Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

*ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की पिटाई। घटना स्थल वीडियो रिपोर्ट*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई 
देहव्यापार होने की सूचना पर यहां जांच करने पहुची मुलताई पुलिस उस समय भौचक्की रह गयी जब मौके पर पब्लिक से घिरे शाहपुर बीएमओ रजनीश शर्मा लोगो की भीड़ में उनसे उलझते पाए गए। पुलिस ने विवाद और सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें मुलताई थाने में बैठाया है।जहां उनके बयान  लिए जा रहे है। हालांकि वे इस समय शाहपुर बीएमओ के पद पर पदस्थ किये गए है और फिलहाल वही ड्यूटी पर भी है।लेकिन उनका इस समय मुलताई में पाया जाना कई विवादों और संदेह को जन्म दे रहा है।
मुलताई पुलिस के मुताबिक फोन पर सूचना मिली थी कि पारेगांव मार्ग पर एक मकान में देह व्यापार हो रहा है।जिस पर डायल हंड्रेड भेजी गई थी।जहां जमा भीड़ बीएमओ रजनीश शर्मा से विवाद कर रही थी जिसके बाद कोई विवाद न बढ़े इसलिए उन्हें थाने लाया गया है।जहां उनके बयान लिए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक आज उनकी मुलताई में कोई पेशी भी नही है। जबकि सीएमएचओ श्री जीसी चौरसिया के मुताबिक वे आज शाहपुर ड्यूटी पर है और उन्होंने कोई छुट्टी भी नही ली है।  श्री शर्मा के बगैर छुट्टी शाहपुर की जगह मुलताई में पाए जाने से एक नया विवाद पैदा हो गया है।वही पुलिस को जिस तरह की शिकायत हुई है।उसने बीएमओ साहब की फजीहत कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
इधर जानकारी के मुताबिक बीएमओ जिस घर मे मिले वहां से उन्हें लोगो ने भागते हुए पकड़ा इस दौरान उनकी लोगो से हाथापाई भी हुई। डॉक्टर रजनीश शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह उनके खिलाफ साजिश है। जिस मित्र के घर वे आये थे उनसे कुछ लोग जवेलेसी रखते है।इस वजह से उनके साथ यह हुआ।उन्होंने उनके साथ हुई अभद्रता की शिकायत की है। इधर पड़ोसी घनश्याम ने भी डॉक्टर पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत की है।
वीडियो

सरकारी कार्यवाही:
बीएमओ शाहपुर द्वारा पदीय कर्तव्यों के अनुसार आचरण न करने से निलंबित किये जाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य आयुक्त को प्रेषित
बैतूल, 11 अक्टूबर 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि बिना कोई सूचना बिना किसी अवकाश के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर 11 अक्टूबर 2019 के लिये खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर डॉ. रजनीश शर्मा को अवैतनिक कर दिया गया है। विभिन्न समाचार माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर शासकीय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आदर्श आचरण के विपरीत व्यवहार करते पाये जाने के समाचार प्राप्त हो रहे है। प्रथम दृष्ट्या इन्हें आधार मानते हुये इनका निलंबन प्रस्ताव स्वास्थ्य आयुक्त को भेजा गया है।


इनका कहना है....
बीएमओ के एक मकान में संदिग्ध अवस्था में मिलने की जानकारी मुझे मिली है। डॉक्टर ने कोई छुट्टी नहीं ली वह ड्यूटी पर थे और वह मुलताई  कैसे  चले गए डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। फिलहाल घटना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है डॉक्टर के खिलाफ उच्च अधिकारी ही कार्यवाही करेंगे
डॉ जीसी  चौरसिया सीएमएचओ बैतूल

मेरे ऊपर जो आरोप लगाये वह गलत है। मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैं अपने एक परिचित के यहां आया था। मुझे एक षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है। मैं मुलताई में पेसी और अन्य काम से आते रहता हूं और मेरा दोस्त है वह मुझे हमेशा घर बुलाते रहता है।

डॉ रजनीश शर्मा बीएमओ शाहपुर   
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें