Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 18 अगस्त 2019

*73 साल पुराना अखाड़ा, नशा मुक्त समाज के लिए आखडा खोले (मुलताई)*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

लाईव वीडियो 

मुलताई नेहरू वार्ड में वर्ष 1947 से वर्ष 2019 तक 73 वे साल में  अखाड़े में कदम रखा, सार्वजनिक साहू समाज अखाड़े में कसरत होती है। ग्रामीण मीडिया ने अध्ययन में पाया कि, अखाड़े में पूर्ण अनुशाषित
मेहनत कश युवा जुड़े है। भुजलिया पर्व हैरत अंग्रेज कारनामे करते है।
ग्रामीण मीडिया ने इस अखाड़े के विश्लेषण में पाया कि, कसरत से जुड़े युवा नशे से मुक्त है। पूर्णरूप से स्वस्थ है। दिनचर्या भी बहुत  अच्छी। निष्कर्ष नशामुक्त ग्राम के लिए हर ग्राम में आखडा बने और युवा इससे जुड़े। व्यक्तिगत उन्नति के साथ सामाजिक सुधार की दिशा में भी बढ़ चढ़ करके हिस्सा लेते।

एयरफोर्स कर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर युवक ने निकाले 40 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला



आमला| एयरफोर्स के एक कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का मामला सामने आया है। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एयरफोर्स में एमटीडी के पद पर काम कर रहे नामदेव बरोदे ने पुलिस को शिकायत में बताया 16 अगस्त को वह बोड़खी के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, लेकिन किसी कारण से पैसा निकल नहीं रहा था। इस दौरान एक अज्ञात युवक आया और पैसे निकालने में मदद करने का कहकर एटीएम अपने हाथ में लिया। थोड़ा प्रयास के बाद एटीएम जमीन पर गिराकर बदल दिया। पैसा नहीं निकल रहा कहकर युवक वहां से चला गया। बाद में करीब 40 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन अज्ञात युवक ने कर लिया। मामले में थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। 

ट्रेन में सहयात्री चकमा देकर ले गया मजदूर दंपती की 7 साल की बच्ची

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला  
पुरानी पहचान होने से सहयात्री की गोद में दे दी थी बच्ची, आमला स्टेशन से हुआ फरार  
चार बच्चों के साथ बुदनी से जुन्नारदेव जा रहे थे दंपती  
इनसेट में बच्ची, मुख्य फोटो में माँ- बाप  बच्ची का फोटो दिखते हुए 

अपने बच्चों के साथ पैसेंजर में सफर कर रहे दंपती की सात साल की बालिका को लेकर एक सहयात्री फरार हो गया। आमला स्टेशन पर 15 अगस्त की सुबह साढ़े चार बजे सहयात्री उसकी गोद में सो रही बालिका को लेकर ट्रेन से उतर गया। 16 अगस्त की देर रात घटना की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने आरोपी की तलाश की, लेकिन शनिवार तक आरोपी का पता नहीं चल सका।  छिंदवाड़ा जिले के कलमुंडी गांव निवासी सनलाल यादव बुदनी में राजमिस्त्री का काम करता है। 14 अगस्त को वह अपनी पत्नी सनवती यादव तथा चार बच्चो को लेकर पेंचवली फास्ट पैसेंजर से बुदनी से जुन्नारदेव जा रहा था। ट्रेन में जुन्नारदेव का एक व्यक्ति सफर कर रहा था। भीड़ होने से सनलाल ने अपनी मंझली बेटी रवीना यादव (7) को उस यात्री के गोद में दे दिया था। 15 अगस्त की सुबह साढ़े चार बजे ट्रेन आमला रेलवे स्टेशन पर पहुंची।  उस समय सनलाल की पत्नी सनवती तथा चारों बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। आमला स्टेशन पर सनलाल पानी लेने के लिए उतरा। वह ट्रेन में चढ़ा तो वह यात्री और रवीना दिखाई नहीं दिए। सनलाल ने पूरी ट्रेन में तलाश किया। स्टेशन पर भी उतरकर देखा, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच उसकी पत्नी को भी जगाकर रवीना के नहीं होने की जानकारी दी। दोनों बदहवास बेटी की तलाश करते रहे, लेकिन उसके नहीं मिलने पर देर शाम को जीआरपी को मामले की सूचना दी। जीआरपी आमला स्टेशन सहित इटारसी और छिंदवाड़ा में भी आरोपी की तलाश कर रही है।   अामला। बच्ची को खोजते हुए दंपती।  चेहरे से जानता है  सनलाल यादव ने बताया वह साथ में सफर कर रहे व्यक्ति को चेहरे से जानता है। वह भी बुदनी से छिंदवाड़ा जा रहा था। जुन्नारदेव का होने के कारण आपस में परिचय निकलने के चलते बच्ची रवीना को उसकी गोद में दे दिया था। आमला स्टेशन पर कब वह बच्ची को लेकर फरार हो गया, पता ही नहीं चला।  अपहरण का केस दर्ज   परिजनों की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बालिका के अपहरण का केस दर्ज किया है। बालिका की तलाश की जा रही है। हेमराज कुम्हरे, थाना प्रभारी जीआरपी 

*रेप की रिपोर्ट लिखने में लगाए 9 घंटे, दूसरे दिन नदारद हुए टीआई लाइन अटैच*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 
कार्रवाई : सारनी थाना से टीआई के अनुपस्थित होने पर एसडीओपी की रिपोर्ट पर एक्शन 


पाथाखेड़ा में ज्यादती पीड़ित बालिका रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 9 घंटे तक भटकती रही। वहीं अगले ही दिन (भुजरिया) पर TI बिना बताए मुख्यालय से गायब रहे। इस कारण एसपी ने TI काे लाइन अटैच कर दिया। वहीं FIR में देरी के मामले में एसपी ने टीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भुजरिया के दिन टीआई के ऐबसेंट रहने पर एसपी ने एसडीओपी सारनी की रिपोर्ट पर टीआई दादूसिंह टेकाम को शुक्रवार देर रात 12 बजे लाइन अटैच कर नए टीआई सुनील लाटा को यहां भेज दिया। अब इस मामले को रेप पीड़िता की रिपोर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। 

खापा गांव की एक नाबालिग के साथ हुए रेप के मामले की रिपाेर्ट दर्ज कराने 15 अगस्त को शाम 4 बजे सारनी थाने पहुंची थी। यहां कोई अधिकारी नहीं मिला। शाम को टीआई और अधिकारी पहुंचे तो महिला एसआई ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने, बयान लेने और सीसीटीएनएस (ऑनलाइन पुलिस पोर्टल) पर एफआईआर दर्ज करने में रात के 12.40 बजा दिए। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी कार्तिकेयन के. को लगने के बाद उन्होंने टीआई दादूसिंह टेकाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जांच के लिए एक टीम का गठन किया। 
इस मामले में थाने में उस समय ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारियों से पूछताछ की। बालिका से ज्यादती के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2-एन), धारा 376 (2-च), 506 और पाक्साे एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। 

लापरवाही : एफआईआर करने में बज गए थे रात के 12.40 
क्या है ज्यादती का मामला 
खापा गांव की 13 वर्षीय नाबालिग मठारदेव बाबा मेले के दिन (12 जनवरी) को पिता के साथ सारनी आई थी। पाथाखेड़ा के ड्रिलिंग कैंप में वह रिश्ते में मौसी लगने वाली घर रुक गई। तीसरे दिन मौसी के बेटे राहुल कवड़े ने उसे चाय में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ ज्यादती की। फिर वह लगातार 4 मार्च तक उसके साथ ज्यादती करते रहा। गांव पहुंची तो बालिका गर्भवती हो गई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। फिर परिजन 15 अगस्त को रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे थे। 
एसडीओपी पहुंचे तो टीआई थे अनुपस्थित 
घटना के अगले ही दिन भुजरिया पर सुबह 9 बजे एसडीओपी अभयराम चौधरी थाने पहुंचे और टीआई की जानकारी स्टाफ से मांगी। लेकिन, किसी ने उनके बारे में कुछ नहीं बताया। एसडीओपी ने थाने में टीआई की ऐबसेंट दर्ज कर रिपोर्ट एसपी को की। एसपी ने रात 11 बजे टीआई को लाइन हाजिर किया। उनकी जगह लाइन अटैच हुए टीआई सुनील लाटा को सारनी का प्रभार सौंपा। यानी एफआईआर में देरी नहीं, अनुपस्थित होने पर उन्हें हटाया है। लेकिन इसे देरी से एफआईआर होने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। 
जांच के बाद टीआई पर होगी कार्रवाई 
 रेप पीड़िता की एफआईआर में 9 घंटे देरी हुई। यह लापरवाही है। इस मामले में टीआई को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। टीआई को इस प्रकरण में नहीं हटाया है। भुजरिया को टीआई टेकाम मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे। एसडीओपी ने उनकी ऐबसेंट दर्ज की। उनकी रिपोर्ट के आधार पर इसे घोर लापरवाही मानते हुए हटाया है। रेप पीड़िता के मामले की जांच की जा रही है। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ इतनी देरी क्यों हुई। कार्तिकेयन के., एसपी, बैतूल 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें