Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

जिला बैतूल।चंद घंटों में 5 की मौत।वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

सड़क दुर्घटना दो की मौत तीन घायल
मुलताई।दिनांक 25 अक्टूम्बर 2019 शुक्रवार रात्रि 7.45 बजे लगभग मुलताई से बिरुल मार्ग पर ग्राम पीसाटा के पास दो मोटरसाइकिल सावरो की आमने सामने की भीषण टक्कर में दोनों वाहन चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे तीन सवार गम्भीर रूप से घायल है।
थाना क्षेत्र साईंखेड़ा अन्तर्गत मुलताई से बिरुल की ओर दिलीप नत्थू पाटिल औऱ दिलीप उर्फ पिंटू अडलक बाईक क्रमांक एमपी48 1308 से जा रहे थे। विपरीत दिशा से बिरुल से दतोरा की ओर नितेश उल्लास तायवाडे बाइक क्रमांक एमपी 48 एमबी 7299 से तीबल सीट विपिन एवम विक्की के साथ दतोरा जा रहे थे। पीसाटा के पास दोनो की बाइक बहुत ही तेज गति से टकराई। जिसमे दोनो वाहन चालक दिलीप नत्थू बिरुल बाजार एवम नितेश उल्लास तायवाडे दतोरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य तीन गम्भीर रूप से घायलों का इलाज चालू है। थाना साईंखेड़ा पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुच कर मर्ग कायम करके । जांच की घायलों को ईलाज के लिए भेजा।

दोनो वाहन चालको ने हेलमेट नही लगाया था।  


बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल 
बैतूल| बैतूलबाजार थाने के भरकावाड़ी गांव में गुरुवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार एकनाथ भूषण (51) निवासी सुरगांव व सहदेव बाइक से बैतूल से अपने गांव सुरगांव जा रहे थे। भरकावाड़ी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की खाई में चली गई। हादसे में एकनाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सहदेव घायल हो गया उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

बोलेरो-बाइक भिडंत, पति की मौत, पत्नी गंभीर 
आमला| हसलपुर के पास कमानी पुलिया पर बाइक सवार को बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार ससाबड़ निवासी करमचंद सूर्यवंशी (65) अपनी पत्नी भामा के साथ दोपहर साढ़े तीन बजे बाइक से आमला की ओर आ रहे थे। इस दौरान बोड़खी से पंखा जा रही बोलेरो के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, इस दौरान पति की मौत हो गई।

    
ब्रेक फेल होने से ढलान में पलटी टवेरा, एक महिला की मौत, 5 घायल 
आमला| राशिढाना से सारनी जा रही टवेरा शुक्रवार सुबह 11 बजे आमला-सारनी सड़क पर बेलाेंड गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। राशिढाना गांव से पांच लोग निजी काम से सारनी जा रहे थे। बेलोंड के पास टवेरा के ब्रेक फेल होने के कारण ढलान मे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान जीप मे सवार सभी छह यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान भूरीबाई (45) निवासी राशिढाना की मौत हो गई। घटना में बिसन मर्सकोले, भुजल अहाके, दिनेश गिरधारी, अंजुमन धुर्वे एवं सुधीर मर्सकोले घायल हो गए। बीएमओ डाॅ. अशोक नरवरे ने बताया कि महिला के सिर से खून ज्यादा निकलने से उसकी मौत हो गई।


हाईवे पर बाइक भिंडत 4 घायल

शाहपुर – नेशनल हाईवे 69 पर कुंडी के पास लगभग 7 से 8 बजे के दरमियान दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार भौरा साप्ताहिक बाजार कर शाहपुर की ओर जा रहे एमपी 48 MT 3408 पर अनिल पिता हिंमू धुर्वे, सुमरती पति अनिल धुर्वे और उनका एक 9 वर्षीय बालक के साथ शारदा बाई निवासी मूढा एक ही होंडा कंपनी की बाइक पर सवार होकर भौंरा बाजार से घर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी ओर कुंडी से भौरा की ओर जा रही एमपी 48 MK 8071 डीलक्स बाइक पर निकलेश इवने और मुकेश परतें निवासी दौड़ी दोनों डीलक्स बाइक पर सवार होकर भौरा की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक आमने-सामने की जोरदार भिड़त होने से हादसा इतना भीषण हो गया था कि दोनों मोटर साइकिल पर सवार लोग बेहोश हो गए जिसके बाद आने जाने वाले राहगीरों के द्वारा शाहपुर पुलिस थाना एवं भौरा चौकी और 100 डायल के माध्यम से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। वही शाहपुर पुलिस घटना की सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर तुरंत पहुंची मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियो की मदद से सभी घायलों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर घायलो की गंभीर हालत होने के कारण कुछ देर बाद निकलेश इवने दौड़ी और सुमरति पति अनिल धुर्वे और उनके 9 वर्षीय पुत्र निवासी ग्राम मुड़ा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां सभी‌ की हालत गंभीर है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बच्ची को नोंचने वाले पागल कुत्ते को गांव से भगाया, खतरा अभी टला नहीं*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
    
जूनापानी के बाद तीन अन्य गांवाें में कुत्तों के हमले, प्रशासन मुनादी तक सीमित


जूनापानी गांव में कुत्तों के काटने की घटना से चार साल की बालिका की मौत होने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी 3 गांवों में भी कुत्ते का आतंक देखने को मिला। मुलताई ब्लॉक के पाटाखेड़ा, मोही और भिलाई गांव में कुत्तों ने 6 लोगों को काटा। जानकारी के अनुसार ब्लॉक के भिलाई गांव में शेषराव (55) ट्रैक्टर के पास काम कर रहे थे तभी कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया जैसे ही वह नीचे गिरे कुत्ते ने सिर पर भी काट लिया। आवाज सुनकर बेटा सतीश (35) आया तो कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। पिता-पुत्र का मुलताई में प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है।

पिता को काटा तो चिल्लाए, बेटा पहुंचा तो उसे भी काटाब्लॉक के पाटाखेड़ा में भी कुत्तों ने तीन लोगों को काटा। अजाबराव पिता फांदू (45) निवासी पाटाखेड़ा अपने घर जा रहे था, गांव में पार पर बैठा था कि कुत्ते ने उसके मुंह में काट लिया। वहीं बबलू पिता चिरोंजी (24) निवासी पाटाखेड़ा घर बाहर काम कर रहा था। कुत्ते ने उसे काट िलया। ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन कुत्ता गांव के बाहर भाग गया। वही मोही गांव में निक्कू पिता राजकुमार (17) निवासी मोही अपने घर के बाहर खड़ा था। कुत्ते ने उसे काट लिया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कुत्ताें को पकड़ने वाली टीम बुलवा रहे हैं सभी गांवों में कुत्तों से सावधान रहने के लिए मुनादी कराई जा रही। कुत्तों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया जाएगा। - सीएल चनाप, एसडीएम, मुलताई
कुत्तों से सावधान रहने गांव में कराई मुनादी, ग्रामीणों में फैली दहशत
मुलताई| 
ब्लॉक के ग्राम जूनापानी में पागल कुत्ते ने चार साल की बालिका के गले में काट दिया था। जिससे बालिका की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बालिका कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत ने कुत्तों से सावधान रहने से संबंधित गांव में मुनादी कराई। एसडीएम सीएल चनाप ने पटवारी को गांव में भेजकर स्थिति बताने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेंडे ने जूनापानी सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवों को मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। जूनापानी के ग्रामीणों ने बताया जिस कुत्ते ने बालिकाओं को काटा उसका पीछा कर गांव से बाहर भगा दिया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दो की मौत औऱ तीन घायल बाईक की आमने-सामने की टक्कर में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम पीसाटा।
सड़क दुर्घटना दो की मौत तीन घायल
मुलताई।दिनांक 25 अक्टूम्बर 2019 शुक्रवार रात्रि 7.45 बजे लगभग मुलताई से बिरुल मार्ग पर ग्राम पीसाटा के पास दो मोटरसाइकिल सावरो की आमने सामने की भीषण टक्कर में दोनों वाहन चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे तीन सवार गम्भीर रूप से घायल है।
थाना क्षेत्र साईंखेड़ा अन्तर्गत मुलताई से बिरुल की ओर दिलीप नत्थू पाटिल औऱ दिलीप उर्फ पिंटू अडलक बाईक क्रमांक एमपी48 1308 से जा रहे थे। विपरीत दिशा से बिरुल से दतोरा की ओर नितेश उल्लास तायवाडे बाइक क्रमांक एमपी 48 एमबी 7299 से तीबल सीट विपिन एवम विक्की के साथ दतोरा जा रहे थे। पीसाटा के पास दोनो की बाइक बहुत ही तेज गति से टकराई। जिसमे दोनो वाहन चालक दिलीप नत्थू बिरुल बाजार एवम नितेश उल्लास तायवाडे दतोरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य तीन गम्भीर रूप से घायलों का इलाज चालू है। थाना साईंखेड़ा पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुच कर मर्ग कायम करके । जांच की घायलों को ईलाज के लिए भेजा।
दोनो वाहन चालको ने हेलमेट नही लगाया था।  

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें