Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 22 जून 2019

हमारे अंदर के इंसान को जीवित रखें एक साथ चलकर कुछ अच्छा करने की सोच पैदा करें- श्री पिथोड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

बैतूल, 22 जून 2019


जिला पंचायत द्वारा स्थानांतरित कलेक्टर का विदाई समारोह आयोजित
जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि हम सब हमारे अंदर के इंसान को जीवित रखें। हम सबका यह प्रयास हो कि हमारे अंदर की इंसानियत भीड़ में न खो जाए। हम सब एक साथ चलकर कुछ अच्छा करने की सोच पैदा करें, तो हम निश्चित ही समाज के लिए कुछ बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय के कार्यकाल में जिले में अच्छे काम करने के प्रयास किए, जिनमें सफलता भी मिली और सुख की अनुभूति हुई। वे जिले में बेहतर कार्य करने में मिले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के मिले सहयोग के लिए आभारी हैं। श्री पिथोड़े शनिवार को जिला पंचायत में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 
श्री पिथोड़े ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जिले में अच्छे अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम के साथ काम करके बेहतर उपलब्धि हासिल करने का जज्बा पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए काम करने का यह जज्बा हम सबमें बना रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने कहा कि श्री पिथोड़े के साथ पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, जो यादगार रहेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने जिले में स्वीप अभियान में मिली बेहतर सफलता, निर्विघ्न लोकसभा निर्वाचन का सम्पन्न होना, मिनी फायर फाइटर जैसे नवाचार सहित जल संग्रहण एवं पौधरोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की शुरुआत जैसे कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री पिथोड़े का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे ने राजस्व के क्षेत्र में जिले को प्रदेश स्तर में अच्छा स्थान मिलने की उपलब्धि को उल्लेखनीय बताया। कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान, मुलताई जनपद सीईओ श्री अभिषेक गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त अधिकारियों द्वारा श्री पिथोड़े को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। 

                    
                     -----------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

ग्राम कपासिया में आग की चपेट में 10 पशु घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई विकास खण्ड के ग्राम कपासिया में 22 जून 2019 शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग किसान गुलाबराव पिता सहाब राव ढ़हारे के खेत के मकान में आग से मकान की छपरी चपेट में आई। जिसमे 10 पशु गम्भीर रूप से घायल हुए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू हुआ। इसमें खेत मालिक पशुओं को बचाने में घायल हुआ। मुलताई थाने में रिपोर्ट की है। 
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई में ट्राली भर के एक्सपाइरी के कुरकुरे स्कूल परिसर में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
देखे वीडियो
मुलताई नगर में सरकारी स्कूल के बदहाल परिसर के चारो ओर गन्दगी के अलावा परिसर में एक ट्राली भर करके कुरकुरे के पैकेट । कैसे बनेगा मुलताई विधान सभा आदर्श और मॉडल। हालत ये है कि, नगर में बड़े पैमाने पर एक्सपाइरी खाद्यान्न माल का रोजगार हो रहा है। जिसका उदाहरण है, 5 ऱु बिक्री वाले ट्राली भर के स्कूल परिसर में लावारिस कुरकुरे के पैकेट।
सरकारी स्कूलों में बदबू ही बदबू बाजू में है ,बीआरसी भवन के बाजू में। मंत्री सुखदेव पांसे के निवास से 500 मीटर की दूर पर है। ग्रामीण मीडिया जांच की मांग करता है कि नगर में इस प्रकार का कितना एक्सपाइरी नगर में एक्सपाइरी की सामग्री बिक रही है।कार्बाइड के फल,नकली दूध,पनीर,खुला खाने का तेल,मटन मार्केट में व्याप्त गन्दगी। पूरा राम राज्य आ गया है। 
। ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिला, प्रमुख समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


नौकरी का झांसा देकर संस्था ठग रही थी रुपए, शिकायत के बाद पुलिस ने वापस कराए
पुलिस ने संस्था के मैनेजर को छोड़ा, कार्रवाई पर उठ रहे सवाल  
भीमपुर|   भीमपुर ब्लॉक के बेहदड़ाना तथा पलासपानी के युवक-युवतियों को दिल्ली की प्राइवेट संस्था डयूसाफ्ट नौकरी देने के नाम पर रुपए ले रही थी। संस्था द्वारा रुपए लिए जाने की शिकायत गांव की कुछ युवतियों ने आदिवासी विकास संगठन भीमपुर के कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने पुलिस से शिकायत की ताे पुलिस ने मामले में समझौता कराकर मामला रफा-दफा कर दिया। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।  संस्था द्वारा ठगी करने की जानकारी मिलने पर संगठन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत भीमपुर पुलिस से की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद संस्था के मैनेजर ने युवतियों की 13700 रुपए वापस कर दिए। पुलिस का कहना है युवतियों के द्वारा स्टांप पेपर पर राशि वापस दिए जाने एवं संस्था पर कोई कार्रवाई नहीं करने का उल्लेख किया है जिसके चलते कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है। इस दौरान मांझी सरकार के कोषाध्यक्ष श्रवण परते, एवीएस ग्रुप के संचालक सागर उइके, युवा आदिवासी विकास संगठन भीमपुर के उपाध्यक्ष पप्पू काकोडिया, प्रदीपन संस्था के कार्यकर्ता वर्षा सलामे, किरण करचले आदि मौजूद थे। भीमपुर चौकी प्रभारी शंकर सिंह मीणा ने प्रमिला चवल सिंह कुमरे के 4500, दीपिका सलामे के 2200, सोमती कुमरे के 2000 तथा रीना सलामे के 5000 रुपए वापस कराए।  रात में कॉल कर बुलाए जाने पर जताया संदेह  युवतियों के अनुसार संस्था का भीमपुर सहित पूरे जिले में फील्ड का काम है। संस्था द्वारा युवतियों कॉल कर रात में बुलाया जाता था। इसके चलते संस्था की कार्यप्रणाली पर उन्हें संदेह हुआ।   संस्था प्रमुख काे बुलाकर युवक-युवतियाें के रुपए वापस करवा दिए हैं, रहा सवाल केस दर्ज करने का ताे छात्राएं केस दर्ज नहीं कराना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने स्टांप के ऊपर कार्रवाई नहीं करने का लिखकर दिया है इसलिए केस दर्ज नहीं किया है। संस्था काे बिना अनुमति के क्षेत्र काम करने से मना किया है। शंकर सिंह मीणा, चौकी प्रभारी, भीमपुर 


कामाख्या मंदिर में हुआ खाटू श्याम की ज्योत का आयोजन  
मुलताई| मुलताई ब्लाॅक के ग्राम डहुआ के कामाख्या मंदिर में खाटू श्याम बाबा की ज्योत का आयोजन हुआ। मुलताई सोनोली श्याम धाम ने इस दौरान बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। डहुआ निवासी सुनीता बारंगे ने बाबा की ज्योत का आयोजन करवाया। सोनोली में बाबा का मंदिर बनने के बाद से क्षेत्र में लगातार बाबा श्याम की ज्योत एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। गुरुवार रात आयोजित ज्योत में मुलताई से श्याम प्रेमी रेणुका खुराना, रिंकी पंवार, अंकित अग्रवाल, रेखा शिवहरे सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बाबा के भजन गाए, जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे

बड़े सरोवर में जलस्तर कम होने और  पानी प्रदूषित होने से मर रहीं मछलियां  घाट के लाल पत्थर क्षतिग्रस्त होने पर शुरू कराई सरोवर के घाटों की मरम्मत   

सरोवर का जल स्तर तेजी से कम हो रहा है। जल स्तर कम होने और पानी प्रदूषित होने से सरोवर में मछलियां मरने लगी हैं। वहीं घाट के लाल पत्थरों के क्षतिग्रस्त हाेने अाैर दरारें अाने पर ताप्ती सरोवर के क्षतिग्रस्त घाटों की मरम्मत का काम शुक्रवार से नगर पालिका ने शुरू कर दिया है।  सुबह नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सीएमओ राहुल शर्मा, सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े और उपयंत्री रितेश यादव ने सरोवर के परिक्रमा मार्ग और घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर घाटों के लाल पत्थर क्षतिग्रस्त और दरारें दिखाई दीं। सीढ़ियों के पास मरी हुई मछलियां भी नजर आईं। यह देखकर नपाध्यक्ष शर्मा ने घाटों की मरम्मत का काम शुरू कराया। साथ ही मछलियों के मरने के कारणों का भी पता लगाया गया। सरोवर में बड़ी संख्या में मछलियां होने और जलस्तर कम होने के साथ पानी प्रदूषित होने से मछलियां मर रही हैं। मछलियों को बचाने के लिए सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने सरोवर के पानी में पोटेशियम परमैगनेट का छिड़काव करने के आदेश दिए। नाव और फायर ब्रिगेड से सरोवर में पोटेशियम परमैगनेट का छिड़काव किया।  मुलताई। ताप्ती सरोवर के घाटों की मरम्मत का काम करते हुए। 


100 यूनिट से अधिक बिजली जलाई तो उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी सब्सिडी  योजना में बदलाव : 6380 घरों के अगले महीने ज्यादा आ सकते हैं बिजली बिल 
बैतूल शहर के 6380 घरों के लोगों ने यदि बिजली की खपत 100 यूनिट से अधिक की तो उनके बिजली बिल अगले महीने ज्यादा आ सकते हैं। दरअसल इंदिरा गृह ज्योति योजना (सरल बिजली बिल योजना) जिसके अंतर्गत वर्तमान में बैतूल शहर में 6380 कनेक्शनधारी हैं। इन्हें वर्तमान में अब तक 100 यूनिट तक 100 रुपए और 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर 200 रुपए का बिल प्राप्त होता था। उन्हें ऊर्जा विभाग की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार अगले महीने में 100 यूनिट तक ही ऊर्जा संरक्षण मिलेगा और बिजली अपव्यय को रोकने के लिए 100 यूनिट तक 100 रुपए का बिजली बिल प्राप्त होगा।

100 यूनिट से अधिक जलाने पर हितग्राहियों को प्रत्येक यूनिट पर विद्युत नियामक आयोग द्वारा आगामी महीने में निर्धारित दरों पर बिना सब्सिडी के बिल दिया जाएगा। ऐसे में शहर में अचानक इन कनेक्शनों के बिजली बिल बढ़ सकते हैं। इसीलिए उन्हें इस बात को ध्यान में रखकर बिजली जलानी होगी। 
शहर में हैं 28 हजार बिजली कनेक्शन 
शहर में बिजली कनेक्शनों की संख्या 28 हजार है। इनमें से 6380 कनेक्शन इस दायरे में अाते हैं। प्रतिदिन 2 लाख यूनिट की खपत शहर में हाेती है। इस दायरे में आने वाले कनेक्शनधारी इसका एक चाैथाई हिस्सा जलाते हैं। इस तरह एक बड़ा वर्ग नई बिलिंग से प्रभावित होगा। 
100 यूनिट से अधिक की खपत पर अब सब्सिडी नहीं दी जाएगी 
 इंदिरा गृह ज्योति योजना (सरल बिजली बिल योजना) के कनेक्शनधारियों की 100 यूनिट से अधिक की खपत पर अब सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसके आदेश आ चुके हैं। 101वीं यूनिट से विद्युत नियामक आयोग की सामान्य दरों के हिसाब से ही प्रति यूनिट का बिल बनेगा। राहुल ठाकरे, एई, शहर, मप्रमक्षेविविकं. 



पहले दिन ही हाई व मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं को मिलेंगी किताबें और साइकिलें  नया शिक्षा सत्र : स्कूल के समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बांटेंगे बच्चों को साइकिलें व किताबें 

नए शिक्षा सत्र के पहले दिन ही स्कूल शिक्षा विभाग पात्र बच्चों को साइकिल वितरित करेगा। विभाग ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां कर ली हैं। जिन बच्चों को योजना का लाभ मिलना है, उन्हें विभाग ने सूचीबद्ध भी कर लिया है। पिछले कुछ साल की तुलना में यह पहला मौका होगा, जब बच्चों को स्कूल खुलते ही स्कूल पहुंचने का साधन और अध्ययन के लिए किताबें बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार 9वीं के लिए कुल 1300 बच्चे सूचीबद्ध किए हैं। इनमें 710 बालक और 590 बालिकाएं हैं। जबकि छठवीं के बच्चों को देने के लिए कुल 571 साइकिलें तैयार करवाई जा रही हैं। इसमें 375 बालक और 196 बालिकाएं शामिल हैं। बीईओ एसडी वरकड़े ने बताया साइकिल इंस्टालेशन का काम तेजी से शुरू है। पहले दिन साइकिल वितरण कार्य के लिए 9वीं के स्तर पर 750 और छठवीं के स्तर पर 450 साइकिलों का सत्यापन भी कर लिया है। 
हाईस्कूल के 1300 और मिडिल स्कूल के 571 छात्र-छात्राओं को मिलेंगी साइकिलें 
इन्हें मिलती हैं साइकिलें 
बीईओ एसडी वरकड़े के अनुसार जिन बच्चों के गांव में मिडिल और हाईस्कूल नहीं है। शिक्षा हासिल करने के लिए उन्हें 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करना होती है। ऐसे बच्चों को शासन की योजना में साइकिल दी जाती है। 
यूनिफार्म के लिए छात्राओं को करना होगा इंतजार 
32 हजार यूनीफार्म बांटने का लक्ष्य 
ब्लाॅक में करीब 32 हजार छात्राओं को स्कूल यूनीफार्म बांटने का लक्ष्य है, लेकिन वर्तमान में यह ड्रेस विभाग को ही प्राप्त नहीं हो पाई है। इस कारण यूनिफार्म के लिए बच्चों को इंतजार करना होगा। 
अामला। एक्सीलेंस स्कूल परिसर में तैयार खड़ी साइकिलें। 
बच्चों के स्वागत के साथ बांटेंगे किताबें 
स्कूलों में पहले दिन बच्चों का स्वागत होगा। इसी दौरान आयोजित समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के हाथाें बच्चों को शासन की योजना में साइकिल और किताबें बांटी जाएंगी। 
कला संकाय के बच्चों को किताब के लिए करना होगा इंतजार 
शिक्षा सत्र 2019-20 के पहले ही दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को शासन की योजना में मुफ्त किताबें भी दी जाएंगी। इसके लिए भी बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं। अभी पहली और हाईस्कूल में कला संकाय की किताबें प्राप्त नहीं हुई हैं। जबकि अन्य कक्षाओं की किताबें विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं। बताया जा रहा है पहली से आठवीं तक की किताबें वितरण के लिए स्कूलों तक भी पहुंचा दी हैं। जबकि हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए किताबें बीआरसी कार्यालय को मिल गई हैं। यहां से प्राचार्य किताबें लेकर स्कूलों में वितरण करवाएंगे।




तहसील कार्यालय में गंदगी का अंबार 
मुलताई तहसील कार्यालय के शौचालय एवं यूरीनल गंदगी से पटे पड़े हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने एसडीएम सीएल चनाप से लिखित शिकायत कर सफाई कराने की मांग की। उपाध्याय ने शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में जोर-शोर से सफाई अभियान जारी है, लेकिन तहसील मुख्यालय पर हाल-बेहाल है। तहसील में काम करवाने के लिए पूरे अनुविभाग से लोग आते हैं, लेकिन यूरीनल और शौचालय पूरी तरह से गंदे हैं, अधिकारी अपने-अपने कमरों में बने शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उन्हें इस गंदगी की जानकारी नहीं है, इसलिए उनके द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत एसडीएम मुलताई से की है। 


ब्लॉक के सरकारी काॅलेज में नहीं हैं हिंदी और इतिहास के सहायक प्राध्यापक  अधूरी व्यवस्था : सहायक प्राध्यापक के 13 पद स्वीकृत, जिनमें से 11 पर अतिथि विद्वान कार्यरत् 
शाहपुर
ब्लॉक के सरकारी काॅलेज में हिंदी और इतिहास जैसे विषयों के सहायक प्राध्यापक नहीं हैं। 2008 में शुरू इस काॅलेज में शाहपुर समेत घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बहुत से छात्र-छात्राएं जुड़े हैं, लेकिन हिंदी जैसे विषय का प्राध्यापक नहीं होना उच्च शिक्षा विभाग की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। काॅलेज में वर्तमान में एकमात्र सहायक प्राध्यापक है, जो प्रभारी प्राचार्य भी है। इसके अलावा सभी अतिथि विद्वान ही व्यवस्था संभाले हुए हैं।  काॅलेज में 1050 छात्र-छात्राएं दर्ज : इस सत्र में हो रहे प्रवेश के लिए अभी तक करीब सवा चार सौ छात्र-छात्राओं ने काॅलेज से फॉर्म वेरीफाई करवाया है। यह छात्र शाहपुर में प्रवेश लेते हैं, तो हिंदी और इतिहास की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि काॅलेज में 1050 छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या है।   उच्च शिक्षा विभाग को इस बात से समय- समय पर अवगत कराया जाता है। अतिथि विद्वान की सहायता से पढ़ाई हो रही है। प्रो. एमडी वाघमारे, प्रभारी प्राचार्य, सरकारी काॅलेज शाहपुर  ये है स्थिति  वर्तमान में 13 सहायक प्राध्यापक के पद स्वीकृत हैं। इन पर 11 अतिथि विद्वान कार्यरत हैं। लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स आफिसर के पद रिक्त हैं। प्राचार्य का पद रिक्त है। वर्तमान में बीए, बीकाॅम और बीएससी और एमए साेशल वर्क की कक्षाएं संचालित हैं। समाज शास्त्र के सहायक प्राध्यापक नियमित हैं। शेष व्यवस्था अतिथियों पर है। 

चौराहों पर लगेंगे डिस्प्ले, होंगे ताप्ती माता के दर्शन  
मुलताई| दत्त मंदिर में गुरुवार रात ताप्ती जन्मोत्सव समिति की बैठक हुई। बैठक में 8 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव पर होने वाले अनुष्ठान को लेकर चर्चा की। समिति के विश्वनाथ विहिते ने पिछले साल के आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए बैठक की शुरुआत की। सदस्यों ने धूमधाम से जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया। समिति के अजय यादव ने कहा ताप्ती जन्मोत्सव के दिन मां ताप्ती के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। भीड़ के चलते मंदिर में स्थित मां ताप्ती की प्रतिमा के अधिकांश लोगों को दर्शन नहीं होते हैं। ऐसे में मंदिर के गर्भगृह में कैमरे लगाकर प्रतिमा के दर्शन के लिए डिसप्ले लगाए जाएं। सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत कर फव्वारा चौक सहित अन्य स्थानों पर डिस्प्ले लगाने का निर्णय लिया। पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोवर्धन खंडेलवाल, चिंटू खन्ना, सुमित शिवहरे, राजू पाटनकर सहित अन्य लोगों ने जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा का रूट तय किया। 

सूर्यनारायण सरोवर में बारिश के पानी की आवक बढ़ाने के लिए नाले को कर रहे चौड़ा  

मुलताई। सरोवर में पानी की आवक बढ़ाने नाले का चौड़ीकरण करते हुए।  लाेगाें को निस्तार के लिए मिलेगा पानी, तीन एकड़ में फैला है सरोवर  भास्कर संवाददाता| मुलताई  प्रभातपट्टन रोड के किनारे स्थित सूर्यनारायण सरोवर में बारिश में अधिक से अधिक पानी की आवक हो इसके लिए नालों की सफाई की जा रही है। बैरियर नाके की ओर से भी बारिश का पानी पहुंचे इसके लिए सूर्यनारायण सरोवर से नाले को जोड़ा जा रहा है।  शुक्रवार को सूर्यनारायण सरोवर से कब्रिस्तान तक नाले की सफाई कर पांच फीट चौड़ा किया। भूमिगत जल स्तर बढ़ाने और लाेगाें काे निस्तार के पानी उपलब्ध कराने के लिए सूर्यनारायण सरोवर का निर्माण किया है। सरोवर के निर्माण के समय पिचिंग व्यवस्थित नहीं होने से बारिश के बाद पानी का रिसाव हो जाता था। जिससे बारिश के कुछ महीने बाद ही सरोवर खाली हो जाता था। इस समस्या को नगर पालिका ने गंभीरता से लेते हुए सरोवर में साल भर पानी रहे इसके लिए काली मिट्टी से पिचिंग बनाई। अब सरोवर में पानी की आवक बढ़ाने के लिए इसे अन्य नालों से भी जोड़ा जा रहा है। नपा के उपयंत्री धीरेंद्र राठौर ने बताया सूर्यनारायण सरोवर लगभग तीन एकड़ में फैला है। सरोवर में अधिक से अधिक पानी संग्रहित हो सके इसके लिए नाले की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। सूर्यनारायण सरोवर में और किन स्थानों से पानी की आवक हो सकती है। इसका भी निरीक्षण किया जा रहा है। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिला हादसों का दौर 5 की मौत, 5 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल जिले में पिछले कुछ घंटों में अलग अलग स्थानों पर हादसे हुए जिसमे 5 लोगों की मौत हुई वहीँ इन हादसों में 5 लोग घायल भी हो गये| पढ़ें एक एक करके जानकारी -


जामठी के पास सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर की कार पलटी, चारों चके हुए ऊपर, 2 लाेगाें काे आईं मामूली चाेटें   
बैतूल | नागपुर- भोपाल हाईवे पर जामठी के पास गुरुवार रात 11 बजे अमरावती से भोपाल जा रहे सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर हेड की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने से चारों चके ऊपर हो गए। इस कार में सवार एचआर और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर 108 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक इलाज किया। 108 के योगेश पवार ने बताया हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर हेड माधव देशपांडे, ड्राइवर दिनेश के साथ अमरावती से भोपाल इंटरव्यू लेने जा रहे थेे

बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर, भर्ती  
पाढर| नागपुर- भोपाल हाईवे पर जामठी में हुआ हादसा  नागपुर- भोपाल हाईवे पर जामठी में शुक्रवार रात को नटवर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पाढर पुलिस ने बताया नागपुर से भोपाल जा रही नटवर बस ने जामठी में किलेदार पेट्रोल पंप के पास बैतूल की ओर आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार मुकेश चौहान (35) निवासी सिल्लौट तथा अजय चौहान (35) निवासी झाड़कुंड घायल हो गए। घायलों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मुकेश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अजय चौहान की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने बस को पाढर चौकी में खड़ा किया है।

रेलवे ट्रैक के पास मिला यात्री का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका  
पाढर| मरामझिरी रेलवे स्टेशन के आगे 840/ 10 के पास रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार को एक यात्री का शव मिला। यात्री के पास से अमरावती से आमला का टिकट मिला है। पाढर चौकी के प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी ने बताया रेलवे ट्रैक के पास मिला शव अमरावती निवासी शिवचरण पिता भादू काप्से का है। शार्ट पीएम में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आ रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यात्री आमला में नहीं उतर पाया होगा। मरामझिरी स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद वह हड़बड़ाहट में उतर गया।

विवाह समारोह से लाैट रहा युवक ट्रेन से कटा  
आमला| छत्रसाल वार्ड निवासी संजू (32) पिता सुकलू मांझी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संजू गुरुवार को कनौजिया गांव से एक विवाह समारोह से वापस लौट रहा था। कनौजिया गांव के पास गुरुवार को लोगों ने उसका शव ट्रेन से कटा हुआ देखा। शव के दोनों पैर पटरी के पास ही कटे पड़े थे। शाम तक घटना की सूचना जीआरपी सहित सिटी पुलिस के पास नहीं थी। 

बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
चिचोली| बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चिरापाटला निवासी 55 वर्षीय अमरपाल धुर्वे अपनी पत्नी कुल्लू और बेटे अरविंद के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल पंचर होने से बेटा अरविंद बाइक खाते हुए र ले जा रहा था। मंडई नदी खाक चौक के पास शुक्रवार शाम 4.30 बजे के लगभग एक अन्य बाइक से आ रहे घोरपड़काबरा निवासी मुन्ना ने अमरपाल धुर्वे को टक्कर मार दी। अमर लाल के सिर में चोट आने से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लगभग आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पत्नी कुल्लू को भी चोट आई है। अन्य बाइक सवार मुन्ना को भी चोटें आई है।

कबूतर के चक्कर में छात्र ने गवाई जान 
चिचोली. | थाना क्षेत्र के ग्राम हरदू गांव में 18 वर्षीय एक छात्र कबूतर पकड़ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरा। रस्सी टूटने से कुएं में गिरे छात्र की डूबने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र के हरदू ग्राम के आयुष पिता चैन सिंह वाड़िवा 18 साल अपने चाचा संजय के साथ खेत में बने पक्के कुएं में कबूतर पकड़ने गया था। आयुष रस्सी के सहारे कबूतर पकड़ने कुएं में उतर गया। इस दौरान रस्सी टूटने से आयुष में कुएं गिर गया। आयुष कुएं के कीचड़ में फंस गया था। कुएं के ऊपरी हिस्से में बैठे चाचा संजय ने देखा कि आयुष पानी में भी डूब गया है तो वह कुएं में उतर गया। कीचड़ में फंसने से आयुष की मौत हो गई।

चलती कार का पहिया निकला दो घायल 
सारणी| स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। वजह एसएच पर पड़ी दरारे और सुरक्षा संकेतक नहीं लगने होने के अलावा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना है। गुरुवार देर शाम स्टेट हाइवे 43 पर बलिया और सुखाढाना के बीच एक चलती आल्टो कार का पिछला पहिया निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कोल कर्मी जुगल राम और उनकी पत्नी सुशीला घायल हो गई। जिन्हें डायल 100 की मदद से समीपस्थ स्टॉर अस्पताल बगडोना में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वेकोलि अस्पताल पाथाखेड़ा रेफर किया साथी कर्मचारी व यूनियन नेता राजेश देशमुख ने बताया जुगल राम और उनकी पत्नी सुशीला के कंधे पर चोट आई है। उपचार के लिए वेकोलि अस्पताल से उन्हें नागपुर रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नई कार का पहिया निकलना आश्चर्य की बात है। बताया जा रहा है कि जुगल राम अपने परिवार को लेकर पाथाखेड़ा से भौंरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एसएच पर हादसे का शिकार हो गए।

बैतूल जिले के आज के (22 june)  सभी बड़े समाचार एक क्लिक में ,
समाचार पढ़ने हेतू निचे किक्ल करें 




 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें