Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

पीड़िता का बयान। डॉक्टर रजनीश शर्मा ने किया बार बार दुष्कर्म। वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

पारेगांव रोड पर बीते 11 अक्टूबर को एक सूने मकान में युवती के साथ संदेहास्पद परिस्थितियों में पकड़ाए शाहपुर बीएमओ रजनीश शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज इस   प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया। सोमवार को पीडि़ता ने अपने परिजन के साथ पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर बीएमओ डॉ. शर्मा पर उसके साथ धमकाकर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। जबकि डॉ रजनीश शर्मा ने आरोपो को बेबुनियाद बताया है।
Video



पीडि़ता ने सौंपी शिकायत में बताया है कि डॉ. रजनीश शर्मा बीते दो वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। विरोध करने पर डॉ. शर्मा ने मुझे और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि  डॉ. कई बार कॉलेज के पास कार से उसे लेने पहुंचता था और फिर बोरदेही रोड पर कार ले जाकर कार में ही दुष्कर्म करता था। उस दौरान मेरा मोबाइल भी छुड़ाकर अपने पास रख लेता था। पीडि़ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डॉ. रजनीश शर्मा ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया मना करने पर पूर्व में किए गए दुष्कर्म के दौरान बनाए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। जिसके डर से मैं डॉ. शर्मा से मिलने के लिए तैयार हो गई तो डॉ. शर्मा ने मकान स्वामी बबलू वानखेड़े को बस स्टैंड भेजा जहां से बबलू बाइक से उसे लेकर पारेगांव रोड स्थित स्वयं के सूने मकान पर ले गया जहां पूर्व से मौजूद डॉ. शर्मा ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसी दौरान पड़ोसी आ गए तो वह भाग गई। उसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर चंदोराखुर्द निवासी राजेश पवार मिला उसने मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर डॉ. शर्मा और उसके सहयोगी बबलू वानखेड़े पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस को बयान के दौरान दी थी जानकारी
पीडि़ता ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए आवेदन में बताया है कि उसने पुलिस को बयान के दौरान डॉ. रजनीश शर्मा बबलू वानखेड़े और राजेश पंवार के कृृत्य से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा था। लेकिन पुलिस ने केवल राजेश पंवार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया जबकि डॉ. शर्मा और बबलू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इनका कहना
पीडि़ता ने डॉ. शर्मा के खिलाफ शारीरिक शोषण करने से संबंधित लिखित शिकायत सौंपी है। पूर्व में इस मामले में पीडि़ता के पिता की शिकायत पर डॉ. रजनीश शर्मा के खिलाफ धारा 354 घ के तहत केस दर्ज किया था। वहीं राजेश पंवार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया जा चुका है। पीडि़ता द्वारा सोमवार को मिली शिकायत को जांच में लेकर पीडि़ता के धारा 164 के तहत बयान कराने के लिए नयायालय में भेजा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनोजसिंह टीआई मुलताई

जांच में सब कुछ हो जाएगा साफ
इस मामले में डॉ रजनीश शर्मा का कहना है कि वे बेगुनाह है। उनके मोबाइल लोकेशन ,से सब कुछ साफ हो सकता है।साल।भर की जानकारी निकाली जाएगी तो साफ हो जाएगा कि वे कब कहां रहे है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*ब्लास्टिंग का पत्थर कार की छत फाड़कर युवक के सर में घुसा,हुई मौत* video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
वीडियो कुछ देर में ग्रामीण मीडिया की यूट्यूब चैनल पर
बैतूल जिले में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे | प्रतिदिन कोई न कोई हादसा हो रहा है| आज मुलताई थाना क्षेत्र के उभारिया ग्राम में पत्थर खदान में चल रही ब्लास्टिंग के पत्थर ने हाइवे से जा रही कार सवार युवक की जान लेली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडस बैंक बैतूल में कार्यरत होशंगाबाद निवासी अशोक वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा (42 ), शांति नगर होशंगाबाद मुलताई जा रहे थे । फोरलेन के नज़दीक उभारिया ग्राम में अल्वी क्रेशर में आज पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही थी, तभी खदान से उड़ता हुआ पत्थर हाइवे से जारही कार MP48C0394 छत की को फाड़ते हुए चालक अशोक वर्मा के सर में घुस गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । दृश्य इतना खतरनाक था की मौके पर पहुंचे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए| गाड़ी के अंदर ड्राइवर सीट पर मौजूद शख्स का भेजा सीट पर पड़ा हुआ था साथ ही बाजु की सीट पर सर का बचा हुआ हिस्सा गिरा हुआ था | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ।पुलिस ने कार से बॉडी निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
घटना के बाद कलेक्टर तेजस्वी नायक ने जाँच के आदेश दिए साथ ही अगले आदेश तक क्रेशर भी सील कर दिया| 

इमेज साफ़ नहीं दिखने पर इमेज पर ही क्लिक करें 
देखें किस तरह गिरा पत्थर
 वीडियो रिपोर्ट कुछ ही देर में ग्रामीण मीडिया के यूट्यूब चैनल पर 

चैनल की लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA

video

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें