Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

मुलताई विधान सभा में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर थाने के रोजनामचे की समीक्षा करे मंत्री जी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

ग्रामीण मीडिया ने मुलताई विधानसभा आदर्श और मॉडल बनाने की दिशा में मुलताई थाने में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा में पाया की इस थाना क्षेत्र के रोज नामचे में 90 प्रतिशत अपराध शराब के है। इसके साथ ही इन प्रकरणो में प्रदेश में सजा के प्रावधान भी ये है कि , कोर्ट में दोपहर 3 बजे आरोपी पेश होता है।  500 रु का अर्थ दंड और अदालत के समय तक खड़े रहे। इन प्रकरणों में एक और खास बात है की शराब ठेकेदार की होती है। जो एक या दो की संख्या मे  बेचना है।  आरोपी भी वही होते है।  सरकारी गवाह पिरथी ही लगभग मामलो में है। ये केवल एक दिन 9 जुलाई की हालत बताई है। बाकी की समीक्षा मंत्री जी करे। मुलताई को आदर्श और मॉडल बनाने का था।  बाकी दूसरे नम्बर पर जुआ आता है पुलिस रिकार्ड से। ये तो गिने चुने प्रकरण है।  जो नहीं पकड़ में नहीं है।  उनका अंदाज आप लगा ले। 
1 .  दिनांक 9 जुलाई 2019  प्रकरण क्रमाँक 0585 ग्राम हतनापुर शराब 
मै थाना मुलताई मे सउनि.के पद पर पदस्थ हूँ कि आज दिनांक 09/07/19 को 100 डायल को सूचना मिली कि हतनापुर मे एक व्यक्ति अवैध शराब बैचने के लिये खड़ा है सूचना तस्दीक हेतू 100 डायल की सूचना पर रबाना होकर राहगीर साक्षी मंतोष गाठे को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर मुखबिरो अजाबराब पबार के घर के सामने जाकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ मे थैला लिये खड़ा था जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा पूछने पर अपना नाम अजाबराब पिता बोदंर पबार 37 साल निबासी हतनापुर का रहना बताया जिसके पास रखे थैला उपरोक्त गबाहो के समक्ष के थैला चेक करने पर उसमे 53 क्वाटर देशी मसाला शराब के शीलबंद प्रत्येक 180 एम,.एल. कीमती करीबन 3345/- रूपये के मिले आरोपी से शराब रखने के संबंध मे वैध कागजात पूछे जो नही होना बताया आरोपी का कृत्य 34 क आब.एक्ट का पाया जाने से उक्त शराब समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के 15.45 बजे जप्त किया गया आरोपी को मान. न्यायालय उपस्थित होने का नोटिस तामिल किया गया । बाद बापिस आकर जप्त शुदा माल एचसीएम को सुपुर्द किया । अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
2  प्रकरण क्रमांक 0586 दिनाँक 9 जुलाई 2019  ग्राम इकलेहरा मासोद      शराब 12 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के
मैं आर.127 मनोज डेहरिया थाना मुलताई मे पदस्थ होकर पुलिस चौकी मासोद मे कार्यरत हूं आज दिनांक 09.07.19 को चौकी मासोद से प्र.आर.551 गभीरसिह ने अपराध क्र.00/19 धारा 34ए आबकारी एक्ट की देहाती नालसी असल कायमी हेतु थाना भेजा है जो पेश करता हूं । देहाती नालसी हस्वजेल है........... मैं ओपी मासोद थाना मुलताई मे प्र.आर. के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 09.07.19 को हमराह आर. 127 मनोज डेहरिया के दौराने भ्रमण मुखबिर से सूचना मिली की मिट्ठू झरवडे नाम का एक व्यक्ति इकलहरा मे उसके घर के पीछे अवैध देशी शराब बेचने की गरज से खडा है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अपने आपको पुलिस से छिपने की कोशिश करते दिखा जिसे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ एवं मौके पर उपस्थित साक्षी पवन कवडकर एवं भोलाराम सूरजाहे के समक्ष पकडा नाम पता पूछने पर मिट्ठू पिता यादोराव झरवडे उम्र 42 वर्ष नि.एकलहरा का रहने वाला एवं उसके कब्जे मे रखे थैला चेक करने पर 12 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के प्रत्येक 180 एमएल सील बंद कीमती 600 रूपये के मिले जिसे रखने के संबंध मे वैध कागजात पूछने पर नही होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का दंडनीय पाया जाने से विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया मौके पर जमानतदार उपस्थित होने जुर्म जमानतीय होने जमानत मुचलके पर रिहा किया गया । अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
3 . प्रकरण क्रमांक 0586  ग्राम सांडिया में शराब पी  करके मारपीट 
मै ग्राम सांडिया रहता हूँ खेती करता हूँ कल दिनांक 08.07.19 को दोपहर करीब 03.00 बजे मनोज उसके दोस्त के साथ शराब पी रहा मैने कहा मुझे भी शराब पिलाओ मैने मनोज के साथ शराब पी शराब पीकर मै घर पर चला गया रात 10.00 बजे करीब घर आकर मनोज ने दरवाजा खटखटाया औऱ बोला मादरचोद बाहर निकल आज तुझे जिन्दा नही छोडूगा तो मैने दरवाजा खोला तो घर के सामने मनोज ठाकरे ,विजय उर्फ विजू वागद्रे ,दीपक धाडसे ,यादव बरडे खडे थे । जैसे ही बाहर निकला तो मुझे मनोज ने मेरे हाथ पकड लिये इंजू ,यादव ने लाठी से मुझे मारना पीटना शुरु कर दिया दिपक ने प्लास्टिक के पाईप से मुझे मारपीट किया और कह रहे थे गांव के महिला कल्पू ने तेरे वजह से जहर खाया तुझे हम जिन्दा नही छोडगे मेरे चिल्ला चोट करने से पडोस के रहने वाले सुदामा साबले ,नीरज ठाकरे आ गये जिन्होने घटना देखी फिर ये लोग मारपीट कर चले गये और बोले की अगर पुलिस मे रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगे । मारपीट से मुझे पीठ मे,कमर मे ,दोनो हाथो मे ,पैर मे,चेहरे पर मूंदी चोट आयी है । मनोज ठाकरे ने मेरा मोबाईल लेकर पटक दिया जिससे स्कीन टूट गयी । कल रात होने रिपोर्ट करने नही आया आज रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे ।
4  प्रकरण क्रमांक 0588 दिनांक 9 जुलाई 2019 दुनावा शराब बिक्री 
    मै चौकी दुनावा मे प्र.आर.के पद पदस्थ हूँ कि आज दिनांक 09.07.19 को अपराध विवेचना एवं आवेदन पत्र जांच हेतु हमराह आर.122 रामराव को साथ लेकर ग्राम कपासिया लाखापूर गया था जो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम लाखापूर मे चौपाट के पास एक व्यक्ति शराब बेच रहा है जो सूचना पर हमराह पंचान श्याम पिता सुरजन पंडोले एवं नोखेलाल पिता किशन डेहरिया को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू पिता श्यामराव पवार उम्र 40 वर्ष नि. लाखापूर का बताया जिसके पास रखा छोला चेक करने पर उसमे देशी प्लेन मदिरा के 13 पाव 180 एमएल के किमती 650 रू. के रखे मिले कोई वेध कागजात ने होने पर गवाहान के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आऱोपी का कृत्य धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पाया जाने से जुर्म जमानतीय होने से न्यायालय उपस्थित होने हेतू सूचना पत्र तामिल किया गया गवाहो के कथन लिये गये नक्शा मौका तैयार किया गया बाद चौकी वापस आया । अपराध पंजीबध्द पर नालसी असल कायमी हेतू थाना मुलताई भेजी जाती है          


  *𝐆𝐑𝐀𝐌𝐈𝐍 𝐌𝐄𝐃𝐈𝐀 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝐍𝐄𝐓𝐖𝐎𝐑𝐊*
 कुछ खबरें एक साथ

*मुलताई में चोरी की घटना बड़ी, गुरुवार सब्जी बाजार से एक मोटर चोरी*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_26.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*मुलताई  विधानसभा में कुत्तों का आतंक ग्रामीण परेशान*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_12.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*मुलताई विधान सभा में अवैध शराब का  कारोबार जोरो पर थाने के रोजनामचे की समीक्षा करे मंत्री जी*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_91.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_99.html                       
  ------------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता भोपाल 

राजधानी के कमला नगर में एक माह पहले बच्ची से ज्यादती के बाद उसकी हत्या के दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। फैसला सुनाने से पहले विशेष न्यायाधीश ने दोषी विष्णु बामोरे (35) से पूछा कि उसे अपने पक्ष में कुछ कहना है तो उसने कुछ नहीं कहकर जवाब दिया। घटना के 32वें दिन कोर्ट का यह फैसला आया है।
इससे पहले बुधवार को दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया था। कोर्ट परिसर पर दोषी पर हमले की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। परिसर के बाहर बच्ची के परिजन और तमाम लोग मौजूद रहे।
 
108 पेज का चालान
मामले में पुलिस ने 17 जून को कोर्ट में 108 पेज का चालान पेश किया था। 19 जून को कोर्ट में आरोप तय हुए। पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों को गवाह बनाया था। कोर्ट ने विष्णु बामोरे को बच्ची के साथ ज्यादती, अप्राकृतिक कृत्य और उसके बाद हत्या की धाराओं में दोषी माना है।
पुलिस ने कहा था- एक महीने में दिलाएंगे सजा
पुलिस ने घटना के बाद विष्णु बामोर को खंडवा से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि इस मामले में एक महीने में दोषी को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस बात को देखते हुए गिरफ्तारी के बाद तुरंत चालान पेश किया गया।
8 जून को हुई थी घटना
भोपाल के कमला नगर में 8 साल की बच्ची की 8 जून को दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। अगले दिन यानी 9 जून को बच्ची का शव नाले से बरामद किया गया। दोषी विष्णु बच्ची के पड़ोस में ही रहता था। बच्ची घर से कुछ सामान लेने निकली थी, तभी उसने बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया। पुलिस ने विष्णु के घर से बच्ची की चूड़ी और अन्य सबूत भी बरामद किए थे।




। ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, भोपाल (कीर्ति गुप्ता). राजधानी के कमला नगर में एक माह पहले बच्ची से ज्यादती के बाद उसकी हत्या के दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। फैसला सुनाने से पहले विशेष न्यायाधीश ने दोषी विष्णु बामोरे (35) से पूछा कि उसे अपने पक्ष में कुछ कहना है तो उसने कुछ नहीं कहकर जवाब दिया। घटना के 32वें दिन कोर्ट का यह फैसला आया है।
इससे पहले बुधवार को दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया था। कोर्ट परिसर पर दोषी पर हमले की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। परिसर के बाहर बच्ची के परिजन और तमाम लोग मौजूद रहे।
 
108 पेज का चालान
मामले में पुलिस ने 17 जून को कोर्ट में 108 पेज का चालान पेश किया था। 19 जून को कोर्ट में आरोप तय हुए। पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों को गवाह बनाया था। कोर्ट ने विष्णु बामोरे को बच्ची के साथ ज्यादती, अप्राकृतिक कृत्य और उसके बाद हत्या की धाराओं में दोषी माना है।
पुलिस ने कहा था- एक महीने में दिलाएंगे सजा
पुलिस ने घटना के बाद विष्णु बामोर को खंडवा से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि इस मामले में एक महीने में दोषी को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस बात को देखते हुए गिरफ्तारी के बाद तुरंत चालान पेश किया गया।
8 जून को हुई थी घटना
भोपाल के कमला नगर में 8 साल की बच्ची की 8 जून को दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। अगले दिन यानी 9 जून को बच्ची का शव नाले से बरामद किया गया। दोषी विष्णु बच्ची के पड़ोस में ही रहता था। बच्ची घर से कुछ सामान लेने निकली थी, तभी उसने बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया। पुलिस ने विष्णु के घर से बच्ची की चूड़ी और अन्य सबूत भी बरामद किए थे। (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

पूर्व सीईओ मुलताई मनीष शेंडे की वापसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई जनपद मनीष शेंडे सीईओ


------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी का तबादला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
     मुलताई 11 जुलाई 2019



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

दो हाद्से एक की मौत 5 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 
बैतूल जिले में दो हादसे हुए जिसमे पहले हादसे में 5  घायल हुए वहीं दूसरे में 1 की मौत हो गई | 

पहला हादसा 
बेकाबू ट्रक ने बारातियों सहित  पुलिस डायल 100 को किया घायल 


बैतूल बाजार 
10 जुलाई की रात बैतूल के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने पहले तो सड़क किनारे खड़े बारातियों को टक्कर मारी  और फिर  पुलिस चौकी पर खड़े डायल 100 वाहन से जा टकराया,घटना में  बाराती बाल बाल बचे साथ ही 5 बाराती मामूली घायल हुए । घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा चौक की घटना। पुलिस जांच में जुटी।


दूसरा हादसा 
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की माैत  भैंसदेही| बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर कोथलकुंड गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। इसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। भैंसदेही पुलिस ने बताया बुधवार शाम करीब 4 बजे माजरवानी निवासी मोंगिया पिता मानिकराव पांसे (17) अपने साथी नीतेश पिता हीरालाल (18) के साथ बाइक से माजरवानी लौट रहा था। इस दौरान कोथलकुंड गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे मोंगिया पांसे की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नीतेश को भैंसदेही पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण कायम किया है। 

आज 11 जुलाई 2019 की प्रमुख खबरें एक साथ
*मुलताई, कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_11.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*दो हाद्से एक की मौत 5  घायल*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/5_11.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*घर में अनजान  को बेटा बनाकर रखा , बेटी के साथ भागा*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_45.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*बिरुल रोड मुलताई पर चोरी की अनोखी घटना*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_69.html


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

घर में अनजान को बेटा बनाकर रखा , बेटी के साथ भागा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

घर में बेटा बनकर रहा युवक, जिसे बहन बोलता था उसी को लेकर भागा  
पुलिस की सलाह : अनजान लोगोंं को न रखें घर में  


घर में बेसहारा बनकर आए युवक को परिवार में रहने की परमिशन मिल गई। महीनों रहने के दौरान युवक ने घर के मुखिया को पिता और मालकिन को मां बोलना शुरू कर दिया। बच्चे भाई बहन बन गए। परिवार को लगा सब ठीक चल रहा है। मगर, अचानक एक दिन घर की बड़ी बेटी गायब हो गई। जो बेटा बनकर रह रहा था वह युवक भी गुम था। पड़ताल में पता चला जिसे वह बहन बोलकर बुलाता था वही उसे लेकर भाग गया।  शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले परिवार में माता-पिता के साथ उनकी बेटियां भी रहती है। तकरीबन दो महीने पहले एक युवक उनके घर आया। खुद को बेसहारा बताते हुए उसने परिवार से दोस्ती की। फिर घर के सदस्य की तरह रहने लगा। चूंकि युवक घर के मुखिया को मम्मी- पापा और बेटियों को बहन बोलता था इसलिए परिवार को भी भरोसा हो गया। लेकिन चार दिन पहले घर के बड़ी नाबालिग बेटी घर नहीं आई। स्कूल जाकर भी पता किया, लेकिन उसकी जानकारी नहीं लगी। जिसे बेटा माना जा रहा था वह लड़का भी रात तक नहीं मिला। वहीं उसका मोबाइल भी बंद था। परिवार को शंका हुई वह बेटी को लेकर कहीं चला गया। इसके बाद मामला सारनी थाने पहुंचा। अब यह पता नहीं की युवक कौन है, कहां से आया है। इसलिए इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है। सारनी थाने के जांच अधिकारी फतेबहादुर सिंह ने बताया युवक की तलाश की जा रही है। मगर, लोगों को भी इस तरह अनजानों को अपने घर में पनाह नहीं देनी चाहिए। किराएदारों की भी पूरी पड़ताल कर उन्हें मकान दिया जाना चाहिए। पुलिस को पूरा बायोडाटा दिया जाना चाहिए। 


अगली खबर बैतूल से 
फुसलाकर नाबालिग को राजकाेट ले गया था युवक, 1 साल बाद पिता काे मिली बेटी  
वालेेंटियर ने पिता की हिम्मत बढ़ाई तो दर्ज कराई थी गुमशुदगी, मोबाइल एक्टिव हाेने पर लगा पता 
बैतूल। नाबालिग लड़की के साथ पीएलवी शिखा भाैरासे। 

एक साल पहले गुम हुई एक नाबालिग लड़की पैरालीगल वॉलेंटियर के सहयोग से राजकोट में मिलली। नाबालिग को पुलिस ने राजकोट से खोजबीन कर आरोपी सहित बैतूल लेकर अाई। अब पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई करेगी। पाढर क्षेत्र की एक नाबालिग घर से लापता हो गई थी। लड़की की मां नहीं है। वह पिता के साथ रहती थी। लड़की के लापता होने से बुजुर्ग पिता परेशान थे, परिजनों के पास पता साजी करने के बाद वे चुप बैठ गए थे। 

एेसे में पैरालीगल वॉलेंटियर शिखा भौरासे के मिलने पर बुजुर्ग पिता ने पूरी बात बताई। इस पर शिखा ने परिवार के लाेगाें काे समझाइश दी अाैर परिवार से गुमशुदगी दर्ज कराई। पाढर चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। काफी छानबीन के बाद भी वह नहीं मिली। लेकिन शिखा ने हार नहीं मानी। उसने बच्ची की फोटो चाइल्ड ट्रेफिकिंग साइट पर डलवाई। इस साइड पर गुमशुदा बच्चों को तलाशा जाता है। इसके अलावा इन मुद्दों पर काम करने वाली संस्थाअाें से संपर्क िकया। शिखा ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, ताकि नाबालिग लड़की का पता चल सके। 
बहकावे में आकर युवक के साथ चली गई थी 
पीएलवी शिखा भाैरासे ने बताया कि राजकाेट में नाबालिग के मिलने पर लकड़ी काे अाराेपी युवक के साथ बैतूल लाए। वह बहकावे में अाकर युवक के साथ राजकाेट में चली गई थी। पुलिस काे वह युवक के घर में मिली। शिखा ने बताया कि लड़की काे पिता के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता नहीं हाेने की वजह से कर्इ लाेग अागे नहीं अाते हैं। इसके कारण कई नाबालिग नहीं मिल पाती हैं। 
माेबाइल चालू हाेने से लगा पता 
नाबालिग के लंबे समय तक नहीं मिलने अाैर मोबाइल नहीं लगने से सभी हैरान थे, लेकिन एक दिन अचानक उसका मोबाइल एक्टिव हुआ। परिवार वालों ने बात की और शिखा को जानकारी दी। उसने तुरंत ही नंबर साइबर सेल में ट्रेकिंग के लिए दिया। एसपी कार्तिकेयन ने इस मामले काे गंभीरता से लिया। इसके बाद नाबालिग काे वापस लाए।


आज 11 जुलाई 2019 की प्रमुख खबरें एक साथ
*मुलताई, कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_11.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*दो हाद्से एक की मौत 5  घायल*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/5_11.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*घर में अनजान  को बेटा बनाकर रखा , बेटी के साथ भागा*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_45.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*बिरुल रोड मुलताई पर चोरी की अनोखी घटना*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_69.html


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई, कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद जंगल में छिपा था  आरोपी  पति, रात में किया गिरफ्तार 
खाना देने नहीं उठी थी पत्नी ताे गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या, हो गया था फरार   

आरोपी मोतीराम 

ग्राम गौनापुर में पत्नी के गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने वाले अाराेपी पति काे पुलिस ने जंगल से मंगलवार रात काे पकड़ा। साेमवार रात पत्नी की हत्या करने के बाद पति जंगल में जाकर छिप गया था। 
7 जुलाई को मोतीराम उइके ने पत्नी बबली (26) के गले पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बच्चों की रोने की आवाज सुनकर मोतीराम की मां मुण्डो बाई कमरे में पहुंची तो बबली मृत पड़ी थी। मां को देखकर मोतीराम भाग गया। मुण्डो बाई की सूचना पर पुलिस ने मोतीराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। 
एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने मोतीराम को पकड़ने के लिए एसआई विकास गहलोद और एसआई एआर खान के नेतृत्व में टीम गठित की थी। रात में पुलिस को सूचना मिली मोतीराम जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस ने रात 10 बजे दबिश देकर अाराेपी काे पकड़ा और  कुल्हाड़ी भी जब्त की। बताया जा रहा है मृतिका गर्भवती थी। एसआई विकास गहलोद ने बताया पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट में मृतिका के पेट में भ्रूण होने की पुष्टि होने पर प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। 
छोटी-छाेटी बाताें में अक्सर पति-पत्नी में हाेता था विवाद 
मोतीराम और बबली के बीच अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता था। मोतीराम शराब पीने का आदी था। नशे में पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। 7 जुलाई को रात में मोतीराम नशे में घर पहुंचा था। 
इस दौरान घर में पत्नी बबली दो बच्चों के साथ सो रही थी। मोतीराम ने बबली को उठाया लेकिन वह नहीं उठी। मोतीराम ने भोजन अपने हाथ से निकाला तब भी बबली नहीं उठी। इस बात से नाराज मोतीराम ने दरवाजे के पास रखी कुल्हाड़ी से बबली के गले पर वार कर दिया। जिससे बबली की मौत हो गई। 

मुलताई से अन्य ख़बरें 
शासन की योजनाओं के सफल संचालन में सभी विभाग का सहयोग जरूरी : एसडीएम चनाप  
बैठक : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुई ब्लॉक स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा बैठक 
मुलताई। ब्लॉक स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारी।
जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा बैठक हुई। एसडीएम सीएल चनाप ने सभी विभागों के अधिकारियों को शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ योजनाओं के सफल संचालन में सभी विभागों को एक-दूसरे का सहयोग करने की समझाइश दी। बैठक में मुलताई, आमला और प्रभात पट्टन ब्लॉक के पंचायत, नगरीय क्षेत्र, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पीएचई, उद्यानिकी, वन सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी प्रमिला माकोड़े ने बताया बैठक में सांझा चूल्हा, भवन निर्माण, पौधरोपण, स्वसहायता समूह, एनआरसी में भर्ती, परिवार नियोजन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ सभी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को मिलकर दूर करने की बात कही। 


अगली खबर 

30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं, अभी तक नहीं मिले पट्टे, अपात्रों ने बना लिए मकान
महिलाओं ने आवासीय पट्टों के लिए नायब तहसीलदार से लगाई गुहार 

 मुलताई |   मैडम जी, हम मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। स्वयं का मकान नहीं होने से किराए के मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। कई बार ग्राम पंचायत में आवासीय पट्टों के लिए आवेदन दिया लेकिन अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं। मजदूरी की राशि से परिवार का पेट पालन और किराया देना अब संभव नहीं रह गया है। अब आप ही हमारे साथ न्याय करो और पट्टे उपलब्ध कराओ। यह बात बुधवार को ग्राम पंचायत कामथ में रहने वाली महिलाओं ने नायब तहसीलदार सृष्टि शाह से कही। पट्टों की मांग को लेकर महिलाओं ने नायब तहसीलदार को आवेदन भी दिया। सरिता बेले, कविता गोहिते, आरती नगदे, प्रमिला बाई, देवना बाई, अनिता धुर्वे, गल्लो सिरसाम, सुमन धोटे, शकुंतला विश्वकर्मा आदि ने बताया ग्राम पंचायत ने पूर्व में पट्टे बांटे थे। अपात्रों को पट्टे मिल गए हैं। अपात्रों ने मकान भी बना लिए हैं। जिसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। नायब तहसीलदार सृष्टि शाह ने शिकायत की जांच करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा अपात्रों को पट्टे मिले हैं तो कार्रवाई की जाएगी।   

अगली खबर 

 14.4 करोड़ रुपए से बनेंगी सात सड़कें, आवागमन होगा आसान  राशि

राशि स्वीकृत, दूरस्थ गांव जुड़ेंगे प्रमुख मार्गों से, जल्द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया 

मुलताई 
विधानसभा क्षेत्र के 7 गांवों तक पहुंचने के लिए जल्द ही डामरीकृत सड़क का निर्माण होगा। लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सात सड़कों के लिए 14 करोड़ 4 लाख रुपए स्वीकृत कराए हैं। जिससे अब दूरस्थ गांव भी मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे। ग्रामीणों की आवाजाही की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। मप्र सरकार के प्रथम बजट में विधानसभा क्षेत्र की सात सड़कों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर परिहार ने बताया ग्रामीणों की सड़क, पानी सहित अन्य समस्याओं को पीएचई मंत्री पांसे प्राथमिकता से दूर कर रहे हैं। चुनाव के समय किए वादों को पूरा किया जा रहा है। सड़कों के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। जल्द ही अन्य कार्रवाई पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। 
इन गांवों तक बनेंगी सड़कें 
चंदोराकलां क्रमांक एक से बिरुल बाजार मार्ग तक 5 किमी सड़क का निर्माण 3 करोड़ रुपए से होगा। रामनगर से रैयतवाड़ी तक ढाई किमी मार्ग का निर्माण 1 करोड़ 50 लाख रुपए से। बिहरगांव से पौनी तक 3.50 किमी मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 10 लाख रुपए से। सेंदुरजना से दातोरा तक 2.80 किमी मार्ग का निर्माण 1 करोड़ 50 लाख रुपए से। टेमझिरा अ से खेड़ीकोर्ट तक 2.80 किमी मार्ग का निर्माण 1 करोड़ 68 लाख रुपए से। ग्राम पांढरी से शेघाट तक 4 किमी मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 40 लाख रुपए और डहुआ से डहुआ ढाना तक 4 किमी मार्ग का निर्माण 1 करोड़ 68 लाख रुपए से होगा। बजट में सड़कों के लिए राशि स्वीकृत हो गई है।


आज की प्रमुख खबरें एक साथ
*मुलताई, कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_11.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*दो हाद्से एक की मौत 5  घायल*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/5_11.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*घर में अनजान  को बेटा बनाकर रखा , बेटी के साथ भागा*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_45.html
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*बिरुल रोड मुलताई पर चोरी की अनोखी घटना*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_69.html


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें