Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

*आज के प्रमुख समाचार- "शाम के बुलेटिन" 1 अक्टूबर 2019*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल 


शांति समिति की बैठक 02 अक्टूबर को
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
दशहरा पर्व के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 02 अक्टूबर बुधवार को सायं 5 बजे से नवीन संयुक्त कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।  
समाचार क्रमाक/01/1601/10/2019

सेना की भर्ती रैली 7 से 16 नवम्बर तक भोपाल में
जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को  मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
22 अक्टूबर तक ऑनलाइन होंगे आवेदन
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
सेना में भर्ती के लिये भोपाल के लाल परेड मैदान में 7 से 16 नवम्बर तक भर्ती रैली की जायेगी। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोल्जर सामान्य, टेक्निकल, नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमेन, सोल्जर फार्मा आदि पदों के लिये भर्ती की जाएगी।
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक को WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। रिक्त पदों की संख्या, शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण 9 से 15 सितम्बर के साप्ताहिक रोजगार और निर्माण, भोपाल में प्रकाशित है। कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बताया कि जिले से इस भर्ती में जाने के इच्छुक चिन्हित उम्मीदवारों को नि:शुल्क भर्ती की तैयारियों संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जिले के क्लस्टर प्रभारी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्लस्टर में ऐसे युवकों को चिन्हित करें, जो सेना भर्ती के लिए इच्छुक हैं एवं पात्रता रखते हों। ऐसे युवकों को यथासमय आवेदन करने एवं भर्ती की आवश्यक तैयारियों के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों के लिए हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिले के युवा ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।
केवल सोल्जर फार्मा पद के लिए विदिशा, हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी , गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर और सागर जिले के आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे।
समाचार क्रमाक/02/1602/10/2019

खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल 04 अक्टूबर को बैतूल आएंगे
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
प्रदेश के खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल 04 अक्टूबर शुक्रवार को बैतूल आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री जायसवाल 04 अक्टूबर शुक्रवार को प्रात: 08.50 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं पूर्वान्ह 11 बजे सहस्त्रबाहु मूर्ति स्थापना, गंज चौक के नामकरण कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री जायसवाल सायं 6 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे एवं सायं 7.50 बजे बैतूल से प्रस्थान करेंगे।
समाचार क्रमाक/03/1603/10/2019

गुणवत्ता नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सघन अभियान चलाया जाएगा। रबी 2019-20 में जिले के कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि प्राप्त हो, इस हेतु जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित किया गया है। सहायक संचालक कृषि कार्यालयीन श्री चेतन मातिखाए को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षण दल में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयीन श्री एमके तायवाड़े, कृषि विकास अधिकारी कार्यालयीन श्री यूएस राठौर एवं संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी को निरीक्षक बनाया गया है।
उक्त दल सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के विके्रताओं के प्रतिष्ठानों का भौतिक सत्यापन कर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के साथ उपलब्ध स्कंध के नमूने लेकर विश्लेषण हेतु भेजेंगे एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमाक/05/1605/10/2019

फिट इंडिया प्लॉगिंग रन (दौड़) 02 अक्टूबर को हरदू में
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया प्लॉगिंग रन (दौड़) 02 अक्टूबर को विकासखण्ड चिचोली के ग्राम हरदू में आयोजित की जाएगी। जिसमें महाविद्यालयीन, एनसीसी/एनएसएस के छात्र-छात्राएं, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शासकीय/अशासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी शामिल होंगे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि फिट इंडिया प्लॉगिंग रन (दौड़) ग्राम हरदू के सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल हरदू में समाप्त होगी।
समाचार क्रमाक/06/1606/10/2019

02 अक्टूबर को हरदू में सद्भावना शिविर का आयोजन
बैतूल, 01 अक्टूबर  2019
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विकासखण्ड चिचोली के ग्राम हरदू की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हरदू में प्रात: 11 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में अनुसूचित जाति वर्ग के विकास संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सहभोज भी आयोजित किया जाएगा।
समाचार क्रमाक/07/1607/10/2019

गांधी जयंती के अवसर पर संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला-निबंध प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज के सभाकक्ष में संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला-निबंध प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होंगे। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ भी उपलब्ध रहेगी।
समाचार क्रमाक/08/1608/10/2019

वृद्ध महोत्सव एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमर नाथ के मार्गदर्शन में विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति, मातोश्री वृद्धजन सेवाग्राम उड़दन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में वृद्ध महोत्सव एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार मंडलोई सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पैरालीगल वालिंटियर्स एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
शिविर में अपर न्यायाधीश श्री मंडलोई द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर को विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति उड़दन बैतूल के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार विष्ट ने भी संबोधित किया। विधिक साक्षरता शिविर में पैरालीगल वालिंटियर्स श्री बलदेव आर्य, श्री अमित सक्सेना, श्रीमती शिखा भौंरासे एवं सुश्री बाली काले उपस्थित रहीं।
समाचार क्रमाक/09/1609/10/2019

चिचोली में 03 अक्टूबर को विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिले के चिचोली के मालीपुरा में 03 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से विद्युत समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
समाचार क्रमाक/10/1610/10/2019



वनमित्र सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
मय-सीमा में कार्य पूर्ण हों- कलेक्टर
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी की उपस्थिति में मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में वनमित्र सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन हेतु पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सहायक  आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन भी मौजूद थीं।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बताया गया कि निरस्त वनाधिकार दावों के पुन: परीक्षण हेतु वनमित्र सॉफ्टवेयर 02 अक्टूबर से लांच हो रहा है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत सचिव को 15 हजार रूपए की राशि टेबलेट क्रय हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। अत: समय-सीमा में ग्राम वनाधिकार समितियों का वन मित्र सॉफ्टवेयर में पंजीयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान बताया गया कि 18 अक्टूबर से निरस्त दावेदारों का ऑनलाइन पंजीयन करवाकर उनसे ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित किया जाए। निरस्त वनाधिकार दावेदारों द्वारा किया जाने वाला यह आवेदन कियोस्क द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क होगा।
बैठक में कलेक्टर ने उपरोक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए।
समाचार क्रमाक/11/1611/10/2019

चिचोली में खण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अक्टूबर मंगलवार को खण्ड स्तरीय जनसुनवाई प्रात: 11 बजे से जनपद पंचायत चिचोली परिसर में आयोजित की गई, जहां कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आमजन से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। जो आवेदन तत्काल निराकरण योग्य नहीं थे, उनके निराकरण हेतु समय-सीमा प्रदान की गई।
समाचार क्रमाक/12/1612/10/2019

समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वच्छता दौड़ का आयोजन दो अक्टूबर को
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिले के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर समुदाय की सहभागिता से स्वच्छता दौड़ आयोजित की जाएगी। स्वच्छता दौड़ के दौरान घर एवं ऑफिस से सामान्य कचरा, प्लास्टिक कचरा आदि एकत्रित किया जाकर स्वच्छता के संदेशों का प्रसारण किया जायेगा।
समाचार क्रमाक/13/1613/10/2019

विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 अक्टूबर को विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि रक्तदान महादान है, 18 वर्ष से 59 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति जिसका हीमोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत एवं वजन 49 किलोग्राम हो वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान का महत्व सामान्य जीवन में तब अनुभव होता है, जब परिजनों को इसकी आवश्यकता होती है। रक्तदान जीवन में किया जाने वाला वह पुण्य कार्य है जो न केवल हमारा यह जीवन बल्कि अगला जीवन भी पुनीत बनाता है। बिना किसी आर्थिक लाभ के रक्तदान करने के लिये आगे आने से कई मासूम लोगों की जान बचाई जा सकती है।
पैथालॉजिस्ट डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि जीवित रहने के लिये सबसे ज्यादा आवश्यक रक्त अर्थात खून को किसी भी लेबोरेटरी में आज तक नहीं बनाया जा सका है। खून की कमी को रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। विभिन्न रोगों जैसे एचआईव्ही, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, सिफलिस एवं दुर्घटना के कारण होने वाली सर्जरी कैंसर आदि के उपचार में खून की अत्यंत आवश्यकता होती है। यह कार्य रक्तदान द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।
रक्तकोष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है और अच्छी बात यह है कि अपने रक्त की इस मात्रा में से साल में कम से कम 4 बार बिना किसी नुकसान के रक्तदान किया जा सकता है। एक नियमित रक्तदाता 3 माह बाद फिर से अपना अगला रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।
कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा उपस्थित जनसमूह एवं प्रशिक्षणरत नर्सिंग छात्राओं को स्वयं रक्तदान करने एवं परिजनों तथा समाज के अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत एवं अन्य चिकित्सालय स्टॉफ  भी उपस्थित रहा।
समाचार क्रमाक/14/1614/10/2019

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बैतूल, 01 अक्टूबर 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 01 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहायक कलेक्टर सुश्री हरसिमरन प्रीत कौर की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए सुश्री हरसिमरन प्रीत कौर ने कहा कि कोई भी समाज कितना बेहतर है यह केवल इस बात से पता चलता है कि उस समाज में बुजुर्गों की कैसी स्थिति है, बुजुर्गों का किस प्रकार ख्याल रखा जाता है। बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखना हम सबका अपना नैतिक दायित्व है। बुजुर्गों को इस उम्र में अपनी सेहत का भरपूर ख्याल स्वयं भी रखना चाहिये। आवश्यकतानुसार चलना-फिरना एवं भरपूर मात्रा में पानी पीना स्वस्थ रहने में सहायक है। परिवार बुजुर्गो को भावनात्मक स्नेह और अपनत्व प्रदान करता है। बुजुर्गों को भी अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है। बुजुर्गों से अपेक्षा है कि वे सकारात्मक बनें, क्योंकि परिवार का कोई विकल्प नहीं होता। धैर्य से पारिवारिक जीवन में अनुकूलन स्थापित करने का प्रयास करना चाहिये। बुजुर्गों का अनुभव और प्यार इस समाज की धरोहर है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि वृद्धावस्था में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें ताकि इस दौर की प्रमुख बीमारियों जैसे रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक तनाव, हृदय रोग, घुटनों मेेे दर्द आदि पर नियंत्रण पाया जा सके। अपनी नियमित दिनचर्या बनायें किसी पर निर्भर न रहें, आज के समाज में सब की अलग अलग जिम्मेदारियां हैं, उन्हें उनका निर्वहन करने दें। किसी पर बोझ न बने, प्रतिदिन नियमित व्यायाम एवं योग करें। समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करायें, शरीर का स्वयं ध्यान रखें, जीवन के अस्तकाल को भी अन्य कालों की तरह गौरवशाली रूप से जियें।
पैथालाजिस्ट डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि जिला अस्पताल में बुजुर्गों हेतु प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को विशेष व्यवस्था की गई है। कमरा न. 8 में बुजुर्गों के परीक्षण हेतु विशेष व्यवस्था निर्धारित है। वृद्धजन आकर इस विशेष व्यवस्था का लाभ लें एवं परीक्षण हेतु अनावश्यक परेशान न हों। प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि घर पर शांतिपूर्वक समय बिताना बुजुर्गों के लिये अत्यंत आवश्यक है। जिम्मेदारियों के निर्वहन के बाद खुशहाल जीवन जीना प्रत्येक बुजुर्ग का अधिकार है। धरती पर बुजुर्ग ही भगवान है और बुजुर्गों की सेवा ही भगवान की सेवा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैतूल श्री आरकेएस चौहान ने कहा कि माता-पिता में ही ईश्वर बसते हैं। माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं उनके आशीर्वाद से व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर 50 वृद्धजनों को छड़ी भेंट की गई। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वृद्धजनों का शॉल एवं श्रीफल से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। कलापथक दल द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव द्वारा बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत के साथ-साथ अन्य चिकित्सालयीन स्टॉफ  उपस्थित रहा।



100 फीट की ऊंचाई पर शान से लहराया तिरंगा, सांसद डीडी उइके ने किया ध्वजारोहण

बैतूल। पिछले एक माह के इंतजार के बाद आखिर आज बैतूल रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज का लोकार्पण कर दिया गया। सांसद डीडी उइके एवं नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य द्वारा सुबह 11.30 बजे एक कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस पाटिल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बीएस नाथ, बैतूल स्टेशन वाणिज्य प्रबंधक जीएस पंथ, स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल, अशोक कटारे समेत रेलवे का सुरक्षा स्टाफ एवं स्थानीय पुलिस के अधिकारियों समेत समाजसेवी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया।  इस मौके पर सांसद डीडी उइके ने कहा कि यह तिरंगा राष्ट्रवाद और देशप्रेम की भावना जागृत करने के लिए फहराया गया है। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस पाटिल ने बताया कि बैतूल रेलवे स्टेशन परिसर में लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराए जाने की तैयारी लगभग एक माह पहले से की जा रही थी, जहां परिसर में 100 फीट का हाई मास्ट पोल लगाने के साथ-साथ इसके आजू-बाजू आकर्षक चबूतरा भी बनवाया गया है और रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। लगभग 10 लाख रूपए की लागत से किए गए देशभक्ति के कार्य में तिरंगा 365 दिन 24 घंटे स्टेशन परिसर में लहराता नजर आएगा। श्री पाटिल ने बताया कि नागपुर रेल मंडल का यह दूसरी रेलवे स्टेशन है, जहां हाईमॉस्ट पोल पर तिरंगा लहराता नजर आएगा। 

इस मौके पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस पहल पर सांसद डीडी उइके एवं नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य सहित समाजसेवियों ने रेल अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे का यह प्रयास देशभक्ति से ओतप्रोत है। प्रदेश के नहीं बल्कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय तिरंगे का सम्मान इसी तरह होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत  स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल ने रेलवे के सभी अधिकारियों, आमंत्रित अतिथियों, समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल की बेटी ने जीता मिसेस इंडिया का खिताब*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

दिव्या बारंगे 

एक बार फिर साबित हो गया की बैतूल जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।अभी हाल ही में 28 सितम्बर को दिल्ली स्थित वेलकम होटल का सभाग्रह तब तालियों से गुंजा जब दिव्या बारंगे को मिसेस इंडिया अर्थ 2019 के सेकंड रनरअप से नवाज़ा गया वहीं उन्हें एक और पुरुस्कार MRS. Congeniality Mrs. India Earth 2019 का अवार्ड भी मिला  ।इस आशय की जानकारी देते हुए दिव्या के पिता पँजाबराव बारंगे और शंकरलाल पवार अधीवक्ता ने बताया की इस पूरे कार्यक्रम में 26 प्रतियोगी मिसेस शामिल थी उन सभी को पीछे छोड़ते हुए दिव्या ने बैतूल का नाम देश विदेश में रोशन किया।इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर दीवा ADIVA इनोगेशन प्रा ली ने किया था जिसमे बड़ी बड़ी कम्पनियो की भूमिका थी।इसकी होस्ट प्रख्यात अभिनेत्री भाग्यश्री,डायरेक्टर रीतिका विनय यादव,और पूरे प्रोग्राम को होस्ट अमन वर्मा द्वारा किया गया था।दिव्या बारंगे के पिता ने यह भी बताया की 28 सितम्बर को दिनभर अलग अलग 10 राउंड हुए जिसको दिव्या ने सफलतापूर्वक प्रत्येक राउंड को पार कर 10 जजेस का दिल जीत लिया और उसी रात में दिव्या को मिसेस इंडिया अर्थ 2019 घोषित करते ही सभाग्रह तालियों से गुंजायमान हो गया।दिव्या बारंगे की जानकारी देते हुए अधीवक्ता शंकरलाल पवार ने बताया की उनकी माता वंदना और पिता पंजाबराव बारंगे मूल रूप से रोंढा (भड़ुस) के निवासी है वर्तमान में भोपाल में निवासरत है।जबकी विजेता दिव्या  BE कम्प्यूटर साइंस और मास्टर आफ मैनेजमेंट IIT की डिग्रीधारक है|  और वर्तमान में बेंगलुरु की एक नामी कम्पनी की ब्रांड मैनेजर है।दिव्या की इस उपलब्धी पर बैतूल के इष्ट मित्र और परिजनों द्वारा दिव्या ,और उनके माता पिता को बधाई देने का सिलसीला जारी है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल जिला | दो घटनाएं, दो मौत |

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

मोबाइल पर बात करते- करते महिला ने घर की पीछे बाड़ी में लगाई फांसी, मौत
चोपना थाने के विष्णुपुर गांव में रविवार रात 11 बजे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।


थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया मीना पति स्व. सत्यजीत विश्वास (38) ने अपने घर के पीछे बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला अपनी बुजुर्ग सास व दो बच्चों के साथ रहती थी। पति की करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रविवार रात को महिला ने परिवार के साथ खाना खाया और मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकल गई।
घर के पीछे बाड़ी में जाकर सीताफल के पेड़ पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में सोमवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं।


दूसरी घटना 
युवक का शव कुएं में मिला, पिता ने विवाद में हत्या करने की जताई आशंका 
चिचोली 
बोरी गांव के झाम सिंह धुर्वे के घर के पीछे बिना मुंडेर के कुएं में गांव के युवक अमित पिता श्रीराम बर्डे का शव मिला। युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गर्इ। चिचोली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अमित के पिता श्रीराम बर्डे ने बताया कि हम दोनों ने रात में खाना खाया और अमित ने कहा कि मैं दुर्गा जी के पंडाल से आता हूं, लेकिन फिर लौटकर नहीं अाया। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि दुर्गा उत्सव पर डीजे बज रहा था। इसमें कुछ लोगों से उसका विवाद भी हुआ था। शायद इन्हीं में से किसी ने मारकर उसे कुएं मे फेंक दिया, एेसी मेरी आशंका है। सूचना पर एफएसएल की टीम पहुंची। एफएसएल अधिकारी धर्मवीर कपूर अाैर टीम ने जांच पड़ताल की। ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर राजेश अतुलकर ने कहा, युवक को चोट नहीं आई है। दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 
युवक के विवाद हाेने की बात सामने आ  रही है  
कुएं में युवक का शव मिला है। इसमें जांच की जा रही है। युवक के विवाद हाेने की बात सामने अा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हाे सकेगी। मामले में मर्ग कायम कर लिया है। 
आर डी  शर्मा, टीआई , चिचाेली


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सेना की भर्ती रैली 7 से 16 नवम्बर तक भोपाल में जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 01 अक्टूबर 2019

22 अक्टूबर तक ऑनलाइन होंगे आवेदन
सेना में भर्ती के लिये भोपाल के लाल परेड मैदान में 7 से 16 नवम्बर तक भर्ती रैली की जायेगी। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोल्जर सामान्य, टेक्निकल, नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमेन, सोल्जर फार्मा आदि पदों के लिये भर्ती की जाएगी।
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक को WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। रिक्त पदों की संख्या, शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण 9 से 15 सितम्बर के साप्ताहिक रोजगार और निर्माण, भोपाल में प्रकाशित है। कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बताया कि जिले से इस भर्ती में जाने के इच्छुक चिन्हित उम्मीदवारों को नि:शुल्क भर्ती की तैयारियों संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जिले के क्लस्टर प्रभारी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्लस्टर में ऐसे युवकों को चिन्हित करें, जो सेना भर्ती के लिए इच्छुक हैं एवं पात्रता रखते हों। ऐसे युवकों को यथासमय आवेदन करने एवं भर्ती की आवश्यक तैयारियों के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों के लिए हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिले के युवा ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।
केवल सोल्जर फार्मा पद के लिए विदिशा, हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी , गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर और सागर जिले के आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें