Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

*जिला बैतूल| 5 दिन| 9 मौत| 30 घायल | एक खबर- अनेक खबर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 


22/10/2019    
बैलगाड़ी दौड़ से लाैट रहे युवकों की बाइक काे कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की माैत, दो घायल
शाहपुर 
हाईवे पर सूखी नदी के पास रविवार रात 8 बजे अज्ञात कंटेनर ने बाइक काे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 3 लाेग घायल हाे गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर हाेने पर जिला अस्पताल से नागपुर ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी माैत हाे गई। 2 की हालत गंभीर है।
पोलापत्थर निवासी विनोद उइके (50) एवं सुखतवा निवासी सालकराम तथा छोटे वीर घोड़ाडोंगरी में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने बैल जाेड़ी के साथ गए थे, वहां भाग लेने के बाद तीनों ने बैल जाेड़ी काे पिकअप से रवाना कर दिया अाैर तीनों बाइक से घोड़ाडोंगरी से सुखतवा अा रहे थे। सूखी नदी के पास अज्ञात कंटेनर ने बाइक काे टक्कर मार दी। इस घटना में विनाेद, छाेटेवीर तथा सालकराम घायल हाे गए। तीनों काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाैंरा लाए, जहां से विनाेद की हालत नाजुक हाेने पर जिला अस्पताल भेजा गया। परिजन विनाेद काे नागपुर ले जा रहे थे, रास्ते में उसने दम ताेड़ दिया। मृतक के भाई सिनोद की सूचना पर पुलिस ने मामला कायम किया है। एएसआई केएस ठाकुर ने बताया पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

    
2 साल की बालिका की मौत, खेलते समय हैंडपंप के पास बने टांके में गिरी 
चिचोली | थाने के बोदीजूनावानी गांव में हैंडपंप पर मवेशियों को पानी पीने के लिए रखे टांके में डूबने से 2 साल की मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। एएसआई केडिया धुर्वे ने बताया बोदीजूनावानी गांव में 2 साल की अर्चना पिता दशरथ उइके की टांके में डूबने से मौत हो गई। मासूम रविवार दोपहर में अपनी 4 साल की बहन के साथ घर में खेल रही थी, मां सोई हुई थी। इसी दौरान मासूम घर के पास के हैंडपंप पर पहुंच गई और हैंडपंप के पास मवेशियों को पानी पीने के लिए रखे टांके में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। शाम को जब मां उठी तो बेटी दिखाई नहीं दी। घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की।


    
लकड़ी काटने के दौरान पेड़ से गिरा युवक, मौत 
आमला थाने के जम्बाड़ा गांव में पेड़ से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलू धुर्वे (45) निवासी जम्बाड़ा, पत्नी के साथ खेत में लकड़ी काटने गया था। पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। परिजन उसे गंभीर हालत में आमला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

21/10/2019
हाईवे पर तेज रफ्तार बस पलटी, 25 यात्री घायल, चार गंभीर सड़क हादसा : चिचोली में जोगली के पास हुई दुर्घटना 


चिचोली रविवार सुबह 5 बजे इंदाैर-नागपुर हाईवे 59 ए पर जाेगली मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इसमें 25 लोग घायल हो गए। इनमें चार लाेग गंभीर घायल हैं। घायलाें का बैतूल और चिचोली अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा सड़क पर बारिश के कारण हुए गड्ढाें से हुआ है। जाेगली के पास बस का पहिया गड्ढे में चला गया, बस ने जंप किया और पलट गई।
हंस बस सर्विस की बस क्रमांक यूपी 75- एम 4962 इंदाैर से नागपुर की तरफ जा रही थी। बस में 29 यात्री सवार थे। चिचोली पुलिस ने माैके पर पहुंचकर घायलाें काे निकाला। गंभीर घायलाें काे बैतूल अस्पताल भेजा। बस में सवार अन्य घायलाें काे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
सड़क पर गड्ढों से हो रहे हादसेबस दुर्घटना की सूचना मिलने पर 108 के कोमल राठौर और अनिल लिखितकर माैके पर पहुंच गए थे। उन्हाेंने बताया जोगली मोड़ पर बस का पहिया गड्ढे में चला गया। जिससे बस ने जंप किया और ड्राइवर से बस संभल नहीं पाई और अनियंत्रित हाेकर पलट गई। इससे सभी यात्री घायल हाे गए थे।
बाइक काे कार ने मारी टक्कर, बच्चाें समेत पिता घायलअामला| फोरलेन स्थित पंखा जोड़ पर रविवार को फिर एक हादसा हुआ। फोरलेन पर बाइक और कार की भिड़ंत में दाे बच्चे समेत बाइक सवार घायल हाे गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खेड़ली बाजार निवासी राजू साेनी अपने दाे बच्चाें के साथ बैतूल से खेड़ली बाजार जा रहा था। पंखा जाेड़ पर कार सवार ने गलत साइड से टक्कर मार दी। घटना में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपनी साइड चल रहा था, लेकिन कार सवार ने गलत लेन पर जाकर बाइक काे टक्कर मार दी। रविवार को एक्सीडेंट के बाद सतीश हराेड़े, दुर्गेश पवार, अज्जू पठान ने फोरलेन पर हादसा होने पर नाराजगी जताई है।
ये यात्री हुए गंभीर घायलहंस बस सर्विस में इंदाैर निवासी प्रबुद्ध पिता मिथलेश दुबे (40), अर्चना पति मिथलेश (60), माला पति गगन मिश्रा (55), अतिरिक्त चालका सईद पिता अंसारी गंभीर हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। दूसरे अन्य घायलाें का चिचाेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

    
पति को लगा करंट, बचाने दौड़ी पत्नी भी आई चपेट में, दोनों की मौत 
आठनेर| नगर के एक दंपती की नागपुर में करंट लगने से माैत हाे गई। घटना की खबर से नगर में शाेक छा गया। देर शाम दाेनाें के शव नागपुर से आठनेर लाए गए। यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया। नगर के वीरेंद्र अमरूते ने बताया कि नत्थू गायकवाड़ मराठा के पुत्र सुभाष (40) व संध्या पति सुभाष (35) महाराष्ट्र के बुटीबोरी नागपुर में रहते थे। सुभाष प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था, जो रविवार सुबह काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। टाॅवेल लेने के लिए गया था, तभी खुले तार का संपर्क होने के कारण सुभाष को करंट लग गया। जिसे बचाने के प्रयास में संध्या ने सुभाष काे पकड़ लिया। इससे दाेनाें की माैके पर माैत गई। संयोग से दोनों पुत्रियां कल्याणी और सिद्धि बाहर खेल रही थीं। कमरे में रहतीं ताे वे भी करंंट की चपेट में आ जातीं।

20 /10/2019    
पति से हुए विवाद में खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत बैतूल| केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाली महिला की शनिवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुशीला पति करण चिल्हाटे (30) निवासी झापल ने 13 अक्टूबर को पति से हुए विवाद के बाद खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला ने अपने बयान में बताया था उसके मकान का काम चल रहा है। पति ने नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कहा तो मैंने कहा कि मकान का काम चल रहा है, मजदूर आ जाएंगे, मुझे दूसरे भी काम करना हैं। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इससे गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    
स्टोव भभकने से जला युवक 
मुलताई| पटेल वार्ड में शनिवार को एक युवक आग की चपेट में आने से झुलस गया। युवक का कहना है स्टोव चालू करने के दौरान आग की चपेट में आ गया। वहीं युवक की पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया पति ने स्वयं आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटेल वार्ड निवासी तसलीम खान (32) ने बताया वह दोपहर में स्टोव जला रहा था। इस दौरान अचानक स्टोव भभक गया। जिससे उसका चेहरा झुलस गया।

19 /10 /2019 
बैतूल / पूर्व TI मदनमोहन समर की बेटी को टक्कर मार फरार हुआ कार चालक, सीसीटीवी में हुआ कैद वीडियो

कोतवाली के पूर्व टीआई मदनमोहन समर ने छात्रा को गोद लिया है
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिख जताया गुस्सा, बोले- जमीन से खोद निकालेंगे रईसजादे को

बैतूल. एसपी चौक पर शुक्रवार दोपहर एक कार चालक साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार कर फरार हो गया। एसपी चौक पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। हादसे में घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंज पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा को कोतवाली थाने के पूर्व टीआई मदनमोहन समर ने कोद लिया है। पुलिस के अनुसार बीए फाइनल की छात्रा इमलो धुर्वे कोचिंग से हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान एसपी चौक पर पीछे से आ रही कार छात्रा को टक्कर मार कर फरार हो गई।
'जमीन से खोद निकालेंगे बिगड़े रईसजादे को'
कोतवाली के पूर्व टीआई वर्तमान में भोपाल में पदस्थ मदनमोहन चौधरी ने घटना के बाद फेसबुक पर सीसीटीवी फुटेज के साथ पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने लिखा मेरी बेटी झमलो धुर्वे (चित्रा) बैतूल में बीए फाइनल के साथ कोचिंग ले रही है।हॉस्टल से आजकोकोचिंग जा रही थी। देखिए इस काली कार के चालक को कैसे उसकी सायकल को टक्कर मारी और फिर भाग गया।

लड़की की रीड़ की हड्डी में आई चोट
आज इत्तफाक से मैं कोर्ट कार्य से बैतूल आ रहा था। बिटिया का मिस कॉल आया। अस्पताल से रोते हुए बताया उसने यह हादसा। अस्पताल और बैतूल पुलिस का तत्काल सहयोग मिला है। बिटिया को बैकबोन में फ्रेक्चर आया है और 15 दिन बेड रेस्ट बताया डॉक्टर ने। पढाई के दौरान ऐसा हादसा बच्चोंपर बेहद विपरीत प्रभाव डालता है। सीसीटीवी का यह फुटेज सबसे बड़ा सबूत है कि कार कितनी लापरवाही से चलाई जा रही थी। मदनमोहन चौधरी ने कहा किजमीन से खोद निकालेंगे इस रईसजादे को।

अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज किया है
गंज के थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया किएसपी चौक पर शुक्रवार दोपहर एक कार चालक साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार कर फरार हो गया। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

18 /10 /2019     
शौच गई महिला का झोंपड़ी में फांसी के फंदे में लटका मिला शव 
चोपना थाने के कटंगी गांव में शौच गई महिला का झोंपड़ी में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। एएसआई अर्जुन सिंह ने बताया कलावति पति बद्री चौहान (48) निवासी कटंगी का शव घर के पीछे बाड़ी में बनी झोंपड़ी में फांसी के फंदे में लटका मिला है। महिला सुबह 5 बजे शौच के लिए गए थी। जब महिला काफी देर तक घर नहीं आई तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। महिला का शव घर के पीछे बाड़ी में बने झोंपड़ी में फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला के पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही है।

    
पेट दर्द से परेशान युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या 
बैतूल बाजार थाने के रतनपुर गांव में गुरुवार दोपहर 2 बजे एक युवक ने नहर किनारे आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एसआई बीएल उइके ने बताया सोहन पिता रामसू उइके (34) निवासी बांका चिखली, थाना चिचोली ने अपनी ससुराल रतनपुर में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 3 माह से पेट दर्द की बीमारी से परेशान था। नागपुर और बैतूल में उसका इलाज चल रहा था। शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    
दुनावा-घाटपिपरिया के बीच बाइक दुर्घटना में युवक घायल 
मुलताई| छिंदवाड़ा हाईवे पर दुनावा-घाटपिपरिया के बीच गुरुवार को बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ढोडिया ढाना निवासी संतोष कवरेती बाइक से दुनावा साप्ताहिक बाजार आया था। शाम को वापस गांव लौट रहा था। मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे संतोष हाईवे पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर चिखलीकला टोल प्लाजा से छोटेसिंह रघुवंशी बाइक लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। संतोष के सिर में गंभीर चोट आई है।

    
नाले किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका 
बैतूल| गंज थाने के हमलापुर क्षेत्र में नाले किनारे बुधवार सुबह एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला। सूचना मिलने पर गंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार हमलापुर में नाले के किनारे अरुणा पति मनू यादव (30) निवासी हमलापुर का शव मिला है। महिला का शव नग्न अवस्था मिला है। शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया है। महिला के शरीर पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका है। अवैध संबंधों में महिला की हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लिया है। एसडीओपी आनंद राय ने बताया शरीर पर चोट होने से हत्या की आशंका है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को मामले का खुलासा हो सकता है। मृतिका अरुणा यादव हमलापुर में चाय की दुकान चलाती थी। मृतिका ने हमलापुर के मनु यादव से दो साल पहले प्रेम-विवाह किया था।
इसी मामले में हुई कारवाही 
महिला का शव मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज 
गंज थाने के हमलापुर क्षेत्र नाले किनारे महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस शक के आधार पर मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हमलापुर में नाले के किनारे अरुणा पति मनू यादव (30) निवासी हमलापुर का शव बुधवार सुबह नग्न अवस्था मिला था। एसडीओपी आनंद राय ने बताया पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या होना आया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को मामले का खुलासा हो सकता है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मानव सेवा सर्वोपरि लाइन्स क्लब मुलताई, दीपावली उपहार| इस दिवाली किसी को मुस्कुराने की वजह दें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

हर वर्ष लायंसक्लब देता है दिवाली उपहार 
हर दिवाली देता लोगों को मुस्कान - आप भी बढ़ाये कदम 
इस दिवाली किसी को मुस्कुराने की वजह दें 

वीडियो 

मुलताई 
22 अक्टूम्बर 2019 ताप्ती नगरी मुलताई लाइंस क्लब द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागरिकों को उपहार दिए ताकि उनकी भी  दीपावली अच्छे से हो। आप भी इस दिवाली किसी को मुस्कुराने की वजह देकर खुद की दिवाली को और भी अच्छी बनायें| 
ग्रामीण मीडिया प्रकाशित करेगा आपके कार्य- इस दीपावली करें लोगों की मदद और भेजें हमे फोटो हम पहुंचाएंगे आपके अच्छे कार्य जनता तक| 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें