ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई।13 दिसम्बर 2019
अपर सत्र न्यायाधीश ने जमीन विवाद में दिव्यांग भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई को उम्र कैद की सजा सुनाई है। सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवन्शी ने बताया बारंगवाड़ी निवासी दिव्यांग बाबूलाल इवने (25) 8 अप्रेल 2019 को सुबह महुआ बिनने के लिए खेत गया था। घर में बकरियों की आवाज आई तो कंगाली ने कैलाश को सूचना दी। बाबूलाल के देर तक घर नहीं आने के कारण कैलाश ने ग्रामीणों की मदद से बाबूलाल की खोजबीन की। खोजबीन के दौरान हनुमान मंदिर के पास झांडियों में बाबूलाल का शव मिला। कैलाश की सूचना पर बोरदेही पुलिस ने मर्ग कायम किया था ।
जांच मे खुलासा हुआ कि बाबूलाल और बड़े भाई हरीकिसन पैतृक भूमि आपस में बाटकर खेती कर रहे थे। दोनों मे मन मुटाव बना हुआ था। खेत के पास महुआ के पेड़ लगे हैं। बाबूलाल जाकर महुआ बिन लाता था। जिसके कारण हरीकिसन को महुआ नहीं मिलता था। घटना के दिन सुबह बाबूलाल खेत के पास महुआ बिन रहा था। उसी दौरान हरीकिसन पहुंचा और उसने दोनों पैर से दिव्यांग बाबूलाल का गला दबाकर जान ले ली। उसके बाद रस्सी गले में बांधकर घसीटकर बाबूलाल का शव मंदिर के पास झांडियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी हरिकिसन (30) के खिलाफ केस किया था। न्यायाधीश आरोपी हरिकिसन को भाई की हत्या करने के आरोप में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद सुनाई है।
*चंदोराखुर्द में टाके में गिरने से महिला की मौत*
मुलताई। ग्राम चंदोराखुर्द में महिला मकान मे बने टाके में गिर गई। टांके में भरे पानी में डूब जाने से महिला की मौत हो गई। ग्चुन्नीलाल सरोदे की पत्नी मुन्नी बाई 50 साल गुरुवार शाम में घर के अंदर बने पानी के टांके में गिर गई। टांके में भरे पानी में मुन्नी बाई के डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
*शराब के नशे में जहर खाकर कर विवाहिता ने दी जान*
मुलताई।
ग्राम इटावा में आदिवासी विवाहिता ने जहर खाकर कर जान दे दी। ग्राम इटावा निवासी सविता पति दीपक उइके 20 साल गुरूवार को घर पर थी। दीपक मजदुरी करने बाहर गया था। शाम मेचसविता ने शराब के नशे में जहर खा लिया। और घर से खेत की तरफ चली गई। सविता किसान चिन्धोबाई के खेत पर जाकर गिर गई। खेत में सिंचाई कर रही चिन्धोबाई ने सविता को पड़ा देखा तो उसके परिवार वालो को जानकारी दी। परिवार वालो के पहुचने के पहले ही सविता की मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण मीडिया के सभी पाठक भाइयों और बहनों को मेरा नमस्कार आप सभी को इन दिनों ग्रामीण मीडिया से समाचार नही मिल पा रहे हैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूँ। ग्रामीण मीडिया की whatsapp सुविधा बाधित है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। आप सभी से निवेदन है कि इसके लिए हमे क्षमा करें।
ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |