ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
कहीं व्यापम के फर्जी डॉक्टर तो नहीं पदस्त आपकी मुलताई सरकारी अस्पताल में?
कहीं फर्जी मुन्नाभाई तो नहीं कर रहा आपका इलाज?
ग्रामीण मीडिया फर्जी डॉक्टर पकड़ो- नगर सुरक्षित करो अभियान|
मुलताई पवित्र नगरी, माँ ताप्ती की इस नगरी में इन दिनों सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं| मुलताई के सरकारी अस्पताल से पूर्व में जाने वाले एक डॉक्टर अभी भी बलत्कार के में फरार हैं वहीँ दूसरी ओर इन दिनों एक नया मामला भी सामने आया है जिसके तार शायद व्यापम घोटाले से जुड़े हो सकते हैं|
मुलताई के सरकारी अस्पताल में पदस्त डॉक्टर पल्लव अमृतफले, जो की मुलताई में अपनी सेवाएं दे रहे है , वे फिलहाल सुर्खियों में है| कारण है व्यापम फर्जीवाड़े में फर्जी तरीके से पीऍमटी की एग्जाम देने का मामला| विगत दिनों तीन फर्जी डॉक्टर्स पर इसके तहत मामला दर्ज हुआ जिसमे एक नाम डा. पल्लव अमृतफले भी शामिल है| जब ग्रामीण मीडिया के प्रमुख को इस मामले का पता चला तो श्री राजेंद्र भार्गव ने नगर हित के लिए और इस मामले की निष्पक्ष जाँच के लिए, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को एक पत्र लिखा || श्री भार्गव का कहना है की FIR में उपस्तिथ नाम और नगर में पदस्थ डॉ का नाम एक ही है जिसके दो मतलब निकलते है| या तो मुलताई में पदस्थ डॉक्टर वही है जिसका व्यापम फर्जीवाड़े में नाम शामिल है या दूसरा इसी नाम के कोई अन्य डॉक्टर मध्यप्रदेश में है जिसका नाम घोटाले में शामिल है| इसलिए ग्रामीण मीडिया माग करता है साथ ही निवेदन करता है कि, शीघ्रता से इस मामले जांच की जाये साथ ही अगर मुलताई सरकारी अस्पताल पदस्त डॉक्टर वही है तो उनपर उचित कारवाही हो अन्यथा अगर वे आरोपी नहीं हैं तो मध्यप्रदेश प्रशासन स्पष्ट करे ताकि ग्रामीण मीडिया और मुलताई की जनता को स्पष्ट हो सके की उनका इलाज सही हाथो से हो रहा है व्यापम के फर्जी मुन्ना भाई डॉक्टर से नहीं|
पाठकों से निवेदन और मामले के सप्ष्टीकरण हेतू वीडियो देखें-
नोट ग्रामीण मीडिया हर बड़ी खबर की वीडियो खबर ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल पर अपडेट करता है आप यदि चाहते हैं कि जिले की खबरें, खेती किसानी की सलाह, आप तक पहुँचे तो आप ग्रामीण मीडिया के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही बेल आइकॉन को दबाए।
ये नीचे लिंक दी जा रही है इस पर क्लिक करें फिर यूट्यूब खुलने पर चैनल के नीचे दिया गया SUBSCRIBE का बटन दबाएं साथ बेल आइकॉन भी दबाऐं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण मीडिया के सभी पाठक भाइयों और बहनों को मेरा नमस्कार आप सभी को इन दिनों ग्रामीण मीडिया से समाचार नही मिल पा रहे हैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूँ। ग्रामीण मीडिया की whatsapp सुविधा बाधित है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। आप सभी से निवेदन है कि इसके लिए हमे क्षमा करें।
ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
-----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें