Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

बड़ा मामला, ICICI बैंक मुलताई में एक कम्पनी ने बेरोजगार युवाओं के सैलेरी खाता खुलवा कर लाखों का फर्जी लेनदेन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 22 नवम्बर 2019
साइबर क्राइम का बड़ा मामला
ग्रामीण मीडिया को ग्राम चिल्हाटी,सीलादेही के बेरोजगार युवाओं ने सामूहिक रूप से जानकारी में बताया कि, इंदौर की एक जैविक (आर्गेनिक नीम युक्त दानेदार डीएपी खाद की मार्केटिंग के नाम पर 12 हजार 500 रु प्रति माह की नोकरी डीएपी खाद प्रति बोरी 1150 रु बोरी पर 50 रु प्रति बोरी का कमीशन फील्ड में मोटर साइकिल के लिए 2 रु प्रति किलो मीटर का पैट्रोल खर्च ।
उक्त कार्य के वेतन भुगतान हेतु नगद,चेक से नही सैलेरी खाते में आएगी। जिसके लिए बैंक में खाता खुलवाया। जिसमे ICICI  बैंक मुलताई में इन दिनांक 1 नवम्बर 2019 को खाता खुलवाया। जिसमे खाता ओपनिग राशि 49 हजार कम्पनी के अधिकारी ने दी। खाता खुला। इस मे प्राप्त चैक बुक,एटीएम कार्ड बैंक ने खाते दारो को न देते हुए। उस कम्पनी के अधिकारी को दिए जो जानकारी इन युवकों को नही दी। बाद में पता लगा कि 7 नवम्बर 2019 से 19 नवम्बर 2019 तक इन खातों में लाखों रु जमा और निकाले । उक्त जमा और निकाली गई राशि का इन युवकों से कोई सम्बन्ध नही है। साइबर क्राइम का बड़ा मामला लगता है। युवाओ ने बताया कि ये व्यक्ति आमला हसलपुर में किराए के मकान में रहते है। इनकी कम्पनी की ऑर्डर बुक है। जिस पर टिन नम्बर और इंदौर का पता है। बैंक ने इन सभी खातों को होल्ड कर दिया है। उक्त जानकसरी मुलताई थाना प्रभारी को बताई है। लिखित शिकायत करना है। 
युवाओं के नाम राजकुमार चिल्हाटी,कमलेश सीलादेही, रोहित चिल्हाटी,पवन चिल्हाटी दो युवा और है। इनका कहना है कुल सात खाते खुले है। पूरा लेनदेन ऑनलाइन हुआ है। कुल 12 दिनों में लाखों जमा और  एटीएम से निकाले है। पास बुक बैंक स्टेटमेंट में समय,जमा कर्ता का नाम आ रहा है। ग्रामीण मीडिया का निवेदन है कि इसकी जांच उचित एजेंसी से हो तो बहुत बड़ा घोटाला पकड़ में आएगा। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/धार्मिक/हमारी संस्कृति में ही है सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान : गायकवाड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। हर समस्या सोच से जुड़ी होती है। सभी समस्याओं का समाधान भारतीय संस्कृति में मौजूद है। अच्छी सोच से अच्छा काम होता है। यह बात गुरूवार को गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित विचार गोष्ठी में गायत्री परिवार भोपाल उपजोन समन्वयक रामचंद्र गायकवाड़ ने कही। विचार गोष्ठी का आयोजन 22 नवंबर को नगर में डॉ. चिन्मय पण्ड्या के आगमन, राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ और युवा संगोष्ठी को लेकर किया गया था। रामचंद्र गायकवाड़ ने कहा गायत्री परिवार अध्यात्म के माध्यम से मनुष्य की र्दुबुद्धि को दूर कर सद्बुद्धि लाने का काम कर रही है। जिससे मनुष्य के भीतर अच्छे विचारों का निर्माण हो सके। छिंदवाड़ा सिवनी के उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने कहा अध्यात्म सहज और सरल प्रक्रिया का नाम है। दुनिया को बदलने के लिए सबसे पहले हमें अपने आप को बदलना होगा। गायत्री परिवार के आरडी गढ़ेकर ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/मुलताई में गांजा बेचने आए राजस्थान के 2 गिरफ्तार, 13 किलो गांजा जब्त रेलवे स्टेशन चौक पर कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
 कबूला- आंध्रप्रदेश से लेकर आए थे गांजा


नगर के रेलवे स्टेशन चौक पर गांजा बेचने के लिए बैठे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक राजस्थान के ग्राम भजेड़ा के निवासी हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि ये गांजा वे आंधप्रदेश से लेकर आए थे। बुधवार रात को दो युवक बोरी लेकर रेलवे स्टेशन चौक पर बैठे हुए थे। दोनों युवक संदिग्ध नजर आ रहे थे। ऐसे में दोनों युवकों की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना पर टीआई मनोज सिंह ने एसआई हरिशंकर वर्मा, राजेंद्र सयदे, आरक्षक अशोक आठोले, शेख लुकमान, रामानंद धुर्वे और मेजर मर्सकोले को रेलवे स्टेशन चौक पर भेजा। पुलिस को देखकर युवक बोरी लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरी में गांजा मिला। दोनों काे पुलिस पकड़कर थाने लाई। जहां पूछताछ में युवकों ने अपना नाम महेंद्र पिता जगनलाल और बलवीर पिता रामकिशोर निवासी भजेड़ा थाना तोड़ाभीम जिला करोली राजस्थान बताया। युवकों ने बताया आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आए है। टीआई ने बताया युवकों के पास से 13 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए है। युवक नगर में गांजा किसको बेचने आए थे इसका पता लगाया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बैतूल के विशेष न्यायालय में पेश किया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल/ सनसनीखेज वारदात- ट्रिपल मर्डर : फर्नीचर व्यापारी के बाएं हाथ का पंजा भी काट ले गया हत्यारा, गले पर मिले चाकू के निशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
सनसनीखेज वारदात
 : चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, पड़ोसियों व करीबियों से पूछताछ 


शंकर नगर में फर्नीचर व्यापारी सहित दो महिलाओं की हत्या के मामले में शुक्रवार शाम तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस घटनास्थल सहित आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है। हत्यारे ने फर्नीचर व्यापारी के बाएं हाथ का पंजा भी कटा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी ने घर का सामान बिखेरकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया है। घर में लूट जैसे हालात बनाए हैं ताकि पुलिस भ्रमित हो। पुलिस को घर में मृतकों के अलावा अन्य लोगों के फिंगर प्रिंट भी मिले हैं। फिंगर प्रिंट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस मृतक नंदू मालवीय तथा फुलवा के चल और अचल संपत्ति की जानकारी भी जुटा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रार से दस्तावेज मांगे हैं। इस मामले में एक से अधिक आरोपियों के होने की संभावना है। एसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

नंदकिशोर पिता मनोहर मालवीय (56), लिव इन में रहने वाली फुलवा उर्फ कमला वाघमारे (48) तथा नौकरानी गीता उइके निवासी आरूल (40 ) की हत्या के बाद शव कल मिले थे। तीनों की हत्या गले और सीने पर चाकू मारकर की है। शुक्रवार को दोपहर में घटनास्थल से 200 मीटर क्षेत्र में भी पुलिस ने पैदल तफ्तीश की।
तीन डॉक्टरों की पैनल ने किए पोस्टमार्टम, रिपोर्ट जल्द

सीने और गले पर मिले चाकू के निशान
शुक्रवार को जिला अस्पताल में डॉ. मोनिका सोनी, डॉ. अशोक कुमार तथा डॉ. राहुल अग्रवाल की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया। शार्ट पीएम में गले और सीने पर चाकू के निशान मिले। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
 हत्या के मामले प्रापर्टी, लेनदेन सहित अन्य मामलों में भी पड़ताल की जा रही है। मृतक के बाएं हाथ का पंजा भी कटा हुआ है। एसपी साहब ने आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया है। - आरएस मिश्रा, एडीशनल एसपी बैतूल
इन बिंदुओं पर की जा रही जांच
 मृतकों के चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों की जांच।
 ब्लैकमेलिंग का भी देखा जा रहा पहलू।
 घटनास्थल पर मिले फिंगर प्रिंट का मिलान किया जा रहा है।
 बाएं हाथ के पंजे काे भी तलाशा जा रहा है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/कार ने बाइक काे मारी टक्कर, घटना में आईटीआई के तीन छात्र गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


नेशनल हाईवे, बिरुल बाजार रोड चौराहे पर गुरुवार सुबह कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार 3 छात्र गंभीर घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
गंगापुर निवासी हर्षल पिता केशोराव (18), लेखीराम पित हरिराम साहू (22) और रविशंकर पिता हरिराम साहू (19) बाइक से मुलताई आईटीआई आ रहे थे। बिरुल बाजार चौराह पर बाइक को मुलताई की ओर मोड़ रहे थे। इस दौरान बैतूल की ओर से तेज गति से आ रही कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। कार के सामने के हिस्से में बाइक फंस गई। तीनों छात्र दूर फिंका गए। कार के सामने का हिस्सा और कांच फूट गया। राहगीरों ने घायलों को हाईवे पर पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हर्षल, लेखीराम और रविशंकर को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आईं हैं।


हादसे के बाद कि तस्वीर


मुलताई। टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई कार व बाइक।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें