Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

नाबालिक बच्चे के प्रताडना, मारपीट,अपहरण का बड़ा मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

प्रताड़ित की दर्दभरी दासता सुने वीडियो

थाना बोरदेही क्षेत्र में एक बच्चे का अपहरण करके खेत के मकान में बंधक बनाया। उसके साथ मारपीट की, पेट मे टेस्टर से कई घाव किए । बेल्ट से मारा, उंगली और सिर में करंट लगाया। करीब 8 घण्टे बाद लड़के के फूफा ने उसे देखा तो छुड़ाया। लड़के के पिता ने ग्रामीण मीडिया को सविस्तार जानकारी दी और कहा कि दोषियों पर शीघ्रता से कार्यवाही की मांग की। देखें वीडियो रिपोर्ट
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*नशे में फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा, गिरते पानी, पुलिस बुलाई, पुलिस ने बचाली जान*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

नशे में फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा, गिरते पानी में एक किमी दाैड़ थाने से पुलिस बुलाकर लाई मां, दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा, 10 मिनट तक हार्ट पर हाथ से पंपिंग कर पुलिसवालों ने लौटा दीं सांसें  

युवक ने ऐसा क्यों किया, यह खुलासा नहीं हो सका, तीज की पूजा करने गई थी पत्नी, मां की कोशिश के चलते देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी 

कोतवाली थाने के टिकारी क्षेत्र में रविवार रात 11.30 बजे एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दाैरान मां बारिश में एक किलोमीटर दाैड़कर पुलिस काे लेकर माैके पर पहुंची अाैर युवक गणेश पांसे (24) काे फंदे से उतारकर एसआई ने सीने पर हाथ से पंपिंग कर जान बचाई। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया रात में महिला द्रोपती पांसे थाने पहुंची और बेटे को बचाने की गुहार लाई थी। 

इन्होंने बचाया 
अशोक बघेल 
संतोष मर्सकोले 
श्यामलाल 
ट्रेनिंग का मिला फायदा : सीने पर पंपिंग करने लौट आईं युवक की सांसें 
एसआई अशोक बघेल ने बताया रात 11.30 बजे जब तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान देशबंधू वार्ड में रहने वाली द्रोपदी पति पूरन पांसे घबराई हुई कोतवाली पहुंची और कहने लगी कि उसका बेटा गणेश नशे में घर के भीतर ही फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है। यह सुनकर आरक्षक संतोष मर्सकोले और सैनिक श्यामलाल को साथ लेकर रवाना हुए। महिला के घर के पास गली सकरी हाेने से वाहन वहां तक नहीं पहुंचा ताे करीब 150 मीटर दौड़कर उसके घर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने के कई प्रयास किए। दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ अंदर गए। गणेश फांसी के फंदे पर तड़प रहा था। सैनिक श्यामलाल ने युवक को ऊपर उठाया। मैने गणेश की गर्दन से रस्सी के फंदे को निकाला और नीचे उतारा। गणेश की सांसें नहीं चल रही थीं। ताे मैने तत्काल गणेश के सीने को पंप करना शुरू कर दिया करीब 10 मिनट तक एेसा करने पर गणेश की सांसें चलने लगी। इतने में उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश भी घर पहुंच गया। गणेश को चादर में लपेटकर सैनिक श्यामलाल कंधे पर रखकर लाया। तुरंत गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल लाए। जहां डॉ. आनंद मालवी ने उसका उपचार किया। फिलहाल गणेश की हालत स्थिर है। युवक के नशे में झगड़ा करने की अादत के कारण काेई भी मोहल्ले वाला हेल्प करने नहीं आया। 
बैतूल। जिला अस्पताल में भर्ती गणेश पांस। 
शराब का आदी है, हंगामा करते हुए ऐसा कर लिया 
मां द्रोपदी पांसे ने बताया गणेश मजदूरी करता था, शराब पीने का आदी है। रात में शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इस कारण मोहल्ले वाले भी हेल्प करने नहीं आते हैं। गणेश की दो साल पहले शादी हुई थी। 6 माह का बच्चा है। गणेश रात में भी शराब पीकर हंगामा कर रहा था। उस समय मैं घर में अकेली थी। गणेश की पत्नी तीज की पूजा करने ससुर के साथ ननद के घर गंज गई थी। 
सही समय पर पंपिंग करने से बची युवक की जान 
 रात को युवक को जिला अस्पताल में लाए। युवक ने जिस समय फांसी लगाई, उसकी सांसें अंतिम चरण पर थी, इसी दौरान सही समय पर पंपिंग से उसकी सांसें चलने लगी। यदि 2-3 मिनट की देरी होती तो युवक की जान जा सकती थी। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। डॉ. आनंद मालवीय, जिला अस्पताल बैतूल 


अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिला, 7 मौत, 4 घायल, 8 ने खाया जहर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 
पिछले कुछ घंटों में बैतूल जिले में हुई घटनाओं की सम्मिलित खबर पढ़ें- 

पहला मामला एक की मौत 4 घायल 
ट्रैक्टर-ट्राॅली से दो बाइक की टक्कर, युवक की मौत  


ट्रैक्टर-ट्राॅली ने एक बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दूसरी बाइक बगल से ट्रैक्टर से टकरा गई  घोड़ाडोंगरी| बैतूल - परासिया स्टेट हाईवे पर रविवार को चोरपांढरा के पास दो बाइक ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गईं। घटना में बाइक सवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारनी के एबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर फरार हो गया।  जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी निवासी कंचन तथा भावना उइके परिचित से मिलने सारनी गई थीं। उनको लेने के लिए बाइक से घोड़ाडोंगरी निवासी भरत उइके सारनी गया था। वहां से दोनों को लेकर वह लौट रहा था। दोपहर को एसईएस स्कूल, चोरपांढरा के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस बीच शाहपुर की जामनगरी निवासी दिनेश धुर्वे तथा संजू धुर्वे की बाइक भी बगल से ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में भरत उइके की मौत हो गई, जबकि दिनेश, संजू, कंचन तथा भावना उइके घायल हो गए। घटनास्थल से लोगों ने 108 को फोन लगाया, जिसने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां भरत उइके को मृत घोषित कर दिया। भरत के परिजनों का कहना है कि मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मारी है। उन्होंने बताया भारत सारनी हॉस्पिटल में एंबुलेंस में ड्राइवर है। चौकी प्रभारी रवि शाक्य का कहना है हॉस्पिटल की तहरीर पर सूचना मिली है। दुर्घटना में भरत उइके की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं। 

दूसरा मामला एक की हत्या 
कॉलेज छात्र की हत्या; गला रेत काट दी हाथ की नस, प्रेम-प्रसंग का शक 
वारदात : बाेरदेही-भैंसेही नदी के पुल के नीचे मिला शव, आरोपी अज्ञात 

शनिवार रात आमला और बोरदेही थाना क्षेत्र की सीमा में कॉलेज छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हाे सका है। परिजनाें ने किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया है। मृतक शनिवार रात से लापता था, सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनाें ने बोरदेही पुलिस काे सूचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। शव असाेला में मिलने पर आमला व बोरदेही पुलिस माैके पर पहंुची। शव काे पीएम के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले काे प्रेम-प्रसंग से जाेड़कर देख रही है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हाे सकी है। 

मृतक पप्पू। 
पहली नजर में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या का अंदेशा 
दो थाना क्षेत्रों से जुड़ी वारदात 
शनिवार शाम 4 बजे देहलवाड़ा निवासी पप्पू पिता रमेश कचाहे (18) छिपन्या पिपरिया जाने का कहकर मोटरसाइकिल से घर से निकला था। वह रात करीब 8ः30 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा था। इसी समय उसकी भाई अनिल से फोन पर बात हुई थी, लेकिन इसके तुरंत बाद से ही उसका फोन भी बंद हो गया था। जब वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान बोरदेही की भैंसेही नदी के पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली। भाई ने तुरंत बोरदेही पुलिस को सूचना दी। इस पर बोरदेही पुलिस ने मृतक की गुमशुदगी कायम कर ली थी। 
आसोला गांव की पुलिया के नीचे मिला शव 
सुबह 11ः30 बजे आसोला गांव की पुलिया के नीचे एक व्यक्ति को युवक का शव दिखा। उसने तुरंत 100 डायल को सूचना दी। दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। यहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक को गले, दाहिने हाथ और पेट में गंभीर चोट थी। पुलिस को युवक का एंड्राइड और की-पेड फोन, हथियार मौके पर नहीं मिले। युवक आमला के ही प्राइवेट काॅलेज में बीए फर्स्ट इयर का छात्र है। 
प्रेम - प्रसंग के कारण हत्या का मामला 
 युवक की नृशंस हत्या हुई है। इस तरह की हत्या अक्सर प्रेम - प्रसंग के मामले में सामने आती है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शिवनारायण मुकाती, टीआई, आमला 
मरने के बाद भी हत्यारा करता रहा वार 
युवक की मौत गले में धारदार हथियार से वार के बाद ही होना सामने आया है, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने बच न जाए इसलिए अपनी संतुष्टि के लिए उसके दाहिने हाथ की नस काटी। इसके बाद पेट पर गहरा वार किया। पुलिस के अनुसार गले के पहले वार में ही युवक की मौत हो गई होगी, क्योंकि बाद में हुए दो वार की जगह से खून नहीं निकला। 
मामले का एक सप्ताह में करेंगे खुलासा 
 जानकारी तो कुछ लगी है, लेकिन अभी विवेचना चल रही है, एक सप्ताह का समय लग सकता है खुलासा करने में। - कार्तिकेयन के., एसपी 

तीसरा मामला एक की मौत 
रास्ते में पड़ा था तार, करंट से महिला की मौत  
मुलताई| ग्राम भैसादंड में रविवार को बिजली करंट से महिला की मौत हो गई। सुनंदा उइके (50) परिवार के साथ खेत के मकान में रहती थी। सुबह सुनंदा बाई शौच के लिए गई थी। रास्ते में बिजली का तार पड़ा हुआ था। सुनंदा बाई को बिजली का तार नजर नहीं आया। तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया। जिससे वह गिर गई। कुछ देर बाद सुनंदा बाई का पुत्र सुधाकर मवेशी लेकर खेत जा रहा था। इस दौरान उसे मां सुनंदा बाई जमीन पर पड़ी दिखाई दी। उसने सुनंदा बाई को उठाने के लिए सुधाकर ने हाथ लगाया तो उसे भी करंट का झटका लगा। सुधाकर ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई और मां को घर लाया तब तक सुनंदा बाई की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 

चौथा मामला एक की मौत 
खेत में कीटनाशक छिड़कने गया युवक मृत मिला  
चिचाेली| गोधना के रायसिंह पिता रंजीत कुमरे अपने खेत में कीटनाशक छिड़कने गया। खेत में वह मृत में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना शुरू कर दी है। 

पांचवा मामला एक की मौत 
शराब के नशे में बंधान में गिरा बुजुर्ग, पानी में डूबने से माैत 
चोचली | आदर्श दनोरा के मोदा पिता कालू सलामे (65) अपने ही खेत में पानी रोकने बनाए बंधान में गिर गया। इससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया संभवत: वह शराब के नशे में यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

छटवा मामला नर कंकाल मिला 
जंगल में मिला नर कंकाल, कपड़ाेें से हुई बुजुर्ग की पहचान  
आमला| बोरदेही पुलिस काे सोमवार जंगल मेेंं कंकाल मिला। कंकाल के पास मिले कपड़े से कंकाल किसी बुजुर्ग का हाेेने की पुष्टि हुर्इ है। पुलिस कुंडारा गांव के लापता बुजुर्ग का मर्ग कायम करने की तैयारी कर रही है। बोरदेही थाना प्रभारी अनिल पुरोहित के अनुसार कुंडारा निवासी भैय्यालाल पिता भोंदू पेठे 65 वर्ष 19 अगस्त को अपनी भांजी के घर छिंदवाड़ा जिले के दमुआ जाने के लिए रवाना हुआ था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की खोजबीन में सोमवार की सुबह उसके दमुआ के पास चितलभाटा के जंगल में कपडे़ नजर आए। मृतक के पुत्र बाबूलाल की सूचना पर थाना प्रभारी पुरोहित सहित टीम मौके पर पहुंची और कंकाल जब्त किया है। श्री पुरोहित के अनुसार मृतक का मर्ग कायम किया जा रहा है। 

सातवा मामला १ की मौत 
खिड़कीखुर्द में लापता अधेड़ का कुएं में मिला शव  
आमला| थाना क्षेत्र के खिड़कीखुर्द केे एक कुएं में अधेड़ का शव मिला है। मृतक की पहचान गांव के ही धन्नू 52 पिता रंगलू धुर्वे के रूप में की गई है। मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था। इसकी गुमशुदगी आमला थाने में दर्ज की गई थी। मृतक शराब पीने का आदी था। 


आंठवा मामला -8 ने खाया जहर 
1 युवक और 1 नवविवाहिता सहित 8 ने अलग-अलग कारण से खाया जहर  शनिवार रात की घटना, आठों भर्ती, 2 की हालत गंभीर, भोपाल रैफर 
बैतूल। जहर खाने से अस्पताल में भर्ती लोग। 

जिले में शनिवार रात अलग-अलग जगहाें पर 8 लोगों ने जहर खा लिया। इसमें 3 महिलाएं और 5 युवक शामिल हैं। इसमें से दो युवक की हालत गंभीर होने पर भोपाल रैफर कर किया है। जहर खाने वाले रामदास पिता सीताराम (26) निवासी गोरेगांव और रवीन्द्र पिता मुन्नीलाल (29) निवासी गेहूंबारसा की हालत गंभीर हाेने पर रात में भाेपाल रैफर कर दिया। 6 का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मर्दवानी गांव निवासी गुड्डन कमले ने रात में पति से हुए घरेलू विवाद के कारण और शंकर, रवींद्र व रामदास ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया है। 

1- घर वाले दूसरी जगह शादी करना चाह रहे हैं 
रानीडाेंगरी निवासी मुकेश पिता सुखदेव शिवने (22) ने बताया वह एक लड़की से प्रेम करता था। लेकिन घर वाले उस लड़की से शादी के लिए राजी नहीं हो रहे हैं। मैं इकलौता हूं, इसलिए घर वाले दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं। इस कारण चूहामार खा लिया था। 
2- मायके में छोटे भाई के पास रहना चाहती हूं 
चिखलीमाल निवासी रामकला पिता राकेश धुर्वे (19) ने बताया 3 माह पहले शादी हुई है। इसके बाद रक्षाबंधन के दो दिन पहले पति के साथ मायके आई। क्योंकि मेरा एक छोटा भाई है। उसकी देखभाल के लिए उसके पास मायके में ही रहना चाहती हूं। इसीलिए पति के साथ मायके में रह रही थी। सास फोन कर ससुराल बुला रही थी। मैं वहां जाना नहीं चाहती, इसीलिए जहर खा लिया था। 
3- भाई उधार के रुपए वापस नहीं कर रहा 
डाेडावानी निवासी खेमा बाई पति दिनेश यादव ने बताया 10 साल पहले पति के निधन के बाद से ही मायके में रह रही हूं। मजदूरी कर बच्चों का पालन करती हूं। दो माह पहले भाई को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। भाई से उधार के रुपए वापस मांगे तो भाई - भाभी ने देने से इनकार कर मारपीट की। इसीलिए जहर खा लिया। 
4- दो साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई 
सेहरा गांव के धुंदू बारस्कर के पिता रामू बारस्कर ने बताया धुंदू बहुत शराब पीता है। इस आदत के कारण दो साल से धुंदू की पत्नी मायके में रह रही है। रात में शराब पीकर धुंदू ने कीटनाशक पी लिया। 

अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हतनापुर में महिलाओं ने शराब बेचने व पीने वालों के घरों पर बनाया नीला निशान*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
 समझाइश का असर नहीं होने पर महिलाओं ने घरों को किया चिन्हित   

मुलताई। हतनापुर में अवैध शराब बेचने और पीने वालों के घरों पर आकृति बनाती हुईं महिलाएं। 

ग्राम हतनापुर में आपको जिस घर की दीवार पर नीले रंग से बनी गोल आकृति दिखाई दे तो समझ जाओ उस घर में अवैध शराब बेचने या शराब पीने वाला रहता है। महिलाएं गांव में शराब बेचने वालों और शराब पीकर उपद्रव मचाने वालों के घरों पर आकृति बनाती हैं। दीवार पर गोल आकृति देखकर गांव के साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी शराब बेचने और पीने वालों का पता चल जाता है। 

महिलाओं का कहना है दीवार पर से आकृति तभी साफ होगी जब घर का सदस्य शराब बेचना और पीना बंद कर देगा। गांव के एक दर्जन से अधिक घरों पर आकृति बन चुकी हैं। इस कार्य में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली महिलाएं सरपंच कोमल परिहार भी पूरा सहयोग कर रही हैं। महिलाओं का कहना है गांव में अवैध शराब बिक्री से शराब पीने वालों की संख्या बढ़ रही है। जिससे गांव में विवाद के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अवैध शराब बेचने और पीने वालों को शर्म आए इसके लिए दीवारों पर आकृति बना रहे हैं। 
समझाइश के बाद सुधार नहीं होने पर बनाते हैं निशान 
गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली कल्पना परिहार और सरपंच कोमल परिहार ने बताया गांव को नशा मुक्त करने के लिए गांव की महिलाएं लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए महिलाओं ने संगठन भी बनाया है। अवैध शराब बेचने वालों और शराब पीने वालों को पहले समझाइश दी जाती है। शांता बाई बारंगे, सकुन गाडरे, कला बाई परिहार, अंबिका परिहार आदि ने बताया अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए महिलाओं ने संगठित होकर रात में गश्त भी की थी। गश्त के चलते अवैध शराब बेचने वाले चोरी छिपे शराब बेचने लगे हैं। ऐसे लोगों को उजागर करने के लिए दीवारों पर आकृति बना रहे हैं। 
शराब पकड़कर करती हैं पुलिस व आबकारी के हवाले 
गांव में अवैध शराब बेचने वालों की महिलाएं लगातार पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना देती है। अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर महिलाएं पहुंचकर शराब पकड़ती हैं। हाल ही में महिलाओं ने गांव में शराब पकड़कर आबकारी विभाग को जानकारी दी। सूचना पर आबकारी निरीक्षक गौरव पांडेय टीम के साथ गांव पहुंचे। गौरव पांडेय ने बताया अवैध शराब बेचने वाले दिलीप पिपरदे के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
महिलाओं को दे रहे हर संभव सहयोग 
आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया हतनापुर की महिलाएं अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। महिलाओं के इस अभियान को विभाग भी भरपूर सहयोग कर रहा है। समय-समय पर गांव पहुंचकर अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश भी दी जाती है। 
अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, केस दर्ज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

बैतूल| चिचोली थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने घर में घुसकर महिला छेड़छाड़ की। महिला ने थाने में आरोपी पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार महिला के घर में घुसकर अर्जुन परते निवासी गोनीघाट ने झूमाझटकी कर कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर आरोपी युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। 

अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*रास्ते में डायल 100 काे राेककर सैनिक के साथ की झूमाझटकी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बोरदेही 

बोरदेही थाना की डायल 100 के सैनिक के साथ ग्रामीण ने विवाद कर झूमाझटकी की। सैनिक प्रकाश झरबड़े ने बताया दहेलवाड़ा में विवाद की सूचना मिलने पर डायल 100 लेकर जा रहे थे। गांव के पास दहेलवाड़ा निवासी राजेश कचाहे मिला। राजेश ने डायल 100 को रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर राजेश ने झूमाझटकी करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने राजेश कचाहे के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। 

 अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मोबाइल चोरी की बात पर 2 ग्रामीणों ने नाबालिग और उसके पिता काे पीटा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 

ग्राम छिंदी में मोबाइल चोरी की बात पर दो ग्रामीणों ने नाबालिग बालक और उसके पिता की पिटाई कर दी। गुड्डू टटेरे ने बताया मोबाइल चोरी की बात को लेकर रूपसिंग रघुवंशी और कैलाश रघुवंशी ने रास्ता रोका और घर ले जाकर विवाद किया।  विवाद के दौरान पेट पर मारा। इस दौरान उसके 12 वर्षीय पुत्र के साथ भी दोनों ने मारपीट की। पुलिस ने रूपसिंग और कैलाश के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 

 अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*दिग्विजय सिंह का पुतला जलाने पर बजरंगियों और टीआई में हुआ विवाद*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 

सड़क पर जाम लगने पर टीआई और बजरंग दल के कार्यकर्ताओंं में हुई बहस  


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल पर आपत्तिजनक बयान से नाराज बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बस स्टैंड के पास सड़क पर पुतला फूंका। सड़क के बीच पुतला दहन से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस बात पर टीआई मनोज सिंह और बजरंग दल के कार्यकर्ताओंं के बीच जमकर बहस हुई। 

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने फव्वारा चौक से दिग्विजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। बस स्टैंड के सामने बीच सड़क पर पुतला रखकर आग लगा दी। जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर टीआई मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से सड़क पर जल रहे पुतले को हटवाया। टीआई ने बिना सूचना के बीच सड़क पर पुतला जलाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस बात पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा दिग्विजय सिंह आए दिन हिंदू संगठनों के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बजरंग दल पर आईएसआई से रुपए लेने का झूठा आरोप लगाया है। दिग्विजय को गिरफ्तार किया जाए। ऐसे व्यक्ति का पुतला दहन करने की पूर्व में सूचना नहीं देंगे। इसके बाद बजरंग दल के महेंद्र साहू, कृष्णा पवार, गगन साहू, मोनित बोबड़े, चेतनसिंग, उदय जोशी ऋषि साहू, उपेंद्र पाठक सहित नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन देकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 

अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*धर्म/ताप्ती सरोवर में गौर विसर्जन के साथ महिलाओं ने पूजन सामग्री बाहर निकाली*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 

मुलताई। गौर विसर्जन के साथ महिलाओं ने सरोवर से निकाला कचरा। 

नगर में सोमवार को ताप्ती सरोवर और छोटे तालाब पर पहुंचकर महिलाओं ने गौर विसर्जन किया। गौर विसर्जन के साथ महिलाओं ने ताप्ती सरोवर को साफ रखने और सवारने का संकल्प भी लिया। सुबह से दोपहर तक ताप्ती सरोवर और छोटे तालाब के घाट पर महिलाओं की भीड़ लगी रही।  सुबह 6 बजे से गौर विसर्जन के लिए महिलाओं को पहुंचना शुरू हो गया था। ताप्ती सरोवर के जल को साफ रखने के लिए अधिकांश महिलाओं ने छोटे तालाब में गौर विसर्जन किया। जिससे छोटे तालाब पर भी नगर पालिका ने गौर विसर्जन के लिए व्यवस्था की थी। महिलाओं ने गौर विसर्जन कर भोलेनाथ की आरती उतारी। पति की लंबी उम्र की कामना कर मंदिरों में माथा टेका। ताप्ती सरोवर में गौर विसर्जन के बाद महिलाओं ने सरोवर से केले के पत्ते, फूल, बेल पत्ती को बाहर भी निकाला।  

अन्य खबरें 3 सितम्बर -नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -


विशेष सुचना- ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चॅनेल भी है जिससे आपको मिलती रहेंगी जिले की हर खबर की वीडियो न्यूज़- अभी सब्सक्राइब करें-
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर, चॅनेल पर जाकर  SUBSCRIBE  का बटन दबाएं साथ ही बेल आइकॉन भी दबाएं 😊😊⌚   

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें