्र उठाने की जरूरत है। पिता की पहचान से पुत्र की पहचान हो यह बड़ी बात नहीं है। पुत्र की पहचान से पिता की पहचान हो यहीं बड़ी बात है। तुम्हारे नाम से देश की पहचान हो देश की शान है। जीवन जी कर नष्ट कर देना ऐसा पशु पक्षियों के साथ भी होता है। जीवन में ऐसा काम करना चाहिए जो मरने के बाद भी सबको याद रहे। उन्होंने कहा मनुष्य कैसा है यह उसके कपड़ों से नहीं पहचाना जा सकता है। सोने-चांदी के कलश में भी पानी भर सकते हैं। कलश कितना भी अनमोल हो लेकिन पानी में भेद नहीं होता है। विशुद्ध सागर महाराज के दर्शन और प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रवचन के पहले सुबह श्रीजी का अभिषेक, सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडल प्रतिष्ठा यागमंडल महा आराधना का अनुष्ठान हुआ। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

आग से झोपड़ी में बंधी 29 बकरा-बकरियों की जलने से मौत हो गई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

मुलताई| ग्राम सिरखेड़ में रविवार को दोपहर में एक किसान के खेत की झोपड़ी में आग लग गई। आग से झोपड़ी में बंधी 29 बकरा-बकरियों की जलने से मौत हो गई। आग की चपेट में आने से गाय झुलस गई। आग से झोपड़ी में रखे कृषि उपकरण भी जलकर खाक हो गए। कुसुम संजू मनोटे ने खेत में मवेशी बांधने और कृषि उपकरण रखने के लिए झोपड़ी बनाई थी। कुसुम ने बताया वह बकरा-बकरी चराने का काम करती है। दोपहर में बकरा-बकरी को झोपड़ी में बांधकर घर चली गई। झोपड़ी से धुआं उठने और बकरियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। आग पूरी झोपड़ी में फैल चुकी थी। जिससे बकरियों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। जैसे तैसे आग से झुलस रही गाय को बाहर निकाला। खेतों के कुओं और ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। आग को फैलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें