ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बस पलटने से ड्राइवर की मौत,13 घायल,7 की हालत नाजुक
आज सुबह 6 बजे इंदौर से नागपुर जा रही रॉयल स्टार बस बैतूल के समीप अनियन्त्रित होकर पलट जाने से ड्राइवर की गंभीर हालत में कुछ देर पहले ही मौत हो गई जबकी 12 यात्री घायल है उनमें से 2 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी को बैतूल अस्पताल में भर्ती किया गया है।ड्राइवर का नाम सैयद रियाजुद्दीन बताया जा रहा है। यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल स्टार ट्रेवल्स एजेंसी की बस सुबह बैतुल पहुंची थी। यह बस के चालक को नींद आने के बाद उसने 55 वर्षीय सैयद रियाजुद्दीन नामक बस चालक को स्टेयरिंग पर बैठ दिया। यह ट्रेवल्स एजेंसी की लापरवाही देखने को मिली। बताया जा रहा है कि,सैयद पहले से ही बीमार थे इसके बावजूद इन्हें बस पर भेज दिया गया। जैसे ही बस पलटी, बीमार सैयद को चोट आने के बावजूद उन्होंने अपने आप को सम्हाल और सभी यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया पर उपचार के दौरान चालक सैयद की मौत हो गयी।
वीडियो
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |