ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल ( सम्पूर्ण )
ख़बरें कलेक्टर डेस्क से
खाद वितरण के संबंध में बैठक 09 जनवरी को
उप आयुक्त सहकारिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद वितरण में एकरूपता एवं सुचारू वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं जानकारी हेतु 09 जनवरी गुरूवार को पूर्वान्ह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक करेंगे।
उप आयुक्त सहकारिता ने समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधकों से इस बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि बैठक में समस्त समिति प्रबंधक अपने साथ खाद संबंधी आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहें।
निधि आपके निकट कार्यक्रम 10 जनवरी को इटारसी में
सहायक भविष्य निधि आयुक्त श्री राहुल कुमार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जिला कार्यालय इटारसी में 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक सभी नियोक्ताओं एवं अंशदाताओं के सुझाव/शिकायतें सुनीं जाएगीं।
पिछले माह दिसंबर के निधि आपके निकट कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों/अंशधारियों की समस्याओं का शत्-प्रतिशत् निराकरण किया गया। साथ ही सदस्य श्री राजकुमार पचलानिया का केवायसी अद्यतन कर ऑनलाइन फार्म भविष्य निधि के अंतिम निपटान हेतु भरा गया, जिससे भविष्य निधि राशि सदस्य को प्राप्त हो सकी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में उपस्थित भविष्य निधि पेंशनधारकों को डिजीटल जीवन प्रमाण किया गया तथा प्राप्त भौतिक जीवन प्रमाण पत्रों को संबंधित भविष्य निधि कार्यालय को प्रेषित किया गया, जिससे पेंशनर की मासिक पेंशन निर्बाध रूप से चालू रहे।
सहायक भविष्य निधि आयुक्त ने सभी खाताधारकों से अपेक्षा की है कि वे अपनी केवायसी अद्यतन करवाना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिल सके एवं सभी पेंशनधारक जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजीटल/भौतिक स्वरूप में जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे उनकी पेंशन में बाधा न हो।
एमपीपीएससी परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिए श्री चतुर सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री सिंह का मोबाइल नंबर 9425899944 है।
संभागीय पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि 12 जनवरी 2020 के एक दिन पूर्व जिले के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। संभागीय पर्यवेक्षक के लायजनिंग अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल होंगे एवं लिपिकीय सहायता हेतु सहायक ग्रेड-तीन कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री महेश जैन उपलब्ध रहेंगे।
कलेक्टर ने पीएचई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बुधवार को पीएचई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में देरी से आने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री नायक ने पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान शुगर फैक्ट्रियों के आसपास के पेयजल स्त्रोतों के सेम्पल लेकर जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी के नमूने सतत् लिए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
विशेष लेख-
पर्यटन स्थलों को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान
मध्यप्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में पिछले एक साल में राष्ट्रीय स्तर पर 16 पुरस्कार हासिल कर देशभर में अपनी पहचान कायम की है। राज्य सरकार ने इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नवाचारों को प्राथमिकता दी। वन प्रक्षेत्रों में पर्यटन सुविधाओं को सरल और सहज तरीके से उपलब्ध कराने की पहल की गई। पर्यटन स्थलों के संरक्षण और संवर्धन को प्राथमिकता दी गई। अधोसरंचना विकास के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने पर ध्यान केन्द्रित किया गया। प्रदेश के नगरों, महानगरों के साथ देश और विदेशों में रोड-शो कर निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिये प्रोत्साहित किया गया। इससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर निर्मित हुए और राजस्व में भी बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हुआ। पिछले एक साल में निवेशकों के लिये व्यापक, सरल एवं पारदर्शी पर्यटन नीतियाँ बनाई गईं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर महानगर से प्रदेश के पर्यटन स्थलों के लिये हेलीकाप्टर सुविधा शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार की नवाचारी पर्यटन नीति-2019 में हॉट एयर बैलून, वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट, मेगा एवं अल्ट्रा परियोजनाओं के लिये आकर्षण अनुदान और रियायतें दी गईं। अनूसचित जाति एवं जनजातीय उद्यमियों को और दूरस्थ तथा दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित की जानेवाली पर्यटन परियोजनाओं के लिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त लागत पूँजी अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया। प्रदेश में तीन नये फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में आनेवाले पर्यटकों को ग्रामीण अनुभव प्रदान करने के लिए पर्यटन स्थलों के समीप चयनित ग्रामों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का फैसला हुआ।
सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भव्य उत्सव
-------------
देश के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल माण्डू में 28 दिसम्बर से एक जनवरी तक भव्य उत्सव मनाया गया। हनुवंतिया में जल महोत्सव और मिन्टो हाल भोपाल में रॉयल कुजीन फूड फेस्टिवल मनाया गया। फूड फेस्टिवल में विभिन्न अंचलों की रॉयल फैमिली के व्यंजनों को उनके कुक्स द्वारा बनाया गया। पर्यटन बोर्ड और संस्कृति विभाग के सहयोग से 11-12 जनवरी 2020 को भोपाल में द ग्रेट इन्टरनेशनल इयरली म्यूजिकल फेस्टिवल-हृदय दृश्यम और 6 मार्च से 8 मार्च तक ओरछा में नमस्ते ओरछा समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।
युवाओं को पर्यटन से जोडऩे का प्रयास
------------
युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र से जोडऩे के लिये प्रतिष्ठित समूहों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया गया। ब्राण्डेड होटल प्रोत्साहन नीति, फॉर्म स्टे, ग्राम स्टे योजना (पंजीयन एवं विनियमन) योजना-2019 बनाई गई। फिल्म पर्यटन नीति भी शीघ्र बनाई जा रही है। वर्तमान में प्रदेश के पर्यटन स्थलों में लगभग 6-7 फिल्म वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कई की शूटिंग चल रही है। इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा एम.पी. इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी में ट्रेवल्स एण्ड टूरिज्म स्टडीज विषय का बीबीए कोर्स प्रारंभ किया गया। जल-पर्यटन के लिये अधिसूचित जल-क्षेत्रों में जल क्रीड़ा गतिविधियों के संचालन के लिये 15 अभिस्वीकृति-पत्र एवं लायसेंस जारी किये गये। इस वर्ष पर्यटन क्विज में प्रदेश के सर्वाधिक 8000 स्कूलों के 24 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदेश के 11 प्रमुख जिलों/ पर्यटन स्थलों में समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सुन्दरता, इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहरों से परिचय/ प्रचार-प्रसार के लिये वॉक फेस्टिवल-2019 किये गये।
एक वर्ष में 136 करोड़ का पूंजी निवेश
---------------
प्रदेश के 12 प्रमुख शहरों में पिछले एक वर्ष में ट्रेवल एजेन्ट और टूर ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एम.पी.एक्सपर्ट और राष्ट्रीय स्तर पर तथा विभिन्न राज्यों में रोड शो किये गये। इसके अलावा, 14 पर्यटन परियोजनाओं की स्थापना पर 17 करोड़ 69 लाख रुपये पूँजीगत अनुदान दिया गया। फलस्वरूप एक वर्ष में 136 करोड़ का पूँजी निवेश हुआ, जिससे होटलों में 543 कमरों का निर्माण हुआ। इस काम में लगभग 2050 लोगों को रोजगार मिला। क्षेत्रीय यूनिट ओरछा, खजुराहो एवं भोपाल को डेस्टिनेशन वेडिंग फेसिलिटी के रूप में विकसित किया गया। खजुराहो के पास कुटनी डेम में 10 नवीन कमरों, मणिखेड़ा डेम पर 8 कमरों और किला कोठी चंदेरी में 6 कमरों के होटल बनाये गये। बुद्धिस्ट साइट देउरकोठार भरहुत एवं साँची के समीप विकास कार्य किये गये।
पर्यटन विकास के निर्णय
-----------------
प्रदेश में पर्यटन को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिये निर्णय लिया गया कि 100 करोड़ से अधिक निवेश की पर्यटन परियोजनाओं की स्थापना के लिये कलेक्टर गाईड लाईन रेट पर शासकीय भूमि 90 वर्ष की लीज पर, प्रथम आओ प्रथम पाओ आधार पर आवंटित की जाएगी। हाट एयर बेलूनिंग पर 50 लाख से अधिक पूंजीगत व्यय पर 50 प्रतिशत की दर से लागत पूंजीगत अनुदान किश्तों में 5 वर्षों तक दिया जाएगा। वाईल्ड लाईफ एरिया क्लासीफिकेशन अनुसार वाईल्ड लाईफ रिसोर्ट को 20 प्रतिशत की दर से 3 करोड़ तक का अनुदान दिया जाएगा। वृहद, मेगा और अल्ट्रा मेगा परियोजनाओं को 30 प्रतिशत की दर से 04 वर्षो तक लागत पूंजी अनुदान किश्तों में दिया जाएगा। यह अनुदान सीमा श्रेणी अनुसार अधिकतम 15 करोड़ से 90 करोड़ तक होगी। दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित की जाने वाली पर्यटन परियोजनाओं के लिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त लागत पूंजी अनुदान दिया जाएगा। होटल एवं रिसोर्टस को प्रदूषण उपचार संयंत्र स्थापना पर 10 लाख से अधिक पूंजी निवेश पर 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग ईंवेंटस में भाग लेने पर पर्यटन इकाइयों को 50 हजार से एक लाख तक प्रति कार्यक्रम प्रतिपूर्ति दी जाएगी। आवंटित शासकीय भूमियों/परिसम्पत्तियों की लीज, पंजीयन आदि पर स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी। पर्यटन इकाईयों को स्थल/स्टॉल स्थापना पर राष्ट्र-स्तरीय मार्केटिंग आयोजन पर अधिकतम 50 हजार एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय मार्केटिंग आयोजन के लिये अधिकतम एक लाख की सहायता दी जाएगी।
मार्ग सुविधा केन्द्र की नवीन नीति बनायी गई और ब्राण्डेड होटल प्रोत्साहन नीति को संशोधित किया गया। हेरिटेज परिसम्पत्ति के प्रमाणीकरण के लिये गाइड लाइन एवं प्रक्रिया जारी की। बेड एंड ब्रेकफॉस्ट स्थापना (पंजीयन एवं विनियमन) योजना, ग्राम स्टे स्थापना (पंजीयन एवं विनियमन) योजना और फार्म स्टे स्थापना योजना बनाई गई। फिल्म पर्यटन नीति-2019 का प्रारूप तैयार कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है। पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि करने के लिये जनरल सेल्स एजेंट एवं इवेंट कंपनी के साथ पार्टनरशिप की पॉलिसी तैयार की गई।
निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रचलित जल-पर्यटन नीति में प्रदेश के माचागौरा बांध जिला छिन्दवाड़ा, सापना बांध जिला बैतूल, कोलार जलाशय जिला भोपाल और गोविन्दगढ़ जलाशय जिला रीवा के जल क्षेत्रों को पर्यटन विकास के लिये अधिसूचित किया गया।
खुशियों की दास्तां-
अब दोनों आंखों से आसानी से देख पाती हैं सुग्गो
छिठला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बारबन निवासी 60 वर्षीय श्रीमती सुग्गो पिता श्री सुरसु कवड़े विगत तीन-चार वर्षों से धुंधला दिखाई देने से परेशान थीं। अंतिम तीन-चार माह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
श्रीमती सुग्गो को ग्राम की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती शशि दुबे एवं आशा सहयोगी श्रीमती वर्शा नागले द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सलाह दी गई। श्रीमती सुग्गो को जिला चिकित्सालय बैतूल में 05 नवंबर 2019 को भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय में 07 नवबंर 2019 को श्रीमती सुग्गो की बायीं आंख का एवं 09 नवंबर 2019 को दाहिनी आंख का सफल नि:शुल्क ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। अब श्रीमती सुग्गो दोनों आंखों से आसानी से देख पा रही हैं। श्रीमती सुग्गो ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब आंखों में कोई परेशानी नहीं है।
खुशियों की दास्तां-
माया ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म
आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना का मिला लाभ
जिले के विकासखण्ड मुलताई के ग्राम उमनपेठ निवासी 27 वर्षीय श्रीमती माया मर्सकोले पति श्री कमलेश मर्सकोले के प्रसव के समय चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण ऑपरेशन का खर्च सुनकर मर्सकोले दंपत्ति परेशान हो उठे। तभी ग्राम की आशा कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन की जानकारी दी।
जिला चिकित्सालय में 02 जनवरी 2020 को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के उपरांत श्रीमती माया मर्सकोले का स्त्री रोग चिकित्सक द्वारा सफल नि:शुल्क ऑपरेशन संपन्न किया गया। श्रीमती माया मर्सकोले ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। मर्सकोले दम्पत्ति आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के अंतर्गत मिले नि:शुल्क लाभ के लिये स्वास्थ्य विभाग का आभार करते हैं।
खुशियों की दास्तां-
अनिता को मिला मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का लाभ
जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मुलताई के राजीव गांधी वार्ड निवासी श्रीमती अनिता पति श्री जितेन्द्र का गर्भावस्था के दौरान हीमोग्लोबिन 08 ग्राम दर्ज होने के कारण ए.एन.एम. श्रीमती गीता रघुवंशी ने अनिता को उच्च जोखिम गर्भावस्था की श्रेणी में रखा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई भेजा।
आशा कार्यकर्ता श्रीमती मंगला पंवार, श्रीमती अनिता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन््रद मुलताई आई, जहां चिकित्सक द्वारा समस्त जांचें की गईं। श्रीमती अनिता को आयरन सुक्रोज के पांच डोज क्रमश: 23 जुलाई 2019, 25 जुलाई 2019, 27 जुलाई 2019, 29 जुलाई 2019 एवं 31 जुलाई 2019 को दिये गये। श्रीमती अनिता की समय-समय पर संपूर्ण जांचें की गईं। श्रीमती अनिता को आयरन फॉलिक एसिड की 200 गोलियां, केल्शियम की 360 गोलियां एवं ऐल्मेंडाजोल की 01 गोली का सेवन कराया गया। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा समय-समय पर सभी जांचें करायी गयीं एवं पौष्टिक आहार लेने के महत्व के बारे में समझाया गया। श्रीमती अनिता की समस्त स्वास्थ्य गतिविधियों की सतत् जानकारी ली जाकर निगरानी की गई। श्रीमती अनिता पति जितेन्द्र का सामान्य प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में 13 अगस्त 2019 को सुरक्षित रूप से हुआ। श्रीमती अनिता को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना (16000 रूपए) का लाभ दिलाया गया। श्रीमती अनिता अपने परिवार के साथ प्रसन्नतापूर्वक स्वस्थ रहकर जीवन व्यापन कर रही हैं, एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार ज्ञापित करती हैं।
पटवारी निलंबित
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप ने रेलवे की तीसरी लाइन भू-अर्जन के प्रकरणों में स्थल निरीक्षण कर विगत चार माह से भू-अर्जन के प्रकरणों में प्रतिवेदन नहीं दिए जाने के कारण पटवारी श्री सत्यपाल मोहने प.ह.नं. 52, 53 मौजा मालेगांव हथनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय कानूनगो शाखा नियुक्त किया गया है।
राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप ने रेलवे लाइन के सर्वे की संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने, संबंधित पटवारियों से कार्य न करवाने व शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण राजस्व निरीक्षक दुनावा श्री अमरसिंह चौरिया के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रस्तावित किया है।
नगरपालिका द्वारा नहीं तोड़ा गया शौचालय
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा तीन एवं चार जनवरी के मध्य संचालित की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान किसी भी शौचालय को नहीं तोड़ा गया है। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-02 में नगर पालिका तिराहे पर मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमि. की भूमि पर लगभग 10-12 वर्ष पूर्व निर्मित 7&5 फीट का मूत्रालय जो क्षतिग्रस्त अवस्था में था, जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ा गया है। उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है।
राशन उपभोक्ताओं के लिये अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू
मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दी उपलब्धियों और नवाचारों की जानकारी
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि जनवरी 2020 से प्रदेश में राशन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू की जा रही है। इस व्यवस्था में प्रदेश के उपभोक्ता देश के 11 राज्यों आन्ध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा में भी अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, इन 11 राज्यों के उपभोक्ता मध्यप्रदेश में राशन ले सकेंगे। श्री तोमर ने बताया कि इस योजना में उपभोक्ता राशन पूर्व निर्धारित मात्रा में पूर्व निर्धारित दर गेहूँ 2 रुपये, चावल 3 रुपये और मोटा अनाज एक रुपये प्रति किलोग्राम पर प्राप्त कर सकेंगे।
वन स्टेट-वन राशन योजना
----------
मंत्री श्री तोमर ने बताया कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अधिकाधिक उपभोक्ताओं को लाभन्वित करने के लिये अक्टूबर 2019 से प्रदेश में वन स्टेट-वन राशन योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार इस योजना को लागू करने पर अभी सिर्फ विचार कर रही है। श्री तोमर ने बताया कि इस योजना में राशन उपभोक्ता एक शहर अथवा एक वार्ड से दूसरे शहर अथवा दूसरे वार्ड में भी राशन दुकान से निर्धारित मात्रानुसार निर्धारित दर पर राशन ले सकता है। इस योजना से आज प्रदेश के 117 लाख से अधिक परिवार के साढ़े पाँच करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं।
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले एक साल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विकास के विशेष प्रयासों एवं नवाचारों की जानकारी देते हुए कहा कि राशन उपभोक्ताओं का हित संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है।
आधार आधारित राशन वितरण व्यवस्था (एईपीडीएस)
------------
मंत्री श्री तोमर ने बताया कि माह अक्टूबर, 2019 से प्रदेश में आधार आधारित राशन वितरण व्यवस्था लागू की गई है। इसमें पात्र परिवारों का सत्यापन बायोमेट्रिक के आधार पर किया जाकर राशन वितरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था में वृद्धजन/नि:शक्तजन को दुकान तक राशन लेने आने में होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखकर उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति (नामित)के बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। पात्र हितग्राहियों को ई-केवायसी की सुविधा पीओएस मशीन के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी तरह, प्रदेश में लगभग 22 हजार ऑनलाईन उचित मूल्य दुकानों पर पात्र हितग्राहियों को किसी अन्य राशन दुकान से भी राशन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे प्रतिमाह लगभग 2 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन का वितरण 18 लाख बढ़ाकर 76.93 लाख परिवारों को माह अक्टूबर, 2019 में लाभान्वित किया गया। प्रदेश के 29 जिलों में डीएसके डिजिटल के स्थान पर विजनटेक की 7500 दुकानों पर नई पीओएस मशीन लगवाई गई, जिससे पीओएस मशीन खराब होने की समस्या का स्थायी निदान हो सका।
मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना
------------
मंत्री श्री तोमर ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना लागू की गई है। इसमें चने की वितरण दर 27 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। प्रति सदस्य एक किलो एवं अधिकतम चार किलो प्रति परिवार पात्रता सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था में हर महीने 117 लाख 47 हजार पात्र परिवारों को 40 हजार 793 मेट्रिक टन आवंटन दिया गया है। दाल का वितरण माह फरवरी से अक्टूबर, 2019 तक किया गया। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा दाल का आवंटन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
शक्कर वितरण
---------
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना में चिन्हित 16 लाख 39 हजार 993 पात्र परिवारों को मार्च 2019 से 20 रुपये प्रति किलो की दर से एक किलो शक्कर प्रतिमाह वितरण प्रारम्भ किया गया। इस पर राज्य सरकार द्वारा 3 हजार 224 रुपये प्रति टन के मान से अनुदान दिया जा रहा है।
केन्द्र से अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन की माँग
-----------
मंत्री श्री तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में पोर्टल पर 1,65,438 नवीन परिवारों को सम्मिलित कर योजना का लाभ दिया गया। वर्तमान में 5.46 करोड़ हितग्राहियों को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनसंख्या अनुसार 75 प्रतिशत् आबादी (5 करोड़ 46 लाख) को ही लाभांवित करने का प्रावधान है। वर्ष 2018 की अनुमानित जनसंख्या 8 करोड़ 23 लाख हो गई है, जिसका 75 प्रतिशत् कुल 6 करोड़ 17 लाख आबादी होता है। इस प्रकार, 71 लाख हितग्राहियों के लिये खाद्यान्न आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है। वर्तमान में 66 प्रतिशत् हितग्राहियों को ही लाभ मिल पा रहा है, जो अधिनियम के अनुसार 9त्न कम है। इन 71 लाख हितग्राहियों के लिये अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन की मांग भारत सरकार से की गई है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान
---------
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि उपभोक्ताओं को दूरी की परेशानी से बचाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान खोली गई। नवीन दुकान आवंटन में एक तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं को देने का प्रावधान किया गया। नवीन दुकानों की स्थापना के लिये ऑनलाईन आवंटन की व्यवस्था की गई। विगत एक वर्ष में 564 नवीन दुकानों का आवंटन किया गया। उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये विक्रेता के लिए मार्गदर्शिका का प्रकाशन किया गया। यह मार्गदर्शिका एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी 24713 उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध कराई गई।
उचित मूल्य दुकानों की ग्रेडिंग व्यवस्था
-----------
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों के कार्यकलापों की समीक्षा के लिए ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई है। इसमें दुकान खुलने के दिन, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण, सतर्कता समितियों की बैठक, निरीक्षण में दिए गए निर्देशों का पालन एवं दुकान पर आमजन के लिए प्रदर्शित जानकारी के आधार पर दूकान का मूल्यांकन किया जाएगा।
खाद्यान्न उपार्जन की बेहतर व्यवस्था
--------------
मंत्री श्री तोमर ने बताया कि खाद्यान्न उपार्जन की बेहतर व्यवस्था से रबी विपणन वर्ष 2019-20 में 9 लाख 87 हजार 258 किसानों से 73 लाख 69 हजार 550 मे.टन गेहूं का उपार्जन सुनिश्चित हुआ। यह पिछले साल से 53 हजार 508 मे.टन अधिक है। उपार्जित गेहूं की कुल राशि 13 हजार 560 करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया है, जो विगत वर्ष से 867 करोड़ अधिक है।
राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन प्रक्रिया का मानकीकरण किया है। इसमें गिरदावरी डाटाबेस के आधार पर मोबाइल एप के माध्यम से पंजीयन की सुविधा, ऑनलाईन कृषक तौल-पर्ची जारी करने, एक ट्रक-एक स्वीकृति पत्रक एवं एक डब्ल्यूएचआर जारी करने की व्यवस्था बनाई गई। इसी के साथ, किसान का पंजीयन भू-अभिलेख एवं गिरदावरी के डेटाबेस के आधार पर किया गया, जिससे किसानों को पंजीयन में भूमि संबंधी दस्तावेज नहीं देने पड़े। किसानों को उपज विक्रय के लिये अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़े। इसके लिये प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर संलग्न किसान संख्या भी निर्धारित की गई।
पिछले वर्ष रबी में गेहूं उपार्जन के लिये 391 गोदामों पर स्तरीय उपार्जन केन्द्र खोले गए थे, जिनकी संख्या नई सरकार ने बढ़ाकर 1030 कर दी है। इससे परिवहन व्यय, सूखत/कमी मद में बचत के साथ किसानों को गेहूं विक्रय करने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। विगत वर्ष गेहूं उपार्जन के लिये 3 हजार 8 केन्द्र बनाए गए थे, जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 3 हजार 545 किया। इस प्रकार 537 अधिक उपार्जन केन्द्र खोले गये। किसानों को उपार्जित गेहूं का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जस्ट-इन-टाइम (जेआईटी) एप से किया गया। इससे किसानों को 7 दिन के स्थान पर अधिकतम 3 दिन में भुगतान मिल सका।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
-------------
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्रदेश में विगत एक वर्ष में 18 लाख 78 हजार पात्र परिवारों को कुकिंग गैस कनेक्शन प्रदाय किये गये। अभी तक कुल 71 लाख 39 हजार पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार ने योजना में नवीन गैस कनेक्शन देने पर रोक लगा दी है।
राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन
-------------
श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य उपभोक्ता हेल्पलाईन का परियोजना प्रभारी, काउंसलर्स द्वारा संचालन किया जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता द्वारा 4 इंचार्ज एवं 4 सेक्टरों की टोल- फ्री हेल्पलाईन नं.-1800-233-0046 के माध्यम से कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे के बीच सूचना, सलाह एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही, शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाईन में 2370 शिकायतें दर्ज की गईं और 2365 शिकायतों का निराकरण किया गया। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के स्टेट कन्ज्यूमर हेल्पलाइन नॉलेज रिसोर्स मैनेजमेंट पोर्टल के अनुसार देश के 25 राज्यों में संचालित राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन में से मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन ने लगातार चौथी बार (जुलाई 2019, अगस्त 2019, सितम्बर 2019, अक्टूबर 2019) प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री तोमर ने बताया कि एक जनवरी 2019 से 20 नवम्बर 2019 तक प्रदेश में शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत 99.78 रहा।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण
-----------
मंत्री श्री तोमर ने जानकारी दी कि उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर टोल-फ्री-181 नम्बर की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिकायतों का निराकरण चार स्तरों पर किया जाता है। प्रत्येक स्तर पर शिकायतों की समय-सीमा क्रमश: 15 एवं 7-7-7 दिन निर्धारित है। विगत एक साल में दर्ज कुल 1,48,381 शिकायतों में से 1,34,948 शिकायतों का निराकरण किया गया।
गोदाम-सह-उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण
--------------
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित खाद्यान्न के भण्डारण स्थल से ही राशन वितरण की व्यवस्था करने पर कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 139 चिन्हित स्थानों एवं 76 उपार्जन केन्द्रों पर 500-500 मे.टन क्षमता के गोदाम एवं उचित मूल्य दुकानों के भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इन गोदामों-सह-उचित मूल्य दुकान-भवनों पर खाद्यान्न के भण्डारण/वितरण के साथ किसानों एवं हितग्राहियों के लिये कव्हर्ड शेड, स्वच्छ जल, सुलभ कॉम्पलेक्स आदि मूलभूत सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। इन व्यवस्थाओं पर नाबार्ड के माध्यम से 77.40 करोड़ व्यय किया जाएगा।
भण्डारण क्षमता का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण
--------------
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन की स्वयं भण्डारण क्षमता 23.03 लाख मे.टन है। इनमें सीमेन्ट कांक्रीट, डामर रोड, बाउंड्रीवाल का निर्माण, 86 शाखाओं में सीसीटीवी कैमरा, 250 शाखाओं में सुलभ काम्पलेक्स एवं पेयजल की सुविधाएँ उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसी के साथ, 74 हजार मे.टन क्षमता के केप को गोदामों में परिवर्तित करना, 2 स्थानों पर आधुनिक पद्धति से गोदामों का निर्माण तथा 66 स्थानों पर डिजिटाईज्ड वे-ब्रिज लगाना प्रस्तावित है। इन कार्यों पर डीपीआर अनुसार 143.87 करोड़ व्यय होंगे। इसके लिये नाबार्ड को ऋण प्रस्ताव भेजा गया है।
मंत्री श्री तोमर नेबताया कि देश में केवल मध्यप्रदेश स्टेट वेयरहाऊसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन सर्वोच्च भण्डारण वाली संस्था है। संस्था द्वारा इस वर्ष कुल 103 लाख मे.टन क्षमता का भण्डारण किया गया। प्रदेश में कुल भण्डारण क्षमता 1 लाख 84 हजार मे.टन है। मध्यप्रदेश में पहली बार प्रायोगिक तौर पर ककून में 9590 मे.टन उपार्जित गेहूं का भंडारण सागर जिले के बीना में किया गया।
निजी गोदाम संचालकों को प्रोत्साहन
--------------
श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि निजी गोदाम संचालकों की समर्थन मूल्य पर उपार्जित स्कंद की खरीदी एवं भण्डारण में सहभागिता सुनिश्चित की गई। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर निर्मित हुए। निजी गोदाम संचालकों को दिये जाने वाले किराये में 8 से 18 रुपये तक प्रतिटन प्रतिमाह वृद्धि की गई है, जो पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक है। निजी गोदाम मालिकों को श्रेणी ्र के अंतर्गत संयुक्त भागीदारी योजना के लिये डब्ल्यूडीआरए के लायसेंस की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए राज्य शासन से जारी लायसेंस के आधार पर पात्रता प्रदान की।
पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान
---------------------
उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता सूची में वर्तमान में सम्मिलित परिवारों का सत्यापन कराया जा रहा है। अपात्र परिवारों को हटाकर छूटे हुए परिवारों को सूची में जोडऩे का काम जारी है। अधिनियम में वर्तमान में सम्मिलित 117.52 लाख पात्र परिवारों के 5 करोड़ 46 लाख हितग्राहियों का घर-घर जाकर सत्यापन करने का अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 61 हजार 741 सत्यापन दलों द्वारा यह कार्य एम-राशन मित्र मोबाइल एप के माध्यम से किया जा रहा है। अभी तक 41,67,481 परिवारों का सत्यापन किया गया है।
>बैतूल<
धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, न्यूनतम वेतन 21 हजार रु. देने की मांग
केंद्र बंद हड़ताल में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया विरोध
बैतूल राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत केन्द्र बंद हड़ताल करते हुए बुधवार काे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने कर्मचारी भवन के पास धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मध्य प्रदेश सीटू के प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल की।
कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल से रैली निकाली जो पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर एवं महिला बाल विकास विभाग को सौंपा। धरना स्थल पर सीटू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड डीके दत्ता एवं राज्य समिति सदस्य व संरक्षक कामरेड कुंदन राजपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साथ की जा रही द्वेष पूर्ण नीति की आलोचना करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को कार्यकर्ताओं की मांगों को शीघ्र पूरा करने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू कर श्रमिक का दर्जा, न्यूनतम वेतन, भविष्य निधि पेंशन, सेवा निवृत्ति पर 10 हजार रुपए पेंशन, ग्रेच्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने, श्रम कानूनों में मजदूर- कर्मचारी विरोधी संशोधन वापस लेने, सभी श्रम कानूनों का लाभ आंगनबाड़ी कर्मियों को देने, न्यूनतम वेतन 21 हजार करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। केंद्रों पर कार्य प्रभावित रहा।
कबड्डी : महिला वर्ग में रानी वीरांगना टीम, पुरुष में केके बैतूल बना विजेता
बैतूल| मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्व. जयपाल सिंह मुंडा व हरीश धुर्वे की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में केके बैतूल और महिला वर्ग से रानी वीरांगना टीम विजेता रही। राष्ट्रीय शोध- बोध संस्थान सुखवान द्वारा आयोजित 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा, हरदा एवं बैतूल की टीम शामिल हुई। पुरुषों में जहां 10 टीमें शामिल हुई, वहीं महिला वर्ग में 3 जिले की 3 टीम ने भाग लिया। जंगूसिंह धुर्वे ने बताया कबड्डी के जबरदस्त मुकाबले में पुरुष वर्ग से केके बैतूल ने प्रथम स्थान हासिल किया, एक्सीलेंस चिचोली द्वितीय अाैर तृतीय स्थान पर पैराग्लाइड गोटूल संस्थान घोड़ाडोंगरी रही। वहीं महिला वर्ग में रानी वीरांगना टीम बैतूल प्रथम, छिंदवाड़ा द्वितीय एवं हरदा की टीम तृतीय रही। समापन पर विधायक निलय डागा एवं अन्य ने पुरस्कार वितरण किया।
चिखलार के जंगल में स्टेट हाईवे किनारे दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल
बैतूल| स्टेट हाईवे- 43 से सटे चिखलार के जंगलों में मंगलवार रात तेंदुआ दिखाई दिया। कुछ वाहन चालकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसमें तेंदुआ सड़क के किनारे दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर उत्तर वनमंडल के डीएफओ पुनीत गोयल ने स्टाफ को सर्चिंग के लिए भेजा। हालांकि तेंदुए की मौजूदगी से संबंधित को प्रमाण नहीं मिले। इधर इस तरह वीडियो बनाए जाने और हिंसक वन्य प्राणी को उकसाने के मामले में उत्तर वनमंडल सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। डीएफओ पुनीत गोयल ने बताया कि वन क्षेत्र में वन्य प्राणी रहते ही हैं। वन्य प्राणी दिखता ही है तो उसे छेड़ना नहीं चाहिए। हिंसक वन्य प्राणी हमला भी कर सकते हैं। वीडियो बनाने वालों की तलाश की जा रही है। वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी हम कर रहे हैं।
फिर गिरा मावठा, मुलताई में 1 इंच बारिश, बैतूल में भीगा अनाज
बैतूल जिला एक सप्ताह बाद बुधवार को फिर जिले में बारिश हुई। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश रूक-रूककर बुधवार सुबह 9 बजे जारी रही। यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक है। इससे किसानों की एक सिंचाई की बचत हाेगी। जिले के मुलताई और आमला में लगभग एक इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 10.8 तथा अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा। बारिश से कृषि उपज मंडी में इस बार व्यापारियों का अनाज गीला हुआ। अनाज को बारिश से बचाने के लिए व्यापारियों ने पेड़ के नीचे बोरे एकत्रित कर पन्नियों से ढंकने बाद भी भीग गया। जिले में कुल औसत 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर के अनुसार दो दिनों तक बारिश होने के आसार है। तापमान में इस बीच गिरावट आएगी। बुधवार सुबह 7 से 9 बजे तक रिमझिम बारिश हुई। बारिश के बाद दिन भर बदली छाई रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगे भी ऐसे ही मौसम रहेगा। जिले के कुछ क्षेत्रों में दोपहर को भी बारिश हुई।
मंडी में किसानों को राहत, व्यापारियों का अनाज गीला हुआ
बारिश के आसार को देखते हुए मंडी प्रबंधन ने शेड से व्यापारियों का माल हटा दिया था। बुधवार को शेडो में ही किसानों का अनाज उतारकर बिक्री करवाया गया। मंडी में शेड के बाहर रखा व्यापारियों का अनाज बारिश से गीला हो गया। कुछ व्यापारियों ने पेड़ के नीचे रखे माल को पन्नियों से ढांककर बोरे में रखा था, जो नीचे से गीला हो गया। बदला मौसम : वैज्ञानिक बोले- दाे दिनाें तक हाे सकती हैं बारिश, फिर गिरेगा तापमान, गेहूं और चना फसल को फायदा बैतूल। जिले में हल्की बारिश हुई।
मुलताई में सर्वाधिक बारिश
मुलताई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को अल सुबह जोरदार बारिश हुई। सुबह 8 बजे तक 21.7 मिमी (0.86) बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। किसानों का कहना है बारिश से गेहूं और चना की फसल को फायदा होगा। नगर के साथ ग्राम कामथ, चंदोरा, चौथिया, पारड़सिंगा, खैरवानी, चिखली, रिधोरा, जामगांव, सोनोरा, वलनी, पारेगांव सहित अन्य गांवों में सुबह 4 बजे से लगभग एक घंटा तेज बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर चलते रहा। इसके बाद दोबारा सुबह 7 बजे बारिश हुई।
>सारणी<
बारादरी में दो पार्टियों के बीच डंढार का जंगी मुकाबला 14 को
सारनी| मकर संक्रांति और बाबा मठारदेव के मेले के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण डंढार समिति सारनी के तत्वावधान में डंढार का जंगी मुकाबला 14 जनवरी को सुपर ई टाइप बारादरी में होगा। इसमें दो डंढार पार्टियों के बीच मुकाबला होगा। जानकारी देते हुए लक्ष्मण बारस्कर, चंदू अड़लक, सुनील वाइकर, रमेश गव्हाड़े, गोविंद राने, वासुदेव साकरे, जंगलू अहीर, विट्ठल गावंडे, पीआर गावंडे, श्यामराव धोटे, गणेश पाटिल और कोषाध्यक्ष एमएल वामनकर ने बताया कार्यक्रम में चौरंगी तुर्रा मंडल हिगणा, जिला नागपुर की पार्टी के शाहिर विलास और जन जागृति कलंगी मंडल आष्टी वर्धा के शाहिर मधुकर भायेर और पार्टी के बीच मुकाबला होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, चीफ इंजीनियर एचके संकुले, आरके मरकाम, सीएमओ सीके मेश्राम, एसके वागद्रे उपस्थित रहेंगे।
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नाबालिग कर रहे थे काम, कचरे में घूम रहे थे मवेशी सभापति और पूर्व पार्षद ने मौके पर किया निरीक्षण, बनाया पंचनामा
सारणी शहर का कचरा इकट्ठा करने के लिए नपा द्वारा तैयार ट्रेंचिंग ग्राउंड में अनियमितता सामने आई है। यहां कचरा अलग-अलग करने के लिए ठेके पर काम दिया है, लेकिन ना तो यहां तय संख्या में लेबर मिले और ना ही सफाई।
सभापति और पूर्व पार्षद यहां पहुंचे तो नाबालिग काम करते हुए मिला। मामले का पंचनामा तैयार कर उन्होंने सीएमओ से शिकायत की है। नपा ने वार्ड 22 स्थित संजय निकुंज नर्सरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया है। इस मैदान में कचरा इकट्ठा किया जाता है। इसकी देखरेख, सफाई का काम ठेकेदार को दिया है, लेकिन ठेकेदार यहां निर्धारित मात्रा में श्रमिक नहीं रख रहा है। स्थिति यह है कि नपा के सभापति सुखदेव वामनकर, पूर्व पार्षद मो. ताज ने बताया जब वे यहां पहुंचे तो यहां नाबालिगों से काम कराया जा रहा है।
सभापति और पूर्व पार्षद यहां पहुंचे तो नाबालिग काम करते हुए मिला। मामले का पंचनामा तैयार कर उन्होंने सीएमओ से शिकायत की है। नपा ने वार्ड 22 स्थित संजय निकुंज नर्सरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया है। इस मैदान में कचरा इकट्ठा किया जाता है। इसकी देखरेख, सफाई का काम ठेकेदार को दिया है, लेकिन ठेकेदार यहां निर्धारित मात्रा में श्रमिक नहीं रख रहा है। स्थिति यह है कि नपा के सभापति सुखदेव वामनकर, पूर्व पार्षद मो. ताज ने बताया जब वे यहां पहुंचे तो यहां नाबालिगों से काम कराया जा रहा है।
>मुलताई<
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अंबेडकर चौक पर हुआ सत्याग्रह
नागरिकता संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
वीडियो-
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बुधवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बैरियर नाके पर बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह हुआ। पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में नगर के युवा और विद्यार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून रद्द करने की मांग की।
सत्याग्रह में मुस्लिम समुदाय की उपस्थित अधिक रही। पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा नागरिकता संशोधन कानून भेदभाव पूर्ण संविधान विरोधी है। आम जनता के साथ अन्यायपूर्ण कदम है। केंद्र सरकार के इस कानून का पुरजोर विरोध करते हुए रद्द करने की मांग की जा रही है। नागरिकों की पहचान के लिए पहले वोटर कार्ड बनाए। उसके बाद आधार कार्ड और खाते खुलवाए गए। अब नागरिकता को लेकर 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के, मोहम्मद कय्यूम, वाहिद पठान, शोएब मलिक, जुबेर चौहान, फाजिल, तनवीर, गौतम उबनारे, पाशा खान, कृपालसिंह आदि ने भी कानून को रद्द करने की मांग को लेकर अपने विचार रखे। सत्याग्रह के बाद डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में बैरियर नाके से रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए रैली तहसील कार्यालय पहुंची, जहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सीएल चनाप को सौंपा। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, एनपीआर रद्द करने की मांग की।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बैरियर नाके पर हुआ सत्याग्रह।
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में चला रहे जागरूकता अभियाननागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। बुधवार को सड़क किनारे स्थित गुमठियों पर पहुंचकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे। भाजयुमो मुलताई के महामंत्री विशाल डोंगरे ने बताया सीएए के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नागपुर नाके पर संचालित गुमठियों पर जाकर गुमठी संचालकों के साथ आम लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी। कुछ लोग सीएए के बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। इसे जातिगत स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। यह कानून देशहित में है। इसे समझना आवश्यक है। सौरभ दुबे, दीपक कवड़कर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी लोगों को सीएए के बारे में जागरूक करते हुए गुमराह होने से बचने की समझाइश दी।
सत्याग्रह में मुस्लिम समुदाय की उपस्थित अधिक रही। पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा नागरिकता संशोधन कानून भेदभाव पूर्ण संविधान विरोधी है। आम जनता के साथ अन्यायपूर्ण कदम है। केंद्र सरकार के इस कानून का पुरजोर विरोध करते हुए रद्द करने की मांग की जा रही है। नागरिकों की पहचान के लिए पहले वोटर कार्ड बनाए। उसके बाद आधार कार्ड और खाते खुलवाए गए। अब नागरिकता को लेकर 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के, मोहम्मद कय्यूम, वाहिद पठान, शोएब मलिक, जुबेर चौहान, फाजिल, तनवीर, गौतम उबनारे, पाशा खान, कृपालसिंह आदि ने भी कानून को रद्द करने की मांग को लेकर अपने विचार रखे। सत्याग्रह के बाद डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में बैरियर नाके से रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए रैली तहसील कार्यालय पहुंची, जहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सीएल चनाप को सौंपा। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, एनपीआर रद्द करने की मांग की।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बैरियर नाके पर हुआ सत्याग्रह।
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में चला रहे जागरूकता अभियाननागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। बुधवार को सड़क किनारे स्थित गुमठियों पर पहुंचकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे। भाजयुमो मुलताई के महामंत्री विशाल डोंगरे ने बताया सीएए के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नागपुर नाके पर संचालित गुमठियों पर जाकर गुमठी संचालकों के साथ आम लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी। कुछ लोग सीएए के बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। इसे जातिगत स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। यह कानून देशहित में है। इसे समझना आवश्यक है। सौरभ दुबे, दीपक कवड़कर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी लोगों को सीएए के बारे में जागरूक करते हुए गुमराह होने से बचने की समझाइश दी।
दो दिन से लापता महिला का कुएं में मिला शव
मुलताई| ग्राम सोनोली में दो दिन से लापता महिला का शव एक किसान के खेत के कुएं में मिला। आम्रपाली पति कमलेश सरिए (30) 6 जनवरी की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। इसके बाद से आम्रपाली घर नहीं लौटी। परिजनों ने संभावित ठिकानों पर खोजबीन की, लेकिन आम्रपाली का कहीं पता नहीं चला। पति कमलेश सरिए की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। मंगलवार शाम खोजबीन की दौरान आम्रपाली का शव गांव के ही किसान उत्तमराव के खेत में स्थित कुएं में पड़ा मिला। आम्रपाली की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
>अन्य स्थान बैतूल<
आमला 5 वर्ष क्या खोया क्या पाया?
नपा पांच साल में नहीं कर सकी साैंदर्यीकरण, माेक्षधाम का निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम भी बेहाल
आमला नगर पालिका की निवर्तमान परिषद का कार्यकाल बुधवार शाम खत्म हो गया। इसके बाद नई परिषद के गठन तक शासन द्वारा नियुक्त प्रशासक के हाथों नपा की कमान रहेगी। इसके साथ ही नपा अध्यक्ष सहित 18 पार्षदाें की परिषद के सारे अधिकार एकमात्र प्रशासक के हाथों में होंगे।
बुधवार की शाम तक भी शासन की ओर से सीएमओ को प्रशासन की नियुक्ति के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला था, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बागडोर तहसीलदार या एसडीएम के हाथों में आएगी।
बुधवार की शाम तक भी शासन की ओर से सीएमओ को प्रशासन की नियुक्ति के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला था, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बागडोर तहसीलदार या एसडीएम के हाथों में आएगी।
कार्यकाल समाप्त : नगर पालिका में नई परिषद के गठन तक प्रशासक संभालेंगे कामकाज
इन कामों काे दिया अंजाम ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए कमली गांव में 7 एकड़ जमीन नगर पालिका को हस्तांतरित हुई।
शव वाहन, मड पंप, फायर ब्रिगेड जैसे जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए।
कचरा गाड़ियों से कचरा इकट्ठा करने की शुरुअात।
बस स्टैंड का सीमेंटीकरण।
काॅलोनियों की सड़कों का निर्माण।
पेयजल संकट निवारण के लिए हैंडपंप और कुओं में मोटर डालकर जल आपूर्ति के इंतजाम।
स्थाई पेजयल इंतजाम के लिए जल आवर्द्धन योजना में 80 प्रतिशत काम पूर्ण।
चलित शाैचालयों का इंतजाम।
महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना।
1. 60 करोड़ की नई स्वीकृति इसमें नए विकास कार्य होंगे।
ये जरूरी काम नहीं कर पाए नगर के चाैक-चैराहों का सौंदर्यीकरण।
मोक्षधाम निर्माण और जरूरी इंतजाम।
ड्रेनेज सिस्टम में सुधार।
ट्रेंचिंग ग्राउंड का इंतजाम।
साप्ताहिक बाजार इंतजाम।
पार्क का विस्तार, खिलौने के इंतजाम।
बोड़खी में उप कार्यालय
इसलिए रहीं सुर्खियों में 18 वार्ड में 9 में था महिला आरक्षण, लेकिन 11 महिलाएं जीतीं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष दोनों पद महिलाओं के पास रहे।
कार्यकाल में पक्ष-विपक्ष का तालमेल बेहतर रहा।
तीसरे परिषद के इस कार्यकाल में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास की परंपरा टूटी।
इस बार उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया, लेकिन बचा लिया।
विभिन्न समिति के सभापतियों मे कम समय में फेरबदल।
स्थाई सहित प्रभारी सीएमओ 5 साल में 9 लोग बदले।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैंकिंग में नपा अव्वल आई थी।
सफाई कर्मियों की भर्ती मामला सामने आने से सुर्खियों में रहीं।
मैंने वो काम किए जो असंभव थे पिछले कई साल से नगर का विकास जिन कार्यों के नहीं होने से रुका था, मैंने अपने कार्यकाल में उन सभी कार्यों को अंजाम दिया है। नगर अब पूरी तरह पेयजल समस्या मुक्त होगा। कचरे के निपटारे के लिए स्थाई जमीन का इंतजाम होगा। इससे शहर और ज्यादा साफ-सुथरा नजर आएगा। 1.60 करोड़ की नई स्वीकृति मिली है इससे विकास कार्य होंगे। - लाजवंती नागले, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष
सोशल मीडिया
जैन मुनि पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, आमला की महिला पर दर्ज किया केस जैन समाज ने बैतूल में एडिशनल एसपी काे साैंपा ज्ञापन
आमला| जैन समाज और जैन मुनि के फोटो पर की गई अभद्र टिप्पणी एवं सोशल मीडिया पर वायरल करने के विरोध में सकल जैन समाज ने बुधवार को एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की। इसी मामले में आमला पुलिस ने सीमा नामक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैतूल में समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शांतिप्रिय अहिंसक, अल्पसंख्यक जैन समाज सभी समाजों का सम्मान करता है। वहीं भारतवर्ष की संस्कृति के साथ एकाकार होकर दे, प्रदेश के विकास में हमेशा तत्पर रहता है। लेकिन जैन समाज के धर्म को समझे बिना आमला निवासी सीमा ने जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसकी सकल जैन समाज ने कड़ी निंदा की। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण गुगनानी, बबला शुक्ला, विकास मिश्रा, मनीष मिसर, अतीत पवार, आमला, चिचोली, मुलताई सहित जिले भर से सकल जैन समाज के पदाधिकारी शामिल है।वाट्स एप ग्रुप में जैन मुनि के फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने सीमा नामक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जैन समाज के अध्यक्ष मनीष उबाले ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके धर्म गुरु के फोटो के साथ एक ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है।
जिले में सुरक्षित नहीं दुकाने
चोरों ने चार दुकानाें के ताले तोड़े, पान दुकान से नकद 20 हजार रुपए चुराए
शटर नहीं उठने और लाॅक लगा हाेने से नहीं कर सके अन्य दुकानाें में चाेरी
खेड़ीसावलीगढ़ | मंगलवार रात अज्ञात चाेराें ने चार दुकानाें के ताले ताेड़कर चाेरी का प्रयास किया। चाेर एक दुकान से 20 हजार रुपए नकद ले गए। अन्य दुकानाें की शटर नहीं उठने, लाॅक नहीं खुलने से वे चाेरी की वारदात काे अंजाम नहीं दे सके। अब खेड़ी चाैकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चाेराें की तलाश कर रही है।
ठंड के माैसम में लाेग चाेरी की वारदाताें काे अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार रात चाेराें ने बस स्टैंड के पास स्थित एक हाेटल, दाे पान दुकान व माेबाइल दुकान काे निशाना बनाया। चाेराें ने दाे पान दुकानों के ताले ताेड़े। इसमें विशाल राठाैर की पान दुकान से चाेर 20 हजार रुपए नकद चाेरी कर ले गए। दूसरी पान की दुकान से कुछ चाेरी नहीं कर पाए। इसी तरह हाेटल का ताला ताेड़ा, लेकिन शटर नहीं उठा पाने से वहां चाेरी नहीं कर पाए। माेबाइल दुकान की शटर का ताला ताेड़ा दिया था, लेकिन सेंटर लाॅक नहीं खुलने से चाेरी नहीं कर पाए। दुकानदारों ने सुबह खेड़ी चाैकी में शिकायत दर्ज कराई। खेड़ी चौकी प्रभारी संगीता उइके ने बताया बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं। इससे चोरों को पकड़ने में मदद मिल सके। सीसीटीवी के फुटेज में चोर नजर जरूर आ रहे हैं, लेकिन पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है, लेकिन चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत है।
ठंड के माैसम में लाेग चाेरी की वारदाताें काे अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार रात चाेराें ने बस स्टैंड के पास स्थित एक हाेटल, दाे पान दुकान व माेबाइल दुकान काे निशाना बनाया। चाेराें ने दाे पान दुकानों के ताले ताेड़े। इसमें विशाल राठाैर की पान दुकान से चाेर 20 हजार रुपए नकद चाेरी कर ले गए। दूसरी पान की दुकान से कुछ चाेरी नहीं कर पाए। इसी तरह हाेटल का ताला ताेड़ा, लेकिन शटर नहीं उठा पाने से वहां चाेरी नहीं कर पाए। माेबाइल दुकान की शटर का ताला ताेड़ा दिया था, लेकिन सेंटर लाॅक नहीं खुलने से चाेरी नहीं कर पाए। दुकानदारों ने सुबह खेड़ी चाैकी में शिकायत दर्ज कराई। खेड़ी चौकी प्रभारी संगीता उइके ने बताया बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं। इससे चोरों को पकड़ने में मदद मिल सके। सीसीटीवी के फुटेज में चोर नजर जरूर आ रहे हैं, लेकिन पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है, लेकिन चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत है।
यदि साधक विनम्र व सरल नहीं होता, उसके लिए सत्य के दरवाजे नहीं खुलते : दीक्षित
श्रीराम कथा के पांचवें दिन राम विवाह की कथा सुनाई
भौरा नगर के आजाद वार्ड में चल रही श्रीराम कथा के पांचवें दिन श्रीराम विवाह प्रसंग पर प्रवचन हुए। इस बीच संगीतमय कथा पर श्रद्धालु घंटों झूमते रहे। कथा वाचक आचार्य राजन दीक्षित ने कहा कथा सुनने से जीवन की हर व्यथा मिट जाती है। उन्होंने बताया राम विवाह एक आदर्श विवाह है। तुलसीदास ने राजा दशरथ, राजा जनक, राम व सीता की तुलना करते हुए बताया है कि ऐसा समधी, ऐसा नगर, ऐसा दूल्हा, ऐसी दुल्हन की तीनों लोक में कोई बराबरी नहीं हो सकती। आचार्य दीक्षित ने कथा बताते हुए कहा कि राजा जनक ने अपनी बेटी के लिए स्वयंवर रचाया। उन्होंने एक प्रतिज्ञा रखी कि जो शिव धनुष पिनाक को खंडित करेगा वो सीता से नाता जोड़ेगा। उस धनुष को तोड़ने के लिए कई राजा व राजकुमार पहुंचे, लेकिन सभी विफल रहे। ऐसे में राजा जनक ने सभा में कहा कि आज धरती वीरों से विहीन हो गई है, सभी अपने घर जाएं। इसके बाद लक्ष्मण को क्रोध आया और उन्होंने कहा अगर श्रीराम की आज्ञा हो तो धनुष क्या, पूरे ब्रह्मांड को गेंद की तरह उठा लूं। स्वामी ने कहा धनुष अहंकार का प्रतीक है व राम ज्ञान का। जब अहंकारी व्यक्ति को ज्ञान का स्पर्श होता है। तब अहंकार का नाश हो जाता है। उन्होंने आगे कहा मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी होती है उसका अहंकार। यह प्रगति का सबसे बड़ा बाधक तत्व है, जो साधक विनम्र और सरल नहीं होता, उसके लिए सत्य के दरवाजे नहीं खुल सकते। अहंकार के वशीभूत हुआ व्यक्ति यह सोचता है कि यदि मैं झुक गया और सह लिया तो लोग मुझे छोटा और कमजोर समझकर मेरी उपेक्षा करेंगे। श्रीराम में वो अहंकार नहीं था और उन्होंने धनुष उठाया और ताेड़ दिया। इस पर उनका विवाह सीता से हुआ। आचार्य ने जब जानकी की विदाई का प्रसंग शुरू किया पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हाे गईं। कथा सुनाते हुए पंडित दीक्षित झांकी प्रस्तुत की राम कथा के दौरान विवाह की मनोहर झांकी प्रस्तुत की। इस बीच सभी संगीत की धुन पर नाचते रहे। स्टेज में राम व सीता बनी जोड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी लोगों का मन जीत लिया। वहीं नीचे बैठे दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
ब्लॉक के 10 मिडिल स्कूलों में संस्कृत विषय के शिक्षक पढ़ा रहे अंग्रेजी
भैंसदेही| ब्लॉक के मिडिल स्कूलों में अंग्रेजी विषय के शिक्षक ना मिलने के कारण संस्कृत विषय के शिक्षक अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। यहां के करीब 10 स्कूलों में अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं हैं। बीआरसीसी बीआर नरवरे ने बताया ब्लॉक के लोकलदरी, कुकरू, हरिमऊ, चिखलाझोड़ी, बानूर, पाटोली, कोरडी, खड़गड़, पलासखेड़ी, ऐड़ापुर सहित अन्य मिडिल स्कूलों में संस्कृत विषय के शिक्षक अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। इससे अंग्रेजी विषय में बच्चे बेहद कमजोर हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण मीडिया के सभी पाठक भाइयों और बहनों को मेरा नमस्कार आप सभी को इन दिनों ग्रामीण मीडिया से समाचार नही मिल पा रहे हैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूँ। ग्रामीण मीडिया की whatsapp सुविधा बाधित है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। आप सभी से निवेदन है कि इसके लिए हमे क्षमा करें।
ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें