Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

भोपाल / 32 जिलों में बिजली गिरने की ऑरेंज चेतावनी; रविवार को प्रदेश में हो चुकी है 7 लोगों की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भोपाल

भोपाल. मौसम विभाग ने राज्यमें अगले चौबीस घंटों के दौरान गरज चमक के बीच कई स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में रविवार कोशाम और रातको हल्की बारिशके दौरान बिजली गिरने से7 लोगों की मौत हो चुकी हैऔर 8 व्यक्ति घायल हुए हैं।
बिजली गिरने से मरने वालों मेंरतलाम जिले में 3 तथा उज्जैन, झाबुआ, मुरैना और श्योपुर में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। शिवपुरी जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र के ग्राम टिकबेहट में वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़े एक ही परिवार के आठ लोग घायल हुए हैं।बिजली गिरने से हुई मौतों और घायलों को ध्यान में रखते हुएसोमवार कोमौसम विज्ञान भोपाल केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के करीब 32 जिलों में गरज चमक के दौरान बिजली गिर सकती है।
इन जिलों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग के अनुसार, जिलों में इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, अनूपपुर, शहड़ोल एवं डिंडाेरी शामिल हैं।
बिजली गिरने के पुर्वानुमान के संदर्भ में प्रादेशिक मौसम केंद्रनागपुर के उप महानिदेशक एमएल साहू ने बताया कि आईआईटीएम पुणे ने हाल ही एक नया उपकरण बनाया है, जो गरज चमक की स्थिति बनने पर बिजली गिरने की संभावनाओं की जानकारी देता है।मौसम विभाग में इसका उपयोग जून महीने से होने लगा है।
गरज-चमक की स्थिति में गिरती है बिजली
एमएल साहू ने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में बिजली तभी गिरती है जब गरज चमक की स्थिति बनती है । उन्होंने कहा कि मौसम विभाग जनहित में गरज चमक के दौरान बिजली गिरने की संभावना की चेतावनी जारी करने लगा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में पुर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में गरज चमक के दौरान जिन जिलों के बारे में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, वहां जरुरी नहीं है कि सभी जगह बिजली गिरे, लेकिन कहीं कहीं गिर भी सकती है।
ऐेसी स्थिति मेंक्या करें
  • विभाग ने गरज चमक के दौरान वज्रपात होने की स्थिति में लोगों को सलाह दी है।
  • ऐसे हालातों में लोग पेड़ों के नीचे खड़े ना हो।
  • विद्युत उपकरणों का उपयोग ना करें।
  • धातु से बने उपकरण अपने साथ ना रखें।
  • किसी सुरक्षित भवन में आश्रय ले।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

विधानसभा / प्रदेश के 300 से ज्यादा थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जाएंगे प्रसाधन कक्ष: गृहमंत्री

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । bhopal

भोपाल। गृहमंत्री बाला बच्चन ने आज विधानसभा में बताया कि राज्य के 300 से ज्यादा थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए विश्राम एवं प्रसाधन कक्षों का निर्माण कराया गया है।

गृहमंत्री ने विधायक रमेश मेन्‍दोला के सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन ने अपने वचन पत्र में थानों में महिलाओं के लिये विशेष कक्ष बनाने तथा उसमें पेयजल एवं प्रसाधन की व्यवस्था करने का वचन दिया था। प्रदेश के 319 थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिये विश्राम एवं प्रसाधन कक्षों का निर्माण कराया गया है।
गृहमंत्री ने बताया कि शेष 676 थानों में जहां महिलाओं के लिये विशेष कक्ष नहीं है, उनमें महिला पुलिस कर्मियों एवं महिला फरियादियों के लिए पृथक कक्ष एवं पेयजल तथा प्रसाधन कक्ष के निर्माण के लिये कुल 4089.80 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। प्रदेश के 22 थानों में महिलाओं के लिये विशेष कक्ष बनाये जा चुके हैं। शेष 509 थानों में कार्य निर्माणाधीन है।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

इसरो / चंद्रयान-2 के बाद अगला मिशन सूर्य पर, 2020 के मध्य में आदित्य-एल1 लॉन्च होगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

नई दिल्ली. चंद्रयान-2 के बाद इसरो का अगला मिशन सूर्य पर होगा। इसका नाम आदित्य-एल1 होगा। सोमवार को न्यूज एजेंसी ने इसरो के हवाले से बताया कि इसे2020 के मध्यतक लॉन्च करने की योजना है। इसका मकसदयह पता लगाना है कि सूर्य केसतह के तापमान 6000 कैलविन सेकोरोना का तापमान 300 गुना ज्यादा क्यों है। जबकि कोरोना इससे काफी ऊपर है।
इसरो ने अपनी वेबसाइट पर इस मिशन से संबंधित जानकारी साझा की है।सूर्य की इस बाहरी परत को तेजोमंडल कहते हैं, जोहजारों किमी तक फैली है।

लॉन्च हुआ चंद्रयान-2
इससे पहले चंद्रयान-2 सोमवार दोपहर 2.43 बजे श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ। प्रक्षेपण के 17 मिनट बाद ही यान सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंच गया। इसे भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से लॉन्च किया गया। इस रॉकेट में तीन मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) हैं। इस मिशन के तहत इसरो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर को उतारेगा।
आदित्य-एल1तेजोमंडल का विश्लेषण देगा
के.सिवन (इसरो) ने कहा- आदित्य-एल1 पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी की दूरी पर स्थित होगा। वहां से यहहमेशा सूर्य की ओर देखेगा। सूर्य की इस बाहरी परत‘तेजोमंडल’ का विश्लेषण देगा। इसका क्लाइमेट चेंज पर इसका खासा प्रभाव है।
आदित्य-एल1 कई अध्ययन कर सकता है
रिपोर्ट के मुताबिक- आदित्य-एल1, सूर्य के फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और तेजोमंडल का अध्ययन कर सकता है। यह सूर्य से निकलने वाले विस्फोटक कणों का अध्ययन भी किया जाएगा। इसरो के अनुसार यह कण पृथ्वी के नीचे वाले ऑरबिट में किसी काम के नहीं होते। इन्हें पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से बाहर रखने की जरूरत है।



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / घर से भागकर की शादी, वीडियो वायरल कर बोली- उनके हाथों मरने से अच्छा है कि हम खुद मर जाएं

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

पन्ना.घर से भागकर अंतरजातीय विवाह और फिर पुलिस से सुरक्षा की मांग का एक और वीडियो सामने आया है। ताजा मामला पन्ना के पवई ग्राम सिमरिया की रहने वाली बीएससी सेकंड ईयरकी छात्रा रागिनी द्विवेदी और दीनदयाल कुशवाह का है। दोनों ने घर से भागकर 11 जुलाई को भोपाल में आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।

दरअसल, रागनी पन्ना जिले के सिमरिया गांव की रहने वाली है और युवक दीनदयाल कुशवाहा भी उसी गांव का है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लिहाजा दोनों ने भोपाल के आर्य मंदिर में जाकर शादी कर ली। रागिनी का कहना है कि उसके पिता पन्ना जिले के सिमरिया गांव में एक बड़े कृषक हैं। युवक दीवदयाल कुशवाहा भी उसी गांव का रहने वाला है। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। उसके परिजन उसे धमकी दे रहे हैं। उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। पिछले 10 दिनों से वह दिल्ली मथुरा, भोपाल और दूसरे कई शहरों के चक्कर लगा रहे हैं। अब उन्होंने जबलपुर की शरण ली है और वह चाहते हैं कि उनके परिजन उन्हें स्वतंत्र होकर जीने दे।

वीडियो में बताई पूरी कहानी:लड़की ने 11 जुलाई को भोपाल स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की है। दोनों शादी के प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ्स भी मीडिया में शेयर किए हैं। हालांकि लड़की के परिजनों का कहना है कि वो अपनी इच्छा के बारे में एक बार बताती। अब हमलोगों को कोई ऐतराज नहीं है। जबकि लड़की के पति दीनदयाल कुशवाहा का कहना है कि इनलोगों ने हमारे परिवारजनों से मारपीट की है। वे लोग दहशत में जी रहे हैं। वहीं, पुलिस ने बताया कि पिता के द्वारा लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। गुमशुदा लड़की की तलाश सिमरिया थाने के द्वारा की जा रही है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

मिल रही है धमकी: रागिनी द्विवेदी ने कहा कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश हूं। लेकिन हमारे परिवार के लोग और अनिल दीक्षित जैसे समाज के ठेकेदार हमें परेशान कर रहे हैं। ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। वीडियो देखने वाले लोग प्लीज हमारी मदद करें। हमलोगों ने बिलकुल रीति-रिवाज से शादी की है। परिवार के लोग हमें मारने की साजिश कर रहे हैं। हमारे पति के घरवालों को भी मारने की धमकी दे गई है। अगर हमें मदद नहीं मिली तो उनलोगों के हाथों मरने से अच्छा है कि हम खुद मर जाएं।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

LIVE / चंद्रयान-2 लॉन्च, 17 मिनट बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

श्रीहरिकोटा. चंद्रयान-2 आज दोपहर 2.43 बजे श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ। प्रक्षेपण के बाद रॉकेट की गति और हालात सामान्य हैं। इससे पहले इसरोने शनिवारको चंद्रयान-2 की लॉन्च रिहर्सल पूरी की थी। इसरो ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग 15 जुलाई की रात 2.51 बजे होनी थी, जो तकनीकी खराबी के कारण टाल दी गई थी। इसरो ने एक हफ्ते के अंदर सभी तकनीकी खामियों को ठीक कर लिया है।
15 जुलाई की रात मिशन की शुरुआत से करीब 56 मिनट पहले इसरो ने ट्वीट कर लॉन्चिंग आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया था। इसरो के एसोसिएट डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) बीआर गुरुप्रसाद ने बताया था कि लॉन्चिंग से ठीक पहले लॉन्चिंग व्हीकल सिस्टम में खराबी आ गई थी। इस कारण चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग टाल दी गई। इसके बाद शनिवार को इसरो ने ट्वीट किया कि जीएसएलवी एमके3-एम1/चंद्रयान-2 की लॉन्च रिहर्सल पूरी हो चुकी है। इसका प्रदर्शन सामान्य है।



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मध्यप्रदेश / बीते 24 घंटे में बिजली गिरने से प्रदेश में पांच की मौत, 9 लोग झुलसे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

भोपाल। प्रदेश में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार भिंड में रविवार की दोपहर ग्रामीण अंचल में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना दबोह में दोपहर तीन बजे के करीब की है। जबकि दूसरी घटना रौन थाना क्षेत्र के रायकोट और बोहरा गांव की है। बताया जा रहा है कि दबोह के बढ़ागांव नंबर दो निवासी परशुराम दौहरे पुत्र राजाराम दौहरे ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मीरा (38) रविवार की दोपहर तीन बजे खेत पर धान की बुआई कर रही थी।

तभी अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी पत्नी मीरा की मौत हो गई। इसके बाद शाम 4.30 बजे रौन थाना क्षेत्र के रायकोट गांव में खेत पर पशु चरा रहे बदलू बघेल (50) पुत्र भागीरथ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी समय बौहरा गांव में सुकृता जाटव (60) पत्नी धनोले जाटव खेत से लौट रही थी। तभी रास्ते में बारिश होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी भी मौत हो गई।
चरवाहे की बिजली गिरने से मौत : मुरैना जिले में एक चरवाहे की बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम तोड़ी निवासी भरत बघेल (28) कल अपनी भेड़ों को चराने गांव के समीप स्थित पहाड़ पर गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की तो पहाड़ पर वह मृत पड़ा हुआ मिला और उसके शव के समीप एक सांड भी झुलसा पड़ा था।

शिवपुरी में आठ झुलसे : पुलिस ने बताया कि शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टीक बेहट में रविवार शाम एक ही परिवार के आठ लोग बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। यह सभी लोग खेत पर सब्जी के पौधे रोप रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए सभी खेत पर लगे एक पेड़ के नीचे आ गए उसी दौरान बिजली पेड़ पर गिरी।

श्योपुर में एक की मौत एक झुलसा: श्योपुर जिले विजयपुर थाना क्षेत्र के मढ़ागांव में सरोज (40), कमला कुशवाह (41) खेत में कल शाम निदाई का कार्य कर रही थी। तभी बिजली गिरने से सरोज की मौके पर मौत हो गयी जबकि कमला को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। सोई क्षेत्र में चली तेज हवा से मकानों की टीन-टप्पर उड़ गए। कई पेड़ धराशाई हो गए कई जगह बिजली लाइन टूटने से बिजली कई घंटे गुल रही।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / डिंडोरी के नवोदय विद्यालय में छात्रा ने लगाई फांसी; सुसाइड नोट में लिखा- स्कूल नर्क जैसा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता डिंडोरी
  • छात्रा के पिता ने सुसाइड पर आशंका जताई, कहा- ऐसा नहीं कर सकती है मेरी बेटी 
  • छात्रा ने एक पेज का नोट छोड़ा, लिखा कि नवोदय में आकर लग रहा है, जैसे नर्क में आ गई 
डिंडोरी.जबलपुर रोड़ पर संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रही 6वीं की छात्रा ने फांसी लगा ली। उसने एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें लिखा है कि मैं एक शिक्षक बनना चाहती हूं, लेकिन नवोदय विद्यालय आने के बाद लगा कि नर्क में आ गई हूं।
बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। हॉस्टल के जिस कमरे में छात्रा ने खुदकुशी की है, वहां पर पुलिस ने जांच की और छात्र-छात्राओं से पूछताछ की है।ग्राम भीम खुंडी निवासी छात्रा मधु मरावी पिता तिनारी मरावी (13)ने एक पेज का नोट छोड़ा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
छात्रा के पिता नेबेटी कीखुदकुशी परआशंका जताई है। उनका कहना है कि जिस तरह से रस्सी बंधी हुई थी और जिस हाईट पर रस्सी बंधी हुई थी, ऐसा वह कर ही नहीं सकती।
कुछ दिन पहले ही छोड़कर गए थे, काफी खुश थी वो
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रिंसिपल का कहना है कि परिवार से दूर होने की वजह से उसने यह कदम उठाया है। जबकि बच्ची के पिता कहना है कि कुछ दिन पहले ही उसे स्कूल छोड़कर गए थे और वह यहां आने के लिए काफी उत्साहित थी।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / साढ़े 3 बीघा जमीन को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक तरफ से पथराव तो दूसरी तरफ से हुई फायरिंग, 2 को गोली लगी, 13 घायल, 6 रैफर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


ब्यावरा (राजगढ़) . दूधी के पास एबी रोड के किनारे की जमीन को लेकर कंजर अाैर धनगर समुदाय के लाेग अापस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। इसके बाद दूधी गांव के कंजर समुदाय के लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें सेमली गांव के धनगर समुदाय के एक ही परिवार की 5 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हुए हैं। दो युवकों को गोली लगी है। रामगोपाल को दायीं ओर जांघ में और राहुल को बायीं बाह में गोली लगी। दोनों युवकों सहित छह गंभीर घायलों को भोपाल रैफर किया गया है। पथराव में करनवास थाने की जीप के शीशे भी फूट गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

करनवास थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि दूधी गांव के पास माधेपुरा के पास हाईवे किनारे गिट्‌टी क्रेशर के पास स्थित साढ़े 3 बीघा जमीन को करीब सालभर पहले बालकराम कंजर के परिवार ने रामप्रसाद अहिरवार से खरीदा था। इस जमीन पर धनगर समुदाय के कुछ लोग लंबे समय से खुद का कब्जा बताकर चारों तरफ नालियां बनाने रविवार सुबह करीब 11 बजे जेसीबी लेकर पहुंचे थे। जहां बालकराम कंजर के परिवार ने उक्त जमीन का सीमांकन नहीं होने से जेसीबी चलाने से मना किया तो धनगर समुदाय के लोगों ने कंजर समुदाय के लोगों पर पथराव कर उन्हें खदेड़कर भगा दिया। इसके बाद आए कंजर समुदाय के करीब 20 से 25 लोगों की भीड़ ने मौके पर आकर धनगर परिवार के लोगों के ऊपर सीधे बंदूकों से फायरिंग कर कर दी।
घायलों को भोपाल ले जाने के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस :बड़ी संख्या में घायल अस्पताल पहुंचे ताे यहां वार्डबॉय तक नहीं थे। पुलिस कर्मी खुद स्ट्रेचर खींचकर घायलों को अंदर लेकर गए। अंदर जिस मायनर ओटी में सभी घायलों को ले जाया गया, वहां पंलग व स्ट्रेचर तक नहीं थे। ऐसे में कई महिलाओं व घायलों को जमीन पर गद्दे पटककर लेटाया गया। इतना ही नहीं ओटी के पंखे तक खराब पड़े थे। इस पर घायलों के परिजन भड़के तो डॉक्टरों ने अस्पताल के बड़े बाबू को तक फटकार लगा दी। वहीं घायलों को रेफर करने के लिए सिर्फ दो एम्बुलेंस मात्र थी, ऐसे में तीन घायलों को घायलों के परिवार के लोग मजबूरी में अपने निजी वाहनों से भोपाल रवाना हुए।
पथराव से पुलिस वाहन के कांच फूटे, आसपास के थानों का पुलिस बल भेजा :विवाद की सूचना पर करनवास थाने से थाना प्रभारी की जीप लेकर चार जवान मौके पहुंचे। दोनों तरफ से विवाद की शुरुआत में हुए पथराव में भीड़ ने पुलिस की जीप को भी निशाना बनाया। पथराव में इसके शीशे फूट गए। इसके बाद उक्त जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी तो आसपास के थानों का पुलिस बल भेजा गया। इसके बाद दूसरी तरफ से आए कंजरों ने फायरिंग कर दी।

10 जुलाई को बारिश की वजह से अधूरा रह गया था सीमांकन, लौट गई थी राजस्व टीम :जिस जमीन को लेकर विवाद हुअा है उसका सीमांकन कराने के लिए 10 जुलाई को राजस्व की टीम पहुंची थी। जब सीमांकन किया जा रहा था, तभी बारिश शुरू हो गई थी। इसलिए सीमांकन रोकना पड़ गया था।

किसी काे बख्शा नहीं जाएगा
दोनों पक्षों की शिकायत पर 2 प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। -प्रदीप शर्मा, एसपी राजगढ़
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / बजट पारित करने से पहले विपक्ष का वाॅकआउट, मुख्यमंत्री का आरोप- फ्लोर टेस्ट से बचना चाहती है भाजपा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल

भोपाल | प्रदेश सरकार का 2 लाख 33 हजार करोड़ रुपए का बजट रविवार देर रात पारित हो गया। इससे ठीक पहले भाजपा ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित को विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर सदन से वॉक आउट किया। इसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा किसी भी फ्लोर टेस्ट से बचना चाहती है, इसलिए वह सदन से बाहर चली गई।
रविवार को विधानसभा के बिजनेस में सभी विभागों की चर्चा के बाद बजट पारित होना स्पष्ट था। नाथ ने कहा कि सुबह ही अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में तय हुआ था कि सोमवार को सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। मुझे आश्चर्य है कि जब इस संबंध में सुबह चर्चा हो चुकी थी, तब इस विषय को बजट चर्चा के दौरान उठाने के पीछे प्रतिपक्ष की मंशा क्या थी। बहरहाल, देर रात तक चले पॉलिटिकल ड्रामे के बाद अंतत: 11 विभागों की मांगों को बगैर चर्चा (गिलोटिन) करते हुए बजट पारित कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि रविवार को विधानसभा चली।

ऐसे घटा घटनाक्रम :सदन में रात पौने दस बजे के करीब नवकरणीय ऊर्जा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही थी, उसी दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की 15 साल तक मुख्यमंत्री रही स्वर्गीय शीला दीक्षित को सदन में श्रद्धांजलि दी जाए। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को कार्यसूची में विधिवत इसे लेंगे।
विपक्ष का आरोप था कि जिस नेता ने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया उसे सत्तापक्ष श्रद्धांजलि देने में क्यों देरी कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सदन से बाहर मीडिया से चर्चा में कहा कि जब शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार हो चुका है तब हमे सदन की तरफ से श्रद्धांजलि देना चाहिए लेकिन कांग्रेस टाल मटोल करती रही। श्रद्धांजलि कार्यसूची का विषय नहीं होती है। हम लोग निष्पक्ष रूप से उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे, लेकिन हमे अनुमति नहीं मिली।
श्रद्धांजलि के लिए कांग्रेस के पास पांच मिनट नहीं
स्व. शीला दीक्षित को हम निष्पक्ष श्रद्धांजलि देना चाहते थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। मैंने सदन में यह मांग रखी थी। कांग्रेस टाल-मटोल कर रही थी। इससे साफ होता है कि कांग्रेस की उनके नेता के प्रति कितनी श्रद्धा है। 25 मिनट कांग्रेस हंगामा कर सकती है लेकिन श्रद्धांजलि के लिए 5 मिनट उसके पास नहीं है। इस स्थिति में भाजपा के सभी 108 विधायकों ने उन्हें सदन से बाहर श्रद्धांजलि दी।
- नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / दूध के 41 सैंपल में यूरिया व शकर के अलावा एंटीबायाेटिक्स भी मिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल
  • एफएसएसएअाई के मिल्क सर्वे 2018 में हुअा खुलासा- मध्यप्रदेश के 335 सैंपल जांच में लिए गए, इनमें कई जानलेवा तत्वों की मिलावट
  • सहकारी दुग्ध संघों की डेयरियों में भी मिलावट का गोरखधंधा

भाेपाल .दूध में पानी के अलावा यूरिया और शकर की मिलावट तो की ही जा रही है, साथ ही गाय-भैंस से ज्यादा दूध निकालने के लिए किए जा रहे एंटीबायाेटिक्स भी इसमें मिल रहे हैं। खास बात यह है कि यह सब छाेटी प्राइवेट डेयरियाें में ही नहीं, बल्कि सहकारी दुग्ध संघाें द्वारा संचालित डेयरी में भी किया जा रहा है। इसका खुलासा फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथाॅरिटी अाॅफ इंडिया (एफएसएसएअाई ) की नेशनल मिल्क सर्वे 2018 की रिपाेर्ट में हुअा है।

एफएसएसएअाई की रिपाेर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलाें में मिल्क वेंडर, पार्लर, डेयरी अाैर सहकारी दुग्ध संघाें की डेयरी प्लांट अाैर पैकेज्ड दूध के 335 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 41 नमूनाें में जांच के दाैरान यूरिया, एंटीबायाेटिक, शकर, माल्टाेज डेक्सट्रिन, ग्लूकाेज, सल्फाेनामाइड, ट्रेट्रासाइक्लिन, क्यूनाेल्स मिले हैं। इससे सरकारी अाैर निजी डेयरियाें पर बिक रहे दूध की क्वाॅलिटी कंट्राेल करने के लिए डेयरियाें में बनी लैब में हाे रही दूध की जांच रिपाेर्ट्स पर सवाल उठ रहे हैं।
बालाघाट के सांची दूध में यूरिया, विदिशा के सैंपल में क्यूनाेलाेन्स
41 सैंपल में क्या-क्या
तत्व सैंपल
यूरिया 18
एंटीबायाेटिक 15
क्यूनाेलाेन्स 6
सल्फाेनामाइड 7
ट्रेट्रासाइक्लीन 2
एफ्लाटाॅक्सिन 5
ग्लूकाेज 1
शुगर 24
पानी 10
माल्टाेज डेक्सिट्रिन 1

स्रोत : एफएसएसएअाई द्वारा प्रदेश से लिए नमूनाें की जांच रिपाेर्ट।
एफ्लाटाॅक्सिन से पहले पेट दर्द, बाद में लिवर कैंसर :गेस्ट्राेएंट्रोलाॅजिस्ट डाॅ. सीसी चाैबल ने बताया कि एफ्लाटाॅक्सिन युक्त दूध के पीने से शुरुअात में व्यक्ति काे पेट संबंधी बीमारियां हाेती हैं। यही लिवर कैंसर का कारण बनता है। दूध में एंटीबायाेटिक मिलने का अर्थ है कि किसान जिस गाय अथवा भैंस का दूध उपभाेक्ता के उपयाेग के लिए सप्लाई कर रहा है, वह जानवर बीमार है अथवा उससे जबरन दूध लिया जा रहा है।
सिंथेटिक दूध, मावा और पनीर बेचने वालों पर 10 टीमें करेंगी कार्रवाई :सिंथेटिक दूध, मावा, पनीर अाैर घी बेचने वाले भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दमोह, शिवपुरी, सागर में काराेबारियाें पर कार्रवाई करने के लिए संचालक खाद्य सुरक्षा व नियंत्रक ने 10 टीमें गठित की हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के नोडल अधिकारी अरविंद पथरौल ने बताया कि रविवार को प्रदेशभर से दूध और दूध से बने उत्पादों के 82 सैंपल लिए हैं। इनकी जांच जारी है।
335 सैंपल में से कुछ चौंकाने वाले पैकेजिंग से पहले लिया दूध का नमूना
  1. सांची-इंदाैर दुग्ध संघ मर्यादित बुरहानपुर की मिल्क प्राेसेसिंग यूनिट से बीते साल 10 जुलाई काे खुले दूध का सैंपल लिया गया था। इसमें एंटीबायाेटिक, क्यूनाेलाेन्स अाैर शकर की मिलावट हाेने की पुष्टि फूड एनालिस्ट ने अपनी जांच रिपाेर्ट में की है। फूड अमले ने दूध का सैंपल पैकेजिंग से पहले लिया था। शेष | पेज 10 पर
  2. एफएसएसएअाई टीम ने 12 जुलाई 2018 काे विदिशा जिले के बासाैदा गांव स्थित श्री बालाजी सांची मिल्क पार्लर से सांची के फुल क्रीम मिल्क श्रेणी के दूध का सैंपल लिया था। जांच के दाैरान दूध के इस सैंपल में फूड एनालिस्ट ने एंटीबायाेटिक्स, क्यूनाेलाेन्स अाैर शक्कर की मिलावट होना बताया, जबकि नियमानुसार पैकेज्ड दूध में एंटीबायाेटिक्स, क्यूनाेलाेन्स अाैर शकर की मिलावट प्रतिबंधित हैं। विदिशा में भाेपाल दुग्ध संघ से दूध सप्लाई हाेता है। 
  3. छह जुलाई 2018 काे एफएफएसएअाई टीम ने जबलपुर दुग्ध संघ सहकारी मर्यादित बालाघाट (सांची दूध)की प्राेसेसिंग यूनिट के टैंक नंबर 2 से दूध का सेंपल लिया गया था। लेबाेरेटरी टेस्ट में दूध के लिए गए सेंपल में यूरिया, सल्फाेनामाइड अाैर शक्कर की मिलावट निकली। इससे डेयरी प्लांट में दूध की गुणवत्ता जांचने के लिए बनी क्वालिटी कंट्राेल लेबाेरेटरी में दूध की हाेने वाले टेस्ट पर सवाल उठने लगे हैं।
  4. फूड अमले ने उज्जैन के नागदा में संचालित अग्रवाल जनरल स्टाेर से साैरभ प्यूरा पैकेज्ड दूध का सेंपल लिया था। जांच के दाैरान दूध में एंटीबायाेटिक एफ्लाटाॅक्सिन अाैर शक्कर की मिली। एफएसएसएअाई के नियमाें के अनुसार दूध में किसी भी प्रकार के एंटीबायाेटिक अाैर शक्कर नहीं हाेना चाहिए। 

हमसे रिपाेर्ट साझा नहीं हुइर् :एफएसएसएअार्ई ने सांची दूध में मिलावट की रिपाेर्ट साझा नहीं की है। इस मामले में साेमवार काे एफएसएअाई से जानकारी मंगाएंगे। ताकि इस मामले में अागे काेई कार्रवाई की जा सके।
- शमीमुद्दीन, सीईअाे, भाेपाल दुग्ध संघ

एफएसएसअाई के मिल्क सर्वे रिपाेर्ट में प्रदेश के 13 जिलाें से लिए गए दूध के सैंपल में यूरिया डिटेक्ट हुअा था। इसके बाद एमपी फूड डिपार्टमेंट ने दूध की जांच के लिए दाे अभियान चलाए थे। इस अभियान के दाैरान 290 सैंपल लिए गए। इसमें से 78 फेल हुए थे। स्टेट फूड लेबाेरेटरी में दूध के नमूनाें की हुई जांच में एक भी सैंपल में यूरिया नहीं मिला था।- अरविंद पथराैल, नाेडल अधिकारी, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन , मप्र
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गोल्डन गर्ल / हिमा दास ने 19 दिन में पांचवां गोल्ड मेडल जीता, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें भारत की नई 'उड़न परी' कहा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । खेल

  1. हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की
  2. पांचवां स्वर्ण जीतने के बाद हिमा ने ट्वीट कर अपनी सफलता के बारे में बताया
  3. हिमा ने लिखा, 'चेक गणराज्य में आज 400 मीटर दौड़ शीर्ष पर रहकर पूरी की।' 

भारतीय धावक हिमा दास एक के बाद एक लगातार स्वर्ण पदक जीतती जा रही हैं। पिछले 20 दिन में वे 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने अपना पांचवां पदक शनिवार को चेक रिपब्लिक में जीता। जहां हुई 'नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रांप्री' में हिमा ने 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की। 19 साल की हिमा का ये करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय रहा। इससे पहले उनका निजी सर्वश्रेष्ठ समय 50.79 सेकंड है, जो उन्होंने पिछले साल हुए एशियाई खेल के दौरान हासिल किया था। हिमा दास की इन सफलताओं पर पूरा देश गर्व कर रहा है और देश का नाम रोशन करने के लिए उन्हें धन्यवाद कह रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दे रहे हैं और उन्हें भारत की नई 'उड़न परी' बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमारी दुआएं आपके साथ हैं, आप इसी तरह नए-नए कीर्तिमान रचते हुए देश का नाम रोशन करती रहें।
हिमा ने इस तरह जीते पिछले चार स्वर्ण पदक
पहला गोल्ड: 2 जुलाई- पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस 23.65 सेकंड में पूरी कर जीता।
दूसरा गोल्ड: 7 जुलाई- पोलैंड में कुनटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा किया।
तीसरा गोल्ड: 13 जुलाई- चेक रिपब्लिक में क्लाद्नो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.43 सेकेंड में पूरी की।
चौथा गोल्ड: 17 जुलाई- चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.25 सेकंड के साथ जीती।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सब सही रहा तो भारत आज रचेगा इतिहास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।नईदिल्ली

  • इसरो के पूर्व प्रमुख किरण कुमार ने कहा- लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी, दूरदर्शन पर देख पाएंगे लाइव
  • भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से चंद्रयान-2 को लॉन्च किया जाएगा
  • चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग 15 जुलाई की रात को होनी थी, जो तकनीकी खराबी के कारण टाल दी गई
  • अक्टूबर 2018 से अब तक 4 बार मिशन की तारीख बदली गई

चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग आज दोपहर 2.43 बजे होगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने शनिवारको चंद्रयान-2 की लॉन्च रिहर्सल पूरी कर ली है। इसरो के पूर्व प्रमुख एएस किरण कुमार ने कहा है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हम सोमवार के इवेंट के लिए तैयार हैं। इसरो ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग 15 जुलाई की रात 2.51 बजे होनी थी, जो तकनीकी खराबी के कारण टाल दी गई थी। इसरो ने एक हफ्ते के अंदर सभी तकनीकी खामियों को ठीक कर लिया है।
15 जुलाई की रात मिशन की शुरुआत से करीब 56 मिनट पहले इसरो ने ट्वीट कर लॉन्चिंग आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया था। इसरो के एसोसिएट डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) बीआर गुरुप्रसाद ने बताया था कि लॉन्चिंग से ठीक पहले लॉन्चिंग व्हीकल सिस्टम में खराबी आ गई थी। इस कारण चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग टाल दी गई। इसके बाद शनिवार को इसरो ने ट्वीट किया कि जीएसएलवी एमके3-एम1/चंद्रयान-2 की लॉन्च रिहर्सल पूरी हो चुकी है। इसका प्रदर्शन सामान्य है|
चंद्रयान-2 पृथ्वी का एक चक्कर कम लगाएगा
लॉन्चिंग की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ाने के बावजूद चंद्रयान-2 चांद पर तय तारीख 7 सितंबर को ही पहुंचेगा। इसे समय पर पहुंचाने का मकसद यही है कि लैंडर और रोवर तय शेड्यूल के हिसाब से काम कर सकें। समय बचाने के लिए चंद्रयान पृथ्वी का एक चक्कर कम लगाएगा। पहले 5 चक्कर लगाने थे, पर अब 4 चक्कर लगाएगा। इसकी लैंडिंग ऐसी जगह तय है, जहां सूरज की रोशनी ज्यादा है। रोशनी 21 सितंबर के बाद कम होनी शुरू होगी। लैंडर-रोवर को 15 दिन काम करना है, इसलिए समय पर पहुंचना जरूरी है।
चंद्रयान-2 का वजन 3,877 किलो
चंद्रयान-2 को भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। इस रॉकेट में तीन मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) होंगे। इस मिशन के तहत इसरो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर को उतारेगा। इस बार चंद्रयान-2 का वजन 3,877 किलो होगा। यह चंद्रयान-1 मिशन (1380 किलो) से करीब तीन गुना ज्यादा है। लैंडर के अंदर मौजूद रोवर की रफ्तार 1 सेमी प्रति सेकंड रहेगी।
चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पहली बार अक्टूबर 2018 में टली
इसरो चंद्रयान-2 को पहले अक्टूबर 2018 में लॉन्च करने वाला था। बाद में इसकी तारीख बढ़ाकर 3 जनवरी और फिर 31 जनवरी कर दी गई। बाद में अन्य कारणों से इसे 15 जुलाई तक टाल दिया गया। इस दौरान बदलावों की वजह से चंद्रयान-2 का भार भी पहले से बढ़ गया। ऐसे में जीएसएलवी मार्क-3 में भी कुछ बदलाव किए गए थे।
चंद्रयान-2 मिशन क्या है? यह चंद्रयान-1 से कितना अलग है?
नई तारीख तय होने पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर से चंद्रयान-2 को भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। चंद्रयान-2 वास्तव में चंद्रयान-1 मिशन का ही नया संस्करण है। इसमें ऑर्बिटर, लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) शामिल हैं। चंद्रयान-1 में सिर्फ ऑर्बिटर था, जो चंद्रमा की कक्षा में घूमता था। चंद्रयान-2 के जरिए भारत पहली बार चांद की सतह पर लैंडर उतारेगा। यह लैंडिंग चांद के दक्षिणी ध्रुव पर होगी। इसके साथ ही भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर यान उतारने वाला पहला देश बन जाएगा।
ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर क्या काम करेंगे?
चांद की कक्षा में पहुंचने के बाद ऑर्बिटर एक साल तक काम करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य पृथ्वी और लैंडर के बीच कम्युनिकेशन करना है। ऑर्बिटर चांद की सतह का नक्शा तैयार करेगा, ताकि चांद के अस्तित्व और विकास का पता लगाया जा सके। वहीं, लैंडर और रोवर चांद पर एक दिन (पृथ्वी के 14 दिन के बराबर) काम करेंगे। लैंडर यह जांचेगा कि चांद पर भूकंप आते हैं या नहीं। जबकि, रोवर चांद की सतह पर खनिज तत्वों की मौजूदगी का पता लगाएगा।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें