Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

मुलताई विधानसभा की स्वस्थ सेवा के बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम रगड़गाव 
स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद भी नहीं हो रही कर्मचारियों की नियुक्ति
दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग: भीमसेना
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से विगत 2 माह पूर्व ग्राम रगडग़ांव ब्लॉक प्रभातपटट्न में उपस्वास्थ्य केंद्र जिसे बने हुए करीब 4 साल हो गए किन्तु वहां किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई और भीमसेना सेक्टर टीम की शिकायत पर सीएमएचओ को आवेदन दिया गया व बताया गया कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थिति नहीं होने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई है और आगे ऐसी घटना न हो तो आप जल्द से जल्द कर्मचारी की स्थाई रूप से पदस्थ करना चाहिए। वही सी एम एच ओ द्वारा लापरवाही बरती फिर भी उन्हें कई बार फोन नंबर 9425818495 पर फोन करके समस्या बताई गई। बार बार फोन लगाने पर 2 माह में केवल एक बार सफाई कर पुन: अस्पताल बंद कर दिया। भीमसेना के पंकज अतुलकर ने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे पुन: फोन किया गया। तीन बार फोन करने पर सीएमएचओ साहब ने फोन उठाया फिर बातों को घुमाकर बोले जांच करवाते हैं और फोन काट दिये जिस पर असन्तुष्ट होकर पुन: फोन किया। बाद में उनके द्वारा असभ्य रूप से बात की गई और बोला गया तुम्हे ही उनकी चिंता है। इसे लेकर तरह-तरह की बात की गई। उस पर श्री अतुलकर ने कहा कि ठीक है सर, पर आप अपने कार्य के प्रति सजग नहीं हंै। आप लोगों की लापरवाही के कारण ही पूर्व में 2 मौते हुई हैं और आगे न हो। इसके लिए चेतावनी दी है कि यदि जल्दी कार्यवाहीं नहीं की गई तो संगठन की शक्ति समाज हित में आपको सबक सिखाने का कार्य करेंगे।                                                      -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दूध की फेट मशीन में गड़बड़ की जांच की मांग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम सेमझिरा
मुलताई 18 अक्टूम्बर 2019। ग्राम सेमझिरा के दूध उत्पादक किसानों ने बताया कि, लम्बे समय से कृषि के साथ दूध उत्पादन का रोजगार भी करते है। ग्राम की समिति को कई सालों से दूध बेचते है। सदस्य भी है। ग्राम में एक प्राइवेट डेरी खुली वहाँ दूध के भावन्तर है। फेट अधिक होने से भाव अधिक मिलते हैं। उनका आरोप है कि पुरानी डेरी की फेट मशीन में गड़बड़ी है। जिसके कारण किसानों की लम्बे समय से फेट के नाम पर लूट की जांच करे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------   -----------------विज्ञापन------- 
 "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल / पूर्व TI मदनमोहन समर की बेटी को टक्कर मार फरार हुआ कार चालक, सीसीटीवी में हुआ कैद वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

कोतवाली के पूर्व टीआई मदनमोहन समर ने छात्रा को गोद लिया है
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिख जताया गुस्सा, बोले- जमीन से खोद निकालेंगे रईसजादे को

बैतूल. एसपी चौक पर शुक्रवार दोपहर एक कार चालक साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार कर फरार हो गया। एसपी चौक पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। हादसे में घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंज पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा को कोतवाली थाने के पूर्व टीआई मदनमोहन समर ने कोद लिया है। पुलिस के अनुसार बीए फाइनल की छात्रा इमलो धुर्वे कोचिंग से हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान एसपी चौक पर पीछे से आ रही कार छात्रा को टक्कर मार कर फरार हो गई।
'जमीन से खोद निकालेंगे बिगड़े रईसजादे को'
कोतवाली के पूर्व टीआई वर्तमान में भोपाल में पदस्थ मदनमोहन चौधरी ने घटना के बाद फेसबुक पर सीसीटीवी फुटेज के साथ पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने लिखा मेरी बेटी झमलो धुर्वे (चित्रा) बैतूल में बीए फाइनल के साथ कोचिंग ले रही है।हॉस्टल से आजकोकोचिंग जा रही थी। देखिए इस काली कार के चालक को कैसे उसकी सायकल को टक्कर मारी और फिर भाग गया।

लड़की की रीड़ की हड्डी में आई चोट
आज इत्तफाक से मैं कोर्ट कार्य से बैतूल आ रहा था। बिटिया का मिस कॉल आया। अस्पताल से रोते हुए बताया उसने यह हादसा। अस्पताल और बैतूल पुलिस का तत्काल सहयोग मिला है। बिटिया को बैकबोन में फ्रेक्चर आया है और 15 दिन बेड रेस्ट बताया डॉक्टर ने। पढाई के दौरान ऐसा हादसा बच्चोंपर बेहद विपरीत प्रभाव डालता है। सीसीटीवी का यह फुटेज सबसे बड़ा सबूत है कि कार कितनी लापरवाही से चलाई जा रही थी। मदनमोहन चौधरी ने कहा किजमीन से खोद निकालेंगे इस रईसजादे को।

अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज किया है
गंज के थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया किएसपी चौक पर शुक्रवार दोपहर एक कार चालक साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार कर फरार हो गया। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये अब 25 अक्टूबर तक पंजीयन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 19 अक्टूबर 2019
किसानी समाचार 
जिले में पंजीयन हेतु दस केन्द्र स्थापित  खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये अब 25 अक्टूबर तक पंजीयन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 समर्थन मूल्य पर धान एवं ज्वार, बाजरा खरीदने के लिए किसान पंजीयन की तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। खरीफ विपणन 2019-20 में समर्थन मूल्य में एफएक्यू गुणवत्ता की कृषि उपजों का उपार्जन किया जाना है। धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815, धान ग्रेड-ए 1835, ज्वार 2550 एवं बाजरा 2000 रूपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
किसान 25 अक्टूबर तक उपार्जन केंद्रों पर प्रात: 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक शासकीय कार्य दिवस में पंजीयन करा सकते हैं।
यह पंजीयन भू-स्वामियों द्वारा एम.पी. किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल तथा पंजीयन केन्द्रों पर कराया जा सकता है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एके कुजूर ने बताया कि पंजीयन हेतु जिले में 10 केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैतूल, घोड़ाडोंगरी, रानीपुर, सारनी, शाहपुर, भौंरा, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुलताई, चोपना, पूर्णा विपणन सहकारी समिति भैंसदेही एवं पापुलर विपणन सहकारी समिति मर्यादित बैतूल शामिल है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल, 18 अक्टूबर 2019 बैतूल जिले के प्रशानिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।      
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह आयोजित


मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह 18 अक्टूबर


 शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में आयोजित किया गया। समारोह में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडागे्र, सीसीएफ श्री ए.के. सिंह, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, वन मंडलाधिकारी दक्षिण श्री अशोक कुमार चौहान, उत्तर श्री पुनीत गोयल, पश्चिम श्री मयंक चांदीवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके, विधायक बैतूल श्री निलय डागा एवं विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा जैव विविधता अंतर्गत पारिस्थितिक तंत्र पर विचार व्यक्त किए गए।
प्रतियोगिता में 50 शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम सात टीमों का ऑडियो-विजुअल राउण्ड के लिए चयन किया गया। ऑडियो-विजुअल के सात चक्रों के फलस्वरूप मॉडल स्कूल शाहपुर प्रथम, गुरूकुल विद्या मंदिर मुलताई द्वितीय एवं ओजस स्कूल आमला की टीमें तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता टीमों को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि के चेक भी इस दौरान प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का संयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया


 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------                                                            -------------- विज्ञापन------- 
 "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई दिनांक 19 अक्टुम्बर 2019 के प्रमुख समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
                            
ग्राम सोनेगांव में सुने घर में  चोरी 
मुलताई| ग्राम सोनेगांव में एक ग्रामीण के मकान के छत के कवेलू हटाकर अज्ञात चोर ने रुपए चोरी कर लिए। भगवान फाटे ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। भगवान फाटे ने बताया उसके मकान के ऊपर कवेलू डले हुए हैं। अज्ञात ने कवेलू हटाकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे रुपए चुरा लिए। सुबह देखा तो मकान के ऊपर के कवेलू हटे हुए थे और कमरे में सामग्री अस्त-व्यस्त पड़ी हुई थी। घर में रखे रुपए भी नदारद थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।
                   
ग्राम बड़गांव में जादू टोने के शक में पिटाई 
मुलताई| बड़गांव में एक युवक ने जादू टोने का आरोप लगाकर ग्रामीण की पिटाई कर दी। प्रीतम पंडोले ने पुलिस को बताया गांव के कमलेश ने जादू टोने करने का आरोप लगाकर उसके साथ विवाद किया और लकड़ी से मारपीट की। पुलिस ने कमलेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
                  
                    
गुणवंत बाबा की पुण्यतिथि पर पालकी यात्रा निकली


मुलताई| नगर में शुक्रवार को गुणवंत बाबा की पुण्यतिथि पर पालकी यात्रा निकली। दो दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। पुण्यतिथि मनाने जिले के साथ महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। गुणवंत भगवान उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया वैराग्य महर्षि गुणवंत भगवान की पुण्यतिथि महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को भजन कीर्तन के साथ हुई। बस स्टैंड के पास स्थित गुणवंत भगवान मंदिर परिसर में गुरुवार रात को तिगांव, बोरगांव, गंगापुर, सहनगांव, सावंगी, सोनोरा, अमरावती घाट सहित अन्य गांवों से आई भजन मंडलियों ने भजन कीर्तन किए। शुक्रवार को सुबह 9 बजे मंदिर से पालकी यात्रा निकली। पालकी यात्रा ने ताप्ती सरोवर की परिक्रमा लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया।

करवा चौथ का पूजन कर रहे दंपती के साथ पड़ोसी ने विवाद कर मारपीट 
प्रभात पट्टन में बुधवार रात को मकान की छत पर करवा चौथ का पूजन कर रहे दंपती के साथ पड़ोसी ने विवाद कर मारपीट की। प्रमिला पाटिल ने पुलिस को बताया रात में पति ओमप्रकाश के साथ छत पर पूजा कर रही थी। इस दौरान पड़ोसी हरि आठनेरे ने कटाक्ष करते हुए विवाद किया। विवाद के बाद हरि घर के सामने खड़ा हो गया। पति ओमप्रकाश के आने पर हरि और उसके पुत्र अमन ने मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंची तो हरि की पत्नी तापी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने हरि, तापी और अमन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
                                                                                          -------------        --------------------------------विज्ञापन------- 
"SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

आरोपी डॉक्टर रजनीश शर्मा का बहू चर्चित बलात्कार मामले में जमानत खारिज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


मुलताई| दुष्कर्म के आरोपी शाहपुर बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा और सहयोगी बबलू वानखेड़े का प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने अग्रिम जमानत का आवेदन निरस्त कर दिया है। मामला यह है बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया था डॉ. शर्मा उसके साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहा है। 11 अक्टूबर को भी डॉ. शर्मा ने उसे बुलाया था। इसके बाद बबलू वानखेड़े ने बाइक पर बैठकर सूने मकान पर ले गया था। जहां डॉ. शर्मा मौजूद थे। मकान के आसपास रहने वालों ने हंगामा मचाया तो वह भाग गई थी। पुलिस ने डॉ. रजनीश शर्मा के खिलाफ दर्ज 354 (घ) के प्रकरण में धारा 376 (2)(एन) का इजाफा किया था।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें