Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

ग्रामीण मीडिया की खबर का असर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


बैतूल, 25 जुलाई 2019
कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को निर्धारित ऋणमान की बीमित राशि की 75 प्रतिशत के ऋणमान की 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि संबंधित बैंक में जमा करना होगा। यह योजना ऋणी कृषकों के लिये अनिवार्य एवं अऋणी कृषकों के लिये स्वैच्छिक है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन, धान सिचिंत व असिचिंत, मक्का और तुअर, तहसील स्तर पर ज्वार, कोदो कुटकी, मूंगफल्ली और कपास एवं जिला स्तर पर मूंग और उड़द फसलों को अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसलों में वर्षा की कमी या विपरीत मौसम या परिस्थितियों के कारण बुआई, रोपाई और अंकुरण नष्ट होने, बुआई से कटाई तक की अवस्थाओं में खड़ी फसल में सूखा, सूखा अंतराल, बाढ़, जल प्लावन, कीट व्याधि, भू-स्खलन, प्राकृतिक आगजनी, बिजली गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, आंधी आदि के कारण उत्पन्न जोखिम फसल हानि, कटाई के उपरांत खेत में कटी हुई एवं बिना बंधी फैली हुई फसल की कटाई के 14 दिवस के भीतर चक्रवात, चक्रवाती वर्षा एवं बेमौसम वर्षा के कारण फसल क्षति तथा क्षेत्रीय आपदा जिसमें ओलावृष्टि, भू-स्खलन एवं जल प्लावन के कारण उत्पन्न जोखिम से फसल क्षति होने पर किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बुआई का प्रमाण पत्र, पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रस्ताव फार्म और पहचान पत्र के रूप में मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पेन कार्ड की फोटोकॉपी आवश्यक है। नुकसान होने पर बीमा कंपनी को 14 दिनों के भीतर सूचना देना भी आवश्यक है।
      उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 के तहत प्रति हेक्टेयर के मान से अधिसूचित फसलों में धान (सिंचित/असिंचित) के लिए निर्धारित 29000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 21750 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 435 रूपए की प्रीमियम राशि, 
सोयाबीन के लिये निर्धारित 35000 हजार रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 26250 हजार रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 525 रूपये की प्रीमियम राशि,
मक्का के  लिये  निर्धारित 30 हजार रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 22500 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 450 रूपये की प्रीमियम राशि,  
अरहर (तुअर) के लिये निर्धारित 32000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 24000 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 480 रूपये की प्रीमियम राशि, 
ज्वार के लिये निर्धारित 18000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 13500 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 270 रूपये की प्रीमियम राशि,
कोदो कुटकी के लिये निर्धारित 13000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 9750 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 195 रूपये की प्रीमियम राशि,
मूंगफली के लिये निर्धारित 30000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 22500 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 450 रूपये की प्रीमियम राशि,
तिल के लिये निर्धारित 18000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 13500 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 270 रूपये की प्रीमियम राशि,
मूंग के लिये निर्धारित 24000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 18000 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 360 रूपये की प्रीमियम राशि,
उड़द के लिये निर्धारित 22000 रुपये के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत राशि 16500 रूपये के ऋणमान में से कृषकों को 330 रूपये की प्रीमियम राशि जमा करना होगा। 
इसी तरह रबी 2019-20 के तहत प्रति हेक्टेयर के मान से अधिसूचित फसलों में गेहूं सिंचित के लिए निर्धारित 36000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 27000 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 405 रूपए की प्रीमियम राशि,
गेहूं असिंचित के लिए निर्धारित 25000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 18750 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 281 रूपए की प्रीमियम राशि,
चना के लिए निर्धारित 31000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 23250 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 349 रूपए की प्रीमियम राशि,
राई-सरसों के लिए निर्धारित 30000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 22500 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 338 रूपए की प्रीमियम राशि,
अलसी के लिए निर्धारित 23000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 17250 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 259 रूपए की प्रीमियम राशि,
मसूर के लिए निर्धारित 26000 रूपए के ऋणमान में से बीमित राशि की 75 प्रतिशत् राशि 19500 रूपए के ऋणमान में से कृषकों को 293 रूपए की प्रीमियम राशि जमा करना होगा।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि अधिसूचित क्षेत्रों में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करायें। विस्तृत जानकारी के लिये कृषक संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या समीपस्थ सहकारी या व्यवसायिक बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं   

                             ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गोवंश तस्करी की मुलताई पुलिस की कार्यवाही देखे एक पिकअप वाहन क्र. MH 49 AT 1170 15 गाय 01 बछड़ा था जिनमे से 03 गाय मर चुकी थी जो कुल किमती करीब 75000 हजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
थाना मुलताई दिनांक 19/07/19 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र. MH 49 AT 1170 से गौ वंश को कत्ल खाने ले जा रहे है कि सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर सूचाना की तस्दीक किया व देहाती नालसी लेख कर थाना वापस आया देहाती नालसी निम्नानुसार है ......देहाती नालसी थाना मुलताई जिला बैतूल अप.क्र. 0/19 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध अधिनियम, पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम की धारा 11, धारा 429 भादवि दिनांक समय घटना 19/07/19 के 02.50 बजे घटना स्थल तुमड़ीडोल के पास मेन रोड पर मुलताई नाम सूचनाकर्ता महेन्द्र पिता अजाबराव साहू उम्र 23 साल निवासी महावीर वार्ड मुलताई जिला बैतूल नाम आरोपी अब्दुल जफिर पिता अब्दुल शकिर उम्र 25 वर्ष नि. अमरावती महाराष्ट्र दिनांक समय सूचना 19/07/19 के 02.05 बजे स्थान नालसी तुमड़ीडोल के पास मेन रोड पर मुलताई नाम पुलिस अधिकारी जिसने देहाती नालसी लेख किया उनि. उत्तम मस्तकार थाना मुलताई जिला बैतूल विवरणमै महावीर वार्ड मुलताई रहता हूँ बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता हूँ बजरंग दल का सक्रिय सदस्य हूँ आज दिनांक 19.07.19 को रात करीबन 02 बजे मै मेरे मित्र ऋषि साहू व भूपेश साहू के साथ एनएच 47 ढाबे पर चाय पीने गये थे कि तभी मुझे बैतूल निवासी दीपक मालवीय ने फोन पर बताया कि एक पिकअप गाड़ी जिसका नम्बर MH 49 AT 1170 है जिसमे पशु (गौवंश) ठूस ठूस कर भरे हुए हैं मुलताई खंभारा टोल नाके तरफ जा रही है की सूचना मैने मुलताई थाने मे दिया जो थाने से पुलिस की गाड़ी मौके पर आई जिसमे थाने का स्टाफ था और हम वहा पर पिकअप गाड़ी का इंतजार करने लगे जो लगभग 02.30 बजे सामने से गुजरी जिसका हमने पीछा किया जो खंभारा टोल नाके मे रखे बेरीकेड को तोड़ती हुई निकली जिसे बामुश्किल हमने तुमड़ीडोल के पास समय 02.50 बजे रोका और पिकअप गाड़ी मे बैठे ड्राइवर को साथ ले लिया फिर गाड़ी के पीछे जाकर टार्च की रोशनी मे देखा तो गाड़ी मे गौ वंश थे तो उनकी गिनती करने पर 15 गाय 01 बछड़ा था जिनमे से 03 गाय मर चुकी थी जो कुल किमती करीब 75000 हजार रुपय जिनके मूंह व पैर रस्सी से क्रूरतापूर्वक बंधे थे एवं ठूस ठूस कर भरे दिख रहे थे जिससे स्पष्ट हो रहा था कि इन गोवंशो को महाराष्ट्र तरफ भूचड़ खाने /कत्ल खाने कटने के लिए ही ले जाए जा रहे थे फिर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल जफिर पिता अब्दुल शकिर उम्र 25 वर्ष नि. अमरावती महाराष्ट्र का बताया व इससे पूछने पर बताया कि कत्ल खाना महाराष्ट्र मे अच्छा पैसा मिल जायेगा रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाय ।
                   -----------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मूर्तिकार संघ ने POP की मूर्ति निर्माण खरीदी एवं बिक्री पर रोक लगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
मिट्टी की मूर्ति निर्माण वीडियो
आज दिनांक 25 जुलाई 2019 को कुम्हार मोहल्ला मुलताई में मूर्ति निर्माण संघ  ने बैठक आयोजित की। जिसमे मुलताई नगर के मूर्ति निर्माण प्रजापति समाज के सभी समाज बन्धु उपस्थित थे। 
  इस बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेन्द्र भार्गव को आमंत्रित किया भार्गव ने NGT नियम और POP की मूर्ति से पर्यावरण एवं जलचर जीव-जन्तुओं को कितना नुकसान पर सविस्तार मूर्ति निर्माताओ को बताया। नियम और कायदे को पालन करना हमारी भी जवाबदारी है। हम सुधरेंगे जग सुधरेगा का पालन करे। नियम तोड़ने और उनको संरक्षण करने वाले सरकारी अधिकारियों को भी आड़े हाथ लिया। एकता में शक्ति है। 
         जिसमें प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।
1. पीओपी की मूर्तियों के निर्माण एवं बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हो।
2.नगर में सभी मूर्ति निर्माण कर्त्ताओं एवं विक्रेता का नगरपालिका में निशुल्क पंजीयन हो। जिससे कि नियम पालन में दिक्कते न आए।
3. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही हो।
4.मूर्ति बिक्री के लिए सम्मानित बाजार स्थल मूलभूत सुविधाओं के साथ हो।
5.मूर्ति निर्माण में कच्ची सामग्री मिट्टी अनुदान रेट पर उपलब्ध करवाए।
6.सार्वजनिक मंडल जो बहार से मूर्ति लाते है । प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ही जांच हो। पृरी जबाबदारी मंडल के सदस्यों की हो।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई में खेती के हाल बद हाल सूखे के कारण अब सूखने लगी हैं , बरसात की फसल


ग्रामीण मीडिया सेंटर ने खरीफ मौसम की फसलों का सर्वे में पाया की, खेती की हालत बहुत अधिक चिंता जनक है। 


                                        ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / रीवा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत, चार गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
  • बुधवार को देर रात 1 बजे ट्रक और बोलेरो आमने-सामने टकराए, फंस गया था बोलेरो ड्राइवर 
  • घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर है

रीवा. मनगवां थाना के गंगेव पुलिस चौकी के समीप फोरलेन हाईवे में ट्रक और बोलेरो कार की टक्कर में मां-बेटे समेत4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही है, कार में सवार सभी लोग प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ट्रक और कार में टक्कर इतनी तेज हुई कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। बोलेरो का ड्राइवर फंस गया था, जिससे पुलिस ने देर रात बाहर निकाला।सूचना मिलने के बाद मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद डायल100 की दो गाड़‍ियां भी मौके पर पहुंच गई और घायल बच्चों को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। मृतकों के शवों को मनगवां अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के सराय इनायत थाना के सहसों पुलिस चौकी क्षेत्र में बगई खुर्द गांव निवासी त्रिभुवन नाथ मिश्र परिवार सहित मैहर दर्शन के लिए बुधवार रात 9:30 बजे बोलेरो से निकले। मनगवां के पास रात को करीब रात 1 बजे ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई।
मृतकों में ये शामिल
मृतकों में बगई खुर्द थाना सराय इनायत निवासी प्रेमा देवी (55)पत्नी त्रिभुवन नाथ मिश्र और उनका बेटा जितेंद्र कुमार मिश्र (27)शामिल है। साथ हीसिंघल दीप करनाईपुरकी रेखा शुक्ला (29) पत्नी प्रभात शुक्ला और बोलेरो चालक राहुल पटेल (22) चिरौडा थाना फूलपुर शामिल हैं।घायलों में बगई खुर्द निवासी त्रिभुवन नाथ मिश्र औरललिता मिश्रा का 2 साल का बेटा जितेंद्र मिश्रा, 3 साल की दृष्टि शुक्लापुत्री प्रभात शुक्ला शामिल हैं।
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / अब नरोत्तम मिश्रा ने कहा- खेल कांग्रेस ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

  • कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले विधायकों पर कार्रवाई नहीं करेगी भाजपा
  • त्रिपाठी की घर वापसी की स्क्रिप्ट दिल्ली में लिखी गई, कौल पहले से ही नाथ के संपर्क में थे


भोपाल। बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के मास्टर स्ट्रोक के बाद भाजपा में भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि खेल कांग्रेस ने शुरू किया है खत्म हम करेंगे। वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि खेल तो सदन में कल ही खत्म हो गया। संविधान विशेषज्ञों का कल सदन के पूरे घटनाक्रम पर कहना है कि न ही अभी दलबदल जैसी कोई स्थिति है और न ही इनकी सदस्यता पर कोई खतरा है।
दरअसल, नारायण त्रिपाठी की घर वापसी की स्क्रिप्ट 28 जून को दिल्ली में लिखी गई थी, जबकि कौल इसी दौरान सीएम के सीधे संपर्क में थे। मुख्यमंत्री 26 से 28 जून तक दिल्ली में थे। त्रिपाठी 2015 के उपचुनाव में जीते, लेकिन भाजपा ने उन्हें मंत्री नहीं बनाया था। यही पीड़ा उन्होंने कमलनाथ को बताई। नाथ ने सम्मान देने का आश्वासन दिया। वहीं शरद के पिता जुगलाल कांग्रेस कमेटी में सचिव हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। चर्चा यह भी है कि भाजपा के चार और विधायक सीएम कमलनाथ के संपर्क में हैं।
इधर भाजपा इस घटनाक्रम के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसकी जानकारी ली है। प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे का कहना है कि अभी अलार्मिंग स्थिति नहीं है, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह पूरे मामले को देख रहे हैं।
दिल्ली से देर रात राकेश सिंह भोपाल पहुंच गए और तुरंत शिवराज सिंह के घर गए। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच पूरे घटनाक्रम पर बात हुई। इसके बाद राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष भार्गव को पार्टी कार्यालय बुलाया। इसी दौरान शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे। देर रात राकेश सिंह ने गोपाल भार्गव से बात की। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर भार्गव की बयानबाजी को संगठन ने गलत माना है। साथ ही भविष्य में एहतियात बरतने की सलाह दी है।
नेता प्रतिपक्ष से नाराजगी : पार्टी सूत्रों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष की कार्यशैली को लेकर कुछ विधायकों ने पार्टी नेतृत्व से शिकायत की है। पार्टी अब इन सब पक्षों पर विचार करेगी।

त्रिपाठी और कौल की सुरक्षा बढ़ाई : कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने के बाद भाजपा के दोनों विधायक त्रिपाठी और कौल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विधानसभा से यह दोनों विधायक आरिफ मसूद के साथ सीधे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के आवास पर पहुंचे। इसके बाद दोनों विधायक मसूद के घर पर डिनर में शामिल हुए। मसूद और त्रिपाठी पुराने समाजवादी रहे हैं, इसलिए मसूद की भी इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही। डिनर में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए।
त्रिपाठी चार बार के विधायक
नारायण त्रिपाठी 2003 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। 2008 में हार गए। 2009 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी कांग्रेस में लेकर आए। 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते। 2015 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा के हो गए। फरवरी 2016 में मैहर से उपचुनाव में जीते। 2018 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए।
कांग्रेसी पृष्ठभूमि के ही हैं कौल
शरद कौल की पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। वे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं। उनके पिता जुगलाल कौल अभी भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। शरद ने 2018 के विधानसभा चुनाव में ब्यौहारी विधानसभा से टिकट मांगा था, लेकिन कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए रामपाल सिंह को टिकट दिया। इस पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की।

------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मप्र / भार्गव ने विधानसभा की घटना को बच्चों जैसा नाटक बताया; कमलनाथ बोले- जनादेश का सम्मान करे विपक्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  • भाजपा ने प्रदेश विधायकों की बैठक बुलाई, राकेश सिंह रात में दिल्ली से लौटे 
  • भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहत्रबुद्धे ने कहा- कांग्रेस हार्स ट्रेडिंग कर रही है
  • बुधवार को विधेयक पर मत विभाजन में दो भाजपा विधायकों ने सरकार के पक्ष में मतदान किया था

  • भोपाल. भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गुरुवार को प्रेसकॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा, "कल विधानसभा में हुआ घटनाक्रम विश्वासमत नहीं था। विधायकों की संख्या की प्रामाणिकता तभी होती, जब सरकार विश्वासमत के लिए मतदान कराती। उसके बाद भाजपा व्हिप जारी करती। कल जो हुआ, वह हास्यास्पद है, वो बच्चों जैसा नाटक हुआ, जिसका कोई महत्व नहीं। कांग्रेस पार्टी को अभी खुश होने की जरुरत नहीं है।"
    वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा किप्रदेश हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, वह प्रदेश को दलगत राजनीति में बांटना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष से भी शुरू से यही अपेक्षा कर रही है कि वो सकारात्मक राजनीति करते हुए प्रदेश के विकास में सहयोग करे। हमें जो जनादेश मिला है, विपक्ष उसका सम्मान करे।
     
    पार्टी पूरी तरह से एकजुट- भार्गव
    भाजपा के दो विधायकों के कांग्रेस के समर्थन में जाने से जुड़े सवाल पर भार्गव ने कहा किअभी उनसे बात होनी है। अभी कुछ तय नहीं हुआ। विधायकों को क्या आश्वासन दिया गया है, इस पर भी चर्चा होगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और समय आने पर इसे साबित भी कर दिया जाएगा।
    भाजपा अपने विधायकों की जासूसी नहीं करती
    नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि कल के घटनाक्रम में कांग्रेस अकेली दौड़ी और अव्वल आई। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब विपक्ष ने विधेयक पर समर्थन की बात की और सरकार के मंत्रियों ने ही उस पर मत विभाजन पर जोर दिया। एक सवाल के जवाब में भार्गव ने कहा कि भाजपा विश्वास की राजनीति करती है और अपने विधायकों की जासूसी नहीं करती।
    कांग्रेस दलाली की राजनीति कर रही : सहस्त्रबुद्धे
    भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहत्रबुद्धे ने कहा कि कांग्रेस ने दो विधायकों को मिलाने के लिए जाल फेंका होगा, वह दोनों विधायक हमारे पास वापस आ जाएंगे। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस घोड़ा बाजार का स्वामी बन गई है, दलाली की राजनीति कर रही है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बुधवार को रात ही दिल्ली से भोपाल लौट आए और उन्होंने प्रदेश कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई।
    भाजपा को बैकफुट पर लाई कांग्रेस
    विधानसभा में कल एक विधेयक पर मत विभाजन के माध्यम से कांग्रेस सरकार के शक्ति परीक्षण के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कल विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती देने के लगभग चार घंटे बाद ही एक संशोधन विधेयक पर मतदान के जरिए कांग्रेस ने एक ओर जहां बहुमत साबित कर दिया, वहीं भाजपा के दो विधायकों को अपने पाले में लाकर विपक्ष को फिलहाल बैकफुट पर ला दिया।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

 मुलताई ग्राम बरई 25 जुलाई 2019 

मुलताई| रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की शिनाख्त ग्राम बरई निवासी आनंदराव बोबड़े (62) के रूप में हुई है। आनंदराव सुबह नागपुर-रीवा एक्स. में प्लेटफार्म 1 से बैतूल जाने के लिए सवार हो रहे थे। इस दौरान संतुलन से नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनका शरीर दो हिस्सों में कट गया। घटना की सूचना पर जीआरपी पांढुर्ना चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी ने मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर जानकारी जुटाई और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और आनंदराव बोबड़े के रूप में शव की शिनाख्त की। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 

 -               -----------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें