ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल/ नईदिल्ली
लॉकडाउन पर पीएम का चौथा संबोधन / मोदी ने कहा- देश में 3 मई तक लॉकडाउन; 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों को अनुमति, कोरोना फैला तो परमिशन वापस
प्रमुख बातें
*3 मई तक लाकडाउन बढ़ा : प्रधानमंत्री का संबोधन*
- देश के संयम की प्रशंसा
- लाकडाउन की दिक्कतों पर अफसोस
- बाबा साहब को याद किया
-चैत्र वैशाख, वैशाखी की बधाई
-विश्व में महामारी पर चिंता
-भारत के प्रारंभिक कदम की जानकारी
-500 मामले पर ही लाकडाउन
-समस्या बढने का इंतजार किए बिना रोकने की पहल
-किसी भी देश से भारत की तुलना गलत लेकिन सामर्थ्यवान देशों की तुलना में भारत संभली स्थिति में
- एक माह में कई देशों में तीस गुना बढ़े लेकिन भारत की स्थिति ठीक
-सोशल डिस्टेशिंग और लाकडाउन से जिंदगियां बचीं, हालांकि आर्थिक नुकसान
-भारत की चर्चा विदेशों में भी
-राज्य सरकारों और स्थानीय एजेंसियों का भी बेहतर सहयोग
-राज्य सरकारों और नागरिकों का लाकडाउन बढाने का सुझाव
- 20 अप्रैल तक पूरे देश में सख्ती और मूल्यांकन
- 20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती, अनुमति सशर्त होंगे
-कोरोना फैलने पर फिर सख्ती
-15 अप्रैल को केन्द्र सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी होगी
- दिहाडी मजदूरों, किसानों के लिए कुछ छूट की संभावना 20 से
- 220 लैब में टैस्टिंग
- भारत में एक लाख बैड रेडी, 600 विशेष अस्पताल तैयार
-युवा वैज्ञानिकों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की अपील
*-*सात बातों में साथ- मोदी की सप्तपदी*
1- बुजुर्गों का विशेष ध्यान, खासकर पुरानी बीमारी वाले
2- लाकडाउन और सोशल डिस्टैंडिग का पालन, मास्क का प्रयोग
3- गर्म पानी -काढा पिएं
4- आरोग्यसेतु मोबाइल एप डाउनलोड
5- गरीब परिवार की देखरेख
6- अपने कर्मचारियों को नौकरी से न निकाले
7- डाक्टर, नर्स , सफाईकर्मी, पुलिस का सम्मान करें
वीडियो देखें
विस्तृत खबर
- देशभर में 25 मार्च से लागू हुए 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद मंगलवार यानी 14 अप्रैल को खत्म हो रही है
- बीते शनिवार को प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का इशारा किया था
- देश के आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है
25 मार्च को लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 25 मिनट देश को संबोधित किया। उन्होंने 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। यह भी कहा कि 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों की अनुमति दी जाएगी। अगर आपके इलाके में कोरोना पैर पसारता है तो ये अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी। पिछले 26 दिन में मोदी का देश के नाम यह चौथा संदेश है।
अब तक आठ राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। इसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। हालांकि, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने 'जान भी और जहान भी' का नारा दिया था।
अपडेट्स
- प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आप सभी देशवासियों की तपस्या और त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश और भारत वर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं कि आपको कितनी दिक्कतें आई हैं। किसी को आने जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं।’’
- ‘‘हमारे संविधान में जिस वी द पीपल ऑफ इंडिया की शक्ति की बात कही गई है, वह यही तो है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन और संकल्प बाबा साहब को श्रद्धांजलि है। बाबा साहब का जीवन हमें हर चुनौती को अपनी संकल्प शक्ति और परिश्रम के बूते पर पार करने की निरंतर प्रेरणा देता है। मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबा साहब को नमन करता हूं।’’
- ‘‘साथियो! देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों का भी समय है। वैसे भी भारत को उत्सवों से भरा और हरा रहता है। उत्सवों के बीच खिलखिलाता रहता है। बैसाखी जैसे त्योहारों के साथ कई राज्यों में नए वर्ष की शुरुआत हुई है। लॉकडाउन के बंधनों के बीच देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार बड़ी सादगी से मना रहे हैं, ये सारी बहुत प्रेरक और प्रशंसनीय हैं। मैं नए वर्ष पर आपके और आपके परिवारजन के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।’’
- ‘‘साथियो! आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, हम सब उससे भली-भांति परिचित हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए हैं, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी। जब हमारे यहां कोरोना का एक भी केस नहीं था, उससे पहले ही भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। कोरोना के मरीज 100 तक पहुंचे, उससे पहले ही भारत ने विदेश से आए हर यात्री के लिए 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया था। मॉल, थिएटर, क्लब, जिम बंद किए जा चुके थे।’’
- ‘‘साथियो! जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बहुत बड़ा कदम उठाया। भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसे तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का भरसक प्रयास किया। ये ऐसा संकट है, जिसमें किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित नहीं है। फिर भी हम कुछ सच्चाइयों को नकार नहीं सकते। ये भी सच्चाई है कि दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ्यवान देशों में कोरोना के आंकड़े देखें तो उनकी तुलना में भारत बहुत संभली हुई स्थिति में है।’’
- ‘‘महीना-डेढ़ महीना पहले कई देश कोरोना संक्रमण के मामले में भारत के बराबर खड़े थे, आज उन देशों में भारत की तुलना में कोरोना के मामले 25 से 30 गुना बढ़ गए हैं। उन देशों में हजारों लोगों की दुखद मृत्यु हो चुकी है। भारत ने पुलिसिंग अप्रोच न अपनाई होती, इंटिग्रेटेड अप्रोच न अपनाई होती, समय पर तेज फैसले नहीं लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती, इसकी कल्पना करते ही रोए खड़े हो जाते हैं। लेकिन बीते दिनों के अनुभवों से यह साफ है कि हमने जा रास्ता चुना है, आज की स्थिति में वही हमारे लिए सही है।’’
- ‘‘सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है। अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो यह महंगा जरूर लगता है, बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती। सीमित संसाधनों के बीच भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनियाभर में होना बहुत स्वाभाविक है। देश की राज्य सरकारों, स्थानीय स्वराज संस्थाओं की इकाइयों ने भी इसमें बहुत जिम्मेदारी के साथ काम किया है।’’
- ‘‘चौबीसों घंटे हर किसी ने जिम्मा संभालने का प्रयास किया है। लेकिन साथियों, इन सब प्रयासों के बीच कोरोना जिस तरह फैल रहा है, उसने विश्वभर में हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। भारत में भी कारोना को लेकर लड़ाई आगे कैसे बढ़े, हम विजयी कैसे हो, हमारे यहां नुकसान कम से कम कैसे हो, लोगों की दिक्कतें कम कैसे करें, इन बातों को लेकर निरंतर चर्चा की है। इन सभी चर्चाओं में से एक बात उभरकर आती है, हर किसी का यही सुझाव आता है, नागरिकों की तरफ से भी यह सुझाव आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।’’
- ‘‘कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाना पड़ेगा। यानी 3 मई तक हम सभी को, देशवासियों को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। मेरी सभी देशवासियों से यह प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अगर एक भी मरीज बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।’’
- ‘‘कहीं भी कोरोना से एक भी मरीज की दुखद मृत्यु होती है तो हमारी चिंता और बढ़नी चाहिए। इसलिए हमें हॉटस्पॉट्स को इंगित करते पहले से भी ज्यादा, बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी ही होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है, वहां कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना हमारे परिश्रम को और चुनौती देगा। इसलिए अगले एक हफ्ते सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा। वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा।’’
- ‘‘जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जो अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति, छूट दी जा सकती है। लेकिन याद रखिए, ये अनुमति सशर्त होगी। बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे। लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी।’’
कोरोना पर अब तक प्रधानमंत्री मोदी के 3 संदेश
पहला: प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। इस दिन देशभर में सबकुछ बंद रहा। शाम को लोगों ने घरों के अंदर से ही कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली बजाकर आभार जताया था।
दूसरा: मोदी ने 24 मार्च को संबोधित किया और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग घरों में रहने की लक्ष्मण रेखा का पालन करें।
तीसरा: प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी किया था। इसमें लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।
जिले के आदेश
मनरेगा के श्रमिकों को कोरोना से बचाने उपलब्ध कराए जाएंगे ‘होम-मेड मास्क’
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये होम-मेड मास्क उपलब्ध कराये जायेंगे। ये मास्क मिशन के तहत काम कर रहे महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों को कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए होम-मेड मास्क उपलब्ध करने की सलाह भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित होम-मेड मास्क मनरेगा श्रमिकों को मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि मास्क तैयार करने में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है।
2.87 लाख महिला स्व-सहायता समूहों को मास्क बनाने की सलाह
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 लाख 87 हजार स्व-सहायता समूह कार्यरत हैं। इन समूहों की महिला सदस्यों को मास्क तैयार करने की सलाह दी गई है। इनके द्वारा निर्मित मास्क को ‘होम-मेड मास्क’ नाम दिया गया है।
25 लाख से अधिक मास्क और 26 हजार लीटर सैनेटाइजर तैयार
प्रदेश के अधिकांश जिलों में समूहों की महिला सदस्यों ने मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 1927 समूहों द्वारा 25 लाख 42 हजार से अधिक मास्क तैयार किये जा चुके हैं। इसके साथ ही, 26 हजार 431 लीटर सेनेटाइजर, 3 हजार 866 पी.पी.ई. किट्स भी तैयार की जा चुके हैं। इन समूहों द्वारा 52 हजार 246 हेंड-वाश साबुन का भी उत्पादन किया गया है।
अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित यह सामग्री मनरेगा के श्रमिकों के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के गरीब हितग्राहियों और छोटे किसानों को भी उपलब्ध कराई जा रही है।
समाचार क्रमांक/79/713/04/2020
कोविड-19 संक्रमण
श्मशान/कब्रिस्तान में मानक सावधानी बरतने के निर्देश
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
कोविड-19 के संदिग्ध/पुष्ट प्रकरण में मृत्यु होने पर मृतक के शव-प्रबंधन और निपटान के संबंध में राज्य शासन द्वारा भारत सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मार्गदर्शिका का अनुसरण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नोवेल कोरोना वायरस एक नवीन विषाणु है, कोविड-19 को जन स्वास्थ्य आपदा घोषित किया गया है। अत: कोविड-19 के संदिग्ध/पुष्ट प्रकरण में मृत्यु होने की स्थिति में शव प्रबंधन और निपटान संबंधी उपयुक्त जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए गए हैं।
शव प्रबंधन व निपटान के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी मानक सावधानिया बरतना आवश्यक होगा। समस्त पैरामैडिकल स्टाफ, मार्चुरी, एम्बुलेंस संचालन, शमशान/ कब्रिस्तान के कर्मियों को संक्रमण रोकथाम के मानक व्यवहारों पर प्रशिक्षण और एप्रेन, दस्ताने, मास्क, चश्मा आदि व्यक्तिगत सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। समस्त मेडिकल अपशिष्टों का प्रबंधन, बॉयोमैडिकल वेस्ट प्रबंधन मानकों के अनुसार करना, शव को विषाणु मुक्त करना, रिसावरोधी उपायों को सुनिश्चित करना और उपयोग में लाए गए सभी उपकरणों व सामग्री को विषाणुमुक्त (डिसइन्फैक्ट) करना भी आवश्यक होगा।
परिजन शव के अंतिम दर्शन कर सकेंगे, पर छूने, चूमने, नहलाने से रोका जाएगा। ऐसी धार्मिक परम्पराएं जिनमें शव को छूने की आवश्यकता नहीं हो, उसके लिए परिजनों को अनुमति होगी। शवदाह के बाद राख का संग्रहण बिना किसी खतरे के किया जा सकता है। अंतिम संस्कार/दफानाने के बाद हाथों की अच्छे से सफाई आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए। श्मशान/कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में सामूहिक जमाव को नियंत्रित किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय सुनिश्चित किए जाए।
समाचार क्रमांक/80/714/04/2020
कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल (13.04.2020)
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने आज दिनांक 13.04.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जिसकी बिन्दुवार जानकारी सायं 4 बजे की स्थिति में इस प्रकार है:-
1. क्वारेंटाइन में भर्ती नागरिकों की संख्या- 57
2. आयसोलेशन में भर्ती मरीज संख्या- 6
3. होम आयसोलेशन संख्या- 2879
4. होम आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 1357
5. आज दिनांक तक लिये गये कुल सेम्पल संख्या- 108
6. आज लिये गये सेम्पल संख्या- 08
7. रिपोर्ट अप्राप्त संख्या- 30
8. आज दिनांक तक पॉजिटिव आये सेम्पल संख्या- 01
9. आज दिनांक तक नेगेटिव आये सेम्पल संख्या- 77
10. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु संख्या- 00
11. आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 11
12. आयसोलेशन से रेफर संख्या- 01
13. स्क्रीनिंग किये गये कुल मरीज संख्या- 28515
14. सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज संख्या- 2478
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिकों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है।
समाचार क्रमांक/81/715/04/2020
प्रमुख नागरिकों के साथ जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावशील लॉक-डाउन की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान की मौजूदगी में सोमवार 13 अप्रैल को जिले के प्रमुख नागरिकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लॉक-डाउन के दौरान जिले में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। बैठक में मौजूद जिले के प्रमुख नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा लॉक-डाउन के दौरान अभी तक किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा सहयोग प्रशासनिक अधिकारियों के साथ है। इस दौरान जिले के प्रमुख नागरिकोंं द्वारा आवश्यक सुझाव भी जिला कलेक्टर को दिए गए। बैठक में पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, श्री सुभाष आहूजा, पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री बसंत माकोड़े, श्री विनय भावसार, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति, श्री सुनील शर्मा, श्री सदन आर्य, श्री मंगू सोनी ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री अरूण जयसिंग, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/82/716/04/2020
फल उत्पादक कृषकों को अपने फल विक्रय की व्यवस्था के संबंध में
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान ने बताया कि तरबूज, खरबूज एवं पपीता उत्पादक कृषकों को लॉक-डाउन अवधि में अपनी फसल विक्रय करने में आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि जिले के कृषक यदि अपने खेतों से उत्पादित तरबूज, खरबूज या पपीता आदि को स्वयं अकेले अथवा 8-10 कृषक मिलकर मालवाहन से, घर पहुंच सेवा देकर विक्रय करना चाहते हैं तो ऐसे किसान कार्यालय कलेक्टर बैतूल में वाट्सएप नंबर 9584657950 एवं 9424461940 पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करके लॉक-डाउन अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र में अपनी पूरी जानकारी, वाहन का विवरण एवं स्वयं का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा तथा आवेदन के साथ ऋण पुस्तिका अथवा खसरा या किश्तबंदी की प्रति तथा वाहन के रजिस्टे्रशन कार्ड एवं इंश्यारेंस की छायाप्रति भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर वार्डवार वितरण किया जा सकेगा। उक्त निर्णय रविवार को आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया है।
श्री सचान ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार किसानों को लॉकडाउन के दौरान माल वाहक वाहन से अपनी फसल विक्रय प्रयोजन से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध नहीं है। इसके उपरांत भी यदि कृषक अपनी फसल विक्रय प्रयोजन से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए अनुमति प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे किसान भी उपरोक्त वाट्सएप नंबर्स पर आवेदन पत्र भेजकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/83/717/04/2020
आरोग्य सेतु एप से स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में मिलती है मदद
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने सभी नागरिकों से आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि #AarogyaSetuApp की मदद से स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने और हमें कोविड-19 पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
दूसरा: मोदी ने 24 मार्च को संबोधित किया और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग घरों में रहने की लक्ष्मण रेखा का पालन करें।
तीसरा: प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी किया था। इसमें लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।
जिले के आदेश
मनरेगा के श्रमिकों को कोरोना से बचाने उपलब्ध कराए जाएंगे ‘होम-मेड मास्क’
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये होम-मेड मास्क उपलब्ध कराये जायेंगे। ये मास्क मिशन के तहत काम कर रहे महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों को कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए होम-मेड मास्क उपलब्ध करने की सलाह भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित होम-मेड मास्क मनरेगा श्रमिकों को मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि मास्क तैयार करने में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है।
2.87 लाख महिला स्व-सहायता समूहों को मास्क बनाने की सलाह
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 लाख 87 हजार स्व-सहायता समूह कार्यरत हैं। इन समूहों की महिला सदस्यों को मास्क तैयार करने की सलाह दी गई है। इनके द्वारा निर्मित मास्क को ‘होम-मेड मास्क’ नाम दिया गया है।
25 लाख से अधिक मास्क और 26 हजार लीटर सैनेटाइजर तैयार
प्रदेश के अधिकांश जिलों में समूहों की महिला सदस्यों ने मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 1927 समूहों द्वारा 25 लाख 42 हजार से अधिक मास्क तैयार किये जा चुके हैं। इसके साथ ही, 26 हजार 431 लीटर सेनेटाइजर, 3 हजार 866 पी.पी.ई. किट्स भी तैयार की जा चुके हैं। इन समूहों द्वारा 52 हजार 246 हेंड-वाश साबुन का भी उत्पादन किया गया है।
अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित यह सामग्री मनरेगा के श्रमिकों के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के गरीब हितग्राहियों और छोटे किसानों को भी उपलब्ध कराई जा रही है।
समाचार क्रमांक/79/713/04/2020
कोविड-19 संक्रमण
श्मशान/कब्रिस्तान में मानक सावधानी बरतने के निर्देश
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
कोविड-19 के संदिग्ध/पुष्ट प्रकरण में मृत्यु होने पर मृतक के शव-प्रबंधन और निपटान के संबंध में राज्य शासन द्वारा भारत सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मार्गदर्शिका का अनुसरण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नोवेल कोरोना वायरस एक नवीन विषाणु है, कोविड-19 को जन स्वास्थ्य आपदा घोषित किया गया है। अत: कोविड-19 के संदिग्ध/पुष्ट प्रकरण में मृत्यु होने की स्थिति में शव प्रबंधन और निपटान संबंधी उपयुक्त जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए गए हैं।
शव प्रबंधन व निपटान के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी मानक सावधानिया बरतना आवश्यक होगा। समस्त पैरामैडिकल स्टाफ, मार्चुरी, एम्बुलेंस संचालन, शमशान/ कब्रिस्तान के कर्मियों को संक्रमण रोकथाम के मानक व्यवहारों पर प्रशिक्षण और एप्रेन, दस्ताने, मास्क, चश्मा आदि व्यक्तिगत सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। समस्त मेडिकल अपशिष्टों का प्रबंधन, बॉयोमैडिकल वेस्ट प्रबंधन मानकों के अनुसार करना, शव को विषाणु मुक्त करना, रिसावरोधी उपायों को सुनिश्चित करना और उपयोग में लाए गए सभी उपकरणों व सामग्री को विषाणुमुक्त (डिसइन्फैक्ट) करना भी आवश्यक होगा।
परिजन शव के अंतिम दर्शन कर सकेंगे, पर छूने, चूमने, नहलाने से रोका जाएगा। ऐसी धार्मिक परम्पराएं जिनमें शव को छूने की आवश्यकता नहीं हो, उसके लिए परिजनों को अनुमति होगी। शवदाह के बाद राख का संग्रहण बिना किसी खतरे के किया जा सकता है। अंतिम संस्कार/दफानाने के बाद हाथों की अच्छे से सफाई आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए। श्मशान/कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में सामूहिक जमाव को नियंत्रित किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय सुनिश्चित किए जाए।
समाचार क्रमांक/80/714/04/2020
कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल (13.04.2020)
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने आज दिनांक 13.04.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जिसकी बिन्दुवार जानकारी सायं 4 बजे की स्थिति में इस प्रकार है:-
1. क्वारेंटाइन में भर्ती नागरिकों की संख्या- 57
2. आयसोलेशन में भर्ती मरीज संख्या- 6
3. होम आयसोलेशन संख्या- 2879
4. होम आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 1357
5. आज दिनांक तक लिये गये कुल सेम्पल संख्या- 108
6. आज लिये गये सेम्पल संख्या- 08
7. रिपोर्ट अप्राप्त संख्या- 30
8. आज दिनांक तक पॉजिटिव आये सेम्पल संख्या- 01
9. आज दिनांक तक नेगेटिव आये सेम्पल संख्या- 77
10. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु संख्या- 00
11. आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 11
12. आयसोलेशन से रेफर संख्या- 01
13. स्क्रीनिंग किये गये कुल मरीज संख्या- 28515
14. सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज संख्या- 2478
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिकों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है।
समाचार क्रमांक/81/715/04/2020
प्रमुख नागरिकों के साथ जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावशील लॉक-डाउन की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान की मौजूदगी में सोमवार 13 अप्रैल को जिले के प्रमुख नागरिकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लॉक-डाउन के दौरान जिले में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। बैठक में मौजूद जिले के प्रमुख नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा लॉक-डाउन के दौरान अभी तक किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा सहयोग प्रशासनिक अधिकारियों के साथ है। इस दौरान जिले के प्रमुख नागरिकोंं द्वारा आवश्यक सुझाव भी जिला कलेक्टर को दिए गए। बैठक में पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, श्री सुभाष आहूजा, पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री बसंत माकोड़े, श्री विनय भावसार, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति, श्री सुनील शर्मा, श्री सदन आर्य, श्री मंगू सोनी ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री अरूण जयसिंग, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/82/716/04/2020
फल उत्पादक कृषकों को अपने फल विक्रय की व्यवस्था के संबंध में
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान ने बताया कि तरबूज, खरबूज एवं पपीता उत्पादक कृषकों को लॉक-डाउन अवधि में अपनी फसल विक्रय करने में आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि जिले के कृषक यदि अपने खेतों से उत्पादित तरबूज, खरबूज या पपीता आदि को स्वयं अकेले अथवा 8-10 कृषक मिलकर मालवाहन से, घर पहुंच सेवा देकर विक्रय करना चाहते हैं तो ऐसे किसान कार्यालय कलेक्टर बैतूल में वाट्सएप नंबर 9584657950 एवं 9424461940 पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करके लॉक-डाउन अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र में अपनी पूरी जानकारी, वाहन का विवरण एवं स्वयं का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा तथा आवेदन के साथ ऋण पुस्तिका अथवा खसरा या किश्तबंदी की प्रति तथा वाहन के रजिस्टे्रशन कार्ड एवं इंश्यारेंस की छायाप्रति भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर वार्डवार वितरण किया जा सकेगा। उक्त निर्णय रविवार को आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया है।
श्री सचान ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार किसानों को लॉकडाउन के दौरान माल वाहक वाहन से अपनी फसल विक्रय प्रयोजन से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध नहीं है। इसके उपरांत भी यदि कृषक अपनी फसल विक्रय प्रयोजन से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए अनुमति प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे किसान भी उपरोक्त वाट्सएप नंबर्स पर आवेदन पत्र भेजकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/83/717/04/2020
आरोग्य सेतु एप से स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में मिलती है मदद
बैतूल, 13 अप्रैल 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने सभी नागरिकों से आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि #AarogyaSetuApp की मदद से स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने और हमें कोविड-19 पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें