Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 4 जून 2019

बैतूल जिला, दो घटनाएं 2 की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

निर्माणधीन मकान की दीवार में दबकर मजदूर की मौत

खेडलिसावंगी।आज सुबह  में पुराने मकान की दीवार ढहने से मजदूर की मौत हो गयी प्राप्तजनकारी के अनुसार खेड़ी निवासी संजय कावरे के मकान में पिछले कई दिनों से मिट्टी की दीवार गिराने का कार्य मजदूर कर रहे थे आज सुबह भी कार्य चालू था उसी समय अचानक मकान की दीवार डह गयी जिसमे रातां माटी निवासी गंगू पिता सरजू 35 वर्ष की दबने से मोत हो गयी मौक़े पर जांच करने गए आरक्षक पुलिस  ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है शव को पी एम हेतु भेज दिया गया है



फाँसी का फंदा लेकर बार बार घर से भाग रहा सावल अन्ततः फाँसी पर झूला

खेड़ीसावलीगढ़।झल्लार थाना अंतरगत केरपानी गांव के समीप बीती रात एक अजीबोगरीब घटना सुनने में आयी जहाँ एक आदिवासी बार बार फाँसी का फंदा लेकर फाँसी लगने जा रहा था लेकिन परिजनों द्वारा उसे पकड़कर बचा लिया गया वाकया ग्राम दादू ढं।ना गांव का है ग्राम का सावल धुर्वे की परिजनों से अनबन चल रही थी उसने रात में दो बार फाँसी का फंदा लेकर भागने की कोसिस की लेकिन पुत्र रवि ने बचा लिया जब रात में सब सो रहे थे तब सावल ने मौका पाकर घर के पीछे बाड़ी में सागोन के पेड़ पर फंदा डालकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली झल्लार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरम्भ कर दी है

 ------------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ------------------विज्ञापन----------------- 
2.>NNTC नवनिर्माण ट्रेडिंग कंपनी, "NNTC आओ रोजगार से धन कमाओ", हमारा पता- इंदिरा गाँधी वार्ड, मंत्री जी सुखदेव पांसे के निवास के पास नागपुर नाका मुलताई नंबर-8458973810, हमारे कई प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं वे भी मात्र 1100 रूपये में - इन पैकेज में आपको बहुत सी सामग्री काम दामों में उपलब्ध है| एक बार सेवा का मौका अवश्य दें| -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

जाने ये मशीन कैसे कर सकती है आपकी मदद ?

यदि आप भी इस वर्ष बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने जा रहे है, तो ये मशीन कर सकती है आपकी मदद।
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें।



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों में राजस्व अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करे-कलेक्टर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल 

                   जनसुनवाई में सुलझीं लोगों की समस्याएं


बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों में राजस्व अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करे-कलेक्टर
बैतूल, 04 जून 2019
आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आमला एवं मुलताई क्षेत्र से सीमांकन एवं बंटवारे संबंधी मामलों की अनेक शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा वहां के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को इस तरह के लंबित मामलों में समय-सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के अन्य स्थानों पर भी बंटवारा-सीमांकन अथवा अन्य राजस्व संबंधी मामले अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं समय-सीमा में निराकृत करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में भीमपुर के ग्राम हनुमानढाना से आए कालिया वल्द मंगल द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि उनकी जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वहां के एसडीएम को तत्काल इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ग्राम दुनावा की किरण पंवार द्वारा पशुपालन के लिए बैंक द्वारा लिए जाने वाले ऋण में आ रही अड़चन की जानकारी कलेक्टर को दी गई। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को इस मामले में बैंक से संपर्क कर शीघ्रता से उक्त महिला की समस्या का निराकरण कराने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। आठनेर विकासखण्ड के ग्राम धाबड़ी, टेमनी एवं पाटदा के ग्रामीणों द्वारा उनकी टमाटर फसल का बीमा क्लेम नहीं मिलने की शिकायत की गई। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को इस बाबत् उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। भैंसदेही के बरहापुर निवासी लक्ष्मण राने द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर कार्रवाई हेतु सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। मुलताई के ताप्ती नगर कॉलोनी के निवासियों द्वारा कॉलोनी में बिजली की समस्या की बात कलेक्टर के समक्ष रखी गई। जिस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई को कॉलोनाइजर एवं उनके निवासियों के बीच की समस्याओं को सुलझाने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मुलताई के कोंढर निवासी रामनाथ वल्द राधेलाल द्वारा शिकायत की गई कि उनकी जमीन के बंटवारे का मामला बिना सुनवाई के ही निराकृत कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई को इस मामले में संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जनसुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों में भी समय-सीमा में कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए

 । ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ------------------विज्ञापन----------------- 2.>NNTC नवनिर्माण ट्रेडिंग कंपनी, "NNTC आओ रोजगार से धन कमाओ", हमारा पता- इंदिरा गाँधी वार्ड, मंत्री जी सुखदेव पांसे के निवास के पास नागपुर नाका मुलताई नंबर-8458973810, हमारे कई प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं वे भी मात्र 1100 रूपये में - इन पैकेज में आपको बहुत सी सामग्री कम दामों में उपलब्ध है| एक बार सेवा का मौका अवश्य दें| ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मक्का भांतर योजना में किसानों के साथ धोखा धड़ी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

मुलताई विधानसभा में मक्का उत्पादक किसानों ने ग्रामीण मीडिया को साक्षत्कार में बताया कि, भांतर योजना नियम से पंजीयन मुलताई मंडी में पंजीयन पर मक्का बेची। 500 ऱु प्रति क्विंटल भांतर राशि विधान सभा चुनाव में रुकी। सरकार बदली 500 को आधा कर 250 किया। इसके बाद पटवारी ने घर गिरदावरी में खेत मे मक्का की फसल बोना नही बता करके। अपंजीकृत कर दिया। जिसकेपरिणाम स्वरूप
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ------------------विज्ञापन----------------- 2.>NNTC नवनिर्माण ट्रेडिंग कंपनी, "NNTC आओ रोजगार से धन कमाओ", हमारा पता- इंदिरा गाँधी वार्ड, मंत्री जीसुखदेव पांसे के निवास के पास नागपुर नाका मुलताई नंबर-8458973810, हमारे कई प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं वे भी मात्र 1100 रूपये में - इन पैकेज में आपको बहुत सी सामग्री काम दामों में उपलब्ध है| एक बार सेवा का मौका अवश्य दें| ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

भाईचारा, मुस्लिम यूथ ऑर्गनाइजेशन ने की ताप्ती परिक्रमा मार्ग की सफाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


मुलताई| मुस्लिम यूथ ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार को ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग की सफाई की। इसके साथ सरोवर को साफ रखने की समझाइश भी दी। यूथ के युवाओं ने नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। मोहम्मद कय्यूम चौहान, पाशा खान, मोहम्मद अल्ताफ, कुलदीप पहाड़े, शेख जाकिर भाई, मुस्तकीम चौहान, अतीक चौहान सहित अन्य ने सुबह ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। मोहम्मद अलताफ ने बताया मुस्लिम यूथ ऑर्गनाइजेशन अब समय-समय पर सरोवर, परिक्रमा मार्ग की सफाई के साथ वार्डों में भी जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा। लोगों को अपने घरों और गली में सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुर्गे के पैसे देने के बहाने दूसरे गांव ले जाकर युवक ने नाबालिग से की ज्यादती, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला


सहआरोपी का नहीं लगा पता, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी 
 

थाना क्षेत्र के शजापुर गांव में एक नाबालिग के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
कन्हड़गांव निवासी आरोपी राजेश ने 31 मई की रात बोड़ना गांव में नाबालिग से मुर्गा खरीदा। कुछ रुपए मौके पर दिए और बाकी पैसा गांव पहुंचकर देने का कहा। वह उसे नीमझिरी निवासी एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठाकर शाजपुर नाका ले गया। यहां उसने नाबालिग के साथ ज्यादती की। सोमवार को लड़की ने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। माता-पिता लड़की और साथ लेकर आमला थाने आए और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। एसआई सुरेंद्र मेहता ने बताया नाबालिग दूसरे युवक की पहचान सही ढंग से नहीं कर पा रही है। फिलहाल आरोपी राजेश के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर सहआरोपी की जानकारी ली जाएगी। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

आग के हवाले हुए आधा किलो सोने, 5 किलो चाँदी जेवर सहित 2. 5 लाख नगद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । रानीपुर थाना

आग के हवाले हुए आधा किलो सोने, 5 किलो चाँदी जेवर सहित 2. 5 लाख नगद 





रतनपुर गांव में रविवार रात 3 बजे डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी नंदू मर्सकोले के मकान में आग लग गई। इससे गृहस्थी की सामग्री, अनाज, कपड़े, आधा किलो सोने -5 किलो  चांदी के जेवर जल गए। कुछ ढाई लाख रुपए नकद भी जलने की खबर है। गांव के लाेगाें ने आग बुझाने का प्रयास कि या। करीब दाे घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सबकुछ खाक हाे चुका था। 

रविवार रात डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी नंदू व परिवार के सदस्य घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान मकान में से लपटें उठीं ताे परिवार के सभी सदस्य उठकर बुझाने का प्रयास करने लगे। पड़ोसी ने पुलिस और नगर पालिका सारनी को सूचना दी। लोग करीब 500 मीटर दूर स्थित कुएं से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात परिवार के सदस्य कह रहे हैं। 
नहीं तो हो जाती जनहानि : नंदू के परिवार में 5 पुत्र हैं। इनमें से तीन पुत्रों की शादी हो गई है। तीसरे पुत्र अनिल का विवाह बीते पखवाड़े 15 मई को हुआ था। परिवार के सदस्य रात में घर के बाहर सो रहे थे। 

एक घंटा देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड 
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में फायर ब्रिगेड नहीं है। मकान में आग लगने पर गांव के अशोक सोलंकी व मकान मालिक नंदू ने रानीपुर थाने में इसकी सूचना दी। इस पर डायल 100 का पायलट मनोज व स्टाफ के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए थे। नंदू के बड़े भाई का मकान करीब 500 मीटर दूरी पर है। वहां पर कुएं से मोटर चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग नहीं बुझ पाई। फायर ब्रिगेड आग लगने के करीब 2 घंटे बाद पहुंची, जबकि सारनी से रतनपुर की दूरी 30 किमी की है। यह दूरी एक घंटे में तय की जा सकती है। फायर ब्रिगेड 5 बजे पहुंची, जब तक मकान में रखी गृहस्थी की सामग्री, कपड़े, अनाज, गहने व कपड़े जलकर पूरी तरीके से खाक हो गए थे। 





आग लगने का कारण कुछ पता नहीं चल सका है 
 रविवार रात करीब 3 बजे डायल 100 को रतनपुर गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी। आग पर काबू पा लिया था। मकान मालिक ने रिपोर्ट लिखाई है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसकी जांच करने पर कुछ स्थिति सामने आएगी। फिलहाल आग कैसे लगी। इसका कुछ पता नहीं चल सका है हेमंत पांडे, थाना प्रभारी रानीपुर 



एक और मामला 
ससुराल गए दंपती के घर से चोर ले गए गहने और नकदी रुपए


मुलताई| रविवार रात चोरों ने ताप्ती वार्ड निवासी पिरथीलाल बारंगे के सूने मकान में चोरी को अंजाम दिया। सुबह पिरथीलाल बारंगे ससुराल से वापस घर लौटे तो चोरी का पता चला। पिरथीलाल बारंगे ने बताया रविवार को पत्नी के साथ ससुराल चंदोराखुर्द गया था। सुबह घर लौटे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे में सामग्री अस्त-व्यस्त पड़ी हुई थी। कोठी खुली हुई थी। उसमें रखा सोने का हार, कान की झुमकी, पायल, 20 हजार रुपए नकद और 40 किलो चावल नदारद था। पिरथीलाल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। इसके पहले नगर के दो शोरूम, पटेल वार्ड और बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित सूने मकानों में भी चोरी हो चुकी है। लगातार चोरी होने के बाद भी चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ग्राम चिजखेड़ा में 1 हजार फीट के बोर में 4 इंच पानी फिर भी जलसंकट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

मुलताई विधान सभा के विकास खण्ड प्रभात पटट्न विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खेड़ीरामोसी के ग्राम चिजखेड़ा के ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया को प्रमाणिता के आधार पर समस्त ग्रामीणों ने वीडियो बना कर बताया कि, गॉव में मंत्री जी ने 1 हजार गहराई का बोर करवाया । 4 इंच पानी लगा। बाद में सिंगल फेस की मोटर डाली इतनी गहराई से एक बूंद पानी नही आया। पानी की तरह ऱु बहाया पर भी पानी पकड़ में नही आया। ग्राम में पानी के लिये हा-हा कार मचा है। शासन कह रहा है हम ने बोर करा करके मोटर डाल दी। 1 हजार फीट के बोर में थ्री फेस की 10 एचपी की हाइहेड मोटर से पानी आएगा। गॉव का घर नागरिक कहता है।PHE विभाग और ग्राम के तकनीकी लोगो को कौन समझाए। ग्रामीण मीडिया पूर्वा ग्रहों से ग्रसित समाचार नही है। मुलताई विधानसभा के अधिकांश ग्रामो के यही हाल है। रात दिन बोर खनन हो रहे है। ओरवेरस्टिमेट से काम पानी की समस्या जस की तस।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें