Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

50 लाख की पेयजल योजना 5 माह में धराशाह (मुलताई) बिरुल बाज़ार

ग्रामीण मीडिया मुलताई
खास रिपोर्ट
मुलताई बिरुल बाजार में गर्मी में पेयजल का कुआ सुख गया औऱ बरसात में कुआ धस गया। 50 लाख की योजना टॉय-टॉय फीस।

*नदी में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा बालक, मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

भैंसदेही| सांवलमेंढ़ा के चिखली मार्ग के पास की पूर्णा नदी में रविवार को परिजनों के साथ नहाने गया बालक का पैर फिसलने से नदी में जा गिरा और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया सावन पिता श्रवण सोनी 12 साल निवासी वाड़ेगांव अपने मामा विशाल सोनी के यहां आया था। रविवार को वह अपने मौसा, मौसी के साथ चिखली के समीप की पूर्णा नदी में नहाने गया था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है| 


सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)

*ट्रेन से कटे दंपती की मौत की गुत्थी उलझी, कारण से अनजान पुलिस*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला

ट्रेन के ड्राइवर ने बताया 20 मीटर दूर थी ट्रेन तभी अचानक आ गए सामने  

आमला-छिंदवाड़ा रेलवे ट्रैक के जंबाड़ा स्टेशन पर हुई पति-पत्नी के मौत का कारण पुलिस 12 दिनों में भी पता नहीं कर पाई है। हालांकि अभी पुलिस की जांच खत्म नहीं हुई है। 7 अगस्त की शाम जंबाड़ा स्टेशन पर बैतूल के भग्गूढाना निवासी संजय नागले (45) और उसकी पत्नी बाली (40) वर्ष की पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। पुलिस सहित परिजन भी इसे पहली नजर में आत्महत्या मान रहे थे, लेकिन आत्महत्या की वजह कर्ज का बोझ सामने आया था। मृतक दंपती के पुत्र माध्यम नागले ने बताया पिता पर कर्ज का बोझ था। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। बोरदेही थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया ट्रेन के ड्राइवर के बयान लिए हैं। इसमें उन्होंने बमुश्किल 20 मीटर पहले ही दंपती के अचानक ट्रेन के सामने आना बताया है। जबकि दंपती के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुरोहित के अनुसार कर्ज की बात सामने आई है, लेकिन आत्महत्या के सप्ताह भर पहले तक भी दंपती को किसी के द्वारा परेशान करना सामने नहीं आया है। इस कारण फिलहाल किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। 

सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)


*मुलताई/स्काॅर्पियो में सवार 5 लोगों ने कंटेनर ड्राइवर से लूटे रुपए*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम परमंडल जोड़ के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने खड़े कंटेनर के ड्राइवर के साथ स्काॅर्पियो में सवार पांच लोगों ने मारपीट कर रुपए लूट लिए। घटना के बाद ड्राइवर कंटेनर लेकर खरगोन चला गया। वापस लौटने के बाद रविवार को ड्राइवर ने घटना की शिकायत पुलिस से की। बीएस रोड लाइंस नागपुर के कंटेनर क्रमांक सीजी 04 जेडी 0112 के ड्राइवर मस्तराम परते निवासी नीमढाना जुन्नारदेव ने बताया 3 अगस्त को वह कंडक्टर प्रदीप के साथ कंटेनर लेकर खरगोन जाने के लिए निकला था। रात 9 बजे परमंडल जोड़ के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। जहां कंटेनर को साइड में खड़ा कर केबिन में बैठकर भोजन कर रहे थे। इस दौरान स्काॅर्पियो वाहन आया, जिसमें पांच लोग सवार थे। स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने टूल (पाना) मांगा। इस पर जीप ड्राइवर को भोजन करने के बाद टूल देने की बात कही। इस बात पर जीप के ड्राइवर ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करते हुए वह कंटेनर से नीचे उतरा। जीप ड्राइवर सहित जीप में सवार चार लोगों ने घेर लिया और गर्दन पर चाकू रख दिया। इसके बाद रुपयों की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर इन लोगों ने उसके जेब से पर्स निकालकर रुपए और आधार कार्ड छीन लिया। रुपए और आधार कार्ड लेकर जीप में सवार होकर बैतूल की ओर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)


*मुलताई महिला आरक्षक का गला दबाकर भागा चोर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

आरक्षक के घर में घुसा चोर, नींद खुली तो गला दबाकर भागा  


मुलताई| बैतूल रोड क्षेत्र में मुख्य मार्ग के किनारे रहने वाली महिला आरक्षक के घर में रविवार तड़के साढ़े तीन बजे चोर घुस गया। चोर सामग्री चुराकर ले जाता इसके पहले महिला आरक्षक की नींद खुल गई। यह देख चोर ने महिला आरक्षक का गला दबा दिया। महिला आरक्षक ने साहस दिखाते हुए चोर को खदेड़ा। महिला आरक्षक सोनू सनोडिया अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के किनारे किराए के मकान में प्रथम तल पर रहती है। रात में सोनू मकान का दरवाजा बंद करके सो रही थी। अल सुबह चोर ने प्रथम तल पर पहुंचकर सोनू के कमरे के दरवाजे में लगी प्लाई को हटाकर अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी खोल ली। इसके बाद कमरे में चला गया। कमरे में सोनू पलंग पर सोई थी। अंधेरा होने से चोर पलंग से टकरा गया। जिससे सोनू की नींद खुल गई। सोनू के जागते ही चोर ने उसका गला दबा दिया। जैसे-तैसे सोनू चोर के चंगुल से छूटी और चिल्लाने लगी। इस दौरान चोर भाग गया। सोनू ने कुछ दूरी तक चोर का पीछा भी किया। इस दौरान आसपड़ोस के लोग भी जाग गए थे। एसआई एआर खान ने बताया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की नीयत से घर में घुसने का केस दर्ज किया है। 

सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)




*महिला एसआई नहीं होने से एफआईआर में हुई थी देरी, एडिशनल एसपी करेंगे जांच*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।| सारनी  

एसपी ने कहा जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा  नए टीआई ने अवैध कारोबारियों पर की कार्रवाई  

पाथाखेड़ा की दुष्कर्म पीड़ित बालिका की रिपोर्ट लिखने में हुई देरी के मामले में एडिशनल एसपी जांच करेंगे। थाने में महिला एसआई नहीं होने के कारण रिपोर्ट में देरी हुई थी। प्रारंभिक रूप से इस बात का खुलासा हुआ है। एसपी ने इसे बड़ी चूक मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।  सारनी थाने में 15 अगस्त को दुष्कर्म पीड़ित बालिका की रिपोर्ट देरी से लिखे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था।  घटना के अगले दिन एब्सेंट रहे टीआई दादूसिंह टेकाम को लाइन अटैच भी किया। मामले की जांच शुरू हो गई है। हालांकि रविवार को कोई टीम जांच करने यहां नहीं पहुंची। एसपी कार्तिकेयन के. ने एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी बनाया है। एसपी ने माना महिला एसआई थाने में उपलब्ध नहीं होने के कारण एफआईआर और बयान में देरी हुई। रात को उनके लौटने के बाद ही दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई हुई।  संभावना जताई जा रही है थाने की महिला एसआई अलका राय भी जांच के दायरे में आ सकती हैं। एसपी ने कहा मामले की जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई होगी। इधर, सारनी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी राहुल कवड़े को गिरफ्तार और मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है।  जुआ-सट्टे के बाद अब कबाड़ कारोबारियों पर भी सख्ती  हटाए गए दादूसिंह टेकाम का मोबाइल फोन दो दिनों से लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। इस बीच शुक्रवार देर रात ज्वाइन करने के बाद टीआई सुनील लाटा ने शनिवार को दिनभर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सट्‌टा-जुआ के 4 प्रकरण बनाए। अवैध कारोबारियों पर रविवार को भी कार्रवाई हुई। सूचना के आधार पर कबाड़ व्यवसाइयों के यहां सर्वे किया, हालांकि कुछ मिला नहीं।    

सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)


*मृतक ज्ञानेश्वर के माता- पिता ने की जांच की मांग*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आठनेर  
  पिकनिक मनाने के दौरान पानी में डूबने से हुई थी छात्र की मौत  

सुकवा गांव में मांडू नदी के किनारे 2 अगस्त को पिकनिक मनाने पहुंचे स्कूली छात्र की पानी में डूबने से मौत के मामले के 16 दिन बाद मृतक ज्ञानेश्वर के माता- पिता ने शनिवार को आठनेर पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए।  मृतक के परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की बात रखी। मृतक के पिता सुदामा पिपरोले ने बताया 2 अगस्त को हिड़ली गांव के पुष्पराज की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की सूचना ज्ञानेश्वर ने अपनी बहन ज्ञानेश्वरी को बताई थी। सभी साथी मित्र पिकनिक मनाने गांव के पास स्थित मांडू नदी गए थे। जहां ज्ञानेश्वर की नदी में डूबने से मौत हो गई। ज्ञानेश्वर तैराकी नहीं जानता था। दोस्तों से पूछताछ करने पर राज सामने आ सकेगा। पुष्पराज की जन्मदिन पार्टी में मृतक ज्ञानेश्वर के अलावा सात साथी थे। सभी ने पार्टी मनाई। माता-पिता का आरोप है कि मित्राें ने ज्ञानेश्वर के मोबाइल के स्टोरेज को डिलीट कर दिया।     
 निष्पक्ष जांच की जा रही है    
मृतक ज्ञानेश्वर के साथी मित्रों से भी पूछताछ की जाएगी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। प्रशांत पाल सब इंस्पेक्टर, आठनेर थाना 

सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)


*बैतूल/इंजीनियर झूला फांसी पर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 

आत्मविश्वास खो दिया है... लिख फांसी पर झूल गया एमटेक का पूर्व छात्र  
पढ़ाई के तनाव और बीमारी से परेशान हाेकर लगाई फांसी, स्टाेर रूम में लटका मिला शव  


बैतूल  मुझे माफ करना, मैंने आप सभी को निराश किया। मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि मुझे खुद पर विश्वास नहीं है। अब मुझसे पढ़ाई भी नहीं हो पाएगी। मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया है। इस कारण बीमारी भी घेर रही है। यह बात प्रताप वार्ड के रहने वाले एमटेक के पूर्व छात्र देवेंद्र माथनकर ने सुसाइड नोट में लिखकर शनिवार रात घर की छत पर बने स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह पिता ने अपने पुत्र को फांसी पर लटके देखा।  पुलिस ने शव का पीएम करवाकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में पढ़ाई को लेकर तनाव और बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करना सामने आया है। प्रताप वार्ड निवासी देवेंद्र पिता तुकाराम माथनकर (27) डेढ़ साल पहले भाेपाल से एमटेक की पढ़ाई कर रहा था। मन नहीं लगने के कारण पढ़ाई छोड़कर बैतूल में रह रहा था। शनिवार रात उसके बड़े भाई रवींद्र तथा माता-पिता के साथ खाना खाया और रात 11 बजे सभी सोने चले गए। रविवार सुबह पिता ने स्टोर रूम में देवेंद्र को फांसी पर लटका हुआ देखा।  पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देवेंद्र का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एसआई हेमंत पांडे ने बताया मकान के ऊपरी हिस्से में बने स्टोर रूम में कुंदे से रस्सी बांधकर छात्र ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया समीप ही सीढ़ी रखी हुई थी। संभवत: सीढ़ी पर चढ़कर छात्र ने कुंदे से रस्सी बांधी और आत्महत्या कर ली। शव के पास मिला सुसाइड नोट चार पेजों में लिखा हुआ है। 
पुलिस का कहना है सुसाइड नोट में हिंदी और अंग्रेजी में एक ही बात लिखी गई है। संदेहास्पद स्थिति कहीं भी सामने नहीं आ रही है।    डिप्रेशन की बात सामने आई है  छात्र की आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। शुरुआत में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है। - राजेंद्र धुर्वे, टीआई कोतवाली

सभी खबरे 19 अगस्त ( नीचे हैडलाइन पर क्लिक करके पढ़ें)


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें