Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 18 जून 2019

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मुलताई विकासखण्ड में 34 जोड़े वही भौरा में 510

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
मुलताई विकास खण्ड ग्राम बघोलीबुज़ुर्ग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह में विकास खण्ड के 131 ग्रामों से कुल 21 जोड़े और नगर पालिका के 15 वार्डो से 13 जोड़े कुल 34 जोड़ो की शादी सम्पन्न हुई। वही बैतूल जिले के भौरा में 510 जोड़ो का विवाह हुआ। 
विवाह योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में आम ग्रामीण इस योजना का लाभ नही ले पाया। शासन स्तर से राशि 51 हजार कर दी है। आने वाले सालों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। गौरतलब हो कि, मुलताई विधान सभा से लोक स्वस्थ मंत्री सुखदेव पांसे और उनकी टीम काम करती है। मुलताई को आदर्श और मॉडल बनाने का संकल्प है। जन कल्याणकारी योजना के आंकड़े 21 के बहुत कम है।
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

पानी के लिये संघर्ष जनप्रतिनिधि मौन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
   पानी के संघर्ष का वीडियो
          मुलताई विधानसभा का ग्राम निम्नवाड़ा
जो पूरे इलाके में अपनी विशेष पहचान रखता है। पूर्व जनपद अध्यक्ष लता धोटे , भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण प्रमोद धोटे का गृह  ग्राम, जिला पंचयात सदस्य राजा पवाँर का वार्ड नम्बर 11 । वर्तमान विधायक पीएचई मंत्री का गृह विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण पानी के लिए संघर्ष  कर रहे है।

-    ----------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुख्यमंत्री की जगह मुख्यमुत्री लिखा, सामूहिक विवाह सम्मेलन में लगे फ्लेक्स का मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला 

सामूहिक विवाह सम्मेलन में लगे फ्लेक्स में मुख्यमंत्री की जगह मुख्यमुत्री लिखा  ससुंद्रा में 67 जोड़ों ने एक साथ लिए फेरे 

 आमला  जनपद पंचायत ने ससुंन्द्रा गांव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह सम्मेलन का आ याेजन किया। यहां पर मंत्रोच्चार के बीच 67 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में लगाए गए योजना के फ्लेक्स भी यहां चर्चा का विषय बने रहे। समारोह में पहुचे विधायक डाॅक्टर योगेश पंडाग्रे ने वर-वधु को भावी जीवन सुखमय होने की शुभकामनाएं दी।  जनपद अध्यक्ष लता देशमुख ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है। योजना में राशि भी बढ़ाई गई है। समारोह में जिला पंचायत सदस्य राजू देशमुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गढे़कर, सतीश हारोडे़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जनपद सीईओ कांतिलाल सोलंकी ने बताया कि वर-वधु को पौधे दिए गए हैं। साथ ही इन पौधों को बच्चों की तरह पालने का संकल्प दिलाया गया। वही वधु के खाते में 48 हजार रुपए डाले जाएंगे।  नहीं पहुचे पीएचई मंत्री  समारोह मे पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे मुख्य अतिथि थे, लेकिन अन्यत्र प्रवास पर होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हुए।   इस तरह फ्लेक्स में मुख्यमंत्री की जगह मुख्यमुत्री लिखा गया।  फ्लेक्स पर मुख्यमंत्री लिखने में हुई त्रुटि  मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह सम्मेलन में जनपद पंचायत के माध्यम से लगे फ्लेक्स कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय रहे। दरअसल यहां जितने भी होर्डिंग्स लगे थे सभी मुख्यमंत्री के स्थान पर मुख्यमुत्री लिखा हुआ था। इस फ्लेक्स पर खुद सीएम का भी फोटो छपा हुआ था।  


भविष्य में सुधरेगी त्रुटि    
त्रुटिवश फ्लेक्स पर इस तरह का छप गया था। समय रहते फ्लेक्स उतार लिए गए थे। भविष्य में इस तरह की त्रुटि न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को निर्देशित किया गया है। कांतिलाल सोलंकी, जनपद सीईओ 

फेसबुक पर लोगों ने किये पोस्ट 
सम्बंधित घटना के बाद ये पोस्ट फेसबुक पर भी दिखाई देने लगे 



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में बैंक कैशियर की संदिग्ध मौत, रेल ट्रैक पर मिला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई (साथ ही समाचार के साथ पढ़े अन्य मुलताई की ख़बरें )

बैंक कैशियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत,
15 घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा शव  रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुई घटना


रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा बोरदेही में पदस्थ कैशियर की रविवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लेकिन जीआरपी की लापरवाही इतनी की 15 घंटे शव ट्रैक किनारे ही पड़ा रहा। रविवार रात 12 बजे ट्रैक के किनारे लोगों ने क्षतविक्षत शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाना पार्ढुना को सूचना दी। 

पांर्ढुना स्टेशन पर संचालित चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक चंद्रमा यादव सोमवार को सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। पर्स में वोटर कार्ड, पेनकार्ड, आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त सोनू पिता कार्तिक काम्बले (30) निवासी मागली चंद्रपुर के रूप में हुई। दस्तावेजों के आधार पर मृतक के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा बोरदेही में पदस्थ होने की जानकारी मिली। प्रधान आरक्षक ने मृतक के भाई विनाेद से मोबाइल पर चर्चा की तो उन्होंने कहा बैंक अधिकारी और परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बनेगा। इस स्थिति में शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा। सोनू मुलताई में ताप्ती वार्ड में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। 

सोनू ने शुक्रवार काे ही बात की थी भाई से 
सोनू की मौत की सूचना मिलने पर उनके बड़े भाई विनोद काम्बले मुलताई पहुंचे। विनोद ने बताया भाई सोनू से शुक्रवार को मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसकी बात नहीं हुई। सोनू ट्रेन से कहां गया था इसकी जानकारी नहीं है।
बैंक अधिकारियों के आने के बाद शव उठाया 
सोनू काम्बले का शव रात 12 बजे दिखाई दिया। पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई रात में नहीं होने से सुबह ही शव का पीएम होना था। सुबह जीआरपी के प्रधान आरक्षक ने मृतक के भाई विनाेद से मोबाइल पर चर्चा की तो उन्होंने कहा बैंक अधिकारी और परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बनेगा। दोपहर 3 बजे बैंक अधिकारियों के आने के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल लाए।

मुलताई की अन्य ख़बरें 

अनुपस्थित रहने पर सीएमओ ने दो जनसेवकों को किया निलंबित, 2 कर्मचारियों को जारी किया शोकॉज
मुलताई 
नगर पालिका मुलताई में पदस्थ दो जनसेवकों के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सीएमओ ने निलंबित कर दिया है। वहीं एक जन सेवक एवं एक पंप अटेंडर को भी अनुपस्थिति के चलते शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर दोनों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया नगर पालिका में जनसेवक के पद पर पदस्थ कर्मचारी विनोद पिता चंदन 1 जून तथा सुंदरलाल पिता देवलाल 8 जून से लगातार अनुपस्थित हैं। इसी तरह जनसेवक गणेश पिता सद्दू एवं पंप अटेंडर सतीश धुर्वे भी लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं, जिन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

ताप्ती जलमार्ग की सफाई शुरू, 5 दिनों तक नपा के 15 कर्मचारी करेंगे काम  भोपाल से स्वीकृति मिलते ही शुरू हाेगा सीवर लाइन का काम  
मुलताई 
मुलताई। नाले की सफाई करते हुए नपा के कर्मचारी। 
ताप्ती सरोवर में जिन नालों से पानी की आवक होती है, उन नालों में गंदगी फैली हुई थी, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त था। इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित हाेने पर साेमवार काे नपा सीएमओ राहुल शर्मा ने ताप्ती नाले की सफाई शुरू करवाई। सीएमओ ने बताया कि अगले पांच दिनों तक नालाें में सफाई चलेगी। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट काे भोपाल से स्वीकृति मिलते ही सीवर लाइन का काम भी चालू करा दिया जाएगा। 
सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि 15 कर्मचारियों की टीम बनाकर नालों की सफाई कराई जा रही है, पूरे नाले को साफ करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया अगले पांच दिनों तक यह टीम नाले को साफ करेगी। इसके अलावा नगर के अन्य नालों की भी सफाई की जा रही है। सीएमओ ने बताया नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने निर्देश दिया है कि ताप्ती के नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
ताप्ती सरोवर में जिन नालों से पानी की आवक होती है, उन नालों में गंदगी फैली हुई थी, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त था। इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित हाेने पर साेमवार काे नपा सीएमओ राहुल शर्मा ने ताप्ती नाले की सफाई शुरू करवाई। सीएमओ ने बताया कि अगले पांच दिनों तक नालाें में सफाई चलेगी। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट काे भोपाल से स्वीकृति मिलते ही सीवर लाइन का काम भी चालू करा दिया जाएगा। 
सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि 15 कर्मचारियों की टीम बनाकर नालों की सफाई कराई जा रही है, पूरे नाले को साफ करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया अगले पांच दिनों तक यह टीम नाले को साफ करेगी। इसके अलावा नगर के अन्य नालों की भी सफाई की जा रही है। सीएमओ ने बताया नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने निर्देश दिया है कि ताप्ती के नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

एसडीएम ऑफिस के सामने महिला का हंगामा, अतिक्रमण नहीं हटाने पर दी आत्महत्या की चेतावनी  
मुलताई | मेरे पति दिलीप प्रजापति के नाम से वर्ष 1998 में सरकारी पट्टा आवंटित हुआ था। पट्टे के आधे हिस्से में रिश्तेदार अशोक ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील कार्यालय और नगर पालिका के चक्कर काट रही हूं। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। अब भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। यह बात सोमवार को गांधी वार्ड निवासी सुनीता प्रजापति ने एसडीएम सीएल चनाप के कक्ष के सामने हंगामा करते हुए कही। इस दौरान एसडीएम चनाप अंदर कमरे में काम कर रहे थे। महिला के हंगामे की आवाज सुनाई देने पर एसडीएम उसे कक्ष में आकर अपनी समस्या बताने के लिए कहा। महिला को कमिश्नर कोर्ट में अपील दायर करने की सलाह दी है। 

माँ ताप्ती ट्रस्ट की बैठक संपन्न 
मुलताई| ताप्ती जन्मोत्सव और मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा इस साल 8 जुलाई को मां ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर मंदिर की सफाई और रंग रोगन का काम किया जा रहा है। मंदिर में पूजन सहित अन्य सामग्री रखने के लिए जगह नहीं है। ऐसे में स्टोर रूम बनाया जाना आवश्यक है। इस पर तहसीलदार सुधीर जैन ने स्टोर रूम के लिए एस्टीमेट बनाकर अगली बैठक में स्वीकृत कराने की बात कहीं। बैठक में तहसीलदार सुधीर जैन, सीएमओ राहुल शर्मा, ट्रस्ट के सदस्य पं. सौरभ जोशी, अजय यादव, चिंटू खन्ना, राजू पाटनकर, प्रशांत भार्गव, विश्वनाथ विहिते सहित अन्य लोग उपस्थित हुए हैं।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- 
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें