Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 5 अगस्त 2019

आज के प्रमुख प्रशानिक समाचार 5 अगस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बैतूल (म.प्र.)
समाचार

भीमपुर से छिंदीखापा के लिए वैकल्पिक मार्ग सुलभ
बड़ी पुलिया वाली नदी पर निर्माणाधीन पुल एवं स्टाप डेम पर आवाजाही प्रतिबंधित

बैतूल, 05 अगस्त 2019
भीमपुर नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को भीमपुर से एक किमी आगे नांदा मार्ग पर छिंदीखापा गांव के समीप बड़ी पुलिया नदी पर निर्माणाधीन पुल एवं समीप स्थित स्टाप डेम पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित करवा दी गई है। यहां ड्रम रखवाकर, रेडियम वाले स्टॉपर, चेतावनी पट्टी लगवाकर पैदल आवाजाही का मार्ग पूरी तरह बंद करवाया गया है। आमजन की सुविधा के दृष्टिगत भीमपुर से छिंदीखापा के लिए जामुनढाना एवं बकईखेड़ा से गुजरकर जाने वाला मार्ग सुलभ है। जहां से स्कूली बच्चे एवं आम आदमी सुरक्षित रूप से भीमपुर अथवा छिंदीखापा आ-जा सकते हैं।

स्कूली विद्यार्थियों को दी समझाईश
--------------------नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को भीमपुर के उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल विद्यालय पहुंचकर वहां के प्राचार्य से विद्यार्थियों को निर्माणाधीन पुलिया अथवा स्टॉप डेम के ऊपर से नहीं निकलने की समझाईश देने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को भी सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से ही स्कूल आने की समझाईश दी।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 05 अगस्त 2019
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 70 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त है। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, किसी बैंक/संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व से किसी शासकीय योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं हुआ हो। पूर्व में व्यवसाय में स्थापित होकर आयकर दाता न हो, को स्वयं का उद्योग, सेवा उद्यम अथवा व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से 0.50 लाख रूपए से 10 लाख रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत पर 30 प्रतिशत् अधिकतम दो लाख मार्जिन मनी सहायता शासन द्वारा दी जाएगी।
उक्त योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से (अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की वेबसाइट पर) परियोजना प्रतिवेदन एवं उक्त पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। लाभार्थी योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बैतूल (नये कलेक्ट्रेड संयुक्त कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एस-3) में संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/23/1276/08/2019

जिले में अभी तक 450.0 मिमी वर्षा
बैतूल, 05 अगस्त 2019
जिले में 05 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 4.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 450.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 334.0 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 466.3 मिमी, चिचोली में 599.6 मिमी, शाहपुर में 472.6 मिमी, मुलताई में 423.0 मिमी, प्रभातपट्टन में 260.0 मिमी, आमला में 358.0 मिमी, भैंसदेही में 649.8 मिमी, आठनेर में 407.7 मिमी एवं भीमपुर में 529.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/24/1277/08/2019

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 6 अगस्त को भैंसदेही में एवं 29 अगस्त को घोड़ाडोंगरी में शिविर आयोजित होगा
बैतूल, 05 अगस्त 2019
प्रदेश सरकार की अभिनव पहल आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत जिले के विकासखण्ड भैंसदेही में 6 अगस्त मंगलवार को तथा घोड़ाडोंगरी में 29 अगस्त गुरूवार को विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। दोनों स्थानों पर शिविरों के आयोजन का समय दोपहर 2 बजे होगा। इन शिविरों में आमजन की समस्याओं/शिकायतों का निराकरण किया जाएगा तथा विकास संबंधी मांगें प्राप्त कर उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण एवं निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी।
समाचार क्रमांक/25/1278/08/2019

9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित
बैतूल, 05 अगस्त 2019
राज्य शासन ने शुक्रवार 9 अगस्त 2019 को आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया है। पूर्व में 9 अगस्त को अधिसूचना जारी कर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था।
समाचार क्रमांक/26/1279/08/2019

विश्व स्तनपान सप्ताह- 
पटेल वार्ड की आंगनबाड़ी में स्तनपान के संबंध में परामर्श सत्र आयोजित
बैतूल, 05 अगस्त 2019
विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2019 तक सम्पूर्ण जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में 5 अगस्त सोमवार को पटेल वार्ड बैतूल की आंगनबाड़ी में महिलाओं को स्तनपान के संबंध में परामर्श प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर एवं महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ श्रीमती कल्पना जोनाथन, ईसीसीई को-आर्डिनेटर श्रीमती टीना शर्मा,  परामर्शदात्री श्रीमती हेमलता पटेल, सुश्री सुभांगी नामदेव, सुपरवाइजर श्रीमती श्वेता वालंबे, आशा कार्यकर्ता श्रीमती लीना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साधना वर्मा, सहायिका श्रीमती बबीता आंगनबाड़ी एवं समाजसेवी श्रीमती चंद्रप्रभा चौकीकर रहे। इस दौरान महिलाओं को स्तनपान के संबंध में जानकारीयां प्रदान करते हुये प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं सही जवाब देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किये गये। 
परामर्श सत्र में जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर ने बताया कि स्तनपान अमृत समान है। स्तनपान शिशु का रक्षक है। वातावरण में तरह-तरह के रोगाणु मौजूद है, जिनका सामना छोटा शिशु एकदम से नहीं कर सकता। शिशु में रोगों से लडऩे की शक्ति धीर-धीरे विकसित होती है, मां का दूध प्राकृतिक तौर पर शिशु को बीमारियों से बचाता है। यह शिशु का सबसे पहला अधिकार है, शिशु को इससे कदापि वंचित न किया जाये। शिशु को दूध के अतिरिक्त पानी एवं अन्य कोई भी द्रव 6 माह तक इसलिये नहीं पिलाना है क्योंकि मां के दूध में पर्याप्त मात्रा में पानी रहता है। बाहर के पानी में कीटाणुओं के कारण संक्रमण हो सकता है। समुदाय के हर सदस्य को यह बात जानना चाहिये और हमें व्यवहार में परिवर्तन लाकर शिशु मृत्यु दर में इस माध्यम से कमी लाना है। 
परामर्शदात्री श्रीमती हेमलता पटेल ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर मां द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराये जाने, 6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाने एवं 6 माह के पश्चात मां के दूध के साथ साथ ऊपरी खाद्य पदार्थ प्रारंभ करवाने की जानकारी दी । स्तनपान प्राकृतिक रूप से यह साफ  एवं शुद्व है, रोग प्रतिरोधक है, 24 घंटे उपलब्ध है एवं हर बच्चे का यह प्रथम अधिकार है। शिशु की आंखों में काजल लगाना, शिशु की मालिश करना, मां के स्तनपान का निर्धारित समय, नाल गिरने की प्रक्रिया एवं शिशु को दूध पिलाने के बाद सही तरीके से डकार दिलाने के संबंध में जानकारी दी एवं व्याप्त भ्रांतियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं को स्तनपान का सही तरीका डमी के माध्यम से प्रदर्शन कर सिखाया गया तथा समुदाय में स्तनपान के प्रति सहयोगी रूख अपनाए जाने हेतु शपथ भी ग्रहण की गई।
समाचार क्रमांक/27/1280/08/2019

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का 8 अगस्त को संपूर्ण जिले में आयोजन
1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों को खिलाई जायेगी एलबेन्डाजोल की नि:शुल्क दवाई  
बैतूल, 05 अगस्त 2019
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से संपूर्ण प्रदेश में 8 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर अभियान के रूप में 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलवाई जायेगी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि पूरे जिले में एक निश्चित 8 अगस्त 2019 को 1 से 19 वर्षीय बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शालाओं के माध्यम से कृमिनाशन किया जाएगा एवं छूटे हुये बच्चों का मॉपअप 13 अगस्त 2019 पर कृमिनाशन किया जाएगा। बैतूल जिले में कुल 553671 बच्चों को यह खुराक दी जाएगी, जिसमें  एक से 5 वर्ष तक के 112945, पांच से 10 वर्ष के 181637 एवं दस से 19 वर्षीय 259089 बच्चे सम्मिलित है।
कार्यक्रम के व्यापक क्रियान्वयन हेतु जिले में स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग एवं एकीकृत बाल विकास सेवायें विभाग द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय से कार्य किया जा रहा है। इस दिन जिले के समस्त शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी छात्रावासों, आश्रम शालाओं, निजी विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का कृमिनाशन किया जाएगा। कृमिनाशन से बच्चों की अनुपस्थिति में 25 प्रतिशत कमी आती है एवं उनकी पढ़ाई में एकाग्रता भी बढती है। कृमिनाशन से संपूर्ण स्वास्थ्य पोषण स्तर एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शालाओं में उपस्थिति में सुधार देखा गया है। 

आयु अनुसार मिलेगी खुराक
----------------------
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयु के अनुसार खुराक दी जाएगी, जिसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चे को 400 एमजी की आधी गोली को 2 चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा करें और पीने के पानी में मिलाकर ही खिलायें। 
दो से 3 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी की एक पूरी गोली खिलाएं, जिसे 2 चम्मच के बीच रखकर चूरा करें और पीने के पानी में मिलाकर ही खिलायें। 
तीन से 19 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी की एक पूरी गोली हमेशा चबाकर खिलायें।  गोली का सेवन शिक्षक/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थित में कराया जायेगा। 
बिना चूरा या बिना चबाकर खिलाई गई एलबेन्डाजोल दवाई का प्रभाव महत्वपूर्ण रूप से कम हो सकता है। बच्चों में डिवार्मिंग की दवाई से प्रतिकूल लक्षण (साइड इफेक्ट) बहुत कम है। कृमि संक्रमण की अधिकता के कारण कुछ मामूली दुष्प्रभाव जैसे चक्कर आना, जी मचलाना, सरदर्द, उल्टी-दस्त, थकान जैसा अनुभव होने की संभावना हो सकती है। ये कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाते हैं। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में नेशनल डिवार्मिंग डे पर एलबेन्डाजोल सस्पेंशन /गोली , ओ.आर.एस. पैकिट, डोमपेरिडोन टेबलेट, डाईसाइक्लोमिन टेबलेट/ सस्पेंशन/ पैरासिटामॉल टेबलेट/सस्पेंशन तथा सीपीएम टेबलेट/सेट्रिजिन टेबलेट की व्यवस्था मामूली प्रतिकूल घटना के प्रबंधन हेतु उपलब्ध रहेगी तथा गंभीर प्रतिकूल लक्षण होने पर जननी एक्सप्रेस-102/108 वाहन एंबुलेंस की व्यवस्था होगी, जिससे पीडि़त को तत्काल चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जा सके। 
समाचार क्रमांक/28/1281/08/2019

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2019 का पहला चरण 7 अगस्त को
सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल के विद्यार्थी हो सकेंगे शामिल
बैतूल, 05 अगस्त 2019
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एंव अशासकीय स्कूलों के 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के लिये दो चरण में मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2019 आयोजित की जा रही है। इसका टाइटल ‘प्रश्नों के सही उत्तर बताओ-हिन्दुस्तान का दिल घूमकर आओ’ है। क्विज का पहला चरण जिला स्तरों पर 7 अगस्त को और दूसरा चरण राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को होगा। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच द्वितीय चरण में आडियो, विजुअल/मल्टी-मीडिया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज का उद्देश्य स्कूली छात्रा-छात्राओं को प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराना तथा उनमें सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। क्विज के दोनों चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं उससे संबंधित परिक्षेत्र, कला, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे।
जिला स्तरीय क्विज में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पर्यटन के प्रमोशन/संवर्धन के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्टर का सहयोग और समन्वय रहेगा।
प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप-विजेता टीम को एक रात दो दिन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिये जाएंगे। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना-ले-जाना, भोजन, रुकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करेगा।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

पारडसिंगा (मुलताई) में ग्रामीण सड़क पर आए, स्कूल प्राचार्य के तबादले के लिए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
आंदोलन का लाईव
मुलताई विकास खण्ड के ग्राम पाराड़सिंग में 5 अगस्त 2019 सोमवार 12 बजे दोपहर बजे स्कूल के प्राचार्य के तबादले को रोकने के लिए ग्राम के जनप्रतिनिधि,आम ग्रामवासी,पालक ने प्रदर्शन किया। मंत्री सुखदेव पांसे के नाम ज्ञापन बनाया। हर हाल में प्राचार्य जी का तबादला रोकना होगा। शाला में 25 ग्रामो के 600 विधार्थी कक्षा 6 से 12 वी तक के अध्ययन रथ है।
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आज के प्रमुख समाचार 5 अगस्त*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 


गोरी झूल गई झुलावा हजार में, सावन की बहार में ना...  
पाथाखेड़ा में भोजपुरी कला अकादमी के कजरी समारोह का समापन

सारणी | पाथाखेड़ा के ऑफिसर्स क्लब में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की भोजपुरी साहित्य अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय कजरी समारोह का रविवार को समापन हुआ। दूसरे दिन कजरी, ठुमरी गायिका अंजू भारती ने प्रस्तुति दी। उनकी गोरी झूल गई झुलावा हजार में, सावन की बहार में ना... प्रस्तुति खूब सराही गई।  भोजपुरी साहित्य अकादमी के संयोजक पीके झा ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दी। रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत आमला सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने की। उनके साथ सीजीएम पीके चौधरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, पीजे शर्मा, अवधेश सिंह, राजेश सिन्हा, एएन सिंह, रंजीत सिंह, कमलेश सिंह ने की। आखिरी दिन कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां से हुई।  कजरी समारोह लखनऊ की कजरी और पारंपरिक गायन की गायिका अंजू भारती ने प्रस्तुति दी। दूसरा सत्र रात 9.30 बजे से हुआ। देर रात तक कजरी ठुमरी की प्रस्तुतियां हुईं। दूसरी प्रस्तुति अरे रामा भादो रैन अंधियारी, बदरिया करी रे हरि...ने भी तालियां बंटोरी।  लिट्टी चोखा ने मन मोहा  कजरी समारोह के आखिरी दिन रविवार को भोजपुरी एकता मंच ने यहां पारंपरिक व्यंजन लिट्टी चोखा का वितरण किया। इसका सभी ने स्वाद चखा। 

व्यापारी बोले हम नहीं देंगे टैक्स, साप्ताहिक बाजारों में स्टोन डस्ट तक नहीं डाल रही नपा  
अव्यवस्था से नाराजी : नगर के बाजारों में कीचड़, कर वसूली प्रभावित, अधिकारी बोले सुधार रहे व्यवस्था  

सारणी | शहर में लगने वाले तीनों साप्ताहिक बाजारों की स्थिति खराब हो गई है। लगातार हुई बारिश के कारण कीचड़ और गंदगी से बाजार खराब हो गए हैं। व्यापारियों ने बाजार वसूली टैक्स देने से इनकार कर दिया। स्थिति यह है राजस्व अमला परेशान होकर सीएमओ के पास पहुंच गया। 
सारनी के तीनों उपनगरों में बाजारों की स्थिति ठीक नहीं है। पाथाखेड़ा में आरसीसी क्षेत्रों में तो कीचड़ नहीं होता, लेकिन शेष हिस्से में गंदगी से लोग परेशान हैं। फुटकर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सदाराम सूर्यवंशी ने बताया कई बार आवेदन, निवेदन पर भी बाजारों की स्थिति नहीं सुधरी, इसलिए व्यापारी अब मर्जी से टैक्स दे रहे हैं। ऐसे में नपा की ही आय का स्रोत कम होगा। सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल भी सीएमओ से मिलेगा। सीएमओ सीके मेश्राम ने बताया बाजारों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका स्टोन डस्ट की दरें तय करेगी, इसके बाद ही इसकी सप्लाई हाे सकेगी। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। 


विरोध के बाद रद्द हुई परिषद की बैठक, अब 7 अगस्त को होगी 
नपा की बैठक सोमवार की बजाय 7 अगस्त होगी। महिला पार्षदों के विरोध के बाद आखिरकार नपा के अधिकारियों को तारीख बदलनी पड़ी। नपा ने 5 अगस्त सोमवार नागपंचमी के दिन बैठक रख ली थी। इसका विरोध हुआ। अब तारीख बदली गई है। महिलाओं ने कहा श्रावण सोमवार और नाग पंचमी पर पूजा की बजाय बैठक में कैसे आएंगे। सीएमओ सीके मेश्राम ने बताया बैठक 7 अगस्त को होगी। 
राजस्व अमले ने कहा व्यापारी नहीं दे रहे वसूली, सीएमओ ने पीडब्ल्यूडी को तलब किया 
राजस्व अमले ने वसूली नहीं होने से परेशान होकर मामले की शिकायत सीएमओ से कर दी। इस मामले को लेकर राजस्व अमले ने विभागीय पत्र भी दिया था। मगर, काम नहीं बना। सीएमओ से मिलने के बाद उन्होंने समस्या बताई। इसके बाद सीएमओ ने तत्काल पीडब्ल्यूडी को तलब किया। बाजारों से कीचड़ हटाने और सुधार करने को कहा, लेकिन रविवार को भी स्थिति में सुधार नहीं आया। 
स्टोन डस्ट के रेट ही तय नहीं, कैसे करें नपा कीचड़ का सामना 
बारिश, जलावर्धन योजना की पाइप लाइन खुदने के बाद शहर के कई क्षेत्रों में कीचड़ हो गया है। जगह-जगह स्टोन डस्ट और मुरम की जरूरत पड़ रही है, लेकिन नपा के रेट ही अप्रूव नहीं है। परिषद की बैठक में रेट अप्रूव किए जाने हैं। मगर, तय नहीं, बैठक कब होगी। रेट तय होंगे तभी ठेकेदार स्टोन डस्ट सप्लाई कर सकता है। 
इंजीनियरों ने मांगी ट्रैक्टर ट्राॅली, सफाई ठेकेदार ने देने से किया इनकार 
बाजारों में कीचड़ पर मलबा डालने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्वच्छता विभाग से ट्रैक्टर-ट्राली की मांग की। मगर, सफाई ठेकेदार ने देने से इनकार कर दिया। इस कारण मुसीबत बन गई। यानी आंतरिक व्यवस्था ही ठीक नहीं होने के कारण बाजार की स्थिति सुधर नहीं पा रही है। 

झूला फिसलने से खंभे पर चढ़ा लाइनमैन गिरा, जबड़े में आई चोट  
बैतूल | सदर में कुछ घरों में बिजली सप्लाई बंद होने की शिकायत मिलने पर सप्लाई दुरुस्त करने पहुंचा एक लाइनमैन खंभे पर लगाए झूले के फिसलने से नीचे गिर गया। उसे जबड़े में चोट आई। जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।  ब्रह्मकुमारी आश्रम सदर के समीप कुछ घरों में रविवार शाम सप्लाई प्रभावित होने की शिकायत मिली थी। बिजली कंपनी के दक्षिण डिविजन के डीई भूपेन्द्र बघेल ने बताया लाइनमैन अंतू उइके बिजली खंभे पर सप्लाई ठीक करने चढ़ा था। खंभे पर रस्सी का झूला फंसाया हुआ था। यह स्लिप हो गया और अंतू उइके नीचे गिर गया। उसके जबड़े में चोट आई है। 

साप्ताहिक बाजार स्थान पर चबूतरे बनाने की मांग  
मुलताई| नगर में रविवार और गुरुवार को साप्ताहिक बाजार नवीन हायर सेकंडरी स्कूल की जमीन पर लगता है। बारिश में बाजार स्थल कीचड़ में तब्दील हो गया है। बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बाजार स्थल पर अस्थाई चबूतरे बनाने की मांग की है। सब्जी की दुकान लगाने वाले अरुण पवार, उमेश साहू, दीपक फरकाड़े सहित अन्य ने बताया बाजार स्थल में स्थित कुएं के आसपास कीचड़ हो जाता है। जिससे दुकान लगाने के लिए साफ जगह नहीं रहती है। बारिश का पानी भी दुकानों में आ जाता है। जिससे सब्जी भी बह जाती है। इन सब परेशानियों के चलते बारिश में ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने वाले कम आते हैं

मिडिल स्कूल के पास लगा ट्रांसफार्मर, बच्चों के साथ हो सकता है हादसा  
कंपनी ध्यान दे : उत्कृष्ट सड़क के पास लगा है यह ट्रांसफार्मर


आठनेर| उत्कृष्ट सड़क के पास लगा ट्रांसफार्मर बारिश के दिनाें में खतरा साबित हाे रहा है। इस मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिडिल स्कूल है। इससे किसी भी तरह का खतरा ट्रांसफार्मर से हाे सकता है। क्षेत्र के लाेगाें ने कई बार इस ट्रांसफार्मर काे हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक बिजली कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया है। कंपनी के अधिकारी शिकायत करने पर हटाए जाने का आश्वासन देते रहते हैं। इससे लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। 
नगर में बिजली कंपनी ने जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाए हैं। इसमें उत्कृष्ट रोड पर स्थित विश्राम गृह के पास विभाग ने 11 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया है। नगर परिषद ने इस सड़क को टू लेन सड़क में डिवाइड किया है। नगर परिषद ने स्कूल समय में ट्रैफिक को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण किया है। बिजली कंपनी ने इस फुटपाथ के नजदीकी ट्रांसफार्मर लगा दिया है। यह ट्रांसफार्मर 1 से 2 फीट की ऊंचाई पर लगा है। इससे बारिश के दिनाें में ट्रांसफार्मर से करंट आने का खतरा बना रहता है। बिजली कंपनी इन सब चीजों को नजरअंदाज करते हुए अपने मन मुताबिक कार्य कर रही है। बारिश के दिनाें यह ट्रांसफार्मर किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। ट्रांसफार्मर से महज 100 मीटर दूरी पर ही मिडिल स्कूल संचालित है। इस सड़क मार्ग से स्कूल पढ़ने वाले बच्चों से लेकर रात में सुबह घूमने के लिए हजारों लोग अाते-जाते हैं।  
वरिष्ठ अधिकारियाें काे अवगत कराकर हटाया जाएगा ट्रांसफार्मर  ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की गई है। वरिष्ठ अधिकारियाें से इस संबंध में चर्चा कर ट्रांसफार्मर हटाने की कार्रवार्इ की जाएगी। लाेगाें की सुरक्षा के लिहाज से माैके पर जाकर ट्रांसफार्मर भी देखा जाएगा। - युवन इवने, जेई, आठनेर 
मकान में आ रहा करंट, परिवार के लाेग परेशान बैतूल शहर के माेती वार्ड की काॅलाेनी में रहने वाले शिक्षक आनंद साहू के मकान में खंभे की सप्लाई से घर में करंट आ रहा है। इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियाें से की। इस पर कंपनी के कर्मचारी माैके पर पहुंचे, लेकिन उन्हाेंने सुधारने की बजाए यह कहकर लाैट गए कि केबल बदलना पड़ेगा। जबकि हाल में उन्हाेंने केबल बदलाया था। उन्हाेंने प्राइवेट बिजली कर्मचारी से पूरे घर की लाइन दिखाई। उन्हाेंने बताया खंभे से समस्या है। इसके बावजूद बिजली कंपनी के कर्मचारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। इससे परिवार परेशान है। साहू ने बताया वे बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियाें से इसकी शिकायत करेंेगे। 


विश्व आदिवासी दिवस पर जुटेंगे 20 हजार लाेग, पुलिस ग्राउंड में हाेगा कार्यक्रम  

आठनेर| नगर के आदिवासी मंगल भवन में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की भव्य तैयारी को लेकर समाज के लाेगाें की बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज के सुभाष उइके, रामचरण इरपाचे, जयज सिरसाम समेत अन्य लाेग शामिल हुए। आदिवासी समाज संगठन के पदाधिकारियाें ने कहा कि आदिवासियों को उनके अधिकार वापस दिलाने और समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समाज के लाेग आदिवासी दिवस पर बड़ी संख्या में एकत्रित हाें और आदिवासी समाज की एकता को प्रदर्शित करें। इस बैठक में जयज सिरसाम सहित समाज के युवा व अन्य लाेग बड़ी संख्या में माैजूद थे। 

उत्कृष्ट बालक स्कूल में लगेगा आपकी सरकार, आपके द्वार का शिविर 

भैंसदेही| सरकार की अभिनव पहल आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अगस्त से किया जाएगा। 6 अगस्त को भैंसदेही में लगने वाले शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व विधायक मौजूद रहेंगे। शिविर में आमजनों की समस्या व शिकायतों का निराकरण होगा। इस शिविर का आयोजन पहले मंगल भवन में किया गया था। अब शिविर नगर के शासकीय उत्कृष्ट बालक स्कूल में रखा गया है।

दस दिन में हुआ एसआई का तबादला 
भैंसदेही| थाने में पदस्थ एसआई नेपाल सिंह ठाकुर का 10 दिन बाद ही तबादला हो गया। 25 जुलाई को एसआई ने भैंसदेही थाने में ज्वाइन किया था। 3 अगस्त को उनका तबादला बीजादेही कर दिया गया। थाने में एएसआई सुमन मिश्रा को पदस्थ किया है। 

रिटायर शिक्षक को दी भावभीनी बिदाई 
भैंसदेही| प्राथमिक स्कूल पोहर में पदस्थ शिक्षक सुरेश मालवीय 31 जुलाई को रिटायर हो गए। स्टाफ द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया। स्टाफ के शिक्षकों ने रिटायर्ड शिक्षक को पीपीओ भेंट किया। इस अवसर पर बाबूलाल राठौर, मिडिल स्कूल पोहर के प्रधानपाठक एसआर चौहान, प्राइमरी स्कूल पोहर के एमआर बारस्कर, प्रमिला मोरले, एसआर चौहान मौजूद थे। 


आज के अन्य समाचार हेतु निचे लिंक पर क्लिक करें -

------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*पिकअप में गोवंश भरकर हो रही थी तस्करी, बजरंगियों ने पीछा कर पकड़ा, video*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
 तस्करी का मामला : पिकअप में 12 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे थे   
गोवंश की तस्करी कर रही पिकअप को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा।



क्षेत्र से गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बजरंग दल के कार्यकर्ता गोवंश से लदे वाहनों को पकड़ रहे हैं। इसके बाद भी गोवंश की तस्करी का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।  रविवार को सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सर्रा-हेटी मार्ग पर गोवंश से भरी पिकअप को पकड़ा। बजरंद दल जिला गो रक्षा प्रमुख महेंद्र साहू ने बताया सुबह 4 बजे सूचना मिली जंबाड़ा की ओर से पिकअप में गोवंश को भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर महेंद्र साहू, गणेश साहू, ऋषि साहू, भूपेश साहू, बिटटू विश्वकर्मा, दुर्गेश विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता जंबाड़ा की ओर रवाना हुए। रास्ते में तेज गति से पिकअप आते हुए दिखाई दी। पिकअप के ड्राइवर को रोकने का इशारा किया तो उसने वाहन की गति तेज कर दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पिकअप का पीछा किया। ग्राम परमंडल के पास पिकअप खराब हो गई। पिकअप ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। बजरंगियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप में भरे 12 गोवंश को गौशाला पहुंचाया गया। पुलिस ने जीप को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।  गोवंश की तस्करी नहीं रुकने से क्षेत्र में आक्रोश  गोवंश की तस्करी नहीं रुकने से बजरंग दल सहित ग्रामीणों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। डेढ़ महीने पहले ग्राम बिरुल बाजार में गोवंश से भरी पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई थी। रविवार को भी गोवंश ले जा रही पिकअप तेज गति से भाग रही थी। परमंडल के पास पिकअप के खराब होते ही ग्रामीण जमा हो गए और ग्रामीणों ने पिकअप में तोड़फोड़ भी कर दी। ग्रामीणों ने गोवंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  

वीडियो देखें -

आज के अन्य समाचार हेतु निचे लिंक पर क्लिक करें -
------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बच्चों की शादी नहीं हुई, तो वृद्धा ने लगाई फांसी, मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 

पति 10 साल से था लापता, शहर के विवेकानंद वार्ड का मामला  


 बैतूल  शहर के विवेकानंद वार्ड में शनिवार रात 3 बजे एक वृद्धा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां को फंदे पर लटका देखकर बेटों ने उसे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार सुबह शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।  अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया विवेकानंद वार्ड निवासी लक्ष्मी साहू (60) ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया उसकी एक बेटी और दो बेटों की उम्र 30 साल के ऊपर हो गई है, लेकिन उनकी शादी तय नहीं हो पा रही है।  वृद्धा का पति 10 साल पहले परिवार छोड़कर कहीं चला गया था। एक बेटा ढाबे पर दूसरा फर्नीचर का काम कर घर चलाते हैं। बेटी की शादी की बात चल रही थी, लेकिन शादी तय नहीं हो पाई। इसके कारण वृद्धा दो माह से डिप्रेशन में थी। डिप्रेशन के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।  


आज के अन्य समाचार हेतु निचे लिंक पर क्लिक करें -
------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*शमशान घाट की रोड के लिए शमशान घाट में दिया ज्ञापन ग्राम पिपरिया*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  ग्राम पिपरिया 
शमशान बैठक का Live video


मुलताई विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्रामीणों की प्रमुख समस्या में शमशान घाट का रोड के लिए पंच एवं सरपंच को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने मरघट में बैठक ली। सड़क का ज्ञापन तैयार करके शवदाहगृह मंच पर ग्राम के पंच को ज्ञापन दिया। शमशान घाट से रैली निकाल करके पद यात्रा करके सभी ग्राम पंचायत पहुँचे, वहां सरपंच जी को समस्या से अवगत कराया। जिसमे बताया कि, 26 जनवरी को इस मार्ग पर सीमेंट रोड़ का ग्राम सभा मे सर्व सहमति से प्रस्ताव भी लिया था। पंचायत कोष में 12 लाख की राशि भी है। ग्रामीण इस सड़क मार्ग निर्माण में श्रमदान भी करेगे। आदर्श-मॉडल सड़क बना दे। 
आज के अन्य समाचार हेतु निचे लिंक पर क्लिक करें -

------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें