ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई| ग्राम पांढरी निवासी ग्रामीण दो दिनों से लापता था। मंगलवार सुबह ग्रामीण का शव घाटबिरोली के डेम में मिला। फकीरया गायकी (40) 18 अगस्त को शाम में घर से ग्राम घाटबिरोली जाने का कहकर निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने फकीरया की घाटबिरोली सहित आसपास गांवों में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों को डेम के पानी में शव दिखाई दिया। सूचना पर फकीरया बाई की पत्नी वंदना भी शव देखने पहुंची। वंदना ने शव की शिनाख्त पति फकीरया के रूप में की। डेम में शव मिलने की सूचना पर दुनावा चौकी प्रभारी एसआई मोहित दुबे और सैनिक हजारी रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डेम में से शव का बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मर्ग कायम कर फकीरया की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच में जुट है।