ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
चिखलीकला के पास पलटी कार, 4 घायल
मुलताई। छिंदवाड़ा हाइवे पर चिखली कला की पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चिखलीकला निवासी कुबेरसिंह रघुवंशी, उनके पिता सरदारसिंह, माँ चन्दा बाई और भतीजी निक्की पिता कोमलसिंह सवार थे। घटना में सरदारसिंह को सिर, कंधे में, चन्दा बाई को सिर और पैर में, निक्की को सिर और पैर में गंभीर चोट आई। कुबेरसिंह को चेहरे पर चोट आई। सरदारसिंह, चन्दा बाई और निक्की की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल लेकर गए है।
Update विस्तृत जानकारी
छिंदवाड़ा हाईवे पर बुधवार को ग्राम चिखली कलां के पास कार अनियंत्रित होने से पुलिया से 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। जिसमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। चिखली कलां निवासी कुबेरसिंह रघुवंशी परिवार के साथ अपनी निजी कार से मुलताई आए थे। दोपहर में मुलताई से वापस अपने गांव जा रहे थे। कार में कुबेरसिंह (40) के साथ पिता सरदार सिंह (73), मां चंदा बाई (65)और भतीजी निक्की उर्फ निकिता पिता कोमलसिंह (17) सवार थे। | चिखली कलां के पास पुलिया पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार पुलिया की सुरक्षा दीवार से टकराकर 10 फीट नीचे खाई में जाकर गिर गई। जिससे कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। कार पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी पहुंच गए। चारों घायलों को कार में से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर छोटेसिंह रघुवंशी, सीताराम और रवि खंडागरे एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कुबेरसिंह को चेहरे पर, सरदारसिंह रघुवंशी को कंधे और सिर पर, चंदा बाई को सिर और पैर में, निक्की को सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद सरदार सिंह, चंदा बाई और निक्की की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
Update विस्तृत जानकारी
छिंदवाड़ा हाईवे पर बुधवार को ग्राम चिखली कलां के पास कार अनियंत्रित होने से पुलिया से 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। जिसमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। चिखली कलां निवासी कुबेरसिंह रघुवंशी परिवार के साथ अपनी निजी कार से मुलताई आए थे। दोपहर में मुलताई से वापस अपने गांव जा रहे थे। कार में कुबेरसिंह (40) के साथ पिता सरदार सिंह (73), मां चंदा बाई (65)और भतीजी निक्की उर्फ निकिता पिता कोमलसिंह (17) सवार थे। | चिखली कलां के पास पुलिया पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार पुलिया की सुरक्षा दीवार से टकराकर 10 फीट नीचे खाई में जाकर गिर गई। जिससे कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। कार पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी पहुंच गए। चारों घायलों को कार में से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर छोटेसिंह रघुवंशी, सीताराम और रवि खंडागरे एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कुबेरसिंह को चेहरे पर, सरदारसिंह रघुवंशी को कंधे और सिर पर, चंदा बाई को सिर और पैर में, निक्की को सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद सरदार सिंह, चंदा बाई और निक्की की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
------------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।