ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल
सारनी हाॅस्पिटल कॉलोनी में तार टूटकर आवास पर गिरा, फैला करंट, युवक घायल
नहीं पहुंचा बिजली अमला, श्रमिक नेता ने सब स्टेशन जाकर बंद किया स्विच
सारणी
पाथाखेड़ा की हॉस्पिटल कॉलोनी में सोमवार सुबह डब्ल्यूसीएल की बिजली लाइन का एक तार टूटकर आवास पर गिर गया। इससे आंगन में आग लग गई और करंट कॉलोनी के कई घरों में फैल गया। इस दौरान एक युवक को करंट भी लग गया। घटना की सूचना देने के बाद भी जब बिजली अमला नहीं पहुंचा तो श्रमिक नेता ने खुद सब स्टेशन जाकर कनेक्शन बंद किया।
हास्पिटल कॉलोनी के माइन क्वाटर में रहने वाले श्रमिक नेता धनराज देशमुख के आवास पर पास से गुजरी डब्ल्यूसीएल की मेन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तेज चिंगारी के कारण यहां रखे कपड़े जल गए। कपड़े सुखाने के तार में भी करंट आ गया। धनराज देशमुख ने बताया आग बुझाने का वे प्रयास कर रहे थे इसी दौरान भीतर नहाने गया उनका बेटा हिमांशु गेट की चटकनी खोलते ही करंट लगने से गिर गया। जोरदार झटका लगने से उसके शरीर में कंपकपी आ गई। बाद में बांस के सहारे उसने गेट खोला और बाहर आया। एक बुजुर्ग भी करंट की चपेट में आया। इस मामले की सूचना उन्होंने बिजली विभाग को दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। गुस्से में देशमुख खुद ही सब स्टेशन पहुंचे और स्विच आफ किया। घटना के पांच मिनट पहले ही केंद्रीय विद्यालय जाने वाले बच्चे बस में सवार हुए थे। यदि इससे पहले तार गिरता तो बड़ा हादसा होता।
पोस्ट मानसून मेंटेनेंस के दौरान शहर में आज पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
बैतूल।बिजली कंपनी मंगलवार को पोस्ट मानसून मेंटेनेंस के दौरान शहर के एक हिस्से में बिजली सप्लाई बंद रखेगी। बिजली कंपनी के एई शहर राहुल ठाकरे ने बताया कि मंगलवार को 11 केवी टाऊन- 2 फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान लिंक रोड, बारस्कर कॉलोनी, सुभद्रा हॉस्पिटल, महावीर वार्ड, एलएफएस स्कूल क्षेत्र, कारगिल चौक, सब्जी बाजार क्षेत्र सदर, मुल्ला पेट्रोल पंप, कंपनी गार्डन क्षेत्र, नेहरू पार्क क्षेत्र समेत अन्य हिस्सों में बिजली कंपनी मंगलवार को मेंटेनेंस के दौरान शहर के एक हिस्से में बिजली सप्लाई बंद रखेगी।
पॉलीथिन नष्ट करने के लिए दुकानदारों को 2 अक्टूबर तक दी जाएगी सलाह
बैतूल| नगरपालिका 2 अक्टूबर से अमानक पॉलीथिन नष्ट करने का अभियान चलाएगी। इसके पहले एक सप्ताह तक नपा दुकानदारों को बाजार में जाकर समझाइश देगी कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें। 50 माइक्रॉन से कम की पॉलीथिन अमानक होती है यह पॉलीथिन वातावरण में फेंके जाने पर नष्ट नहीं होती है। यह लंबे समय तक वातावरण में रहती है। इस कारण इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। एक सप्ताह के बाद नपा दुकानों में जांच का अभियान चलाएगी। यदि अमानक पॉलीथिन पाई जाती है तो उसे नष्ट करवाया जाएगा। सेनेटरी इंस्पेक्टर नपा संतोष धानेलिया ने बताया कि 2 अक्टूबर तक बाजार में जाकर दुकानदारों को सलाह दी जाएगी कि वे पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें।
सड़कों पर मवेशियों का जमघट, मुश्किल हुआ पैदल चलना
आमला
नगर में जहां-तहां लगा आवारा मवेशियों का जमघट आम लाेगाें के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। आलम ये है कि जहां लोगों का पैदल चलना और घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारियों सहित स्थानीय संगठन भी नगर पालिका के अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इससे नागरिकों में नाराजगी है।
दिन और रात में आवारा मवेशी सड़काें पर बैठते हैं। दरअसल पशु मालिक लापरवाही करते हुए मवेशियों काे घर पर नहीं बांधते। बल्कि उन्हें आवारा छोड़ देते हैं। इससे यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बस स्टैंड, जनपद चाैक, मेन मार्केट, बोड़खी रोड, पंखा चाैक सहित अन्य स्थानों पर इन मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बढ़ता जा रहा है।
अामला। बस स्टैंड पर रास्ता रोककर बैठे आवारा मवेशी।
मुनादी का भी नहीं हुअा असरनगर पालिका लंबे समय से कचरा गाड़ियाें पर लगे लाउड स्पीकर से पशु मालिकों चेतावनी दे रहा है, लेकिन ये सारी चेतावनियां बेअसर साबित हो रही हैं। मालिकों द्वारा मवेशियों काे घरों पर नहीं बांधा जा रहा है। इससे ये परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है। नागरिक राकेश मिश्रा, यशवंत चढ़ाेकार, भगवानदास छतवानी, लंकेश मोरले सहित अन्य ने नगर पालिका के अधिकारियों से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आवारा कुत्तों से डरते हैं नपा के कर्मचारीरेलवे के अधिकारी नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखकर बता चुके है कि रात के समय ड्यूटी पर पहुंचने वाले कर्मचारियों पर कुत्ते भौंकते हैं। कई बार कर्मचारियों पर लपक भी जाते हैं। स्टीट लाइट यदि बंद हो या फिर कम हो, तब कर्मचारियों के लिए घर से स्टेशन तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इस कारण रेलवे का काम प्रभावित होने का अंदेशा है।
मवेशियों काे पकड़कर गाेशाला भेजने की तैयारी है नपा मवेशी मालिकाें काे लगातार चेता रही है। लेकिन मवेशी मालिक ध्यान नहीं दे रहे हैं। नपा अभियान चलाकर पशुओं को गाेशाला भेजने की प्लानिंग कर रही है। -एचआर खाडे, सीएमओ
रात में घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी
शाहपुर | एनएच -69 पर स्थित नीमपानी गांव में एक घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली को अज्ञात चोर रविवार की देर रात चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी महेश प्रजापति की ट्रैक्टर-ट्राॅली नीमपानी में रिश्तेदार के घर के सामने खड़ी थी। रविवार की रात अज्ञात चोर ट्रैक्टर-ट्राॅली को चुरा ले गए। टीआई दीपक पाराशर ने बताया कि महेश की सूचना पर चोरी का मामला कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
जब्त की पाॅलीथिन, चार दुकानदारों पर लगाया 100-100 रुपए जुर्माना
आठनेर। नगर काे प्लास्टिक मुक्त बनाने नगर परिषद ने चलाया अभियान प्लास्टिक मुक्त शहर एवं स्वच्छ शहर बनाने के लिए सोमवार काे नगर परिषद सीएमओ एवं तहसीलदार ने संयुक्त अभियान चलाया। अधिकारियों ने शहर के मार्केट में घूम कर दुकानों से पॉलीथिन जब्त करने के साथ चार दुकानदारों पर 100-100 रुपए का जुर्माना भी किया। इस अवसर पर दुकानदारों को समझाइश देकर कहा कि शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सहयोग प्रदान करें और दुकानों में प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल न करें। नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर परिषद एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी अभियान में सहयोग प्रदान किया। महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी शहर में भ्रमण कर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी। डेंगू के लिए चलाया अभियान नगर परिषद द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया, जिसमें गंदगी को हटाने के लिए कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया। स्वच्छता प्रभारी विनोद पिपरोले ने बताया डेंगू के बचाव के लिए भी अभियान चल रहा है। जिसमें तहसीलदार श्रीमती अनिता भोयरे, सीएमओ शेख अख्तर, गफ्फार काजी, कोमल सोलंकी, राजू पिपरोले, बाबूराव बर्डे सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।
पेट्राेल के टैंकर ने ईंट से भरी ट्राॅली काे पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर घायल
खेड़ीसावलीगढ़ | इंदौर नेशनल हाइवे- 59 पर ग्राम देवगांव के समीप एक पुलिया पर ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को पेट्रोल टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर चालक को चोटें आई हैं। बताया जाता है कि टक्कर बेहद जाेरदार थी, लेकिन यह टक्कर पीछे हाेने से अधिक नुकसान नहीं हुअा।
हाईवे पर पेड़ गिरने से लगा एक घंटा जाम
चिचोली | इंदाैर नेशनल हाईवे से 10 किमी दूर आलमपुर-चूनाहजूरी जोड़ के बीच एक पेड़ गिर गया। इस कारण हाईवे करीब 1 घंटे तक बंद रहा। इससे दोनों तरफ वाहनाें की लंबी कतार लग गई।
सारणी BMS की हड़ताल
कोयला उद्योग में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की पांच दिनी हड़ताल के पहले दिन 70 फीसदी से ज्यादा काेयला उत्पादन प्रभावित हुआ। बीएमएस पदाधिकारियों ने विरोध के बाद खदानों में काम नहीं होने दिया। रीजनल वर्कशॉप, सीजीएम आॅफिस में जरूर लोग पहुंचे। जबकि सेकंड टाइम में तो अधिकतर माइनों और इकाइयों में कामगार ही नहीं पहुंचे। मंगलवार को अब मेगा हड़ताल होगी। बीएमएस की हड़ताल जारी रहेगी जबकि शेष पांचों यूनियनें और हड़ताल पर रहेंगी।
बीएमएस की हड़ताल के पहले दिन मिला-जुला असर दिखाई दिया। सारनी, शोभापुर, छतरपुर 1, छतरपुर 2, तवा 1 और तवा 2 खदानों में काम तकरीबन पूरी तरह से प्रभावित रहा। खदानों पर चक्काजाम करने के लिए बीएमएस के पदाधिकारी गेट पर खड़े हाे गए अाैर कर्मचारियों को भीतर नहीं जाने दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध कर खदानों में काम पर गए, लेकिन उत्पादन खासा प्रभावित रहा।
पहले दिन खदानों में 70% ठप रहा कोयला उत्पादनमेगा हड़ताल आज : पांचों यूनियन खदानों पर करेंगी चक्काजामसारनी। खदान में घुसने वाले लोगों के वाहन के सामने इस तरह पदाधिकारी लेट गए।
पांच दिन में सरकार नहीं मानी ताे उग्र अांदाेलन करेंगेअध्यक्ष प्रकाश राव ने बताया केंद्र सरकार कोल इंडिया एवं कोल इंडिया पर आधारित व्यवसाय को प्रभावित करने में लगी है। इससे कामगारों की सुरक्षा और जॉब सिक्युरिटी पर खतरा है। सामाजिक सुरक्षा एवं वेल्फेयर के सारे अधिकार प्रभावित होंगे। महामंत्री बिजेंद्र सिंह ने कहा पांच दिनों में यदि सरकार नहीं मानती है तो बीएमएस और उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मालवीय, सुदामा सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर, डीके भादे, नरेंद्र मिश्रा, लाल सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, सुग्रीव झड़बड़े, संजय सिंह, भाउराव भालेकर, प्रमोद सिंह, रणधीर सिंह, पीडी तिलारे, बीएल विश्वकर्मा, ओमकार शुक्ला, विजय मिश्रा लक्ष्मीनारायण रायपुरे, शेषराव बिंजवे, बीएल परिहार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
संयुक्त मोर्चा की हड़ताल आज, पूरी तरह ठप रहेगा उत्पादनबीएमएस की 5 दिनी हड़ताल 27 सितंबर तक जारी रहेगी। इस बीच मंगलवार को संयुक्त मोर्चा यानी इंटक, एटक, एचएमएस और सीटू ने भी हड़ताल का ऐलान किया। यह हड़ताल मंगलवार सुबह 8 बजे से होगी। हड़ताल से उत्पादन पूरी तरह से ठप होने के आसार हैं। इसे लेकर प्रबंधन चिंतित है। कोयले का डिस्पैच रुकने के कारण दिक्कतें बढ़ सकती है। यदि पूरी तरह उत्पादन ठप हुआ तो प्लांट को कम मात्रा में कोयला मिलेगा। हालांकि इकाइयां बंद होने के कारण ज्यादा दिक्कतें तो नहीं है, लेकिन परेशानी खड़ी हो सकती है।
खदान के गेट पर वाहनों के सामने लेटे नेता, किया चक्काजामविरोध के दौरान कुछ खदानों पर लोग वाहन लेकर भीतर घुसने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पदाधिकारियों ने गेट पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने खदानों के भीतर किसी को भी नहीं जाने दिया। हालांकि पुलिस ने इस तरह से लेटने वाले लोगों को उठाने का प्रयास भी किया। विरोध की स्थिति ना बने इसलिए लोगों के बीच आखिर में आपसी सामंजस्य बना। फिर भी खदानों में किसी को नहीं घुसने दिया।
मरही माता मंदिर के पास समिति के सदस्यों ने सफाई की मांग की
मुलताई| मासोद रोड पर स्थित मरही माता मंदिर के आसपास सफाई नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को मरही माता मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर के आसपास सफाई करने और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को आवेदन दिया। समिति के भीवजी पवार, शिव कुमार माहोरे, मनोज साबले सहित अन्य ने एसडीएम सीएल चनाप को बताया नवरात्र में मरही माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |